Wednesday, April 1, 2020

झोपड़ी बनाकर रह रहे मजदूरों को तीसरे दिन 500 लंच पैकेट बाटा गया




बलरामपुर में राहगीरों व फुटपाथ  झोपड़ी बनाकर मजदूरों को तीसरे दिन 500 लंच पैकेट बाटा गया, श्री महादेव मंदिर झारखंडी साईं दरबार के संस्थापक एवं एसएससी ग्रुप ऑफ कंपनीज के निदेशक धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू के सौजन्य से 1-4-2020 को 500 पैकेट लंच सामाजिक दूरी बनाने हेतु सभी सदस्यों को अलग-अलग वितरित करने हेतु पैकेज लंच दिया गया सदस्यों द्वारा बलरामपुर रेलवे स्टेशन, विशनीपुर,भगवतीगंज चौराहा, पहलवारा,नौशहरा, अचलापुर सिविल लाइन पीपल तिराहा घोसी मोहल्ला मेजर चौराहा खलवा मोहल्ला पूरब टोला अलीजान पुरवा,चिकनी,संतोषी माता मंदिर,बस स्टॉप, कचहरी डाकखाना चौराहा व राहगीरों को फुटपाथ पर झोपड़ी बनाकर रह रहे मजदूरों को कुल 500 पैकेट बाटा गया जिसमें रविन्द्र गुप्ता कमलापुरी युवा समाजसेवी बलरामपुर ने मोटर साइकिल से गली व रोड पर दूरदराज से आए हुए दिल्ली बिहार राजस्थान गुजरात झारखंड लखीमपुर व कई जगह से आए हुए मजदूरों वह गरीब असहाय लोगों को भगवतीगंज चौराहा के आस-पास कई जगह लंच पैकेट बांटें रविन्द्र गुप्ता कमलापुरी ने कहा कि, एसएससी ग्रुप ऑफ कंपनीज के निर्देशक धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू भैया व बलरामपुर श्री महादेव मंदिर झारखंडी साईं दरबार के संस्थापक व सदस्यगण सभासद इन सभी लोगों को लंच पैकेट बांटने में बड़ा सहयोग रहा जिसमें भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह,रविन्द्र गुप्ता कमलापुरी युवा समाजसेवी बलरामपुर, सभासद में राघवेंद्र कान्त सिंह मंटू,विनोद गिरी,अंशु मिश्रा, सुभाष पाठक,व,करुणेश सिंह कुक्कू,व डॉक्टर दिग्विजय नाथ जयसवाल निशांत सिंह अनिल सिंह मामा,डॉक्टर अफसर रसूल खान,रजनीश कुमार सिंह,शिवम मिश्रा,सुरेश गुप्ता,मनीष सिंह,अटल शर्मा,गौरव मिश्रा,राहुल गिरी सोहन मिश्रा,आदि लोगों ने 500 लंच पैकेट,वितरित करने में सहयोग किये


 

 



 

भारतीय किसान यूनियन अम्बावता के प्रदेश कार्यालय प्रभारी, मंडल अध्यक्ष लखनऊ ने किसानों में मास्क का  वितरण किया




लखनऊ। राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है  इस ख़तरनाक वायरस से बचाव हेतु भारतीय किसान यूनियन अम्बावता के प्रदेश कार्यालय प्रभारी, मंडल अध्यक्ष लखनऊ नीलकमल पाण्डेय उर्फ नीलू ने सभी  किसानों में मास्क का वितरण किया और किसानों को कोरोना जैसी खतरनाक बिमारी से बचाव हेतु और  लॉक डाउन का पालन करने के लिए किसानों को जागरूक किया।


 

 



 

बलरामपुर के क्वारंटीन मॉनिटर्स-आज पहले ही दिन घरों में क्वारंटीन किये गए लोगों में से 1997 लोगों की उनके घर पर जाकर पुलिस द्वारा निगरानी




जनपद बलरामपुर में बाहर जनपदों और राज्यों से आये हुए व्यक्तियों, जिनको हाउस क्वारंटीन  (एकांतवास) किया गया है, उनकी दैनिक नियमित और व्यवस्थित निगरानी सुनिश्चित करने के लिए क्वारंटीन मॉनिटर्स की नई व्यवस्था शुरू की गई है।

आज पहले ही दिन इसके बहुत ही उत्साहजनक परिणाम मिले हैं।

क्वारंटीन मॉनिटर्स

1. जनपद के 13 थानों के 75 चौकियों और हल्कों के लिए दो- दो आरक्षियों की 75 टीमें 75 मोटरसायकिलों के साथ तैयार की गई हैं।2. ये 75 क्वारंटीन मॉनिटर्स टीमें अपने अपने चौकी या हल्का क्षेत्र में *सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक घूम घूमकर एकांतवास किये गए व्यक्तियों की निगरानी (अपने आप को पूरी तरह सुरक्षित रखते हुए) करेंगी।3. 13 थानों की इन 75 टीमों के लिए 13 आरक्षियों और एक इंस्पेक्टर इंचार्ज का कंट्रोल रूम भी बनाया गया है, जो इन क्वारंटीन मॉनीटर्स के द्वारा व्हाट्सएप्प पर सुरक्षित दूरी से भेजी गई सेल्फी, घर की लोकेशन, क्वारंटीन रजिस्टर की पीडीएफ फ़ाइल और अन्य विवरण की समीक्षा करके इन मॉनिटर्स की  नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित कर रहा है।  आज दिनांक 31 मार्च, 2020 को पहले ही दिन इन 75 क्वारंटीन मॉनीटर्स ने कुल 1997 लोगों के घर जाकर उनकी निगरानी की और एकांतवास का सही से अनुपालन करने की हिदायत दी।


 

 



 

कैम्पवल रोड स्थिति हसिया मऊ में बेसहारों का कोई सहारा नहीं




पुष्पेंद्र सिंह ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ

थाना साआदत गंज क्षेत्र के केंपल रोड हंसिया मऊ में लगभग डेढ़ सौ परिवार जो भुखमरी की कगार पर हैं। सरकारी सुविधा तो दूर की बात कोई सरकारी कर्मचारी तक उनके पुरसाने हाल को नहीं पहुंचा। यूं तो सरकार बड़े  बुलंद दावे कर रही है,परंतु धरातल पर कुछ नजर नहीं आ रहा। केंपल रोड हंसिया मऊ पत्रकारों की टीम पहुंची और लोगों से बात की लोगों ने अपनी आपबीती बताई और सरकारी दावों की धज्जियां उड़ाई। वहीं कुछ लोग इस तरह के भी मिले कि जिन्होंने अपनी हैसियत के अनुसार  लोगों की मदद की और कुछ लोगों ने अपने नंबर भी दिए।  जिन को मदद करनी हो तो उपरोक्त नंबरों पर फोन कर सकते हैं।

*9369397593*

*9335286033*


 

 




 


दुर्गा कमेटी के लोगों ने गरीब व अनाथ लोगों को करवाया भोजन




पुष्पेंद्र सिंह ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ

राजधानी लखनऊ में लॉक डाउन होने की वजह से देश में आर्थिक रूप से गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों के लिए मानो मुसीबतों का पहाड़  टूट पड़ा हो इस महामारी के दौरान उन लोगों को अपने खाने के लिए एक वक्त की रोटी जुटा पाना भी बहुत मुश्किल हो गया है इन गरीब असहाय अनाथ व बेरोजगार लोगो के लिए दुर्गा कमेटी के लोगों ने भोजन बनवाया और उन गरीब लोगो को भोजन पहुंचाया  इस कार्य में कमेटी के सभी लोगो ने  साथ देकर बड़ा ही सराहनीय कार्य किया  कमेटी के लोगों ने बताया कि अब इस कार्यक्रम को तब तक किया जाएगा जब तक देश में लॉक डाउन रहेगा अब से प्रातः ही भोजन बन कर उन गरीबों तक पहुंचाया जाएगा दुर्गा कमेटी के माध्यम से दुर्गा कमेटी के सदस्य रामशरण पप्पू नेता  दिलीप मिश्रा कुलदीप शर्मा नीरज साहू डॉ राजकुमार यादव नवनीत दीक्षित सिद्धांत राणा दीपू मिश्रा शशि रावत सानू मिश्रा डॉ कपिल अवधेश तिवारी जी आदि कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया । और कमेटी ने एक अपना नंबर भी दिया है जिस कारण अगर किसी भी महान व्यक्ति को इस कार्य में अपना योगदान देना है या फिर भोजन बनवाने में सहयोग करना है तो वह भोजन बनवाने के लिए सहयोग कर सकता है और कमेटी के इस नबर पर 9455 90 7343 संपर्क कर सकता है


 

 



 

दुर्गा कमेटी के लोगों ने गरीब व अनाथ लोगों को करवाया भोजन






पुष्पेंद्र सिंह ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ

राजधानी लखनऊ में लॉक डाउन होने की वजह से देश में आर्थिक रूप से गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों के लिए मानो मुसीबतों का पहाड़  टूट पड़ा हो इस महामारी के दौरान उन लोगों को अपने खाने के लिए एक वक्त की रोटी जुटा पाना भी बहुत मुश्किल हो गया है इन गरीब असहाय अनाथ व बेरोजगार लोगो के लिए दुर्गा कमेटी के लोगों ने भोजन बनवाया और उन गरीब लोगो को भोजन पहुंचाया  इस कार्य में कमेटी के सभी लोगो ने  साथ देकर बड़ा ही सराहनीय कार्य किया  कमेटी के लोगों ने बताया कि अब इस कार्यक्रम को तब तक किया जाएगा जब तक देश में लॉक डाउन रहेगा अब से प्रातः ही भोजन बन कर उन गरीबों तक पहुंचाया जाएगा दुर्गा कमेटी के माध्यम से दुर्गा कमेटी के सदस्य रामशरण पप्पू नेता  दिलीप मिश्रा कुलदीप शर्मा नीरज साहू डॉ राजकुमार यादव नवनीत दीक्षित सिद्धांत राणा दीपू मिश्रा सरल गुप्ता आदि कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया । और कमेटी ने एक अपना नंबर भी दिया है जिस कारण अगर किसी भी महान व्यक्ति को इस कार्य में अपना योगदान देना है या फिर भोजन बनवाने में सहयोग करना है तो वह भोजन बनवाने के लिए सहयोग कर सकता है और कमेटी के इस नबर पर 9455 90 7343 संपर्क कर सकता है


 

 



 



आपके लिए हम सड़क पर हैं हम सबके लिए आप घर पर रहें : कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक




शिवपुरी - कोरोना के चलते देशभर में लॉकडाउन है, कलेक्टर शिवपुरी श्रीमती अनुग्रह पी एवं पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल द्वारा शाम होते ही शहर की सड़कों पर पैदल भ्रमण किया और लोगों को संदेश दिया कि आपके लिए हम सड़क पर हैं हम सबके लिए आप घर पर रहें, आवश्यक जरूरी सामग्री आपके घर तक पहुंचाने के लिए एवं किसी भी प्रकार की समस्या आने पर हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें जिससे आपकी समस्या का तत्काल समाधान किया जाएगा। पुलिस एवं प्रशासन ने मिलकर क्राउड कंट्रोल करने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का संदेश दिया। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा सड़क पर तैनात पुलिसकर्मियों की हौसला अफजाई भी की।  

पुलिस शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों तथा ड्रोन कैमरों की मदद से पूरे शहर पर निगरानी कर रही है तथा लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही भी की जावेगी। 

इस अवसर पर कलेक्टर शिवपुरी श्रीमती अनुग्रह पी, पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल, एडीएम शिवपुरी श्री आर एस बालोदिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री गजेंद्र सिंह  कंवर, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक बादाम सिंह यादव, थाना प्रभारी यातायात सूबेदार रणवीर सिंह यादव, निर्भया प्रभारी सूबेदार गायत्री इटोरिया, उनि. भावना राठौर एवं अन्य पुलिस बल द्वारा शहर की सड़कों पर पैदल भ्रमण किया गया।


 

 



 

शिवपुरी पुलिस द्वारा मेडिकल एजेंसी संचालक से लूट के एक आरोपी को किया गिरफ्तार






शिवपुरी - दिनांक 16.03.20 को फरियादी मुकेश गुप्ता मेडिकल एजेंसी संचालक शिवपुरी द्वारा सूचना दी गई कि मेरी सर्किट हाउस रोड पर स्थिति मेडिकल एजेंसी में किन्हीं तीन अज्ञात बदमाशों द्वारा हथियार नोक पर मारपीट कर एक मोबाइल कीमत 35000 रुपये का लूट कर ले गये, फरियादी की सूचना पर से थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 128/20 धारा 394 भादवि एवं 11,13 एमपीडीपीके एक्ट का कायम कर विवेचना में लेकर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू की गई।

लिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए जिले के समस्त थानों को कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना दी गई तथा घटना के आरोपियों की पतारसी हेतु नाकाबंदी करवाई गई। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री गजेन्द्र सिंह कंवर, एसडीओपी शिवपुरी श्री शिवसिंह भदौरिया के मार्गदर्शन थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा जिले एवं दीगर जिलों के लूट में संलिप्त आरोपियों के पुराने रिकॉर्ड खंगाले गये एवं कई अपराधियों से से इस घटना के संबंध में पूछताछ की गई। विवेचना के दौरान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदेहियों की पतारसी की गई।

थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक बादाम सिंह यादव को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि उक्त लूट की घटना को अंजाम देने वाला एक आरोपी हवाई पट्टी तरफ देखा गया है। सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना किया, जहां पहुंचकर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश देकर आरोपी संदेही किशन पुत्र हरप्रसाद बाथम उम्र 24 साल निवासी रॉयल सिटी झांसी (उत्तर प्रदेश) हाल मुकाम न्यू फल मंडी के सामने शिवपुरी को दबोचकर घटना के संबंध में पूछताछ की गई तो उसने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। मामले में अन्य दो आरोपियों की तलाश अभी जारी है।


 

 



 



रामपुर व टांडा में तब्लीगी जमात के 46 लोग मिले ,जिनका चिकित्सीय परीक्षण कराया गया

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर- दिल्ली के निजामुद्दीन में हुई तब्लीगी जमात में शामिल हुए कुछ लोगों में कोरोना संक्रमण फैलने की खबर से खलबली मच गई है। मरकज निजामुद्दीन दिल्ली से निकले कई लोगों की कोराना वायरस से मौत हो जाने से देशभर में हड़कंप मचा है। रामपुर में भी पुलिस प्रशासन ऐसे लोगों की तलाश में जुटा रहा जो निजामुद्दीन से आए हैं। जिले में तब्लीगी जमात के 46 लोग मिले हैं, जिनका चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है। इनमें दो जमात निजामुद्दीन दिल्ली से आई हैं।रामपुर शहर में केरल से आए 12 लोग मिले हैं। ये सभी तब्लीग के लिए निजामुद्दीन से आए थे। शहर में तब्लीगी जमात का मरकज घेर मर्दान खां में है। इस मरकज के संचालक मुहम्मद तारिक ने बताया कि केरल से 20 दिन पहले जमात आई थी। इन सभी लोगों को एक मकान में रखा गया है। इस संबंध में तीन दिन पहले एलआइयू को भी सूचना दे दी थी और मंगलवार को प्रशासन ने जानकारी की तो उन्हे भी पूरी बात बता दी है। टांडा : निजामुद्दीन दिल्ली से पांच लोग 18 मार्च को टांडा आए थे। उनमें कानपुर, बहराइच, मेवात, सम्भल, बिहार के निवासी हैं। इसी प्रकार अमरोहा जिले के हसनपुर से 12, बुलंदशहर से दस लोग आए हैं। सभी का सीएचसी में चेकअप किया जा रहा है। इससे प्रशासन में हड़कंप मचा है। एसडीएम ने निजामुद्दीन से आए लोगों को दो दिन सीएचसी में क्वारंटाइन में रखने का आदेश दिया है। बाकी लोग सेल्फ क्वारंटाइन में रहेंगे। साथ ही लोगों से न मिलने की भी ताकीद की है। दिल्ली निजामुद्दीन से आने वाले पांच लोग जो 18 मार्च को 40 दिन की जमात में आए हैं, जिसमें सम्भल के अब्दुल अलीम, पिनगवां मेवात हरियाणा के मोहम्मद अरशद, करनैल गंज कानपुर निवासी मोहम्मद लईक, अररिया बिहार निवासी मोहम्मद मुनीर आलम, बहराइच निवासी मोहम्मद महमूद शामिल हैं।

केमिस्ट एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए दी मदद

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर- कोरोना वायरस से बचाव को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री राहत कोष में आर्थिक मदद करने के लिए जिले के लोग बढ़ चढ़कर आगे आ रहे हैं।केमिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष जयदीप कुमार, नगर अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार गुप्ता, जिला महासचिव नूर मोहम्मद खां मंगलवार को जिला अधिकारी आंजनेय कुमार से मिले और प्रधानमंत्री राहत कोष में एक लाख रुपये का चैक सौंपा। एसोसिएशन के जिला महासचिव नूर मोहम्मद खां ने बताया कि आगे भी किसी भी आपदा की स्थिति में एसोसिएशन बढ़चढ़कर सरकार की हर सम्भव मदद करेगी। प्रशासन ने रामपुर केमिस्ट एसोसिएशन के कार्यों को सराहा है। आशा की है दवाओं की उपलब्धता बनाते हुए सेवा भाव से कार्य करेंगे व ज्यादा से ज्यादा होम डिलीवरी पर भी ध्यान देंगे ताकि सोशल डिस्टेंस पर कार्य हो सके।

अमेठी का स्वास्थ्य महकमा सिर्फ कागज पर:जयसिंह प्रताप यादव




अमेही ।जनपद अमेठी में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिये बाहर से आये लोगों की जांच के साथ स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिस कर्मियों एंव पत्रकारों को सुरछा किट दिलाये जाने के संबंध में सपा छात्र सभा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जयसिंह प्रताप यादव ने पत्र लिखकर व्यवस्था प्रदान करने की मांग की है।सपा नेता ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।बीते पिछले चार दिनों में देश के अन्य प्रांतों एंव शहरों से भारी संख्या में लोग गांव पहुंच रहे हैं जिनकी जांच होना अति आवश्यक है ।शासनादेश के क्रम में  आईसोलेशन वार्ड एवं ग्राम पंचायतों में सरकारी भवनों को आइशोलेशन सेंटर बनाया गया है।

जो सिर्फ कागजों पर ही दिख रहा है, इन सेंटरों पर बाहर से आए लोगों की जांच की कोई व्यवस्था नहीं है और ना ही कोई परदेसी आइसोलेट हो रहा है।

स्वास्थ विभाग द्वारा गठित टीम में चिकित्साकर्मी,स्वास्थ्यकर्मियों के पास खुद के लिए कोई ब्यवस्था नही है तो वो लोगो की क्या चांज करेंगे।

जांच के नाम पर रजिस्टर में नाम व मोबाइल नम्बर दर्ज कर खानापूर्ति के साथ जनता के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है ।उन्होंने जिले में गठित टीमों को  जल्द थर्मल स्कैनर, पीपीई किट,चश्मा,सेनेटाइजर उपलब्ध कराकर जांच की समुचित ब्यवस्था करायें जाने की मांग की है।जनपद में कार्य कर रहे पुलिसकर्मियों को उनके जीवन  रक्षा को देखते हुये मास्क,गलव्स, सैनिटाइजर जल्द उपलब्ध कराएं ।अपनी जान जोखिम में डालकर समाजसेवा कर रहे पत्रकारों को सरकार मास्क, गलव्स, सैनिटाइजर, सुरक्षा किट के साथ जीवन बीमा कराए जाने का कार्य करें ।

जनपद अमेठी की उपरोक्त समस्याओं को देखते हुए सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव ने जनपद के मुख्य चिकित्साधिकारी के साथ जिलाधिकारी पुलिस अधीधक को तत्काल निर्देशित करते हुए व्यवस्था कराए जाने की मांग की है।


 

 




 


क्षेत्रवासियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है






मुसाफिरखाना,अमेठी। किराना व्यवसाई डोर टू डोर नहीं कर रहे है सप्लाई ।मुसाफिरखाना नगर वासियों के साथ ही क्षेत्रवासियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है ।किराना व्यापारियों का पास निर्गत करा दिया गया। परंतु पास मिलने के बाद भी आज तक किराना व्यापारी डोर टू डोर जनता को सामान उपलब्ध नहीं करा रहे हैं जिससे स्थानीय कस्बा वासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

क डाउन के चलते शासन के निर्देश पर स्थानीय नगर पंचायत व ग्रामीण क्षेत्रों में रोजमर्रा की जरूरतों को दृष्टिगत रखते हुए सब्जी व किराना की दुकानों को चिन्हित किया गया था। लाक डाउन को लेकर स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद होकर संक्रमण से बचाने के लिए सोशल डिस्टेंस का पालन करवाने की मशक्कत में जुटा रहा ।जो स्थानीय कुछ व्यवसायियों को नागवार गुजर रहा था ।सोमवार को दोपहर बाद गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह जब स्थानीय कस्बा पहुंचे तो व्यापारियों ने बड़ी संख्या में समर्थकों  के साथ  विधायक से स्थानीय प्रशासन की शिकायत की।  शाम को नगर के दर्जनों व्यापारी धारा 144 का उल्लंघन करते हुए तहसील में बैठे सदर विधायक राकेश प्रताप सिंह से शिकायत करने पहुंचे कि पुलिस व्यापारियों को बैंक जाने पर अपशब्दों का प्रयोग करती है और तहसील प्रशासन पर दबाव बनाने की कोशिश कर किराने की सभी दुकान खोलने की भी बात कही ।लेकिन सिर्फ पैसे कमाने के चक्कर में देश में लगे लॉक डाउन का पालन व्यापारी नहीं कर रहे हैं जिसका जीता जागता प्रमाण सैकड़ों की संख्या सीओ व एसडीएम के समक्ष व तहसील मुसाफिरखाना के प्रांगण के अंदर पास बनवाने के दबाव बनाने को लेकर दिखी ।व्यापारियों की मनमानी मंगलवार सुबह उस समय खुल कर सामने आ गई जब चिन्हित दुकानों के अलावा मिठाई व लाई चना की दुकानें भी खुल गई ।सुबह चेयर मैन बृजेश कुमार ने स्वयं माइक संभाल कर व्यापारियों से चिन्हित दुकानों के अलावा न खोलने का अनुरोध किया ।हालांकि स्थानीय प्रशासन के आलाधिकारी लगातार लॉक डाउन को लेकर सतर्कता बरत रहे है। पुलिस प्रशासन  लाक डाउन का पालन कराने के लिए रात-दिन एक जुट होकर सराहनीय कार्य कर रही है फिर भी व्यापारी लाक डाउन का पालन ना कर प्रशासन  की कार्यशैली पर उंगली उठा रहे हैं ।उल्टा चोर कोतवाल को डांटे की कहावत चरितार्थ है।केंद्र व प्रदेश सरकार के सख्त निर्देश के बावजूद भी लाक डाउन तोड़ने वालों पर स्थानीय प्रशासन क्या कार्यवाही करता है ? यह तो समय बताएगा ।


 

 



 



थाना अध्यक्ष शैलेश सिंह यादव ने राहगीरों को वितरित किए 200 लंच पैकेट




*विनय सिंह ब्यूरो चीफ बाराबंकी*

 बाराबंकी कोठी  थानाध्यक्ष शैलेश सिंह  यादव के नेतृत्व में मंगलवार को क्षेत्र के मदारपुर व भानमऊ चौराहे से गुजरने वाले राहगीरों में दो  सैकेड़ा लंच पैकेट का वितरण किया गया। इस दौरान पीआरबी पुलिस के द्वारा पूर्व में चिन्हित गरीब परिवारों में भी लंच पैकेट  पहुंचाए गए। जिसमें पीआरबी पुलिस 1709 व 1712 के द्वारा लंच पैकेट पहुंचाने का कार्यक्रम देर शाम तक चलता रहा। थानाध्यक्ष शैलेश सिंह  यादव ने बताया कि विभिन्न जिलों व अन्य प्रांतों से आए राहगीरों को रोककर  हाथ धुलवाकर सैनिटाइजर कराने के बाद खाने में पूडी सब्जी के लंच पैकेट दिए गए। जिसमें पैदल वाहन सवार बाहरी व्यक्तियों को प्राथमिकता दी गई। वही बच्चों में बिस्किट वितरण किया गया। जबकि पीआरबी में पुलिस के द्वारा पहले से चिन्हित गरीब परिवार जो भुखमरी के कगार पर है। उनमें बीते 2 दिनों से लंच पैकेट वितरण का कार्यक्रम जारी रहा। जिसमें क्षेत्र में मानसिक विक्षिप्त व्यक्तियों की खोज कर पुलिस बराबर खाद्य सामग्री लाक डाउन के प्रथम दिवस से उपलब्ध करा रही है। कोठी कस्बा थाना में घूमने वाली एक मानसिक विक्षिप्त महिला भी शामिल है। जिसे स्थानीय लोग व पुलिस बराबर  खाना उपलब्ध कराती है। इस मौके पर दरोगा लक्ष्मीकांत, विजय सिंह राठौर, दरोगा प्रवेंद्र सिंह, दरोगा  रमेश चंद, एसएसआई प्रदीप यादव, प्रियाशु यादव, प्रिंस, वेद प्रकाश, आशीष, अमित, रश्मि मिश्रा आदि मौजूद रहे।