Wednesday, April 29, 2020

सफाई कर्मियों को वितरण किया गया मास्क




*संवाददाता दीपक सिंह*

विकासखंड हैदर गढ़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा शुकुलपुर में करणी सेना भारत के जिला उपाध्यक्ष शशांक सिंह वह पत्रकार ऋषभ ओझा ने सफाई कर्मियों को मास्क वितरण किया जिला उपाध्यक्ष शशांक सिंह का कहना है की कोविड-19 के कर्म वीर योद्धा हमारी सफाई कर्मी भाई होते हैं इनको अपनी परवाह नहीं है हमारी परवाह करते हैं और कहा कि आप लोग घर में रहे और जब आप सुरक्षित होंगे तभी देश सुरक्षित होगा परिवार सुरक्षित होगा और यह भी कहा की करो ना  हारेगा भारत जीतेगा और प्रधानमंत्री जी के आदेशों का पालन करें अगर आपके पड़ोस में कोई गरीब असहाय परिवार है उसकी आप लोग मदद करें पुलिस प्रशासन की मदद करें आवश्यक कार्य बस घर से निकले अन्यथा घर से ना निकले यह एक ऐसा जंग है जो हमें अपने घरों से ही लड़ना है और हमें पूर्ण विश्वास है कि हम इस कोरोना वायरस महामारी को हराने में सफल रहेंगे इसी कार्यक्रम में समाजसेवी सुनील कुमार शुक्ला अशोक सिंह अंशुमान सिंह शिवा सिंह तरुन यादव रामदीन राजेंद्र यादव ग्राम प्रधान रामू रावत वा सफाई कर्मी मौजूद रहे


 

 



 

कोरोना वायरस के कारण बच्चों के पढ़ाई के मद्देनजर आनलाइन क्लासे शुरु




दैनिक अयोध्या टाइम्स/महफूज अहमद 

- शुकुलबाजार/अमेठी शुकुल बाजार कोरोना वायरस के कारण बच्चों के पढ़ाई के मद्देनजर आनलाइन क्लासे शुरू की गयी हैं। दीक्षा एप  के माध्यम से स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को अब रोचक अंदाज में पढा़या जायेगा जिससे बच्चे अपने पाठ्यक्रम को आसानी से याद कर सकेंगे।   विकासखंड  के प्राथमिक विद्यालय पूरे ख्वाजा  के हेड प्रधानाध्यापक देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव व सहायक अध्यापक समरजीत सिंह ने लॉकडाउन के दौरान घर में बैठे बच्चों को व्हाट्सएप एवं दीक्षा एप के माध्यम से पढ़ाने का बीड़ा उठाया है। निजी स्कूलों की तर्ज पर प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को व्हाट्सएप ग्रुप तथा दीक्षा ऐप के माध्यम से  ज्ञान देने का कार्य किया जा रहा है इसके लिए उन्होंने व्हाट्सएप पर ग्रुप बनाकर तथा दीक्षा एप पर नियमित रूप से बच्चों के पाठ्यक्रम से संबंधित सामान्य जानकारी पोस्ट की जा रही है और होमवर्क भी दिया जा रहा है। होमवर्क पूरा करने के लिए उन्हें प्रेरित किया जा रहा है  और साथ ही साथ कोरोना वायरस से बचने के उपाय भी बताए जाते हैं।


 

 




अनूप तिवारी ने किया प्रशासनिक अधिकारी, पत्रकार व सफाई कर्मियों का सम्मान




कानपुर -  दबौली क्षेत्र में ओम श्री पंचदेव मंदिर में व्यवस्थापक संतोष कुमार तिवारी व अनूप कुमार तिवारी ने कोरोना वायरस जैसी महामारी में काम कर रहे प्रशासनिक अधिकारी, पत्रकार व सफाई कर्मचारियों का किया कोरोना योद्धा सम्मान किया गया और साथ में ही जरूरतमंद लोगों के लिए 3000 भोजन पैकेट बनवा करके लोगों में वितरित किए गए समय-समय पर जरूरतमंद लोगों को कच्चा राशन वितरित करते रहे हैं भोजन पैकेट का वितरण सुबह और शाम दोनो टाइम किया गया, सुरेंद्र मैथानी ने सभी लोगों की कार्य करने की प्रशंसा करके उनको बहुत-बहुत धन्यवाद दिया, अनूप तिवारी ने सम्मानित किया प्रशासनिक अधिकारी गोविंद नगर इस्पेक्टरअनुराग मिश्रा, सेकंड  इस्पेक्टर  नरेंद्र सिंह राठौर, एसएसआई शैलेंद्र यादव रतनलाल नगर चौकी इंचार्ज शिव प्रकाश सिंह ,गोविंद नगर चौकी इंचार्ज दिनेश मौर्या ,सीटीआई चौकी इंचार्ज आनंद पांडे ,पत्रकार विजय कुमार और सफाई कर्मियों का सम्मान किया गया, इस कार्यक्रम में मौजूद रहे संतोष कुमार तिवारी अनूप तिवारी गौरांश जी राजू पोरवाल अनुपम मिश्रा नीरज गुप्ता सुमित बाबा शशीकांत मिश्रा गुंजन शर्मा संतोष सिंह विनोद मिश्रा गगन तिवारी नमन तिवारी आनंद मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे


 

 




 


मजदूरों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त







शिवपुरी, 29 अप्रैल 2020/ कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने राज्य के बाहर एवं अन्य जिलों से आने वाले मजदूरों को उनके जिले में पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। इस व्यवस्था के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एचपी वर्मा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इनके सहयोग हेतु अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुबोध दीक्षित, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री देवेंद्र सुंद्रियाल रहेंगे। 

अनुविभाग स्तर पर इस कार्य के लिए समस्त जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं सभी जनपद के सहायक यंत्री (मनरेगा) को नियुक्त किया गया है। संबंधित अधिकारी अपने-अपने अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी के संपर्क में रहते हुए जिले की सीमा पर बनाए गए नाकों पर अन्य राज्यों तथा अन्य जिलों से आए हुए मजदूरों को उनके गन्तव्य तक पहुंचाने के लिए परिवहन व्यवस्था, भोजन व्यवस्था तथा मेडिकल टीम द्वारा उनके स्क्रीनिंग टेस्ट करवाने के बाद संबंधित गन्तव्य स्थान तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। उक्त अधिकारी जिला परिवहन अधिकारी तथा जिला नोडल अधिकारी से संपर्क करते हुए उक्त कार्य को सुचारू रूप से क्रियान्वित करेंगे। 

राज्य के बाहर तथा राज्य के भीतर से जो मजदूर जिले में आ रहे हैं। इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शिवपुरी सीमावर्ती जिलों से तथा अन्य राज्यों के सीमावर्ती जिलों से प्रतिदिन संपर्क करते हुए मजदूरों के आने की जिम्मेदारी, परिवहन व्यवस्था तथा मुख्यमंत्री प्रवासी मजदूर योजना के तहत जांच उपरांत सहायता राशि उपलब्ध करायेंगे।