Monday, June 1, 2020

तेजतर्रार चौकी इंचार्ज देल्हूपुर  इंद्रेश कुमार द्वारा ग्राम सभा  दिवैनी में  किया गया चौपाल का आयोजन




दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता।   रणविजय सिंह यादव मांधाता 

प्रतापगढ़ ।पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़  अभिषेक सिंह के निर्देश पर आज दिनांक 31 मई 2020 को ग्राम पंचायत दिवैनी में  तेज तर्रार चौकी इंचार्ज इंद्रेश कुमार द्वारा चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम सभा के  सम्मानित ग्राम  प्रधान रमेश चंद्र पटेल    द्वारा ग्रामीणों को पूर्व में  चौपाल की सूचना ग्राम सभा के  सम्मानित लोगों को सूचना ग्राम प्रधान द्वारा दिया गया था। जिसमे ग्रामीणों को  चौपाल में समय से भाग लिया जाए । चौपाल में  चौकी इंचार्ज इंद्रेश कुमार ने कहा कि ग्राम सभा में किसी भी परिवार के ऊपर कोई भी उत्पीड़न या दबाव बनाकर परेशान करता है या प्रयास करता है तो उसे आप हमारे नंबर पर कॉल करके भी अवगत करा सकते हैं जिससे मैं और मेरे हमराह द्वारा मौके पर पहुंचकर समस्या का तुरंत निस्तारण किया जाएं। गांव में रास्ते नाली जमीन आदि से संबंधित विवादों के सम्बन्ध में ग्रामीणों को निर्देश दिया गया । यदि किसी मामले में कोई भी विवाद की स्थिति उत्पन्न होती है तो उस में मारपीट ना करें तत्काल पुलिस को सूचना दें जिसमें पुलिस द्वारा तत्काल वैधानिक ढंग से उसका निस्तारण कराया जाएगा इसके अलावा चौपाल में ग्राम ग्राम वासियों को आकस्मिक पुलिस सेवाएं महिला अपराध आदि  के बारे में ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि वर्तमान में चल रहे नोबेल कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम हेतु शासन द्वारा लाक डाउन सोशल डिस्टेंडिंग के संबंध में ग्रामीणों को उन्होंने जागरूक किया । ग्रामीणों की कुछ समस्याओं को उन्होंने मौके पर जाकर निस्तारण भी किया। इस मौके पर यस आई  , डी पी राय, सिपाही  शिवशंकर ,  सम्मानित ग्राम प्रधान रमेश चंद पटेल पूर्व प्रधान चंद्रपाल सरोज पूर्व प्रधान सूरत सिंह पूर्व प्रधान अमृत लाल पटेल बीडीसी  राजकुमार मोहम्मद कलीम बीडीसी हरिलाल पूर्व बी डी सी कोटेदार बिहारी लाल पटेल  अजय कुमार यादव शिव बहादुर पटेल ओमप्रकाश मास्टर नफीस अहमद कशंलेश कुमार राम अचल,


 

 



 

पुलिस की लापरवाही से दलित सहित आधा दर्शन लोगों को किया लहूलुहान




तिलोई /अमेठी | कोतवाली मोहनगंज के ग्राम सभा विराज बेनीपुर में दलित महिला सावित्री गौतम पत्नी गुड्डू गौतम के घर की जमीन पर अवैध कब्जा कर रहे छोटे लाल लोध पुत्र नंगू दलित द्वारा अवैध कब्जा के विरोध करने पर छोटे लाल अपने चार पुत्रों के साथ मिल कर दलित परिवार को लात घूसो, लाठी डंडों से मार पीट कर लहू लुहान कर दिए पूरा दिन जात सूचक भद्दी भद्दी गाली देते रहे  दलित परिवार द्वारा मार पीट होने से पहले उक्त मामले की जानकारी थानाध्यक्ष मोहन गंज को लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र दिनांक 29/05/2020 को दिया गया समय रहते पुलिस द्वारा  कोई कार्यवाही ना होने पर दूसरे दिन दो पक्षी मार पीट हो गई जिसमें दलित महिला सहित आधा दर्जन लोग मार पीट का शिकार हो गए जिसकी सूचना पुनः दलित परिवार की तरफ से 30 मई को लिखित शिकायत प्रार्थना पत्र कोतवाली प्रभारी विश्वनाथ यादव को दिया गया उक्त प्रार्थना पत्र पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही पुलिस महकमे द्वारा नहीं की गई दलित परिवार द्वारा ये भी बताया गया कि चोटहिल परिवार की डाक्टरी परीक्षण नहीं करवाया गया दलित को नहीं मिला न्याय पुलिस महेकमा सवालों के घेरे में


 

 



 

मूसलाधार बारिश होने से किसानों की मेंथा फसल हुई बर्बाद




अर्जुन कुमार गुप्ता जैदपुर: बाराबंकी में अचानक मौसम बदला मिजाज ठंडी हवाओं कड़क बिजली चमक के साथ हुई  मूसलधार बारिश से जन जीवन प्रभावित हुआ जिले में कई स्थानों पर एक साथ हो रही थे मूसलधार बारिश की वजह से  किसानों की मेंथा की फसल बर्बाद होने की आशंका सनिवार को दोपहर के बाद मौसम में आए अचानक परिवर्तन के तहत आंधी तूफान एवं मूसलाधार बारिश से जनजीवन काफी काफी देर तक चलता रहा और 

व्यस्त रहा इसके चलते किसानों की फसलें बर्बाद हो गई और लोग अपने घरों कैद होने पर मजबूर हो गए हल्की मौसम विभाग द्वारा पूर्व में ही इसकी सूचना दी जा चुकी थी बदलते मौसम के इस बदलते करवट और तेज  के झोंके के साथ मूसलाधार बारिश हुई कई जगहों पर पेड़ भी उखड़ गए तथा कुछ लोग के दुकानों वह मकानों में लगे टीन के सेठ भी उड़कर दूर जा गिरे इस दौरान कहीं से भी जान माल खान की सूचना नहीं मिल सकी है वही बाराबंकी के किसानों का कहना है नुकसान तो बहुत हुआ है लेकिन हमारी मेंथा की फसल को कीड़े खा रहे थे अचानक तेज हवाओं के साथ किसानों का बहुत नुकसान हुआ है


 

 



 

अन्य प्रांतों से आए हुए श्रमिक मजदूरों को मनरेगा के तहत  मिला काम






संवाददाता अर्जुन कुमार गुप्ता जैदपुर बाराबंकी -जिले में लौटे हजारों प्रवासी श्रमिकों को मनरेगा के तहत मिला रोजगार, इनकी आर्थिक स्थिति को सुधारने में जुटा प्रशासन। वैश्विक महामारी कोरोना आपदा के इस दौर में महात्मा गांधी नरेगा योजना बाराबंकी जिले में श्रमिकों के वरदान साबित हो रही है, जिसके चलते आर्थिक रूप से प्रभावित लोगों को रोजगार मिला है। आंखों में बेबसी और हालात से मजबूर हजारों की संख्या में जनपद लौटें श्रमिकों को जिला प्रशासन द्वारा मनरेगा योजना के तहत रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। जिले के 1098 ग्राम पंचायतों में करीब 66 हजार मजदूर जिनमें हजारों की संख्या में अन्य प्रदेशों से अपने गांव लौटे श्रमिकों को मनरेगा योजना के तहत गांवों की साफ-सफाई से लेकर सड़क, नहर, पौधारोपण और छोटी-छोटी नदियों और तालाबों को पुर्नजीवित करने के कामों में लगाया है, जिससे इनकी आर्थिक स्थिति को सुधारा जा सके। दिल्ली बंबई व पंजाब से लौटे श्रमिकों ने बताया की कोरोना बीमारी की वजह से परेशान होकर हम लोग वापस अपने गांव आ गए है यहां सरकार ने हमारी जरूरतों को ध्यान में रखते हुवे हम सभी लोगो को मनरेगा योजना के तहत अपने ही गांव में काम दिया है जिससे हमको बहुत सहूलियत मिली है हम सरकारों को धन्यवाद करते हैं ।