Monday, June 1, 2020

दम से बेदम हो रही युवा पीढ़ी 

क्या हो गया है लोगों को अजीबो-गरीब शौक पाल बैठे हैं नशे को भी सम्मान में बड़े शान से पेश किया करते हैं। धुँए में जिन्दगीं ढूँढ़ रहे है लोग जबकि उन्हें नहीं पता कि जिन्दगीं खुद में एक घना धुँआ हुआ करती है। कहते हैं कि बड़े हो गये हैं लोग उम्र में मगर बचपन की वह हठ भरी जिद्द अभी तक जारी है। समझदारी तो इतनी बढ़ गयी है कि लिखा देख लें यदि कि "यह उत्पाद स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है" तो उसे बिना चख लिये नहीं मानते। 

अब तो स्वास्थ्य से ज्यादा शान और शौक का महत्व है क्योंकि लोग कहते हैं कि सेहत तो कभी भी बन सकती है पर शान एक बार जो चली जाये तो फिर नहीं बन पाती यह विचार केवल गन्दी लत के लिए ही देखने को मिल रही है अच्छी चीजों में तो देखा-देखी बिल्कुल नहीं चलती। 

आज लोग धुँए की कश से उभरते छल्लों में खुद के शौक रूपी पतंग को इतनी ऊँचाई देना चाह रहे हैं कि शायद ही धरातल का स्पर्श कभी नसीब हो। यह धुँआ भी क्या चीज है दोस्तों खुद तो फिजाओं में घुल जाती है हमें कालिख देकर। धुँआ भी क्या चीज है आँख में लगे तो आँख से पानी निकाल देती है और फेफड़े पर छा जाये तो फेफड़ों को जलाने में क्या कोताही बरतेगी? पर मानव यह सब जानकर भी बार-बार उसे गले लगाना चाहता है जिससे हमेशा जान को खतरा होता है। आग की खोज जब हुई थी तो कोई नहीं सोचा होगा कि मानव खुद आग का सेवन करेगा आज स्थिति वह आ गयी है कि कवि कह रहा है "जिन्दगीं को धुँए में उड़ाता चला गया" और लोग खुशी-खुशी इसे अपना रहे हैं। 

इस लत और शौक का फायदा बिचौलिये कहीं न कहीं किसी न किसी रूप में उठा ही रहे हैं। देखा जाता है कि सरकारें राजस्व बढ़ोत्तरी में भी इसका लाभ उठाने में लगी हुई हैं मगर ऐसे में हमारे भविष्य निर्माणकर्ताओं का भविष्य अंधेरे में घिरता जा रहा है। इस पर सरकारों का एक पक्षीय (फायदे का) नजरिया बेहद ही चिंतनीय है और लत में उलझी हमारी युवा व पाश्चात्य पीढ़ी इन सब बातों को दरकिनार कर शानो-शौकत में मदमस्त नशे के रूप में मौत को गले लगाने को आतुर दिख रही है। ऐसे में एक स्वस्थ्य, सुरक्षित और सुंदर राष्ट्र का निर्माण आखिर कहां संभव हो सकता है। 

नशे में मदमस्त युवा पीढ़ी अब तो खुद पर गर्व भी करने लगी हैं जब से लॉकडाउन के चलते उसको यह पता चला कि अर्थव्यवस्था में पीयक्कड़ और नशेड़ियों का भरपूर योगदान होता है। अर्थव्यवस्था की गाड़ी जो पटरी से उतर गई थी सबसे पहले शराब तालाबंदी को हटाकर यह बताया गया कि यह उस अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने का महत्वपूर्ण जरिया है। जिससे नशेड़ियों का कद और भी बढ़ सा गया। नशे की लत पर प्रतिबंध लगाने के बजाय उसे बढ़ावा देना बहुत ही शर्मनाक रहा। 

धुम्रपान की यह लत इस नवीन पीढ़ी को इस कदर लगती जा रही है कि जैसे लगता है कि इसके बिना जीवन बेकार हो। गम और खुशी दोनो ही स्थिति में खुद को धोखा यह कहकर दिया जा रहा है कि दिमाग को संतुलित करने के लिए मै इसका प्रयोग कर रहा हूँ जबकि सच तो यह है कि नशा तो फैशन बन गया है।नशे के हर उत्पाद पर लिखा है कि "यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है" फिर भी हम इसे तेजी से अपना रहे है,

अब तो शायद भगवान ही बचाएं इस बला से! 

 

रचनाकार :- मिथलेश सिंह 'मिलिंद'

डीसीपी पश्चिम सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी वा एडीसीपी पश्चिम विकास चन्द्र त्रिपाठी लगातार बेहतर पोलिसिंग के लिये सड़को पर आ रहे नजर




पुष्पेंद्र सिंह सवांददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ 

कमिशनर पुलिस लखनऊ सुजीत पांडेय  के निर्देशानुसार, तेज़ तर्रार डीसीपी पश्चिम सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी वा एडीसीपी पश्चिम विकास चन्द्र त्रिपाठी के आदेश पर एसपी चौक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने सम्भाला मोर्चा। पश्चिम क्षेत्र में पॉलिगोन पुलिसिंग की शुरुआत करने के साथ एसपी ने पुलिस टीम को किया ब्रीफ। एसपी चौक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने थाना वज़ीरगंज,थाना चौक क्षेत्र के बाद थाना ठाकुरनगंज में पुलिस टीम को किया ब्रीफ। ब्रीफिंग के साथ सिपाहियों को बताया गया उनके कार्य क्षेत्र का कार्य।अपराध पर नकेल कसने के लिए एसपी ने बेहतर पुलिसिंग वा जनता से बेहतर व्यवहार करने के दिये निर्देश। अपने कार्यक्षेत्र में आंख खोल कर हर समय चौकन्ना रहकर क्षेत्र में मुस्तैद रहने के दिये निर्देश। पोलिगोन की गाड़ियों में लगा होगा जीपीएस जिससे ली जाएगी उनकी लोकेशन। लोकेशन पर ना मिलने पर दर्ज होंगी पोलिगोन इंचार्ज पर रिपोर्ट। एसपी चौक दुर्गा प्रसाद तिवारी के साथ इंस्पेक्टर ठाकुरगंज प्रमोद कुमार मिश्रा वा पुलिस टीम रही मौजूद।


 

 



 

अज्ञात वाहन की टक्कर से अधेड़ की मौत




ब्यूरो रिपोर्ट:-विवेकानंद शुक्ला*

उत्तर प्रदेश बाराबंकी  मोहम्मदपुर कीरत क्षेत्र के देवेश रेस्टोरेंट के सामने हाई-वे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से अधेड़ की मौत हो गई वह रविवार की सुबह शौच के लिए गया था सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए शव कब्जे में लेकर  पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

थानाक्षेत्र के मोहम्मदपुर कीरत गांव निवासी दृगपाल गौतम पुत्र बाबू रविवार की सुबह शौच के लिए जा रहे थे।तभी अचानक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया।  गंभीर रूप से जख्मी दृगपाल गौतम को आसपास के लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। जहाँ उपचार के कुछ देर बाद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। उधर, परिवार के लोगो को सूचना मिली मौके पर पहुंचे अज्ञात वाहन की टक्कर से दृगपाल गौतम की मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।मृतक दृगपाल गौतम के परिवारवालो को किसी ने दुर्घटना होने की जानकारी दी थी। इससे उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया था तभी मौके पर परिवारीजन पहुचे,


 

 



 

अवैध तमंचे के साथ युवक को किया गिरफ्तार

संदीप दूबे दैनिक अयोध्या टाइम्स न्यूज सुलतानपुर*      

पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा के निर्देशन में चलाये जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान में चौकी इंचार्ज वल्लीपुर ने तमंचा सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है।चौकी इंचार्ज वल्लीपुर विकास अपने हमराही सिपाही हसीन गाजी और पंकज कुमार के साथ गश्त पर निकले थे तभी मुखबिर की सूचना पर इसौली मार्ग पर एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई पड़ा तो चौकी इंचार्ज वल्लीपुर  विकास उससे पूछने के लिए आगे की ओर बढ़े पुलिस को आता देख युवक भागने लगा। तत्काल चौकी इंचार्ज विकास ने दौड़ाकर पकड़ लिया। पकड़ा गया युवक अजय कुमार यादव पुत्र ब्रज बहादुर यादव निवासी ग्राम चक शिवपुर थाना बल्दीराय का निवासी बताया गया। पुलिस ने युवक की छानबीन की तो उसके पास से एक अदद तमंचा 315 बोर व दो अदद जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार करके उसके विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 120/ 2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। 

केंद्र सरकार का 1 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में भाजपा कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों में सैनिटाइजर एवं मास्क का वितरण किया




*प्रदुम दीक्षित, संवाददाता लखनऊ, दैनिक अयोध्या टाइम्स*

लखनऊ । रविवार को केन्द्र सरकार का एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में जिला मंत्री जानकी प्रशाद विमल द्वारा उपजिलाधिकारी मलिहाबाद एवम् भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री कृष्ण लोधी की मौजूदगी में ग्राम पंचायत थरी, मण्डल रहिमाबाद में 1000 ग्रामीणों में मास्क, सेनेटाइजर, एवम् साबुन वितरित किए गए। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री विजय मौर्य एवम् जिला कोसाध्यक्ष दयाराम कश्यप तथा मण्डल  रहिमाबाद वा मण्डल काकोरी के अध्यक्ष दीपक राज सिंह वा रविराज लोधी ,विधान सभा संयोजक मूलचंद यादव एवम् मण्डल माल के पूर्व अध्यक्ष रतीभान सिंह के साथ वरिष्ठ नेता रघुबीर सिंह बाबा ,अमरेन्द्र सिंह , शिवम सिंह मण्डल माल के मीडिया प्रभारी ज्ञानेंद्र प्रजापति मनोज यादव आदि लोग उपस्थित रहे । कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रूप से पालन करते हुए  संपन्न हुआ ।


 

 



 

आखिरी सांस तक निभाया सात फेरों का साथ

पत्रकार:-प्रशान्त यादव
मैनपुरी। सात फेरों के वचनों में जीवन के हर सफर पर साथ निभाने का वादा तो सभी करते हैं, लेकिन एक दंपती ऐसा भी था, जिसने आखिरी सफर पर एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ा। एक साथ ही दोनों ने जिंदगी को जिया तो एक साथ ही वे दुनियां को अलविदा कह गए। शनिवार को एक ही चिता पर दोनों का अंतिम संस्कार हुआ तो हर आंख नम थी।

थाना दन्नाहार क्षेत्र के गांव गांगसी निवासी रामचंद्र का पुत्र हंसराज और उसकी पत्नी मीरा एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे। सैफई में उपचार के दौरान मौत के बाद जब शनिवार को उनके शव गांव पहुंचे तो हर आंख नम थी। परिवार के साथ-साथ गांव हर शख्स निशब्द था। हर कोई बस एक ही बात कह रहा था कि दोनों ने आखिरी सफर पर भी एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ा। अभी तीन माह पहले उनकी शादी का दृश्य भी हर आंख में ताजा था। वहीं जब एक साथ उनकी अर्थी उठी तो पूरा गांव रो पड़ा। गांव के बाहर खेत पर एक ही चिता पर दोनों का अंतिम संस्कार किया गया तो हर आंख छलक उठी।


 

झगड़े की सूचना पर गए हेडकांस्टेबल पर दबंगों ने किया हमला

हेडकांस्टेबल को बाइक से गिराकर चबाई ऊँगली
पत्रकार:-प्रशान्त यादव

मैनपुरी हेडकांस्टेबल राजेश के साथ गया होमगार्ड किसी तरह उसको बचाकर लाया पुलिस ने घायल हेडकांस्टेबल का कराया मेडिकल तीन आरोपियों के विरुद्ध संगीन धाराओं में विरुद्ध मुकदमा हुआ दर्ज पुलिस ने आरोपियों पर की कड़ी कार्रवाई,गांव में दी दबिश दबिश के दौरान आरोपियों ने पुलिस पर किया जानलेवा फायर,दो आरोपियों को तमंचे के साथ दबोचा धारा 307,332,353,324,326,323,504,506 में दर्ज हुआ मुकदमा किशनी थाना क्षेत्र के सलमानपुर का मामला

 

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर डॉ.प्रवीण कुमार सक्सैना ने लोगों से तंबाकू का सेवन न करने की अपील की

आओ ये संकल्प करें , धूम्रपान को बंद करें- डॉ.प्रवीण कुमार सक्सैना
पत्रकार:-प्रशान्त यादव

करहल। पूरी दुनिया में 31 मई के दिन विश्व तंबाकू निषेध दिवस (World No Tobacco Day) मनाया जाता है। इस दिन की शुरुआत विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के द्वारा इसलिए की गई ताकि लोगों को तंबाकू का सेवन करने के कारण होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक किया जा सके। इसके अलावा वर्ल्ड नो टोबैको डे पर तंबाकू खाने वाले लोगों को कई प्रकार के कैंसर और गंभीर स्वास्थ्य जोखिमों से बचे रहने के बारे में भी जानकारी दी जाती है।विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर कस्वा के डॉ0 प्रवीण कुमार सक्सैना ने लोगों से तंबाकू का सेवन न करने की अपील की है इस दौरान उन्होंने बताया कि तम्बाकू के सेवन से कैंसर समेत तमाम बीमारियाँ होती है । आजकल देखा जा रहा है कि युवाओं में तम्बाकू व तम्बाकू से बने उत्पादों  का सेवन करने की लत पड़ रही जो कि उनके स्वास्थ्य के लिए बहुत घातक है । तम्बाकू स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है । इसलिए तंबाकू का सेवन नही करना चाहिये ।

तेज आंधी के कारण पेड़ गिरने हैदरगढ़ बाराबंकी मार्ग जाम




*संवाददाता अरमान* बाराबंकी प्राप्त जानकारी के अनुसार मजीठा गांव के पास तेज हवा के कारण पेड़ गिरने से हैदरगढ़ रोड पर जाम लग गया मौके पर पहुंची पुलिस  के द्वारा  वन विभाग को सूचित कर  पेड़ को हटवा कर  रास्ता साफ कराया तेज हवा व बारिश के कारण किसानों की मेंथा की फसल को काफी नुकसान हुआ किसानों का कहना है कि एक तरफ लॉक डाउन ने कमर तोड़ दी है दूसरी तरफ प्रकृति भी दंड दे रहा है ऐसे में हम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।


 

 



 

तेजतर्रार चौकी इंचार्ज देल्हूपुर  इंद्रेश कुमार द्वारा ग्राम सभा  दिवैनी में  किया गया चौपाल का आयोजन




दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता।   रणविजय सिंह यादव मांधाता 

प्रतापगढ़ ।पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़  अभिषेक सिंह के निर्देश पर आज दिनांक 31 मई 2020 को ग्राम पंचायत दिवैनी में  तेज तर्रार चौकी इंचार्ज इंद्रेश कुमार द्वारा चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम सभा के  सम्मानित ग्राम  प्रधान रमेश चंद्र पटेल    द्वारा ग्रामीणों को पूर्व में  चौपाल की सूचना ग्राम सभा के  सम्मानित लोगों को सूचना ग्राम प्रधान द्वारा दिया गया था। जिसमे ग्रामीणों को  चौपाल में समय से भाग लिया जाए । चौपाल में  चौकी इंचार्ज इंद्रेश कुमार ने कहा कि ग्राम सभा में किसी भी परिवार के ऊपर कोई भी उत्पीड़न या दबाव बनाकर परेशान करता है या प्रयास करता है तो उसे आप हमारे नंबर पर कॉल करके भी अवगत करा सकते हैं जिससे मैं और मेरे हमराह द्वारा मौके पर पहुंचकर समस्या का तुरंत निस्तारण किया जाएं। गांव में रास्ते नाली जमीन आदि से संबंधित विवादों के सम्बन्ध में ग्रामीणों को निर्देश दिया गया । यदि किसी मामले में कोई भी विवाद की स्थिति उत्पन्न होती है तो उस में मारपीट ना करें तत्काल पुलिस को सूचना दें जिसमें पुलिस द्वारा तत्काल वैधानिक ढंग से उसका निस्तारण कराया जाएगा इसके अलावा चौपाल में ग्राम ग्राम वासियों को आकस्मिक पुलिस सेवाएं महिला अपराध आदि  के बारे में ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि वर्तमान में चल रहे नोबेल कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम हेतु शासन द्वारा लाक डाउन सोशल डिस्टेंडिंग के संबंध में ग्रामीणों को उन्होंने जागरूक किया । ग्रामीणों की कुछ समस्याओं को उन्होंने मौके पर जाकर निस्तारण भी किया। इस मौके पर यस आई  , डी पी राय, सिपाही  शिवशंकर ,  सम्मानित ग्राम प्रधान रमेश चंद पटेल पूर्व प्रधान चंद्रपाल सरोज पूर्व प्रधान सूरत सिंह पूर्व प्रधान अमृत लाल पटेल बीडीसी  राजकुमार मोहम्मद कलीम बीडीसी हरिलाल पूर्व बी डी सी कोटेदार बिहारी लाल पटेल  अजय कुमार यादव शिव बहादुर पटेल ओमप्रकाश मास्टर नफीस अहमद कशंलेश कुमार राम अचल,


 

 



 

पुलिस की लापरवाही से दलित सहित आधा दर्शन लोगों को किया लहूलुहान




तिलोई /अमेठी | कोतवाली मोहनगंज के ग्राम सभा विराज बेनीपुर में दलित महिला सावित्री गौतम पत्नी गुड्डू गौतम के घर की जमीन पर अवैध कब्जा कर रहे छोटे लाल लोध पुत्र नंगू दलित द्वारा अवैध कब्जा के विरोध करने पर छोटे लाल अपने चार पुत्रों के साथ मिल कर दलित परिवार को लात घूसो, लाठी डंडों से मार पीट कर लहू लुहान कर दिए पूरा दिन जात सूचक भद्दी भद्दी गाली देते रहे  दलित परिवार द्वारा मार पीट होने से पहले उक्त मामले की जानकारी थानाध्यक्ष मोहन गंज को लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र दिनांक 29/05/2020 को दिया गया समय रहते पुलिस द्वारा  कोई कार्यवाही ना होने पर दूसरे दिन दो पक्षी मार पीट हो गई जिसमें दलित महिला सहित आधा दर्जन लोग मार पीट का शिकार हो गए जिसकी सूचना पुनः दलित परिवार की तरफ से 30 मई को लिखित शिकायत प्रार्थना पत्र कोतवाली प्रभारी विश्वनाथ यादव को दिया गया उक्त प्रार्थना पत्र पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही पुलिस महकमे द्वारा नहीं की गई दलित परिवार द्वारा ये भी बताया गया कि चोटहिल परिवार की डाक्टरी परीक्षण नहीं करवाया गया दलित को नहीं मिला न्याय पुलिस महेकमा सवालों के घेरे में


 

 



 

मूसलाधार बारिश होने से किसानों की मेंथा फसल हुई बर्बाद




अर्जुन कुमार गुप्ता जैदपुर: बाराबंकी में अचानक मौसम बदला मिजाज ठंडी हवाओं कड़क बिजली चमक के साथ हुई  मूसलधार बारिश से जन जीवन प्रभावित हुआ जिले में कई स्थानों पर एक साथ हो रही थे मूसलधार बारिश की वजह से  किसानों की मेंथा की फसल बर्बाद होने की आशंका सनिवार को दोपहर के बाद मौसम में आए अचानक परिवर्तन के तहत आंधी तूफान एवं मूसलाधार बारिश से जनजीवन काफी काफी देर तक चलता रहा और 

व्यस्त रहा इसके चलते किसानों की फसलें बर्बाद हो गई और लोग अपने घरों कैद होने पर मजबूर हो गए हल्की मौसम विभाग द्वारा पूर्व में ही इसकी सूचना दी जा चुकी थी बदलते मौसम के इस बदलते करवट और तेज  के झोंके के साथ मूसलाधार बारिश हुई कई जगहों पर पेड़ भी उखड़ गए तथा कुछ लोग के दुकानों वह मकानों में लगे टीन के सेठ भी उड़कर दूर जा गिरे इस दौरान कहीं से भी जान माल खान की सूचना नहीं मिल सकी है वही बाराबंकी के किसानों का कहना है नुकसान तो बहुत हुआ है लेकिन हमारी मेंथा की फसल को कीड़े खा रहे थे अचानक तेज हवाओं के साथ किसानों का बहुत नुकसान हुआ है


 

 



 

अन्य प्रांतों से आए हुए श्रमिक मजदूरों को मनरेगा के तहत  मिला काम






संवाददाता अर्जुन कुमार गुप्ता जैदपुर बाराबंकी -जिले में लौटे हजारों प्रवासी श्रमिकों को मनरेगा के तहत मिला रोजगार, इनकी आर्थिक स्थिति को सुधारने में जुटा प्रशासन। वैश्विक महामारी कोरोना आपदा के इस दौर में महात्मा गांधी नरेगा योजना बाराबंकी जिले में श्रमिकों के वरदान साबित हो रही है, जिसके चलते आर्थिक रूप से प्रभावित लोगों को रोजगार मिला है। आंखों में बेबसी और हालात से मजबूर हजारों की संख्या में जनपद लौटें श्रमिकों को जिला प्रशासन द्वारा मनरेगा योजना के तहत रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। जिले के 1098 ग्राम पंचायतों में करीब 66 हजार मजदूर जिनमें हजारों की संख्या में अन्य प्रदेशों से अपने गांव लौटे श्रमिकों को मनरेगा योजना के तहत गांवों की साफ-सफाई से लेकर सड़क, नहर, पौधारोपण और छोटी-छोटी नदियों और तालाबों को पुर्नजीवित करने के कामों में लगाया है, जिससे इनकी आर्थिक स्थिति को सुधारा जा सके। दिल्ली बंबई व पंजाब से लौटे श्रमिकों ने बताया की कोरोना बीमारी की वजह से परेशान होकर हम लोग वापस अपने गांव आ गए है यहां सरकार ने हमारी जरूरतों को ध्यान में रखते हुवे हम सभी लोगो को मनरेगा योजना के तहत अपने ही गांव में काम दिया है जिससे हमको बहुत सहूलियत मिली है हम सरकारों को धन्यवाद करते हैं ।