Monday, August 3, 2020

पूर्व मंत्री रामभुआल निषाद ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना

सोनू कुमार यादव मण्डल प्रभारी अयोध्या टाइम्स


देवरिया।उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री रामभुआल निषाद ने उत्तर प्रदेश के भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में जब से भाजपा की सरकार बनी है तब से प्रदेश के अंदर अपराध की बाढ़ आ गयी है।प्रदेश के अंदर आयेदिन हत्या लूट डकैती बलात्कर जोरो पर हो रहा है।आम लोगों को न्याय नही मिल रहा है।प्रदेश की पुलिस भाजपा के इशारे पर कार्य कर रही है ।प्रदेश में कानून नाम की कोई चीज नही है।प्रदेश में रोजगार के कोई अवसर नही हैं ।प्रदेश के नौजवान अपने को ठगा महसूस कर रहा है।किसान आत्महत्या को मजबूर है।उक्त बातें पूर्व मंत्री ने भालीचौर गांव में बरसात के पानी से मैरुण्ड गांव का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने पूर्व मंत्री से पानी निकशी की समस्या का रखा जिस पर पूर्व मंत्री ने ग्रामीणों को अस्वत करते हुए कहा कि मैं जिलाधिकारी व संबंधित अधिकारियों से मिलकर जल्द ही समस्या का निदान कराने का प्रयास करूंगा।इस दौरान अनुपम यादव श्यामजी,अजय निषाद,रामनरेशलक्ष्मी नारायण निषाद,बलई निषाद दुर्गेश बाबा अभिमन्यू निषाद मुन्ना निषाद मोती लाल निषाद नवनाथ बरनवाल रामप्रीत निषाद कमलेश शर्मा राजू निषाद, बबलू बरनवाल निषाद,श्यामलाल निषाद,रामजी रविन्द्र ,मनोज निषादआदि लोग उपस्थित थे।


रक्षाबंधन के त्यौहार पर सेहरामऊ पुलिस पूरी तरीके से निभा रही है अपनी ड्यूटी

हिमांशु प्रताप सिंह ब्यूरो पीलीभीत


 पीलीभीत पूरनपुर थाना सेहरामऊ उत्तरी के ग्राम जोगराजपुर से जहां सेहरामऊ उत्तरी की पुलिस पूरी तरीके से मुस्तैद वा सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सभी को रहने की सलाह दी बा वहां से आने जाने वाले लोगों को मार्केट में बिना मास्क लगाए जाने वाले लोगों को मास्क लगाकर रहने को आगाह किया कोरोना जैसी महामारी के चलते पूरे देश में  मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है जिसको देखते हुए थाना सेहरामऊ उत्तरी की पुलिस पूरी तरीके से अपनी ड्यूटी का निर्वाहन कर रही है


गांव में विकास कार्य के नाम पर प्रधान ने किया लाखों का घोटाला

हिमांशु प्रताप सिंह ब्यूरो पीलीभीत


उपनिदेशक की जांच में ग्राम प्रधान दोषी, फिर भी नही हुई कार्रवाई


हजारा-पीलीभीत। ग्राम पंचायत में घोटालों की शिकायत पर जिलाधिकारी ने पिछले वर्ष जिला कृषि उप निदेशक को जांच अधिकारी नामित किया था। आदेश के उपरांत 11 दिसंबर को जांच अधिकारी यशराज सिंह ने जांच में प्रधान को उक्त मामले में दोषी ठहराने के बाद जांच फ़ाईल डीपीआरओ को सुपुर्द कर दी। एक पखवाड़े के बाद जांच आख्या मांगी थी। लेकिन डीपीआरओ ने जांच आख्या जिलाधिकारी को नहीं भेजा। इसके चलते प्रधान पर अब तक कोई कार्रवाई नही हुई है।ट्रांस शारदा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सिद्धनगर में विकास कार्यों के नाम पर फर्जी तरीके से लाखों रुपयों गबन करने का मामला काफी अरसे से चल रहा है। उक्त प्रकरण में जिलाधिकारी ने जांच के आदेश उप निदेशक अधिकारी यशराज सिंह को देकर जांच करने के लिए कहा था। इसपर उपनिदेशक अधिकारी ने गांव सिद्धनगर पहुंचकर गाँव की सडकों पर खड़जा कार्य, नाली निर्माण एवं अन्य कार्यो में जांच कर प्रधान द्वारा किये गये घोटाले की पुष्टि की गई थी। उपनिदेशक अधिकारी ने 11 दिसम्बर 2019 को सिद्धनगर ग्राम निधि से कराये गये कार्यो का निरीक्षण किया था। इसमें ग्राम प्रधान नीरज मिश्रा दोषी करार पाई गईं। जांच अधिकारी यशराज सिंह ने प्रधान की जांच फ़ाईल डीपीआरओ को सौंप दी थी। लेकिन फ़ाईल डीपीआरओ कार्यालय में रोके जाने से प्रधान के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। 
इंसेट-
जांच में इन बिन्दुओं पर मिली थी गड़बड़ी 
वर्ष 2017-18 में राम प्रयाग सिंह के घर से मेन रोड तक नाली निर्माण कराये बगैर 230000 रुपये निकाल लिया गया। नाली निर्माण धरातल पर नही किया। उसी नाली निर्माण कार्य के लिये 2020-21 में कार्य योजना लिस्ट में धनराशि स्वीकृत की गई। मक्खन सिंह के घर से तरसेंम सिंह के घर तक मिट्टी भराव व खड़जा कार्य किये बिना पैसे निकाल लिया गया। 2017-18 में झिंगुरी यादव के घर से महेश कन्नौजीया के घर तक नाली एवं खड़ांजा किये बिना रुपये को निकाला। प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय सिद्धनगर में शौचालयों में टायल्स लगवाने, सफाई करवाने के लाखों रुपये का घोटाला। इसके साथ ही हैंडपम्प रिबोर, कूड़ेदान, ह्यूम पाइप, में लाखों रुपयों का बंदरबाट किया गया था। शिकायतकर्ता दिलीप कुमार, धीरेन्द्र शर्मा ,ने बताया की प्रधान ने ग्रामनिधि खाते से अपने व अपने पति राजेश मिश्रा के खाते में पैसे ट्रांसफर कर व नगदी निकाल ली है। आरोप लगाया की मुख्यमंत्री पोर्टल आईजीआरएस पर शिकायत करने पर एडीओ पंचायत अधिकारी जिले के उच्च अधिकारियो को झूठी रिपोर्ट लगाने में व्यस्त हैं।इंसेट बयान- राजकुमार, डीपीआरओ रक्षाबंधन के बाद दिखवाते है, सिद्धनगर की फाइल कहां है। मुझे अभी इस बारे में अधिक जानकारी नही  है


मेडिकल कागज लेने वृद्धा को स्ट्रेचर पर लादकर कोतवाली पहुंचा युवक

हिमांशु प्रताप सिंह ब्यूरो पीलीभीत


पूरनपुर। कूड़ा डालने के विवाद को लेकर गांव के ही कुछ लोगों ने वृद्ध महिला को घर में घुसकर जमकर पिटाई लगा दी। इससे वह बुरी तरह घायल हो गई। इलाज के लिए परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। मेडिकल कागज ना मिलने पर काफी देर तक तड़पती रही। परेशान परिजन वृद्धा को स्ट्रेचर पर लादकर कोतवाली पहुंचे। मेडिकल कागज मिलने के बाद अस्पताल में इलाज शुरू हो सका। हालत गंभीर होने पर उसके लिए रेफर कर दिया गया।
कोतवाली क्षेत्र के गांव ढक्का चाट की मंगल कालोनी में कूड़ा डालने को लेकर विवाद हो गया। इस पर गांव के ही कुछ लोगों ने घर में घुसकर बृद्ध महिला की साथ लाठी डंडे से पिटाई लगा दी थी। झगड़े में घायल महिला को इलाज के लिए उसके पोता राणा सरकार सीएचसी लेकर पहुचा। वहां मौजूद चिकित्सक ने कोतवाली से मेडिकल कागज लाने के बाद ही उपचार की बात कही। इस पर महिला अस्पताल में काफी समय तक तड़पती रही। युवक ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को पूरी घटना के बारे में बताया। इसपर पुलिस घायल महिला को कोतवाली में लाने पर मेडिकल कागज देने की बात कही। परेशान युवक अपनी दादी को स्टेचर पर लादकर कोतवाली पहुचा। इसके बाद पुलिस के मेडिकल कागज देने पर वृद्धा का इलाज शुरू हो सका। उपचार के दौरान महिला की हालत गंभीर होने पर उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया।


मां की बरसी के लिए जल लेने गए दो भाई शारदा में डूबे, एक को बचाया, दूसरे की तलाश जारी

हिमांशु प्रताप सिंह ब्यूरो पीलीभीत


एसएसबी रेस्क्यू अभियान चलाकर शारदा में युवक की कर रही तलाश


पूरनपुर। मां की बरसी के लिए जल लेने गए दो भाई शारदा में डूब गए। ग्रामीणों ने बड़े भाई तो बचा लिया। छोटे भाई का कुछ सुराग नहीं लग सका। सूचना मिलने पर एसएसबी रेस्क्यू अभियान चलाकर युवक की खोजबीन में जुटी रही। देर शाम युवक के बारे में जानकारी लगने पर परिजनों के अलावा गांव में मातम छाया हुआ है।कलीनगर तहसील बॉर्डर क्षेत्र के गांव नौजल्हा नकटा निवासी सोमवार को सुरेश अपने छोटे भाई सुशांत के साथ मां की बरसी के लिए सुबह शारदा का जल लाने गए थे। उनके साथ मामा जयदेव मंडल और हरि मंडल भी गए थे। दोनों भाई गांव के ही निकट डागा पाडा घाट पर स्नान करने लगे। शारदा का बहाव अधिक होने से दोनों नदी में डूबने लगे। बाहर मौजूद ग्रामीणों ने रस्सी के सहारे सुरेश को बचा लिया। नदी में डूबे छोटे भाई को बचाने कि सुरेश ने काफी कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। सूचना पर नगरिया कट एसएसबी और रमनगरा चौकी इंचार्ज संजय यादव पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए। कमांडेंट अजय कुमार के निर्देशन पर एसएसबी के आधा दर्जन से अधिक जवानों ने रेस्क्यू चलाकर नदी में डूबे युवक की खोजबीन शुरू की। बरसात होने के दौरान घंटों चले अभियान में भी सुशांत का कुछ पता नहीं चल सका। जानकारी लगने के बाद सैकड़ों ग्रामीण शारदा किनारे पहुंच गए। घटना को लेकर परिवार के अलावा गांव में मातम छाया हुआ है। नदी में डूबने के दौरान सुरेश ने अपने छोटे भाई सुशांत का हाथ पकड़ लिया। हाथ छूटते ही युवक शारदा के गहरे पानी में समा गया। सोमवार को ही घटना ने 9 जुलाई को शारदा में डूबे बल्लू और प्रमोद की यादें ताजा कर दी। रमनगरा चौकी इंचार्ज संजय कुमार भी बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। घटना को लेकर क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।


पंखा चलाने के दौरान करंट लगने से महिला हुई अचेत

हिमांशु प्रताप सिंह ब्यूरो पीलीभीत


रेत में दबाकर किया जा रहा है इलाज


पूरनपुर। गांव से लेकर कस्बे में आज भी लोग अंधविश्वास पर यकीन रखते हैं। बिजली करंट, सांप काटने सहित अन्य परेशानी में देशी उपचार पर विश्वास कर लोगों की जान जोखिम में डाल रहे हैं। कलीनगर के वार्ड नंबर 10 की रहने वाली गीता देवी पत्नी नन्हे लाल राजपूत रात 9:30 बजे पंखा चला रही थी। अचानक बिजली के बोर्ड में करंट आ जाने से वह  मौके पर ही अचेत होकर गिर गई। जानकारी लगने के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में महिला को उपचार के लिए घर में ही पड़ी रेत में दबा दिया गया। पूरी रात रेत में महिला दबी रही। सोमवार सुबह महिला की हालत में कुछ सुधार आने पर परिजनों ने चैन की सांस ली। अस्पतालों में उचित उपचार होने के बावजूद भी लोग अंधविश्वास से इलाज करते जा रहे हैं।


नगर व देहात क्षेत्र में धूमधाम के साथ मनाया गया रक्षाबंधन का पर्व

हिमांशु प्रताप सिंह ब्यूरो पीलीभीत


भाइयों ने बहनों को रक्षा सूत्र बांधने के बाद रक्षा का दिया वचन।


 


पूरनपुर।रक्षाबंधन का पर्व  नगर व देहात क्षेत्रों में धूमधाम के साथ मनाया गया। बहनों ने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर रक्षा का संकल्प दिलाया। भाई बहनों के घर जाने के लिए सुबह से ही घर से निकल पड़े मौसम खराब होने के चलते भी सड़कों पर वाहन दौड़ते रहे मौसम भी भाइयों को बहनों के घर जाने से नहीं रोक सका। बरसात होने के बाद भी सड़कों पर आवाजाही होती रही। रक्षाबंधन का त्यौहार सोमवार को धूमधाम के साथ मनाया गया  आज सुबह तैयार हो कर कलाई पर राखी बांधने से पहले बहनों ने भाइयों का मुंह मीठा किया और तिलक लगाया। भाइयों ने बहनों की रक्षा का संकल्प लिया शहर से लेकर देहात तक मिठाई की दुकानें पर काफी भीड़ देखी गई। बहनों ने मिठाई और राखी की दुकान पर जमकर  की खरीदारी और सुबह खुशी से बाइक से बहने भाई के घर पहुची कहीं-कहीं भाइयों ने बहन के घर जाकर राखी बंधबाई पूरे दिन रक्षा का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया बच्चों में भी रक्षाबंधन का उल्लास देखने को मिला बहनो ने भाईयो की लंबी उम्र के लिए दुआ मांगी रक्षाबंधन का त्यौहार।घुघचाईं, दिलावरपुर सिमरिया बंजारीया कासगंज गुलड़िया बलरामपुर आदि गांव में रक्षाबंधन पर बहन से राखी बंधबाने के बाद लोगों ने खीर पुरी आदि परंपरागत पकवानों को छककर खाया।