Sunday, August 15, 2021

यौन उत्पीड़न को रोकने पर कार्यक्रम आयोजित

 ओंकार नाथ चौधरी

जनपद बलरामपुर  ब्रेकथ्रू लखनऊ के दो युवा ट्रेनर ने गूगल मीट के माध्यम से बलरामपुर, सुल्तानपुर,श्रावस्ती, एवं सिद्धार्थनगर के


युवाओं के बीच एक ऑनलाइन सेशन का आयोजन किया। इस सेशन का संचालन अमित रावत और उनके साथी शुभम सिंह चौहान ने किया है। इसमें प्रतिभागियों को बताया गया कि किस तरह से वह 5डी  का इस्तेमाल कर के यौन उत्पीड़न को रोक सकते हैं। उन्होंनेे वीडिओज़ और सवालों के माध्यम से लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर होने वाले यौन उत्पीड़न के बारे में बताया और उस से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में भी अवगत कराया ।इसके साथ ही इस कार्यशाला में यौन उत्पीड़न होने पर किस तरह से अपना ख़्याल बेहतर तौर पर रखा जा सकता है इस पर भी बात हुई। इस सेशन को आयोजित करवाने में ग्रामीण बौद्ध कल्याण सेवा संस्थान के संस्था प्रमुख श्री ओंकार नाथ चौधरी  ने बहुत अपना अमूल्य योगदान दिया है   गौरतलब है कि ब्रेकथ्रू अमेरिकी संस्था होलाबैक और लोरियल पेरिस के साथ मिल कर के भारत के विभिन हिस्सों में युवाओं के बीच सार्वजनिक स्थानों पर होने वाले यौन उत्पीड़न को ले कर जागरूकता बढ़ाने का प्रयास कर रहा है। इस सेशन में भाग लेने वाले लोगों ने सीखा की यदि अब वह सार्वजनिक स्थानों पर उत्पीड़न होते हुए देखेंगे तो उन्हें किस तरह से अपने आपको सुरक्षित रखते हुए दख़ल देना है। प्रतिभागियों ने कार्यशाला के दौरान अपने विचार तथा यौन उत्पीड़न से संबंधित अपने अनुभव भी साझा किए ‌। सभी प्रतिभागियो को यह सेशन बहुत लाभदायक लगा और उन्होंने कहा कि वो  भविष्य में भी ऐसी कार्यशाला का हिस्सा बनना चाहेंगे। ब्रेकथ्रू भविष्य में भी ऐसी ट्रेनिंग का आयोजन करता रहेगा। इस कार्यक्रम में परवीन बानो, ममता, मनोज कुमार तिवारी, मुकेश कुमार, नीतू शुक्ला, एकता तिवारी,  आशमा बेगम, घनश्याम वर्मा, हेमावती आदि समाजिक साथियों ने प्रतिभाग किया

स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर उत्कृष्ट कार्यो के लिए शैलेश कुमार सहित पांच लोगों को किया गया सम्मानित,

पवन कुमार अयोध्या। पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र अयोध्या डा0 संजीव महोदय द्वारा एसएसपी अयोध्या  शैलेश कुमार पाण्डेय को ‘’पुलिस महानिदेशक का प्रशंसा चिन्ह (प्लेटिनम)’’ से सम्मानित किया गया। अपर पुलिस महानिदेशक  एस.एन.साबत द्वारा निरीक्षक सुरेश कुमार पाण्डेय SHO कोतवाली नगर, व उपनिरीक्षक रतन कुमार शर्मा (एसओजी प्रभारी) को ‘’पुलिस महानिदेशक का प्रशंसा चिन्ह (गोल्ड)’’ से सम्मानित किया गया। अपर पुलिस महानिदेशक एस.एन.साबत द्वारा उपनिरीक्षक नवनीत यादव, पीआरओ, एसएसपी अयोध्या, उपनिरीक्षक आशीष कुमार राय पीआरओ, एसएसपी अयोध्या को ‘’पुलिस महानिदेशक का प्रशंसा चिन्ह (सिल्वर)’’ से सम्मानित किया गया।



16 अगस्त को केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री के नेतृत्व में जन आशीर्वाद यात्रा का अयोध्या आगमन

रुदौली के रानी मऊ से लेकर लोहिया पुल तक होगा भव्य स्वागत

पवन कुमार अयोध्या।


भारत सरकार के माननीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी जी 16 अगस्त को जन आशीर्वाद यात्रा लेकर अयोध्या आयेंगे। पंकज चौधरी दिल्ली से लखनऊ हवाई मार्ग से पहुंचेंगे। उसके बाद वे सड़क मार्ग से जन आशीर्वाद यात्रा लेकर अयोध्या के लिए प्रस्थान करेंगे। जन आशीर्वाद यात्रा का लखनऊ से लेकर बाराबंकी व अयोध्या जनपद में  यात्रा का नेतृत्व कर रहे। पंकज चौधरी जी का पार्टीजनों द्वारा जगह जगह  भव्य स्वागत किया जायेगा। सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम संयुक्त समिति सभापति/ विधायक रुदौली रामचन्द्र यादव ने जनपद अयोध्या में यात्रा के आगमन पर रुदौली विधान सभा क्षेत्र के रानी मऊ चौराहा, बी पी मवई, राम नरेश होटल भेलसर, लोहिया पुल के निकट  धर्म नगर पेट्रोल पम्प के पास भव्य स्वागत का कार्यक्रम बनाया है। विधायक रामचंद्र यादव के अनुसार केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी जी की जन आशीर्वाद यात्रा का रानी मऊ चौराहा पर मवई मण्डल अध्यक्ष अंजनी साहू, बी पी मवई के पास बाबा बाजार मण्डल अध्यक्ष संतोष मिश्रा, भेलसर में राम नरेश होटल पर रुदौली नगर मंडल अध्यक्ष शेखर गुप्ता, लोहिया पुल के निकट धर्म नगर पेट्रोल पम्प के पास रुदौली देहात मंडल अध्यक्ष विजय शंकर शुक्ला व शुजागंज मण्डल अध्यक्ष राम दीन वर्मा पार्टी जनों के साथ भव्य स्वागत किया जायेगा। विधायक श्री राम चन्द्र यादव ने  श्रीमान पंकज चौधरी जी के अयोध्या आगमन पर  पार्टी के देवतुल्य कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों, शुभचिंतकों व निष्ठावान पार्टी समर्थकों से 10 बजे रानी मऊ चौराहा, 10:30 बी पी मवई, 11 बजे राम नरेश होटल भेलसर,11:30 बजे  लोहिया पुल के निकट धर्म नगर पेट्रोल पम्प पर जन आशीर्वाद यात्रा को समर्थन देने के लिए सभी से  पहुंचनें की अपील की है। विधायक श्री रामचंद्र यादव ने पार्टी नेताओं के साथ स्वागत के लिए चयनित कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया तथा जन आशीर्वाद यात्रा के आगमन पर भव्य स्वागत के लिए स्थानीय पार्टी जनों से सम्पर्क किया। भाजपा विधायक जन सहयोग रुदौली की ओर सभी पार्टीजनों से अपील की जाती है कि माननीय मंत्री जी के स्वागत में जन आशीर्वाद यात्रा  को समर्थन देने अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान करने का कष्ट‌‌‌ करें।

छात्र-छात्राओं और अध्यापकों ने मनाया धूमधाम से 15 अगस्त


दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो

रविकांत गौतम


जालौन: गेंदा रानी पब्लिक स्कूल बंगरा में कोरोना  संक्रमण को देखते हुए मास्क लगाकर करोना गाइडलाइन का पालन करके मास्क लगाकर  बड़े हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया जिसमें बच्चों ने कविताएं सुना कर अतिथियों का स्वागत किया और स्कूल के प्रबंधक अंशुल शर्मा जी ने समस्त अतिथियों एवं अध्यापकों और बच्चों का आभार व्यक्त किया और सभी को बधाई दी और इसी बीच आए हुए समाजवादी पार्टी के सेक्टर अध्यक्ष बंगरा सूर्य प्रताप गुर्जर ने बच्चों से कहा हमें अपनी राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करना चाहिए और पढ़ लिख कर अपने देश का नाम रोशन करें समस्त अध्यापक और बच्चों को स्वतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी इस मौके पर उपस्थित अंशुल शर्मा जी प्रबंधक गेंदा रानी पब्लिक स्कूल बंगरा , कृष्ण मुरारी दुवे वरिष्ठ अध्यापक, श्याम सुंदर जी वरिष्ठ अध्यापक, विजय चंशोलिया जी वरिष्ठ अध्यापक, सूर्य प्रताप गुर्जर जी वरिष्ठ अध्यापक , अनुराग दुबे जी आदि दर्जनों बच्चे मौजूद रहे

ग्राम प्रधान सोमई ने धूमधाम से मनाया 15 अगस्त

दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो रविकांत गौतम


आटा: रविवार को डकोर ब्लाक के ग्राम पंचायत सोमई के प्रधान राज कुमार उर्फ राजेन्द्र पटेल प्रधान सोमई के नेतृत्व में गांव में बने सरकारी स्कूल में  झंडा  ध्वजारोहण किया गया  और बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर अपने समाज के नीतियों के बारे में डॉ  भीमराव अंबेडकर का संदेश सभी ग्राम वासियों को सुनाया प्रधान ने कहा है कि आज हम सब लोग आजादी की जिंदगी जी रहे हैं इसका सिरे भीमराव अंबेडकर साहब को जाता है जो आज  हम सब लोग  छुआछूत से वंचित होकर अब एक संविधान के  तरीके से सभी समाज के लोगों के साथ उठ बैठ रहे हैं और हमारे  समाज के बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में भी सभी वर्गों के लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं यह सब बाबा साहब की देन है छुआछूत से वंचित रहने वाले लोगों को आज उन्होंने सबके साथ चलने के लिए संविधानिक नीतियों का अनावरण किया है हमारा देश 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ था जब से हमारे कई वीर क्रांतियों ने अपने देश के लिए बलिदान दिया है ऐसे वीर क्रांतियों के लिए हम बार-बार नमन करते हैं और कहते हैं कि हमारे समाज में पढ़ लिख कर शिक्षा के क्षेत्र में बच्चे अपना समाज के प्रति नाम रोशन करें और आगे बढ़े हर साल की तरह 15 अगस्त को लेकर सभी लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और अपने पुराने समाज के बने आयिने  चेहरों को याद करें जिनकी वजह से हमें आजादी मिली है ऐसे लोगों को हम बारंबार प्रणाम करते हैं  15 अगस्त को लेकर मिलन केंद्र में झंडा रोपण करने का कार्यक्रम किया गया था जिसको लेकर हमारा उद्देश है कि समाज में रहने वाले दबे कुचले लोगों को हम सही तरीके से सही दिशा देने का काम करेंगे हमें ग्राम के सभी लोगों ने अपना मत देकर ग्राम प्रधान बनाया है तो हम अपने सभी ग्राम वासियों से कहते हैं कि सरकारी योजना का ग्राम पंचायत में आने वाले लाभ को घर-घर तक पहुंचाने का काम करेंगे आप और हम इस समय जिस आजादी से जी रहे हैं उसका पूरा सिरे  भीमराव अंबेडकर को देते हैं जिनकी वजह से हम उनके रास्ते पर चलकर आज प्रधान बनकर हमें अपने गांव के जनता का सेवा करने का मौका प्राप्त हुआ है इस मौके पर गांव के सैकड़ों लोग  व छात्र-छात्राएं स्कूल में  मौजूद रही  सभी लोगों ने भीमराव अंबेडकर के चरणों में मुंह फूल माला डालकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया सभी लोगों ने कहा है कि हमारे समाज में दलित वर्ग लोगो जो आजादी मिली है उसका मैन उद्देश हम भीमराव अंबेडकर को कहते हैं जिनके वजह से हमें छुआछूत और शिक्षा के क्षेत्र में जगह प्राप्त हुई है इस मौके पर छात्र-छात्राएं सहित ग्रामीण लोग और महिला भी मौजूद रही हैं

कालपी समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने पर्व ही नहीं महापर्व के रूप में मनाया स्वतंत्रता दिवस

दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो

कालपी अहिंसा के मूलमंत्र से भारत को अंग्रेजों से आजादी मिली ये एक अपनेआप में एक गौरवमयी स्वर्णिम इतिहास है जो प्रत्येक भारतीय को याद रखना चाहिये। देश को अ


ग्रेजों की गुलामी से आज़ाद कराने वाले अनगिनत शहीदों ने बलिदान दिये उन्हीं शहीदों की शहादत से ही हम आज स्वतंत्रता व सम्मान से जीवन जी रहे हैं इन्हीं बलिदानों को याद कर आज अमर शहीदों का कुरुक्षेत्र रही ऐतिहासिक नगरी कालपी में स्वतंत्रता दिवस के महापर्व पर वरिष्ठ सपा नेता समर सिंह चौहान गुड्डू महेवा के नेतृत्व में शासन प्रशासन की मौजूदगी के साथ सपा के प्रधान कार्यालय हरीगंज प्रांगण में ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के सम्मान में साईकिल पर सपा प्रधान कार्यालय से लेकर जुलहटी, फुल पावर चौराहा, खानका शरीफ, सब्जी मण्डी, नगर पालिका स्थित अमर शहीद महात्मा गाँधी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर तिरंगा यात्रा निकाल जमकर भारतमाता की जय के नारे लगाए तथा मिठाइयाँ बाँट खुशियाँ जाहिर की। साथ ही पूर्व ब्लॉक प्रमुख गुड्डू महेवा ने कहा कि हमें जाति धर्म की राजनीति से दूर रहकर सबको मिलकर साथ रहना व देशहित में कार्य करना चाहिये जिससे हमारा देश अखंड व मजबूत हो यही हमारी ताकत होगी और यही हमारे अमर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। साथ ही देशवासियों से अपील कि भारत को विकासशील नहीं विकसित देश बनाना है यही हमारा दृढ़ संकल्प होना चाहिये और हम इस संकल्प के लिये निरंतर प्रयासरत हैं जबतक कामयाबी हासिल नहीं होती। इस महापर्व के मौके पर प्रमुख रूप से कुशल नेतृत्व गुड्डू महेवा के साथ साथ विधानसभा महासचिव व सभासद श्याम यादव, जिला महासचिव जैनुल आब्दीन, यूथ ब्रिगेड प्रदेश सचिव सैफ अली ने किया तथा नगर के सम्मानित समाजसेवी व कार्यकर्त्ता में मलखान सिंह, नीरज पाल, नारायण सिंह यादव, एडवोकेट पंकज बर्मा, जितेन्द्र सिंह दीपू, बद्री सिंह, बबलू सिंह, विमल सिंह, शिवा सिंह, मृदुल, कमल, आदित्य, रुस्तम बाबरी, नाजिम अली, शिवाकांत, कफील नेता, समीर हक, शकील, इरफ़ान अली,सैफ़अली,दीपू यादव, दानिश समाजवादी,आसिफ अख्तर आशु,युनूस खान, सलमान राइन, एजाज, मौजूद आदि मौजूद रहे।

ग्राम प्रधान चमारी ने धूमधाम से मनाया 15 अगस्त

दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो रविकांत गौतम



आटा: रविवार को कदौरा ब्लाक के ग्राम पंचायत चमारी के प्रधान बृजेश कुमार गौतम के नेतृत्व में गांव में बने मिलन केंद्र पर झंडा  ध्वजारोहण किया गया  और बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर अपने समाज के नीतियों के बारे में डॉ  भीमराव अंबेडकर का संदेश सभी ग्राम वासियों को सुनाया प्रधान बृजेश कुमार गौतम ने कहा है कि आज हम सब लोग आजादी की जिंदगी जी रहे हैं इसका सिरे भीमराव अंबेडकर साहब को जाता है जो आज  हम सब लोग  छुआछूत से वंचित होकर अब एक संविधान के  तरीके से सभी समाज के लोगों के साथ उठ बैठ रहे हैं और हमारे  समाज के बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में भी सभी वर्गों के लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं यह सब बाबा साहब की देन है छुआछूत से वंचित रहने वाले लोगों को आज उन्होंने सबके साथ चलने के लिए संविधानिक नीतियों का अनावरण किया है हमारा देश 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ था जब से हमारे कई वीर क्रांतियों ने अपने देश के लिए बलिदान दिया है ऐसे वीर क्रांतियों के लिए हम बार-बार नमन करते हैं और कहते हैं कि हमारे समाज में पढ़ लिख कर शिक्षा के क्षेत्र में बच्चे अपना समाज के प्रति नाम रोशन करें और आगे बढ़े हर साल की तरह 15 अगस्त को लेकर सभी लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और अपने पुराने समाज के बने आयिने  चेहरों को याद करें जिनकी वजह से हमें आजादी मिली है ऐसे लोगों को हम बारंबार प्रणाम करते हैं  15 अगस्त को लेकर मिलन केंद्र में झंडा रोपण करने का कार्यक्रम किया गया था जिसको लेकर हमारा उद्देश है कि समाज में रहने वाले दबे कुचले लोगों को हम सही तरीके से सही दिशा देने का काम करेंगे हमें ग्राम के सभी लोगों ने अपना मत देकर ग्राम प्रधान बनाया है तो हम अपने सभी ग्राम वासियों से कहते हैं कि सरकारी योजना का ग्राम पंचायत में आने वाले लाभ को घर-घर तक पहुंचाने का काम करेंगे आप और हम इस समय जिस आजादी से जी रहे हैं उसका पूरा सिरे  भीमराव अंबेडकर को देते हैं जिनकी वजह से हम उनके रास्ते पर चलकर आज प्रधान बनकर हमें अपने गांव के जनता का सेवा करने का मौका प्राप्त हुआ है इस मौके पर गांव के सैकड़ों लोग मिलन केंद्र में मौजूद रहे सभी लोगों ने भीमराव अंबेडकर के चरणों में मुंह फूल माला डालकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया सभी लोगों ने कहा है कि हमारे समाज में दलित वर्ग लोगो जो आजादी मिली है उसका मैन उद्देश हम भीमराव अंबेडकर को कहते हैं जिनके वजह से हमें छुआछूत और शिक्षा के क्षेत्र में जगह प्राप्त हुई है इस मौके पर छात्र-छात्राएं सहित ग्रामीण लोग और महिला भी मौजूद रही हैं

कालपी महाविद्यालय में प्रबन्धक डॉ,अरूण मैहरोत्रा ने फहराया तिरंगा


पी ए सी जवानों ने दी तिरंगे को सलामी

दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो रविकांत गौतम

कालपी (जालौन) | देश की आजादी की 75 वीं वर्ष गांठ पर नगर में आज तमाम शिक्षण संस्थाओं सरकारी कार्यालयों बैंकों एवं तमाम निजी संस्थानों में तिरंगा फहराया कर राष्ट्र गान गाया गया तथा आजादी के बलिदानियों अमर शहीदों को याद कर नमन किया गया। स्कूली छात्रा छात्राओं ने अपने विद्यालयों में  देश भक्ति के नाटक गीत आदि प्रस्तुत कर पूरे हर्षोल्लास से स्वतंत्रता दिवस को एक राष्ट्रीय त्योहार के रूप में मनाया।

कालपी कालेज कालपी के प्रबन्धक पूर्व विधायक डॉ अरूण मेहरोत्रा ने विद्यालय प्रांगण में तिरंगा फहराया जहां पर पी ए सी के जवानों ने तिरंगे को सलामी दी।

न्यायलय परिसर में उपजिलाधिकारी कौशल कुमार ने तथा कोतवाली परिसर में कोतवाली प्रभारी रूपकृष्ण त्रिपाठी ने ध्वजारोहण कर वीर शहीदों का सम्मान किया।

 नगर पालिका परिषद में अध्यक्षा वैकुंठी देवी ने तिरंगा फहराया जहां अध्यक्षा प्रतिनिधि जगजीवन अहिरवार वरिष्ठ लिपिक लेखाकार हरिभूषण सिंह चौहान आर आई राम भवन शिशुपाल सिंह यादव (पप्पी) सरफराज खान, रमेश यादव, सहित समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।बिधायक जन संपर्क कार्यालय में भाजपा नगर अध्यक्ष अमित पाण्डेय ने ध्वजारोहण किया जहां विधायक प्रतिनिधि राघवेन्द्र प्रताप सिंह, सभासद अवधेश तिवारी, महामंत्री सतेन्द्र सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष राकेश पुरवार टिल्लू सभासद सुरजीत सिंह चौहान,अमरदीप पाण्डेय,जगत सिंह यादव, सुबोध द्विवेदी ,बिट्टू चतुर्वेदी, युवा मोर्चा अध्यक्ष हर्षित पुरवार, आदि उपस्थित रहे। दयानंद बाल विद्या मंदिर एवं आर्य कन्या इंटर कालेज में प्रबन्धिका प्रीती जैतली ने ध्वजारोहण किया,मोती चन्द्र वर्मा विद्या निकेतन में प्रबन्धक सेठ दीपक धवन ने तिरंगा फहराया।एम एस वी इंण्टर कालेज में प्रबन्धक डॉ नरेश मैहर ने ठक्कर बापा इंण्टर कालेज में प्रबन्धक डॉ सर्वेश बिद्यार्थी ने सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में लोकतंत्र सैनानी रमेश तिवारी ने,एकलव्य विद्या मंदिर में प्रबन्धक रमन साधक ने सरस्वती शिशु मंदिर अदलसरांय में प्रबन्धक राजेन्द्र तिवारी ने कालपी पब्लिक स्कूल में प्रबन्धक भीष्म कोष्टा ने प्रा, पा, टरननगंज में प्रधानाध्यापक अरबिन्द सिंह यादव ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी और मिष्ठान वितरण किया।

ग्राम तेनुआ में प्राथमिक विद्यालय पर देश के ऐतिहासिक दिन स्वतंत्रता_दिवस के 75 वें दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम हुआ संपन

दैनिक अयोध्या टाइम्स तहसील संवाददाता तौफीक खान 

ग्राम प्रधान इनामुलहक के नेतृत्व प्राथमिक विद्यालय परिसर ग्राम तेनुआ में ध्वजारोहण कार्यक्रम हुआ संपन्न प्रधान इनामुलहक ने कहा अंग्रेजों की लंबी गुलामी के बाद भारत ने आखिरकार 15 अगस्त 1947 को आजाद हवा की सांस ली थी। और आजाद सुबह का सूरज देखा था हालांकि इस सूरज के बंटवारे के जख्म की की लाली भी थी बंटवारे के बाद मिली आजादी उसी के साथ ही दंगे और संप्रदायिकता का दर्द भी देखा था इस मौके पर तेनुआ परिसर में ध्वजारोहण संपन्न हुआ इसके पश्चात राष्ट्रगान देश भक्ति नारों से पूरा गांव  गूंज उठा और   देश की अखंडता एकता की शपथ लेते हुए कसम खाई इस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हरियाली के वातावरण में स्थित गांव परिसर लोगों के मन को भावुक करता हुआ दिखाई पड़ा उपस्थित रहे ग्राम प्रधान इनामुलहक, रघुबर दयाल प्रधानाध्यापक, सिराज अहमद प्रधानाध्यापक, एकता पाली बौद्ध,अतुल कुमार गुप्ता,समसुद्दीन अंसारी,चांद अली अंसारी,लक्षमी नारायण गुप्ता(पूर्व प्रधान) भरतवली, अब्दुल गफ्फार, अनवर अली राजू गुप्ता, आसिफा खातून, मोहम्मद कसीम प्रधान प्रतिनिधि आदि लोग मौजूद रहे


गाँव गाँव जाएंगे तिंरगा हम लहरायेंगे सौरभ शुक्ला

दैनिक अयोध्या टाइम्स तहसील संवाददाता तौफीक खान

एक गांव एक तिरंगाइअभियान के अंतर्गत 75 स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में गौर नगर में  KIC विद्यालय, सरदहा शुक्ल गांव, पिपरा कपूरी, गौर गांव, टिनीच, सुल्तानपुर, छितहा सहित कुल 20 से अधिक  गांवों में ध्वजारोहण किया सौरभ शुक्ला प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ने कहा भारतीय विचार यह कहता है कि , स्वतंत्रता  सर्व जन का मौलिक अधिकार है फिर वह व्यक्ति का हो, समाज का या राष्ट्र का कतिपय रचनात्मक उत्तरदायित्वों के साथ , सबको स्वतंत्र होने का अधिकार है पर काल खण्ड के प्रवाह में ,  ऐसा कहने और करने वाला भारत स्वयं , गुलामी की बेड़ियों मे जकड़ गया और वर्षो तक पराधीन रहा, अगणित बलिदानी वीर सपूतों की अप्रतिम आहुतियों के फलस्वरूप हम  15 अगस्त  सन् 1947 को आजाद हुए और अब अपनी राष्ट्रीय  स्वतंत्रता  75 वर्षो की होने वाली है अखिल_भारतीय_विद्यार्थी_परिषद इस पावन अवसर पर हर_गाँव_में_तिरंगा_फहराने के पुनीत अभियान को लेकर आगे बढ रही है इस दौरान गौर नगर में नगर सह मंत्री सौरभ मिश्रा जी, रविंद्रर सिंह जी, सत्यम पांडेय जी,शिवा सोनी जी, अखिलेश जी,शिवम शुक्ला जी, कमलेश जी,सूरज सिंह जी,अरुण शुक्ला जी, शिवम सिंह जी,मंजीत तिवारी, जी आंनद सोनकर जी, कृष्णा जी,अवनीश पांडेय,सौरभ यादव, अनुराग,फैजान जी,विवेक पांडेय जी, अमरेन्द्र सिंह जी शिवम मिश्रा जी,आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे


जनपद में शांतिपूर्ण ढंग से मना स्वतंत्रता दिवस, एसएसपी एटा ने ध्वजारोहण कर कर्मियों को दिलाई राष्ट्रीय एकता तथा अस्प्रश्यता निवारण की शपथ

आज 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा उदय शंकर सिंह द्वारा पुलिस लाइन क्वार्टर गार्ड प्रांगण में ध्वजारोहण किया गया। साथ ही देश की एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए उपस्थित पुलिस कर्मियों को शपथ ग्रहण कराई गई, इस दौरान भारत सरकार एवं प्रशासन द्वारा चिह्नित किये गये पुलिस कर्मियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा पदक तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिनमें ~

*अति उत्कृष्ट सेवा पदक के लिए-* 
1. निरीक्षक जयेंद्र प्रसाद, नियुक्ति स्थान- क्राइम ब्रांच
2. मुख्य आरक्षी अजय सिंह, नियुक्ति स्थान- पेशी कला
3. मुख्य आरक्षी गणेश पाल सिंह, नियुक्ति स्थान- पेशी कला
4. मुख्य आरक्षी रविंद्र सिंह नियुक्ति स्थान- एस.आई.ओ कार्यालय
*उत्कृष्ट सेवा पदक के लिए-* 
1. निरीक्षक देवेंद्र नाथ मिश्रा, नियुक्ति स्थान- कोतवाली नगर
2. उप निरीक्षक अनिल कुमार शर्मा, नियुक्ति स्थान- कोतवाली देहात
3. उप निरीक्षक अखिलेश कुमार, नियुक्ति स्थान- थाना मारहरा
4. उप निरीक्षक हेमंत कुमार, नियुक्ति स्थान- निधौली कला
5. मुख्य आरक्षी वसंतकुमार, नियुक्ति स्थान- थाना अलीगंज
6. मुख्य आरक्षी अनिल कुमार शर्मा, नियुक्ति स्थान- थाना राजा का रामपुर
7. मुख्य आरक्षी रामप्रकाश, नियुक्ति स्थान- पेशी अपर पुलिस अधीक्षक
*सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह के लिए-* 
1. रेडियो निरीक्षक श्री शाहनवाज हुसैन, वर्तमान नियुक्ति रेडियो शाखा एटा, इकाई/रेंज- रेडियो हेड क्वार्टर
*डायल 112 मुख्यालय लखनऊ से निम्नलिखित पीआरवी कर्मचारियों को अधिक इवेंट निष्पादित करते हुए भी उत्कृष्ट रिस्पांस बनाए रखने के लिए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया-* 
1. मुख्य आरक्षी रामनिवास, पद- कमांडर, पीआरवी 1946
2. मुख्य आरक्षी लाखन सिंह, पद- कमांडर, पीआरवी 1946
3. महिला आरक्षी प्रीति कुमारी, पद- सब कमांडर, पीआरवी 1946
4. महिला आरक्षी प्रीति वर्मा, पद-सब कमांडर, पीआरवी 1946
5. महिला आरक्षी नीलम सिंह, पद- सब कमांडर, पीआरवी 1946
6. आरक्षी मानवेंद्र सिंह, पद- कमांडर, पीआरवी 1952
7. होमगार्ड सौदान सिंह, पद- पायलट, पीआरवी 1952
 *लोगों की मदद करने वाले जागरूक कॉलर जिनके द्वारा सड़क दुर्घटना की सूचना दी गई जिस पर यूपी 112 द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई उनको भी सम्मानित किया गया-* 
1. श्री अनुपम यादव ग्राम यादव नगर नगला मई थाना बागवाला।
 *दिनांक 13.07.2021 को थाना निधौली कला क्षेत्रांतर्गत अज्ञात बदमाशों द्वारा गाड़ी को लूट कर अपहरण करने के उपरांत अल्प समय में किए गए घटना के अनावरण के लिए निम्न कर्मचारियों को सम्मानित किया गया-* 
1. मुख्य आरक्षी हरिश्चंद्र ज्ञानी, नियुक्ति स्थान- सर्विलांस सेल शाखा
2. आरक्षी दीपक त्रिवेदी, नियुक्ति स्थान- इंटेलिजेंस विंग शाखा

तत्पश्चात उपस्थित पुलिस कर्मियों, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को मिष्ठान वितरण कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया,


इस अवसर पर उच्चाधिकारियों द्वारा पुलिस लाइन एवं पुलिस कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया। एसएसपी एटा द्वारा इस दौरान समस्त जनपदवासियों एवं पुलिस कर्मियों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं दी गई। जिला मुख्यालय के साथ साथ जनपद के प्रत्येक थाना एवं कार्यालयों पर भी शांतिपूर्ण ढंग से ध्वजारोहण कर हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया,

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक एटा ओमप्रकाश सिंह, क्षेत्राधिकारी श्री इरफान नासिर खान, प्रतिसार निरीक्षक एटा श्री हरपाल सिंह एवं अन्य पुलिस बल उपस्थित रहा,

बेहट नगर पंचायत कार्यालय में नगर पंचायत चेयरमैन अब्दुल रहमान उर्फ शालू द्वारा ध्वजारोहण किया गया

रिपोर्ट; अनीक अहमद तहसील बेहट संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स सहारनपुर उत्तर प्रदेश, देश में मनाया जा रहा है 75 वा स्वतंत्रता दिवस आज बेहट में जगह जगहो पर ध्वाजरोहण कार्यक्रम किया गया l बेहट नगर पंचायत कार्यालय पर बेहट चेयरमैन अब्दुल रहमान उर्फ शालू द्वारा ध्वजारोहण कार्यक्रम किया गया l उसके बाद नगर पंचायत चेयरमैन ने देश, प्रदेश, और अपने कस्बे वासियों को स्वतंत्रता दिवस की मुबारकबाद पेश की l औरत नगर पंचायत कर्मचारियों को कोरोना कॉल मैं साफ सफाई का ध्यान रखते हुए कस्बे को साफ बनाने में कर्मचारियों का बड़ा योगदान बताया है l  ओर मैं धन्यवाद करता हूं l और अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए सभी कर्मचारियों से निवेदन करते हुए कहां है मेरा  कार्यकाल थोड़ा ही बचा हुआ है मैं चाहता हूं आप सभी मेरे साथ मिलकर कस्बे को बहुत ही स्वच्छ और सुंदर बनाएं l बताते हुए हमने अपने प्रस्ताव में बहुत सी ऐसी चीजें हैं जो पास कर रखी हैं जिस से कस्बे को उन्नति प्रदान करेगी l उपस्थित रहे नगर पंचायत सभासद आरिफ मंसूर सभासद, फौजी, सभासद सलीम, सभासद विक्की, सभासद नौशाद, सभासद हफीज, सभासद प्रतिनिधि अरशद खा महमूद खान राव गुलफाम आडती कांग्रेस नगर अध्यक्ष मिर्जा अबरार वह नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे । 


आनलाइन क्लास ने बढ़ाई बच्चों की मुश्किलें, खराब हो रही आंखें

कोविड संक्रमणकी वजह से विद्यालय बंद हैं। मजबूरी में बच्‍चों को आनलाइन क्‍लास करनी पड रही है। इसके लिए मोबाइल और लैपटाप का इस्‍तेमाल करना मजबूरी बन गया है। लगातार मोबाइल व लैपटाप इस्‍तेमाल करने से बच्‍चों की आंखों पर असर पड रहा है।

गोरखपुर, । बच्चों की आंखों में एलर्जी, लाली, जलन व खुजली की समस्या पैदा हो रही है। इन समस्याओं को लेकर नेत्र रोग विशेषज्ञों के पास स्कूली बच्चे आ रहे हैं। कुल रोगियों में इनकी संख्या लगभग 70 फीसद है। डाक्टरों के मुताबिक यह बड़ी समस्या नहीं है लेकिन लंबे समय तक मोबाइल या लैपटाप पर देखने की वजह से आगे चलकर बच्चों की आंखों में दिक्कतें पैदा हो सकती हैं।
कोविड संक्रमण की वजह से चल रही आनलाइन क्‍लास
कोविड संक्रमण काल ने स्कूलों को बंद करने पर विवश कर दिया। ताकि बच्चों को महामारी से बचाया जा सके। इस दौरान उनकी पढ़ाई न रुके, इसलिए स्कूल प्रबंधन ने आनलाइन क्लास की शुरुआत की। सभी बच्चों के घर लैपटाप न होने से उन्होंने मोबाइल पर पढ़ाई की। लगातार मोबाइल को नजदीक से देखने की वजह से उनकी आंखों में दिक्कतें शुरू हुईं। पानी गिरना आम समस्या हो गई। इसके बाद खुजली, जलन व गड़न की दिक्कतें भी आ रही हैं।
बच्‍चों को लेकर डाक्‍टर के पास पहुंच रहे अभिभावक
बच्‍चों की दिक्‍कतें लगातार बढ़ रही हैं। इससे अभिभावक परेशान हैं। बच्‍चों को आंख की दिक्‍कतों से निजात दिलाने के लिए अभिभावक उन्‍हें डाक्‍टर के पास लेकर पहुंच रहे हैं। इस समय सरकारी अस्पताल से लेकर निजी डाक्टरों के यहां बड़ी संख्या में बच्चे आंखों की समस्या लेकर लोग पहुंच रहे हैं। ज्यादातर की आंखों में मोबाइल देखने की वजह से सूखापन आने की समस्‍या आ रह है। जिसकी वजह से आंखों में लाली, खुजली व जलन की दिक्‍कत हो रही है।
मोबाइल या लैपटाप का इस्‍तेमाल के दौरान आंखों को दें आराम
नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. रजत कुमार कहते हैं कि जब भी मोबाइल या लैपटाप पर पढ़ाई करें या कोई भी कार्य करें तो हर 20 मिनट पर एक मिनट के लिए मोबाइल या लैपटाप से आंख हटा लें। इतनी देर में ही आंखों को आराम मिल जाएगा। यदि हर घंटे पर पानी से आंख धोते रहे तो भी मोबाइल की किरणों का दुष्प्रभाव कम होगा।
आंखों का रखें विशेष ध्‍यान
बीआरडी मेडिकल कालेज के नेत्र रोग विभाग के विभागाध्‍यक्ष डा. राजकुमार जायसवाल बताते हैं कि बच्चों की आंखों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। वह भी ऐसे समय में जब हमारा ज्यादातर काम मोबाइल व लैपटाप पर शुरू हो गया है। अब बिना इंटरनेट के पढ़ाई कर पाना भी मुश्किल लग रहा है। हम तकनीकों का उपयोग करें लेकिन अपनी आंखों की देखभाल भी जरूरी है।