महिलाओं को शिक्षित करें और उन्हें प्रबुद्ध एवं सशक्त बनाएं : उपराष्ट्रपति
उपराष्ट्रपति श्री एम.वेंकैया नायडू ने शिक्षा पर विशेष जोर देने के साथ-साथ संसद और राज्यों की विधानसभाओं में आरक्षण जैसे प्रगतिशील उपायों पर अमल करके महिलाओं को सशक्त बनाने का आह्वान किया है। श्री नायडू ने महिलाओं और पुरुषों में भेदभाव किये जाने की घटनाओं पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए समाज में लोगों के व्यवहार एवं नजरिये में बदलाव लाकर इस पर अंकुश लगाने की आवश्यकता को रेखांकित किया है। श्री नायडू ने आज नई दिल्ली में अपने आवास पर चाणक्यपुरी स्थित कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल की छात्राओं से संवाद करते हुए कहा कि किसी लड़की को शिक्षित करना एक पूरे परिवार को शिक्षित करने के समान है, जबकि एक आदमी को शिक्षित करना सिर्फ एक व्यक्ति को शिक्षित करने के समान है। उपराष्ट्रपति ने इस बात पर विशेष जोर दिया कि शिक्षा की अहमियत न केवल रोजगार, बल्कि सशक्तिकरण और ज्ञानोदय से भी जुड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' योजना का लक्ष्य बालिकाओं का सशक्तिकरण करना है। श्री नायडू ने कहा कि शिक्षा निश्चित रूप से ऐसी होनी चाहिए जो नागरिकों को आदर्श एवं जिम्मेदार बनाए और इसके