Sunday, February 28, 2021

ग्रामीण चिकित्सा कल्याण विकास संस्थान का जिला स्तरीय बैठक आयोजित

वैशाली(बिहार)जिला संवाददाता,दैनिक अयोध्या टाइम्स।

महुआ के लोहसारी रोड स्थित कार्यालय पर ग्रामीण चिकित्सा कल्याण विकास संस्थान द्वारा जिला स्तरीय कमिटी की बैठक रविवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता ग्रामीण चिकित्सा कल्याण विकास संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष राजीव कुमार व संचालन जिला संयोजक कुणाल कौशल द्वारा किया गया। उपस्थित जिले के सभी प्रखंड एवं अनुमंडल संयोजक को ग्रामीण चिकित्सा कल्याण विकास संस्थान के सचिव सह निदेशक सुरेन्द्र कुमार ने संगठन के बारे में विस्तार पूर्वक बताया एवं टीबी रोग मुक्त जिला बनाने में सरकारी पदाधिकारी मिल कर सहयोग करेंगे इस बात कि भी जानकारी दी। बैठक में मुख्य रूप से महुआ संयोजक कंचन कुमारी,भगवानपुर संयोजक मनोज महाराज, हाजीपुर संयोजक डॉ राज किशोर सिंह, हाजीपुर अनुमंडल संयोजक मनोज कुमार,वैशाली संयोजक रंजीत कुमार,बिदुपुर संयोजक शिव शंकर पासवान,देसरी संयोजक अरुण साह,चेहरा कलां संयोजक अरुण कुमार,जिला उपाधयक्ष बबलू कुमार, समस्तीपुर जिला प्रभारी अशोक कुमार उपस्थित थे।

श्री राम जन्मभूमि मंदिर नव निर्माण निधि समर्पण का महाअभियान में श्री राम भक्तों ने बढ़कर हिस्सा लिया

महुआ (वैशाली) अनुमंडल संवाददाता राकेश कुमार सिंह दैनिक अयोध्या टाइम्स।

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर  नव निर्माण निधि समर्पण का महाअभियान में श्री राम भक्तों ने बढ़कर हिस्सा लिया है। अंतिम दिन (15जनवरी से 27फरवरी 2021) राजापाकड़ प्रखंड के अभियान प्रमुख चंदन पंडित जी, प्रखंड सह अभियान प्रमुख हिमांशु नाथ सिंह जी, प्रखंड मीडिया प्रभारी रवि गौरव जी के सार्थक प्रयासों से समस्त रामभक्तों की टोलियो ने प्रखंड स्तरीय जनसंपर्क किया। राम बिरना लखनसेन से समाजसेवी श्रीमान पुरुषोत्तम कुमार  उर्फ "चुनचुन" जी ने ₹11100/–, कर्णपुरा से धीरेन्द्र कुमार मिश्रा जी ने ₹11000/–, विष्णुपुर बिलंदपुर से ब्रजेश कुमार सिंह जी ने ₹5100/–, शिवजी सिंह जी ने ₹1100/– लगुराव से सन्नी सिंह जी ने ₹5100/– एवम बेलकुंडा से पप्पु सहनी जी ने ₹5100/–की धन राशि समर्पित किया।

   इस महाअभियान में शामिल प्रशांत सिंह, संजय झा, सुबोध कुमार सिंह, उज्ज्वल सिंह छोटू, परितोष, ओमप्रकाश पासवान, उत्तम, गोविन्द, धर्मवीर यादव,सोहन राम सहित अन्य रामभक्त शामिल थे।

कृषि मंत्री ने किया दृष्टिकुंज नेत्रालय का उदघाटन

सारण (बिहार)ब्यूरो चीफ संजीत कुमार, दैनिक अयोध्या टाइम्स 

सोनपुर नगर पंचायत के पंजाब नेशनल बैंक के घोड़ा बाजार के नजदीक आंखों के मरीजों के लिये दृष्टिकुंज नेत्रालय का विधिवत उद्घाटन रविवार को कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने दीप प्रज्वलित कर दृस्टिकुंज नेत्रालय का शुभारंभ किया । इसके पूर्व मंत्री के फूल माला पहनाकर व अंग बस्त्र देकर सम्मानित किया गया ।  इस मौके पर कृषि मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट आयुष्मान भारत का लाभ यहां के गरीब मरीजों को दिलाने के लिए दृष्टिकुंज नेत्रालय को भी पैनल में शामिल किया जाएगा। श्री सिंह ने प्रदेश के  चिकित्सकों के टैलेंट की प्रशंसा करते हुए कहा कि पहले आंखों के इलाज के लिए मरीजों को चेन्नई, दिल्ली, मुंबई जाने की मजबूरी रहती थी पर अब यहां के डाक्टर विश्वस्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त कर प्रदेशवासियों को यहीं अपनी सेवा दे रहे हैं।वहीदृष्टिकुंज नेत्रालय की निदेशक डानिम्मी रानी ने कहा कि मोतियाबिंद,ग्लूकोमा एवं अन्य जटिल बिमारियों का इलाज अब यहीं संभव है। आंखों की बहुत सारी समस्याओं के लिए  मरीजों को अब पटना जाने की भी जरुरत नहीं पडेगी, बल्कि उनकी सेवा में कुशल सर्जन यहां मौजूद रहेंगे। निदेशक, ग्लूकोमा विशेषज्ञ डा रणधीर झा ने कहा कि बिल्कुल किफायती दर पर अधिकाधिक मरीजों की सेवा करना उनकी प्राथमिकता है। ग्रामीण परिवेश के लोगों को भी बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए तेजी से विकसित हो रहे सोनपुर के लोगों की सेवा में उन्होंने स्टेट आफ द आर्ट सुपर स्पेशयलिटी आई हास्पिटल दृष्टिकुंज नेत्रालय के नये केन्द्र का शुभारंभ किया है। इस मौके पर नी रिप्लेसमेंट सर्जन डा निशिकांत, धर्मेन्द्र कुमार सिंह, ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह उर्फ टुनटुन सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित हुए।

आगामी 5 मार्च को भाकपा माले और एपवा नेत्री ने स्वयं सहायता से जुड़ी महिलाओं को विधानसभा घेराव मैं शामिल होने का किया अपील

राजापाकर (वैशाली )संवाद सूत्र, दैनिक अयोध्या टाइम्स

राजापाकर थाना क्षेत्र के दयालपुर रंदाहा तथा बिदुपुर के महेश्वरपुर गांव में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं की बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा माले और एपवा नेत्री डॉक्टर प्रेमा देवी ने समूह से जुड़ी महिलाओं का कर्ज माफ करने तथा 100000 तक का कर्ज बिना ब्याज का देने, समूह की महिलाओं द्वारा तैयार सामग्रियों का बाजार की व्यवस्था करने ,इन्हें प्रशिक्षित करने की मांग के समर्थन में 5 मार्च 2021 को विधानसभा के समक्ष आयोजित प्रदर्शन में भाग लेने की अपील समूह की महिलाओं से किया ।डॉक्टर प्रेमा देवी ने कहा की कोविड-19 तथा लॉकडाउन के कारण समूह की महिलाओं का कारोबार ठप रहने उनके पति और बाल बच्चों को कहीं रोजगार नहीं मिलने के कारण मूल पूंजी जीवन यापन में समाप्त हो गई ।पूंजीपतियों के सूद और कर्जा माफ करने वाली सरकार समूह से जुड़ी महिलाओं का कर्ज माफ नहीं किया ।यहां तक की उस दौर का भी ब्याज दर ब्याज माइक्रो फाइनेंस कंपनी महिलाओं से जबरन उसूल रही है जिन महिलाओं के यहां कर्ज गिर गया उन्हें काली सूची में डाल कर फिर कर्जा नहीं दिया जा रहा है और शक्ति के साथ बकाया की वसूली की जा रही है ।लोकतंत्र में किसी को भी सरकार से अपनी बात कहने मांग करने का अधिकार है फिर भी माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के स्टाफ सरकार से मांग करने वाली महिलाओं को धमका रहे हैं ।डॉक्टर प्रेमा ने कहा की लोकतंत्र के लिए यह काफी खतरनाक है ।लोकतांत्रिक देश में माइक्रोफाइनेंस कंपनियों के स्टाफ की ऐसी हरकत नहीं चलने दी जाएगी ।डॉक्टर ने कहा की समूह की महिलाओं के लेनदेन का मॉनिटरिंग सीधे सरकार को करना चाहिए ताकि माइक्रो फाइनेंस कंपनी साहूकारों की तरह ऊंचा ब्याज और ब्याज का भी ब्याज इन गरीब महिलाओं से नहीं वसूल सके। 5 मार्च को इन्हीं मांगों के समर्थन में विधानसभा के अंदर भाकपा माले के विधायक लोग आवाज उठाएंगे तथा बाहर समूह की महिलाओं का जुझारू प्रदर्शन आयोजित होगा ।सभी महिलाओं से भारी संख्या में पटना पहुंचने की अपील उन्होंने किया।

आदि विम्ब महोत्सव में आदिवासी गीत नृत्य की थीम


सहरसा (बिहार)ब्यूरो चीफ,दैनिक अयोध्या टाइम्स

रविवार को कला ग्राम,मत्स्यगंधा झील (उत्तर)में कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार के सहयोग से तथा स्थानीय  बटोरी संस्था  सहरसा के द्वारा "आदि विम्ब महोत्सव "का आयोजन हुआ। इस महोत्सव का उद्घाटन डा0आलोक रंजन, काबीना मंत्री, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार के हाथों दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर देश के विभिन्न भागों के कलाकार आदिम नृत्य गीत कला का प्रदर्शन किया। इस दो दिवसीय महोत्सव में प्रयाग, इलाहाबाद से अतुल द्विवेदी, कार्यक्रम पदाधिकारी,सोमनाथ यादव,पूर्व अध्यक्ष राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग, छत्तीसगढ, आसाम के हेमंत रांभा, झारखंड के जीत राय हांसदा को आदिवासी कलामित्र सम्मान स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र माननीय मंत्री द्वारा किया गया। पूरे महोत्सव के कलारूपों की परिकल्पना फीजी के सांस्कृतिक राजदूत डा ओम प्रकाश भारती ने की है।डा भारती पूर्वोत्तर क्षेत्रीय सांस्कृतिक केन्द्र कोलकता के निदेशक रहते हुए आदिवासी संस्कृति संरक्षण के लिए काफी कार्य कर चुके हैं।

कलाकारों की अलग अलग टीम प्रस्तुतियों से प्रभावित होकर मंत्री डा0आलोक रंजन ने अपने संबोधन में कहा-मैं ऐसी छुपी हुई वनवासी सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने में जो भी मदद होगी कला संस्कृति विभाग, बिहार से देने का विश्वास दिलाता हूँ। 

इस महोत्सव में राजनीतिक कार्यकर्ताओं के साथ विभिन्न विधा के कलाकार व साहित्यकार  भी उपस्थित हुए जिसमें रंगकर्मी बिहार राज्य इप्टा के उपाध्यक्ष राजन कुमार, सुधांशु कुमार, कथाकार कवि मुक्तेश्वर मुकेश, विनय कसोधन, इप्टा तथा रंग संयोजक हरिशंकर गुप्ता, बेगूसराय मुख्य हैं।01मार्च को परिचर्चा में कला मर्मज्ञ हिस्सा लेंगे।

1 मार्च को राजापाकर में विकास दिवस के रूप में सूबे के मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाया जाएगा

राजापाकर( वैशाली) संवाद सूत्र, दैनिक अयोध्या टाइम्स।

सोमवार को राजापाकर बाजार स्थित मदर टेरेसा स्कूल परिसर में "विकास दिवस "के रूप में बिहार के मुख्यमंत्री माननीय नीतीश कुमार का जन्मदिन केक काटकर मनाया जाएगा जानकारी देते हुए राजापाकर प्रखंड के नवनियुक्त जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता ने बताया है कि 1 मार्च को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 70 वें जन्मदिन को जनता दल यूनाइटेड "विकास दिवस" के रूप में मनाएगी उन्होंने कहा कि जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने पार्टी के ब्लॉक स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर के सभी नेताओं को निर्देशित किया है ।इस मौके पर राजापाकर विधानसभा क्षेत्र प्रभारी सुदेश कुमार सिंह उर्फ मुन्ना समेत प्रखंड स्तरीय जनता दल यूनाइटेड के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर उपस्थित होकर केक काटेंगे तथा उन्हें बधाई प्रेषित करेंगे।

भारत सरकार डाक विभाग द्वारा निलोरुकुन्दपुर में लगाया

वैशाली(बिहार)जिला संवाददाता संतोष कुमार, दैनिक अयोध्या टाइम्स 

पातेपुर प्रखण्ड के निलोरुकुन्दपुर स्थित  पंचायत सरकार भवन परिसर में रविवार को  डाक अधीक्षक वैशाली मंडल धर्मेन्द्र कुमार के नेतृत्व में डाक मेला का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में डाक निरीक्षक महुआ पंकज किशोर सिंह अवर डाक पाल अमरेन्द्र कुमार सिंह स्थानीय मुखिया राजू चौधरी शाखा डाक पाल लवलेश कुमार चौधरी मनीष कुमार रंजन अरविन्द चौधरी सुरेन्द्र राय हिमांशु कुमार उमेश पासवान वार्ड सदस्य राकेश कुमार ठाकुर आदि ने शिविर के संचालन में योगदान  दिया।  जिला डाक अधीक्षक धर्मेन्द्र कुमार ने जानकारी देते बताया कि भारत सरकार के बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अंतर्गत महात्मा कांक्षी योजना में10 बर्ष तक आयु की बेटी (अधिकतम दो)का खाता खोला जा सकता है।सुकन्या समृद्धि योजना के तहत केवल 14 बर्ष तक जमा एवं 21 बर्ष में परिपकता 18 बर्ष की आयु के बाद विवाह होने पर खाता बंद करने सुविधा न्यूनतम एक हजार अधिकतम कितना भी जमा किया जा सकता है धारा 80 सी के तहत इनकम टैक्स में छूट की सुविधा उपलब्ध है।उन्होंने लोगों को जानकारी देते बताया कि जीवन बीमा सेवाएं व जन सुरक्षा स्कीम बहुत ही फायदेमंद है इसके तहत कम प्रीमियम अधिक लाभ अग्रिम प्रीमियम पर छूट आयकर में छूट किसी भी डाक घर मे जमा की सुविधा है।वही प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत मात्र 12 रुपये में 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा जबकि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत सिर्फ 330 रुपये में 2 लाख रुपये का जीवन बीमा 18 से 50 बर्ष के आयु वर्ग को किया जाता है जिसका लाभ आपके बाद आपके परिवार को बीमा राशि मिलेगी।

मॉब लिंचिंग में एक चोर की मौत दो घायल जबकि एक भाग खड़ा हुआ

वैशाली (बिहार)जिला संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स।

जिले से मॉब लिंचिंग की बड़ी खबर सामने आई है। महनार में ग्रामीणों ने चोरी के आरोप में चार युवकों को घेरकर बुरी तरह उनकी पिटाई कर दी। भीड़ ने एक युवक को पीट-पीटकर मार डाला, जबकि दो घायल युवक किसी तरह वहां से भाग गए. मॉब लिंचिंग की यह घटना महनार थाना क्षेत्र के लोदीपुर लखराज गांव की है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने एक युवक को किसी तरह भीड़ से छुड़ाकर अपनी सुरक्षा में ले लिया। पिटाई का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें भीड़ द्वारा आरोपियों की लाठी-डंडे से पिटाई की जा रही है। ग्रामीणों के मुताबिक, ऑल्टो कार से आए चोरों द्वारा डीजे ट्रॉली से कीमती सामान की चोरी की जा रही थी। लोगों ने देख लिया और शोरगुल हुआ तो ग्रामीण जुट गए और उसके बाद चारों आरोपी भीड़ के हत्थे चढ़ गए। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

मुज़फ़्फ़रपुर में जहरीली शराब कांड के बाद एक्शन, पुलिस कफ्तान ने ली पहली बार चौकीदारों की फिजिकल परेड

मुजफ्फरपुर(बिहार)वरीय संवाददाता.दैनिक अयोध्या टाइम्स।

पूर्ण शराब बंदी वाले बिहार में लगातार दिन प्रतिदिन आए दिन हो रही शराब को लेकर प्रशासन की किरकिरी थमने का नाम नहीं ले रही है इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर जिले में भी कटरा और मनियारी में कथित जहरीली शराब से कई मौतों के बाद अब पुलिस कफ्तान को अपने सोर्सेज को तंदुरुस्त और धारदार बनाने की याद आयी जिसके बाद डेढ़ वर्ष बीतने के बाद पहली बार साहब ने चौकीदारों की फिजिकल परेड लिया वह भी जिले के पुलिस लाइन मैदान में यह परेड इसलिए कि जो भी चौकीदार है चाहे वो जिस थाना या ओपी में है जिस गाँव का जिम्मा उन्हें मिला है उस गाँव से जहरीली शराब बनाने और अवैध शराब के कारोबार की सूचना तत्क्षण अपने पुलिस कफ्तान तक पहुचाने को कहा गया । यह बाते खुद मुज़फ़्फ़रपुर के पुलिस कफ्तान ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा । अब देखना होगा कि साहब की रणनीति कितना असर करती है मुज़फ़्फ़रपुर ज़िले में यह तो आने वाला समय ही बताएगा ।

Saturday, February 27, 2021

राजापाकर पुलिस ने समकालीन अभियान में तीन दहेज हत्या कांड के अपराधी को किया गिरफ्तार भेजा जेल

राजापाकर (वैशाली) संवाद सूत्र, दैनिक अयोध्या टाइम्स

पुलिस अधीक्षक वैशाली के निर्देश पर बीते शुक्रवार की रात थानाध्यक्ष राजापाकर के नेतृत्व में हुई छापामारी में बिदुपुर थाना क्षेत्र के कईला चौक निवासी स्वर्गीय जिम्मेदारी राम के पुत्र देवेंद्र नाम एवं देवेंद्र नाम के दो पुत्र रोहित कुमार एवं उदय कुमार को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया गया है। जेल भेजे गए तीनों दहेज हत्या कांड का प्राथमिकी अभियुक्त है तथा गिरफ्तारी के डर से फरार चल रहा था।

सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ की जन्म कुण्डली जानिये : पं0 सुधांशू तिवारी

क्या कहते है सितारें ...

कुडंली में बन रहे हैं कई अहम योग: इसके अलावा, कर्म स्थान में सूर्य के साथ धन और लाभ भाव के स्वामी बुध बुधादित्य योग का निर्माण कर रहे हैं। यहां दशमेश शुक्र और एकादशेश बुध बेहतरीन परिवर्तन राजयोग का निर्माण भी कर रहे हैं। यही कारण है कि संघर्ष के बावजूद योगी आदित्यनाथ की प्रतिष्ठा और सम्मान में निरंतर वृद्धि होती रही है।

  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्म उत्तराखंड के गढ़वाल में 5 जून, 1972 को दोपहर 12 बजे हुआ था। उनकी कुंडली सिंह लग्न की है और लग्नेश सूर्य पूर्ण दिगबली होकर दशम भाव यानी कर्म स्थान में विराजमान में हैं। जहां सूर्य, सप्तमेश शनि के साथ पाराशरी राजयोग का निर्माण कर रहे हैं। हालांकि सूर्य की शनि के साथ स्थिति अच्छी नहीं मानी जाती, इसीलिए इस योग के चलते उनके जीवन में पारिवारिक और दाम्पत्य सुख का अभाव रहा।




अपराधियों पर जारी रहेगी सख्ती: वर्तमान में उनकी केतु में राहु की अंतर्दशा चल रही है, जो जनवरी, 2020 में शुरू हुई थी और मार्च, 2021 तक चलेगी। कुंडली में राहु छठे भाव में मकर राशि में मजबूत होकर विराजमान हैं। छठे भाव में राहु अपराधियों पर शासन यानी उन्हें दबाकर रखता है। यही वजह है कि केतु में राहु की अंतर्दशा के दौरान, उत्तर प्रदेश में अपराधियों पर सख्ती, एनकाउंटर और उनकी संपत्तियों की नीलामी जैसी घटनाएं देखने को मिलीं। कुल मिलाकर, अपराधियों के प्रति उनकी सख्ती आगे भी जारी रहेगी।


कई फैसलों को लेकर हो सकता है विवाद: केतु में बृहस्पति की अंतर्दशा फरवरी, 2021 से जनवरी, 2022 तक चलेगी। बृहस्पतिकुंडली में अपनी ही धनु राशि यानी पंचम भाव में है, जो सत्ता और अधिकार का भाव भी है। हालांकि, बृहस्पति वक्री स्थिति में हैं, इसलिए उनके कई फैसले नए विवाद छेड़ सकते हैं। इस दौरान विपक्षी दल भी उनकी परेशानी बढ़ाने में कोई कसर नहीं चढ़ेंगे।

शनि-बृहस्पति का गोचर: 2021 में शनि और बृहस्पति का गोचर वर्ष के ज्यादातर हिस्से में योगी आदित्यनाथ की कुंडली के छठे भाव में रहेगा। स्पष्ट है कि अपने विरोधियों को शांत करने केलिए इस साल उन्हें खासी मेहनत करनी पड़ेगी। हालांकि, अप्रैल से सितंबर में सप्तम भाव में गोचर के दौरान वह महिलाओं, गरीबों और वंचित तबकों के हित में कई अहम फैसले ले सकते हैं, जो उनकी प्रतिष्ठा को बढ़ाने में सहायक होंगे। स्पष्ट है कि वर्ष 2021 में संघर्ष के साथ वह आगे बढ़ेंगे। शेष शुभ है... 




प्राइवेट बिजली मिस्त्री की सड़क दुर्घटना में मौत


चेहराकला(वैशाली)संवाद सूत्र,दैनिक अयोध्या टाइम्स, कटहरा ओपी थाना क्षेत्र के रसूलपुर फतह ग्राम निवासी विवेक कुमार  की शुक्रवार संध्या 6:30 लगभग सुमेरगंज के तरफ से आ रहे जुगाड़ ठेला से मोटरसाइकिल में ज़ोरदार टक्कर लग गया और विबेक कुमार वही पर गिर गया और घायल हो गया किसी ने विवेक के ही मोबाइल से दोस्त और परिजनों की सूचना दिया सूचना पर मृतक विवेक के बड़े भाई राकेश पासवान पहुँच कर आनन फानन में बखरी सुल्तान स्थित सुपर अस्पताल में भर्ती कराया स्थिति ठीक न देखते हुए अस्पताल के डॉक्टर ने  अनुमंडल अस्पताल महुआ रेफर कर दिया  लेकिन अनुमंडल अस्पताल पहुचने से पहले ही रास्ते मे दम तोड़ दिया अनुमंडल अस्पताल के डॉक्टर ने विवेक  कुमार को मृत घोषित कर दिया परिजनो ने विवेक के पार्थिव शरीर को घर रुसुलपुर फतह लाया गया गांव में लाश पहुँचते ही कोहराम मच गया। गांव के हजारों की संख्या में मृतक विवेक के घर पहुँच गये समाचार लिखे जाने तक शुभचिंतक, रिश्तेदार जनप्रतिनिधियों के पहुँचने का शिलशिला जारी था। विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नज़दीकी थाने में कोई आवेदन नही दिया गया है। मृतक के परिजनों के रो रो कर बुराहाल हो गया हैं मालूम हो कि उसकी पत्नी और माँ का बेटे  की मौत के  खबर से सदमे से बिहोश हो गया है स्थानीय स्तर पर इलाज जारी है।

Friday, February 26, 2021

वार्ड 63 में सड़क रिपेयरिंग कार्य का हुआ शुभारम्भ

कुल्टी : आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 63 के विभिन्न इलाको मे सड़क तथा नाली रिपेयरिंग का कार्य नगर निगम की प्रसाशक बोर्ड सदस्य तब्बसुम आरा ने नारियल फोड़कर आरम्भ किया। इस दौरान कुल्टी के सियाल डंगाल, आजाद नगर टीबी हॉस्पिटल तथा पतियाना मुहल्ला मे कार्य आरंभ किया गया। इस अवसर पर प्रसाशक बोर्ड सदस्य तब्बसुम आरा ने बताया घरों मे पीने के पाइप लाइन के कनेक्शन लगाने के क्रम मे सड़क तथा नालियां टूट गई थी। जिससे स्थानीय लोगो को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। उक्त समस्या को दूर करने के लिए 20 लाख रुपये की मंजूरी नगर निगम से मिली है। जिससे नालियों तथा सड़को को रिपेयरिंग किया जाएगा। इस अवसर पर टीएमसी के टिंकू असलम के अलावे काफी संख्या मे स्थानीय लोग तथा महिलाए उपस्थित थी ।

हाई स्कूल में जिम का जामुड़िया को ऑर्डिनेटर अभिजीत घटक ने किया उद्घाटन

जामुड़िया : जामुड़िया विधानसभा के अंतर्गत सात्तोर हाई स्कूल में जमुरिया विधानसभा के कोऑर्डिनेटर श्री अभिजीत घटक पूर्णशशि राय और साधन राय ने शुक्रवार को मल्टीजिम का फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में श्री अभिजीत घटक ने कहा कि ममता बनर्जी की सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। अभी कुछ दिनों पहले ही क्लास 12 के बच्चों को ₹10000 टैब खरीदने के लिए दिए गए। 9 से 12 तक के बच्चों को सबूज साथी योजना के तहत साइकिल दी गई। बच्चों को स्कूल मे कॉपीकिताब स्कूल बैग ड्रेस सब फ्री में दी जाती है। ममता बनर्जी की सरकार जन-जन की सरकार है गरीब जनता की सरकार है। गरीब बच्चों को पूरे लॉक डाउन में मिड डे मील की व्यवस्था की गई। ₹5 में लोगों को अंडा सहित खाना खिलाया जा रहा है। सभी स्कूलों में धीरे-धीरे करके मल्टी जिम खोला जा रहा है जिससे कि बच्चे इसका उपयोग कर स्वस्थ रह सकें।

इस उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से उपस्थित थे जगदीश चटर्जी जय देव विश्वास प्रतिम चटर्जी मुकेश झा सुमित राय श्रीकांत और कुछ गणमान्य व्यक्ति। मंच का संचालन सुमित चटर्जी ने किया तथा उद्घाटन समारोह रामप्रकाश भट्टाचार्य की देखरेख में संपन्न हुआ।

मधेपुरा जिला अधिकारी ने किया शिक्षा विभाग की समीक्षा

मधेपुरा(बिहार) ब्युरो चीफ, दैनिक अयोध्या टाइम्स शुक्रवार को  जिलाधिकारी, मधेपुरा की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आहूत की गयी कक्षा-01 से कक्षा-08 के बच्चों को दिए जाने वाले भोजन के संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी मधेपुरा द्वारा बताया गया कि चावल विद्यालय के बच्चों के अभिभावक को सीधे आपूर्ति की जाती है एवं दाल, सब्जी इत्यादि के लिए विभाग द्वारा राशि डी0बी0टी० के माध्यम से विद्यालय के बच्चों के खातें में सीधे भेजी जाती है।

वही जिलाधिकारी द्वारा सभी प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारियों को नियमित रूप से विद्यालयों का जाँच करने का निदेश दिया गया, जिसमें यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि विद्यालयों में रूटिन एवं पाठ्-टीका के अनुसार पढ़ाई हो, शिक्षक विद्यालय में रूटिन एवं पाठ्-टीका के अनुसार पढ़ाना सुनिश्चित करें, बच्चों को होमवर्क दिया जाए, बच्चों को

पाठ्य-पुस्तक हो।  विद्यालयों में पुस्तकालय सुचारू रूप से संचालित हो। बताते चले कि जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी एवं संबंधित प्रधानाध्यापक विद्यालय के बच्चों का होमवर्क की जाँच नियमित रूप से करेंगे ।

पुलिस पदाधिकारियों को दिए गए कोरोना के टीके

                                      राजापाकर वैशाली)संवाद सूत्र ,दैनिक अयोध्या टाइम्स।

 राजापाकर के  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  में कोरोना वायरस के निदान हेतु कोविड-19 का टीकाकरण जारी है। पहले सभी स्वास्थ्य कर्मियों अधिकारियों पदाधिकारियों ने कोविड-19 का टीका लिया। शुक्रवार को राजापाकर थाने के थानाध्यक्ष नौशाद आलम एएसआई पप्पू कुमार व देव पूजन प्रजापति को प्रशिक्षित एएनएम मीना कुमारी द्वारा कोविड-19 का टीकाकरण किया गया। वहीं  टीकाकरण के उपरांत बरते जाने वाली विभिन्न सावधानियां बरतने के बारे में बताया गया। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार सहित अन्य चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी मौजूद  थे। वहीं डाक्टर कुमार ने बताया कि बीडीओ व सीओ ने अभी तक टीकाकरण नहीं कराया है। वैसे प्रखंड व कुछ अंचल कर्मी ने टीके  लिए हैं । वहीं आगामी 1 मार्च से 60 वर्ष से ऊपर के लोगों व द्वितीय चरण का टीकाकरण कार्य अठाइस दिन उपरांत शुरू की जाएगी ।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि इस संबंध में अभी तक जिले से कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है। निर्देश  प्राप्त होते ही  आगे का टीकाकरण  कार्य शुरू किया जा सकेगा।

मैट्रिक बोर्ड की तर्ज पर कक्षा नौवीं की वार्षिक दी परीक्षार्थी

सारण(बिहार) ब्यूरो चीफ संजीत कुमार,दैनिकअयोध्या टाइम्स

सोनपुर प्रखंड के अंतर्गत विभिन्न उच्च विद्यालय में मैट्रिक परीक्षा की तर्ज पर कक्षा नौवीं की वार्षिक परीक्षा का आयोजन शुक्रवार से सभी माध्यमिक विद्यालयों में शुरू हो गया । इस  बात की जनकारी रामसुंदर दास महिला कॉलेज के प्रभारी ओम प्रकाश  ने देते हुए बताया कि शुक्रवार को प्रथम पाली में विज्ञान तो दूसरी पाली में गणित विषय के परीक्षा दी गयी है।  यह परीक्षा तीन मार्च तक आयोजित की जाएगी। कोविड 19 के पालन करते हुए कदाचारमुक्त परीक्षा ली जा रही है ।  बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा अच्छादित वैसे सभी विद्यालय जहां छात्र छात्राओं के द्वारा नौवीं कक्षा में पंजीयन कराया गया था । वैसे छात्र-छात्राओं का वार्षिक परीक्षा का आयोजन किया गया । आयोजन समिति द्वारा वर्ग दसवीं के लिए आयोजित सेंटप परीक्षा की व्यवस्था के अनुरूप किया गया। परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र की आपूर्ति बोर्ड द्वारा की गई थी। प्रश्न पत्र के साथ ओएमआर उत्तर पत्रक समिति द्वारा उपलब्ध कराया गया था शेष व्यवस्था सादी उत्तर पुस्तिका सहित अन्य सामग्री विद्यालय स्तर पर की गयी। प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन चार मार्च से किया जाएगा। यह वार्षिक परीक्षा एक प्रकार से अभ्यास परीक्षा है। परीक्षा संचालन को संबंधितों को गोपनीय बनाए रखना आवश्यक है।दो पालियों में आयोजित परीक्षा में परीक्षार्थियों को 15 मिनट का अतिरिक्त समय प्रश्नपत्र पढ़ने एवं समझने के लिए दिया गया।  दृष्टिबाधित एवं स्वयं लिखने में असमर्थ दिव्यांग परीक्षार्थियों को लेखन रखने की अनुमति दी गई थी जिन्हें 20 मिनट प्रति घंटा अतिरिक्त समय दिया गया ।

नशे में धुत कार चालक ने बिजली की दो खंभों समीत कई दुकान में मारा टक्कर

 महनार(वैशाली)संवाददाता, दैनिक अयोध्या टाइम्स, मोहिउद्दीन नगर मुख्य मार्ग पर महनार थाना क्षेत्र के लावापुर चौक पर एक नशे की आगोश में आकर कार चालक रात्रि में तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहा था जब गाड़ी लावापुर चौक के नजदीक पहुंची तो गाड़ी अनियंत्रित होकर बिजली के खंभों में टकरा गई इतना जोरदार टक्कर मारा कि बिजली की दो खंभों को तोड़ते हुए आगे आकर दुकान की पिलर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया, टक्कर की आवाज इतना भयंकर था कि लोग अपने-अपने घरों से निकल कर देखा कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, कार से एक व्यक्ति अर्धनग्न अवस्था में गाड़ी में से निकलकर हसनपुर की ओर भाग रहा था, वही ग्रामीणों द्वारा बताया जाता है कि टक्कर के समय से ही बिजली की घोर संकट बन गया है,वही गाड़ी मालिक का नाम चंदन कुमार घर बेगूसराय बताया गया है।

Thursday, February 25, 2021

राजापाकर में नौ दिवसीय यज्ञ की सफलता को लेकर बैठक करते कार्यकर्ता गण

राजापाकर( वैशाली) संवाद सूत्र, दैनिक अयोध्या टाइम्स।

 आगामी 3 मार्च से प्रखंड क्षेत्र के राजापाकर भुवनेश्वर चौक स्थित शिव मंदिर परिसर में प्रारंभ होने वाला 9 दिवसीय श्री श्री 108 शिव शक्ति महा रूद्र की सफलता के लिए बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता कपड़ा व्यवसाई सह समाजसेवी बजरंग प्रसाद सिंह ने किया। आयोजित बैठक में यज्ञ की सफलता पर गहन विचार विमर्श कर कमेटी का विस्तार किया गया ।सर्वसम्मति से पूर्व जिला परिषद सदस्य मंजय लाल राय ,पूर्व प्रखंड प्रमुख रमेश प्रसाद सिंह ,सामाजिक कार्यकर्ता तपसी सिंह, राजेंद्र राय ,कमल राय एवं लक्ष्मण राय को अध्यक्ष पद का भार सौंपा गया ।वही सचिव पद के लिए बजरंग प्रसाद सिंह, शंभू राय ,महेंद्र गुप्ता ,रामप्रवेश राय ,सुनील कुमार गुप्ता, जगन महतो, शत्रुघ्न पासवान एवं चंदेश्वर पासवान को मनोनीत किया गया ।जबकि संतोष कुमार ,अरुण कुमार गुड्डू एवं अमरनाथ चौहान को कोषाध्यक्ष बनाया गया है ।वहीं दर्जनों कार्यकर्ताओं को यज्ञ के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, रोशनी ,भंडारा ,शुद्ध पेयजल ,साफ-सफाई आदि कार्यों की जवाबदेही सौंपी गई है। यज्ञ को लेकर उत्साह का माहौल बना है । यज्ञ परिसर के चारों ओर झूला ,प्रदर्शनी ,मीना बाजार, चाय नाश्ता व मिठाई की दुकान तथा खिलौने आदि की दुकानें सजने शुरू हो गई है ।यज्ञ का भव्य पंडाल तथा एक सौ ग्यारह विभिन्न देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में कुंभकार लगे हैं। कुल मिलाकर यज्ञ को लेकर पूरा क्षेत्र भक्ति के रस में डूबा है । मालूम हो कि नौ दिवसीय यज्ञ 11 मार्च महाशिवरात्रि के दिन समापन होगा तथा धूमधाम से शिव की बाराती भी निकाली जाएगी।

पूरे विश्व को भारत की संस्कृति औऱ मान्यताओं का दर्शन करायेगा अयोध्या का भव्य श्री राममन्दिर

 बेतिया (बिहार) संवाददाता चंदन कुमार,दैनिक अयोध्या टाइम्स,श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधी समर्पण अभियान जिला कार्यालय पर बोलते हुए अभियान प्रमुख ब्रजराज श्रीवास्तव ने बताया की अभियान का आखिरी पड़ाव चल रहा है 27 फरवरी के बाद ये अभियान स्वतः खत्म हो जाएगा अतः कोई श्रद्धालु भक्त अगर इस पुनीत कार्य से वंचित है तो अविलंब संघ, विहिप,एवम निधि समर्पण का कूपन काट रहे रामभक्तों से सम्पर्क कर अपना निधि समर्पण जरूर करें ये अलौकिक मौका है इसे न गवांए, 

मौके पर सिकटा के पूर्व विधायक दिलीप वर्मा ने अपना समर्पण किया तथा धर्मनगरी के रूप में विकसित हो रही अयोध्या नगरी को प्रणाम किया अभियान के हिसाब प्रमुख  हरेंद्र कुमार ने बताया अब तक अपने ज़िलें से करोड़ो का निधि समर्पण हुआ है अंतिम ब्यौरा अभियान के समापन के बाद दिया जाएगा,

विहिप के निरज कुमार,रमण गुप्ता,सोनू कुमार,अरविंद गुप्ता,सुधांशू कुमार,

भाजपा से आंनद सिंह,रवि सिंह,धनरंजन गुड्डू, भस्कार भारद्वाज आदि प्रमुख कार्यकर्तागण उपस्थित रहें ।

श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में बन रहे भव्य मंदिर निर्माण हेतु महाअभियान में तेजी

महुआ (वैशाली) संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स।

तुझको तेरा अर्पण 

यही है निधि समर्पण

श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में बन रहे भव्य मंदिर निर्माण हेतु महाअभियान के तहत तेजी दिखाई। महुआ थाना अंतर्गत राजापाकड़ प्रखंड के लगुरॉव बिलंदपुर पंचायत में समाजसेवी मुकुल सिंह जी के द्वारा हम राम भक्तो की टोली को 5100/- रुपया का निधि समर्पण किया। आज पुनः फिर अपने गांव विष्णुपुर बिलंदपुर में राम भक्तो की टोलियों के साथ जाकर घर - घर संपर्क किया। अगर आप किसी कारण बस  अब तक भी निधि समर्पण नहीं किया है तो दोस्तो यह मौका शेष दो दिन रह गए है यानी 27 फरवरी 2021 तक चलेगा तो, आप लोग निधि समर्पण कर सकते है। गर्व कीजिए कि 500 वर्षों के बाद यह कार्य करने का सौभाग्य हम सभी को प्राप्त हुआ हैं।अपना बहुमूल्य समय देकर अभियान में अपने आप को कृतार्थ पाएंगे।

  अभियान में मौजूद हिमांशु नाथ सिंह जी, चंदन जी, रवि गौरव, उज्ज्वल सिंह छोटू जी, प्रशांत सिंह बिक्की जी, तपन सिंह, विक्रम सिंह, मनीष पटेल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

स्नान के दौरान पोखर में डुब कर एक युवक की मौत

पातेपुर, वैशाली, संवाददाता दैनिक अयोध्या टाईम्स फोटो।

पातेपुर के बलीगांव थाना क्षेत्र के इमादपुर गांव में स्थित पोखर में स्नान करने गये एक युवक की मौत गहरे पानी में डुब जाने से हो गई मृतक उक्त गांव का निवासी था पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को लगभग 11 बजे के आसपास इमादपुर गांव निवासी स्वर्गीय रामविलास पंडित का 38 वर्षीय पुत्र सुनील पंडित अपने दरवाजे के सामने स्थित पोखर में स्नान करने के लिए गया था। स्नान करने दौरान ही वह अधिक पानी में चला गया जिससे उसकी मौत हो गई। उक्त युवक को डुबता देख पोखर में मवेशियों को धोते लोग ने चीखना चिल्लाना शुरू किया चिखने चिल्लाने की आवाज सुनकर कर पोखर के पास भाड़ी संख्या में स्थानीय लोग जमा हो गए। स्थानीय गोताखोर ने शव को निकालने का प्रयास शुरु किया डेढ़ घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद शव को स्थानीय गोताखोर के द्वारा पानी से बाहर निकाला गया स्थानीय लोग शव को लेकर पातेपुर पीएचसी पहुंचे जहां चिकित्सकों ने भी परिक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। घटित घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष छोटेलाल पटवारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है स्थानीय मुखिया पति मनीष यादव के द्वारा मृतक के स्वजनों को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपए उपलब्ध कराया स्थानीय लोगों के अनुसार सुनील पंडित  बुधवार को ही दिल्ली से कमाकर घर लौटा था उसके दो छोटे छोटे बच्चे हैं । घटित घटना से जहां स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है वहीं गांव में भी मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

Wednesday, February 24, 2021

पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड मामले में एक और गवाह कोर्ट में बयान से मुकरा

मुज़फ़्फ़रपुर-पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में बुधवार को विशेष कोर्ट में सुनवाई हुई। अभियोजन पक्ष के 23वें गवाह के रूप में सीवान निवासी पेंटर मुनीलाल यादव का बयान दर्ज किया गया। वह पूर्व में सीबीआई के समक्ष दिए गए बयान से कोर्ट में मुकर गया। कोर्ट ने उसे पक्षद्रोही घोषित कर दिया है। इससे पहले तीन गवाह पक्षद्रोही घोषित किए जा चुके हैं। अब 24वें गवाह के बयान के लिए तीन मार्च की तिथि निर्धारित की गई है।

मुनीलाल यादव पर सीबीआई ने राजदेव की हत्या में इस्तेमाल बाइक की रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट बदलने का आरोप लगाया था। कोर्ट के समक्ष पेंटर ने बाइक की नंबर प्लेट बदलने से इनकार कर दिया।

सीबीआई के विशेष लोक अभियोजक एके सिंह ने गवाह को हाजिर कराया। बचाव पक्ष के अधिवक्ता शरद कुमार सिन्हा ने गवाह से कई सवाल पूछे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन, भागलपुर जेल में बंद अजरुद्दीन बेग उर्फ लड्डन मियां के अलावा मुजफ्फरपुर जेल में बंद पांच आरोपितों की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई।

बताते चलें कि बीते 13 मई 2016 को सीवान के स्टेशन रोड में पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पत्नी आशा रंजन के बयान पर सीवान के नगर थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। बाद में सीबीआई से जांच कराई गई। जांच के पश्चात सीबीआई ने 21 अगस्त 2017 को पूर्व सांसद शाहबुद्दीन समेत आठ आरोपितों पर मुजफ्फरपुर के विशेष कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी।

स्वच्छता को लेकर निकाली गई जागरूकता रैली

  सारण( ब्यूरो संजीत कुमार)             दैनिक अयोध्या टाइम्स        सोनपुर नगर पंचायत के कार्यालय प्रांगण से स्वच्छता अभियान के तहत आम जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने को लेकर महिलाओं समूह के द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई । इस बात के जनकारी देते हुए नगर कार्यपालक पदाधिकारी पंकज कुमार ने बुधवार को बताया कि पूरे नगर क्षेत्र में स्वच्छ भारत के सपना को साकार करने के लिए यह रैली सोनपुर नगर पंचायत कार्यालय से होते हुए रेलवे स्टेशन ,सोनपुर डीआरएम आवास ,डाक बंगला मैदान होते हुए अनुमंडल कार्यालय से नगर पंचायत कार्यालय में भारी संख्या में एस एच जी के महिला समूह के द्वारा स्वच्छ भारत के सपनों को साकार करने के लिए सोनपुर में स्वच्छता अभियान को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया साथ ही सभी नगर वासियों को यह संदेश दी गई कि स्वच्छता से ही अनेक बीमारियों से निजात पा सकते हैं साथ ही गीले -कचरे ,सूखे -कचरे अलग-अलग डस्टबिन में रखें एवं आसपास कूड़े -कचड़े जलजमाव ना करें । गंदगी रहने से अनेक तरह की बीमारी उतपन्न हो सकती हैं इससे निजात पाने के लिए अपने आसपास गंदगी उतपन्न नही होने दे । उन्होंने यह भी बताया कि पूरे भारत में सोनपुर स्वच्छता को लेकर 10 वॉ जब कि बिहार में प्रथम  स्थान प्राप्त किया है।  इस जागरूकता रैली को मुख्य पार्षद जितेंद्र कुमार वार्ड पार्षद 16  शैलेंद्र कुमार के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । इस रैली में नगर पंचायत के कनीय अभियंता मनोरंजन कुमार ,सुनील कुमार सिन्हा,राकेश कुमार, कुंदन कुमार,अमितेश कुमार सहित सभी कर्मी के जन जागरूकता अभियान में कार्य काफी सराहनीय योगदान रहा ।

सुनील कुमार गुप्ता को जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजापाकर बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं में हर्ष दिया बधाई


राजापाकर (वैशाली )संवाद सूत्र, दैनिक अयोध्या टाइम्स।

जनता दल यूनाइटेड के जिला अध्यक्ष सुभाष चंद्र सिंह ने बुधवार को राजापाकर प्रखंड के राजापाकर बाजार निवासी सुनील कुमार गुप्ता को जदयू राजापाकर प्रखंड अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया है ।जिलाध्यक्ष ने इनमें पार्टी के प्रति समर्पित भावना ,कर्तव्यनिष्ठ एवं पूर्व में किए गए कार्य क्षमता को देखते हुए राजापाकर प्रखंड का कमान सौंपा है। मालूम हो कि नवनियुक्त प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता पूर्व में अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष के पद पर रह चुके हैं। सुनील कुमार गुप्ता को राजापाकर का प्रखंड अध्यक्ष बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं में शिवनाथ सिंह, संजय कुशवाहा, मोहन पटेल ,विनोद पटेल, सुरेश चौधरी, नरेश दास ,मंटू कुमार ,आलोक कुशवाहा, शत्रुघन विश्वकर्मा, ब्रज किशोर गुप्ता , शुभ नारायण राय, सच्चिदानंद शर्मा ,अमरनाथ सिंह, अजीत सिंह एवं कुणाल कुमार ने हर्ष व्यक्त करते हुए प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा , जिला अध्यक्ष सुभाष चंद्र सिंह एवं नवनियुक्त प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार को बधाई दिया है। कार्यकर्ताओं ने कहा है कि श्री गुप्ता के नए अध्यक्ष बनने पर पार्टी में नया जोश के साथ विकास होगा।

कॉमन सर्विस सेंटर द्वारा शिविर का आयोजन कर ई- केवाईसी के तहद जीवन प्रमाण पत्र का हो रहा है सत्यापन

पातेपुर (वैशाली) संवाददाता, दैनिक अयोध्या टाईम्स,

पातेपुर प्रखंड के राघोपुर नरसंढा पंचायत में वृद्धा पेंशन प्राप्त कर रहे लाभार्थियों को ई-लाभार्थी के तहत जीवन प्रमाण हेतु पंचायत भवन परिसर में कॉमन सर्विस सेंटर द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पूरे पंचायत के सैंकड़ो महिला एवं पुरुष पहुंच कर ई- के वाई सी कराकर अपने आप को जीवित होने का प्रमाण दिया।

पातेपुर के गोविंदपुर बेला पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर एक मुखिया उम्मीदवार जम कर कर रहे हैं राशि की उगाही

पातेपुर (वैशाली)संवाददाता, दैनिक अयोध्या टाइम्स,

पातेपुर प्रखंड के गोविंदपुर बेला पंचायत में नए इंदिरा आवास दिलाने एवं पूर्व में इंदिरा आवास योजना के तहत बने मकान के रिपेयरिंग के नाम पर लोगो से बड़े पैमाने पर राशि की उगाही की चर्चा पूरे पंचायत में काफी जोर शोर से चल रही है। उक्त पंचायत में चुनाव से पूर्व ही संभावित एक प्रत्याशी द्वारा लोगो को इंदिरा आवास दिलाने के दावे के साथ ही तरह तरह के फार्म भी धरल्ले से भरवाए जा रहे है जिसके बदले लाभार्थियों से रकम की उगाही की जा रही है वहीं वोट बैंक को भी दुरुस्त किया जा रहा उक्त पंचायत के ग्रामीणों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पंचायत के खासकर मजदूर एवं निचले तबके के लोगो को बरगलाकर एक मुखिया पद के संभावित उम्मीदवार के द्वारा नए इंदिरा आवास दिलाने एवं पहले से इस योजना के तहत निर्मित मकान के रिपेयरिंग के नाम पर 50 हजार रुपये दिलाने के लिए फार्म भी धरल्ले से भरवाए जा रहे है। इंदिरा आवास का लाभ एवं रिपेयरिंग का पैसा लेने के लिए फार्म भरे जाने को लेकर पूरे पंचायत में लोगो के बीच चर्चा का माहौल गर्म है। हालांकि आधिकारिक स्तर पर इस तरह की कोई योजना की घोषणा नही की गई है। यहां तक कि फार्म भरने वाले प्रत्याशी द्वारा पूरे पंचायत के लोगो को इंदिरा आवास दिलाने एवं रिपेयरिंग के नाम पर 50 हजार रुपए दिलाने की गारंटी भी दी जा रही है। इस संबंध में  बीडीओ डॉ संदीप कुमार से पुछेजाने पर उन्होंने बताया कि इस तरह का कोई भी योजना की घोषणा फिलहाल नही की गई है।कोई भी भोली भाली जनता को ठगता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बीडीओ ने लोगों से आह्वान किया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना या रिपयरिगं योजना के नाम पर कीसी के बहकावे में न आएं।

गुरु के माध्यम से मुक्ति मिलेगी ही इसमे सँशय नही : स्वामी लक्ष्मणाचार्य


सारण ( ब्यूरो चीफ संजीत कुमार ) दैनिक अयोध्या टाइम्स,सोनपुर के हरिहर क्षेत्र के पावन भूमि पर चल रहे श्रीवैष्णव एवँ वैदिक सम्मेलन श्रीगजेन्द्रमोक्ष देवस्थानम मे श्रीब्रह्मोत्सव सह श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ के तीसरे दिन श्रीवैष्णव एवँ वैदिक सम्मेलन का कार्यक्रम सादर सुसम्पन्न हुआ। सर्वप्रथम वैदिक विद्वानों ने स्वस्तिवाचन मँत्रोँ का उच्चारण कर कार्यक्रम का श्रीगणेश किया। इस अवसर पर अयोध्या पीठाधीश्वर जगद्गुरू रामानुजाचार्य स्वामी श्री सूर्यनारायणाचार्य जी महाराज डा0 निर्मल शास्त्री ,काशी झारखंड पीठाधीश्वर स्वामी श्रीबिष्णुचित्त जी महाराज, रोहतास पीठाधीश्वर स्वामी श्री श्याम नारायणाचार्य जी ने सँयुक्तरुप से दीप प्रज्वलन कर सम्मेलन का शुभारंभ बुधवार को किया। इस अवसर पर वैदिक श्री विनोद तिवारी ने वैष्णव स्वागत गान गाकर सबका स्वागत किया। इस अवसर पर जगद्गुरू स्वामी सूर्य नारायणाचार्य जी ने भी सम्मेलन सभा को सम्बोधित किया। समस्त श्रीवैष्णव भक्तों को सम्बोधित करते हुए स्वामी लक्ष्मणाचार्य ने कहा कि श्रीसम्प्रदाय अति प्राचीन एवँ अग्रजन्मा सम्प्रदाय है।वैष्णव वह है जो भगवान श्रीबिष्णु का उपासना एवँ भक्ति करनेवाला हो। मुक्ति देने मे भगवान स्वतँत्र होते है। उनकी ईच्छा के उपर निर्भर है।लेकिन आचार्य मुक्ति देने मे परतँत्र होते है।यदि हम वैष्णव है तो गुरु के माध्यम से मुक्ति मिलेगी ही इसमे सँशय नही है।भगवान स्वयँ वैष्णव है और श्रीरामानुज स्वामी के द्वारा वैष्णवता का प्रचार  प्रसार कराकर इस मानव जीवन को प्रपत्ति गुरुपरम्परा व शरणागति का ज्ञान कराते हुए सबको शुद्ध सात्विक भगवान श्री लक्ष्मीनारायण की आराधना करना ही सर्वश्रेष्ठ एवँ सर्वोत्तम मार्ग बताया। भगवान श्री रामानुजाचार्य समतामूलक समाज के सँस्थापक थे। उन्होने दलित को भी अपनाया।  इस कार्यक्रम मे पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय एवँ स्वामी कमलनयनाचार्य ,पँ0 नन्द किशोर तिवारी ,पवन शास्त्री आचार्य चन्द्रकान्त झा ,वाल्मीकि शास्त्री कुशेश्वर चौधरी ,जनार्दन दीक्षित लक्ष्मी पाण्डेय ,दिलीप झा ,राजीव झा ,आशा पाठक ,प्रतिमा सिह, फुल झा ,नीलु झा ,राजकली देवी, रतन कुमार कर्ण ,नीलिमा कर्ण एवँ मुजफ्फरपुर वैशाली छपरा पटना आरा समस्तीपुर दरभँगा वगैरह के भक्त उपस्थित थे।

सोनपुर में मैट्रिक परीक्षा के अंतिम दिन मात्र एक छात्रा हुई सम्मलित


सारण(ब्यूरो चीफ संजीत कुमार) दैनिक अयोध्या टाइम्स, सोनपुर में शांतिपूर्ण माहौल में मैट्रिक की परीक्षा संपन्न हो गई ।इस दौरान बुधवार को परीक्षा के अंतिम दिन गोंगल सिंह उच्च विद्यालय नयागांव के छात्रा एडभान्स मैथ पेपर के परीक्षा में एसपीएस सेमिनरी सोनपुर के परीक्षा केंद्र में मात्र एक छात्रा परीक्षार्थी रेखा कुमारी शामिल हुई । इस परीक्षार्थी के लिए भी सेंटर भी प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त दुरुस्त किया गया था । इस बात की जानकारी देते हुए सोनपुर के अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि सोनपुर के शिव प्रसनन्न सिंह सेमिनरी के परीक्षा केंद्र पर बुधवार को अंतिम दिन मात्र एक छात्रा एडभान्स मैथ पेपर की परीक्षा दी। वहीं स्थानीय प्रशासन भी पूरी मुस्तैदी के साथ सभी परीक्षा केंद्र पर मौजूद रहे। परीक्षा के समय केंद्र पर दो महिला तथा दो पुरुष सब इंस्पेक्टर पांच पुलिसकर्मी एक मजिस्ट्रेट तथा एक वीक्षक को तैनात किया गया था। एसडीओ ने बताया कि प्रथम पाली में सोनपुर में 14 परीक्षार्थी तथा द्वितीय पाली में 3 परीक्षार्थी ने परीक्षा दिया ।

ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस कला-संस्कृति सेल की प्रदेश अध्यक्ष बनी हैप्पी श्रीवास्तव


हैप्पी श्रीवास्तव के बहुमुखी प्रतिभा को देखते हुए कांफ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन ने किया मनोनयन 

सारण( ब्यूरो चीफ संजीत कुमार ) दैनिक अयोध्या टाइम्स, 

सोनपुर ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन ने बिहार की सुप्रसिद्ध पार्श्व एवं लोक गायिका हैप्पी श्रीवास्तव को कांफ्रेंस के कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ का बिहार प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया है। मूलत: गोपालगंज की रहने वाली हैप्पी श्रीवास्तव वर्तमान में सारण जिला के नगरा प्रखंड स्थित बीबी राम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में संगीत शिक्षिका के पद पर है। ये अब तक बिहार सहित अन्य प्रदेशों में कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मंचों अपनी गायिकी एवं नृत्य का जलवा बिखेर चुकी है। ये वर्ष 2019 में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में आयोजित बिग मेम साहब प्रतियोगिता में अपनी गायिकी एवं नृत्य की प्रतिभा के बदौलत कई महिला प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए क्राउन विजेता का ताज अपने सर पर धारण की थी। इसके अलावे पटना में बिग गंगा चैनल की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में भी ये सफलता का परचम लहरा चुकी है। साथ ही विश्व प्रसिद्ध हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेला के मंच पर भी बेहतरीन गायिकी एवं नृत्य के लिए वर्ष 2017 में सारण के तत्कालीन जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने इन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया था। मिलनसार स्वभाव एवं मृदुभाषी हैप्पी श्रीवास्तव के गाए गीतों के कई कैसेट्स बाजार में आ चुके है। गायन एवं नृत्य के अलावें हैप्पी श्रीवास्तव को अभियन के क्षेत्र में भी महारत हासिल है। ये सारण जिला प्रशासन की ओर से स्वच्छता पर बनाए गए डेक्यूमेंट्री फिल्म में बेहतरीन अभियन कर समाज को जागरूक करने का काम की है। उनकी बहुमुखी प्रतिभा को देखते हुए ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन ने उन्हें सह जिम्मेवारी सौंपी है। इनके मनोनयन पर कांफ्रेंस के कला-संस्कृति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष देव कुमार लाल, बिहार प्रदेश  सचिव संजना सिन्हा,प्रेरणा श्रीवास्तव,अनिल सिन्ह, उपाध्यक्ष वीणा वर्मा ,गोविंद बल्लभ ,           सहित कई लोगों ने बधाई दी है।

वाहन अधिनियम को पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों को थानाध्यक्ष ने फूल माला पहनाकर स्वागत करते हुए नियमो को पालन करने की दी नसीहत

          सारण(ब्युरो चीफ संजीत कुमार )दैनिक अयोध्या टाइम्स,               

 सोनपुर पुलिस की गांधीगिरी देख हर कोई मुरीद हो गया। तल्ख और सख्त लहजे में पेश आने वाली पुलिस न सिर्फ नरम दिख रही थी बल्कि नियम तोड़ने वालों को बुधवार को फ़ूल मला पहनाकर उन्हें स्वागत करते हुए यातायात के नियमों को पालन करने की भी नसीहत देते हुए अपने को सुरक्षित के साथ परिवार वालों को भी उनपर भरोसा दिलाने के साथ सही से गाड़ियों का परिचालन करने के नियम के कई गुर भी थानाध्यक्ष अकिल अहमद ने सिखाए  । दरअसल बिहार पुलिस सप्ताह कार्यक्रम के तहत तीसरे दिन जन जागरूकता अभियान के तहत हो रहे सड़क दुर्घटनाओं से वचाव व सुरक्षित वाहनों का परिचालन करने को लेकर शहर के सोनपुर स्टेशन से होते हुए गौतम चौक गोला बाजार के समीप थानाध्यक्ष अकिल अहमद ने बिना हेलमेट,एक मोटरसाइकिल पर 3 ओभर लोड बाइक सवारों को रोककर माला पहनाकर व गुलाब के फूल देने के साथ-साथ हेलमेट पहनने की नसीहत दे रहे थे। पुलिस के बदले अंदाज को देख बाइक सवार और सड़क पर चल रहे राहगीर थोड़ी देर के लिए हैरत में पड़ गए। थानाध्यक्ष अकिल अहमद अपने  पुलिस जवानों के साथ पूरे सड़क मार्ग पर वाहन चालकों को रुकवा रहे थे। बाइक चालक सोच रहे थे कि उनका चालान पक्का है, लेकिन पुलिस उन्हें फ़ूल और माला देकर हेलमेट पहनने की नसीहत दे रही थी। सोनपुर थानाध्यक्ष अकील अहमद ने वाहन चालकों से कहा कि इस बार आपको चालान नहीं, गुलाब दिया जा रहा है ताकि अगली बार जरूर हेलमेट पहनें और हमेशा इस फ़ूल की तरह हमेशा खुश रहें। वहीं, मोपेड-स्कूटी सवार महिलाओं-छात्राओं को भी महिला पुलिसकर्मियों ने गुलाब दिए। इस दौरान महिलाओं को पीछे बिठाकर ले जा रहे एक बाइक सवार को पुलिस अधिकारी ने खुद माला पहनाकर सचेत किया। इस जन जागरूकता अभियान में शामिल रहे शिक्षक राजेश शुभांगी ,समाजसेवी अजय बाबा,राजीव कुशवाहा के साथ के साथ अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे ।

आयकर दाता किसानों को पीएम किसान निधि का पैसा लौटाने का निर्देश

राजापाकर वैशाली(संवाद सूत्र),दैनिक अयोध्या टाइम्स।

 जिला कृषि कार्यालय हाजीपुर द्वारा प्रखंड के सभी पंचायतों के आयकर दाता जो पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभ प्राप्त कर रहे हैं  वैसे लाभुकों को शीघ्र पैसा वापस करने का निर्देश दिया गया है। इस संबंध में प्रखंड कृषि पदाधिकारी महास्वेता घोष ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के  विभिन्न पंचायतों के 75 किसानों के लिस्ट जिले द्वारा जारी की गई है जो किसान इनकम टैक्स अदा करते हैं फिर भी पीएम सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे हैं जबकि इस योजना का लाभ सिर्फ किसानों को ही दिए जाने थे।  सरकार का स्पष्ट निर्देश था कि जो आयकर दाता है वह इसका लाभ नहीं ले सकते फिर भी अनेक आयकर दाता लोगों ने भी इस योजना का लाभ उठाया है जो की इस योजना के निर्देश का उल्लंघन है। प्रत्येक पंचायत में कृषि सलाहकारों को आयकर दाताओं की लिस्ट दी गई है जो इस योजना का लाभ ले रहे हैं। उन्होंने जो भी राशि अभी तक उठाई है उसे कृषि निदेशक बिहार सरकार पटना के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाते पर जमा करने का निर्देश दिया गया है। विस्तृत जानकारी अपने पंचायत के कृषि सलाहकार से प्राप्त करें ।पैसा वापस लोग नहीं करते हैं तो विधि संवत आवश्यक कानूनी करवाई   की जाएगी।

Tuesday, February 23, 2021

निलोरुकुन्दपुर गांव पहुंचे पूर्व विधायक प्रेम चौधरी गोलीकांड में मृतक के परिजन से मिलकर दिए सांत्वना

पातेपुर(वैशाली)संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स 

पातेपुर के निलोरुकुन्दपुर गांव के खड़गपुर गांव निवासी एक युवक की गोली मारकर हत्या के बाद जदयू नेत्री पुर्व विधायक प्रेमा

चौधरी ने मृतक के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी। वही इस मामले में वरीय पदाधिकारी से बात कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया।


                  मंगलवार की शाम पातेपुर के पूर्व विधायक सह जदयू नेत्री प्रेमा चौधरी पातेपुर के निलोरुकुन्दपुर गांव के खड़गपुर गांव में बीते रविवार की देर रात्रि बाइक सवार दो अपराधियो द्वारा खाना खा रहे जाप नेता के चचेरे भाई राजा कुमार दरवाजे पर बुलाने के बाद गोली मार कर हत्या की जानकारी मिलने पर मृतक के पहुंची थी. मृतक के घर पहुंची श्रीमती चौधरी ने पीड़ित परिवार से मिलकर रोते बिलखते परिजन को ढांढस बंधाया वही गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए इस दुख की घड़ी में परिजनों के साथ खड़ी रहने की बात कही। इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि इस मामले में मैं पुलिस के वरीय अधिकारियों से बात कर जल्द से जल्द अपराधियो की गिरफ्तारी एवं दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की बात कही। इस दौरान मृतक राजा कुमार की मां से मिलकर उन्हें सांत्वना दी तथा कहा कि राजा की मौत के जिम्मेवार लोगो को किसी भी हाल में बकसा नही जाएगा। इस दौरान मौके पर युवा जदयू के प्रखंड अध्यक्ष श्रवण पटेल, अजंत कुमार समेत पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता समेत सैंकड़ो लोग मौजूद रहे।

पूर्व जिला पार्षद सह निजी स्कूल संचालक निकला शराब कारोबारी, साथियों के साथ कई आर्म्स और लाखों कैश के साथ गिरफ्तार

मुज़फ़्फ़रपुर(वरीय संवाददाता) दैनिक अयोध्या टाइम्स।जिले में बीते दिनों जहरीली शराब से हुई 5 लोगों की मौत के बाद मुजफ्फरपुर पुलिस अब अवैध शराब के खिलाफ एक्टिव मोड में आ गई है इसी कड़ी में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी जिले के सरैया और करजा थाना क्षेत्र में शराब माफियाओं द्वारा एक बड़ी डील की जा रही है जिसके बाद पुलिस ने एक टीम बनाकर सिटी एसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में रवाना किया इस टीम में सिटी एसपी के साथ-साथ सरैया एसडीपीओ राजेश शर्मा तथा एसटीएफ और एसआईटी की टीम में मोर्चा संभाला और चार शराब माफियाओं को धर दबोचा एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई है जिसमें चार शराब माफियाओं को पकड़ा गया है पकड़े गए चारों शराब माफियाओं में राहुल कुमार और वीरेंद्र ठाकुर जो जिले के रसूलपुर गांव के करजा थाना क्षेत्र के रहने वाले वही अभयानंद शर्मा उर्फ टिंकू शर्मा जो जिले के सरैया थाना क्षेत्र के पोखरैरा के हैं रहने वाले तथा आलोक रंजन उर्फ भोला जो दुबियाही गांव के जैतपुर ओपी क्षेत्र के रहने वाले इन सभी के पास से पुलिस ने एक देशी राइफल दो देसी पिस्टल तीन मैगजीन दो जिंदा गोली और 26 लीटर अवैध विदेशी शराब के साथ-साथ कई अन्य चीजें भी बरामद की है साथ ही कहा कि पकड़े गए शराब माफियाओं के निशानदेही पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस की विशेष टीम छापेमारी कर रही है जल्द ही और इनसे जुड़े सिंडिकेट का खुलासा होगा तथा कहा कि बिहार ही नहीं बिहार से बाहर भी इन सभी का अवैध शराब का नेटवर्क जुड़ा हुआ है और यह सभी लोग कैश और चेक के माध्यम से भी अवैध शराब का कारोबार करते हैं कई भरे अपराध कर्मियों और शराब कारोबारियों का इनके साथ जुड़ाव है सभी की पूरी कुंडली पुलिस खंगाल रही है फिलहाल पुलिस को शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान में एक बड़े सिंडिकेट का पता चल गया है । वही प्राप्त सूचनाओं के अनुसार अभयानंद शर्मा उर्फ रिंकू शर्मा जिले के सदर क्षेत्र और सरैया क्षेत्र में एक बड़े निजी स्कूल राइजिंग इंडिया पब्लिक स्कूल के संचालक भी हैं तथा इनकी पत्नी जिला परिषद भी रह चुकी हैं । अब ऐसे में यह अंदाजा लगा पाना पुलिस के लिए चुनौती बन चुकी थी कि अपराधी तो छोड़ समाजसेवी तथा स्कूल संचालक भी शराब माफिया बन गए है ।

जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने पातेपुर के नीलो रुकुंदपुर गांव पहुंच कर मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया

पातेपुर( वैशाली) संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स

जाप अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में पुलिस तंत्र पूरी तरह फेल हो चुकी है।आये दिन बिहार में सरेआम लोगो की हत्या हो रही है मासुम बच्चियों के बलात्कार हो रहा है लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति की जाती है। श्री यादव मंगलवार को पातेपुर के नीलो रुकुंदपुर गांव में मृतक राजा कुमार के परिजनों से मिलने पहुंचे थे।

श्री यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए सबालिया अंदाज में कहा कि अगर बिहार में शराब बंदी है तो सरकार को मैं खुला चैलेंज करता हूँ कि तीन महीने की भीतर सभी नेता, विधायक, पुलिस प्रशासन का ब्लड जांच कराई जाए पता चल जाएगा कि कहां शराब बंदी हुई है। अगर शराब बंन्द है तो करोड़ो का शराब कारोबार कैसे हो रहा है। शराब कारोबारी पकड़े जाते है तो उनपर क्या कार्रवाई होती है। कुछ दिन पहले ही हरियाणा व पंजाब से करोड़ो का कारोबार करने वाला शराब माफिया को पकड़कर बिहार लाया गया।अबतक क्यो नही उस कारोबारी का बैंक अकाउंट सील किया गया।शराब बंदी के नाम पर सरकार सिर्फ घोषणा करती है कार्रवाई के नाम पर कारोबार में बड़े बड़े ओहदेदार का पैसा होने के कारण सरकार व प्रशासन खानापूर्ति कर चुप हो जाती है। युवक की हत्या के संबंध में मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस हत्या का मुख्य कारण प्रशासन की लापरवाही है।उन्होंने घटना की जांच एसआईटी से कराने की मांग करते हुए सरकार से मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपये मुआबजा देने की मांग की।वही दो सप्ताह के भीतर मामले का खुलासा करने एवं छह महीने के भीतर स्पीडी ट्रायल कर दोषी को सजा देने की मांग की। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अगर प्रशासन इस मामले में किसी भी प्रकार की कोताही करती है तो पार्टी स्तर पर इस मामले में परिवार के साथ खड़े होकर आंदोलन किया जाएगा। मृतक राजा कुमार के परिजनों से मिलकर श्री यादव ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए ढांढस बंधाया एवं इस विकट घड़ी में साथ खड़े होने की बात कही इस मौके पर जाप के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव रघुपति सिंह, प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र सिंह कुशवाहा, गुलशन राठौर, जाप नेता गौतम यादव समेत दर्जनो नेता व सैंकड़ो लोग मौजूद रहे।

निःशुल्क आँख जाँच का लगाया गया शिविर

 सारण(ब्यूरो चीफ) दैनिक अयोध्या टाइम्स।सोनपुर प्रखंड के अंतर्गत कल्याणपुर पंचायत भवन के प्रांगण में अनवर ज्योति आई अस्पताल चकनुर दिघवारा के सौजन्य से मंगलवार के दिन निशुल्क आंख जांच का शिविर लगाया गया । इस कार्यक्रम का शुभारंभ कल्याणपुर पंचायत के मुखिया श्रीमती रेणु देवी ने की जब कि कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकुमार राय व संचालन धर्मेंद्र कुमार ने किया । इस मौके पंचायत के ग्रामीण  महिलाओं और पुरुषों ने अपने -अपने आंखों का जांच कराया । जिसमें कुल 150 लोगों को आंख जांच की गई उसमें 60 लोगों को मोतियाबिंद के मरीज चिन्हित किया गया अन्य लोगों को दवा और चश्मा लेने के लिए प्रेरित किया गया वही समाजसेवी धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि वैसे मोतियाबिंद के मरीजों को निशुल्क ऑपरेशन की जाएगी जिन्हें आयुष्मान भारत की कार्ड है।  वैसे लोगों को पटना में निशुल्क ऑपरेशन की जाएगी अन्य लोगो को लैंस लगाने पर पैसा देना होगा । ऑपरेशन फ्री में कई जायेगी जिन्हें आयुष्मान भारत के कार्ड से वंचित हैं । इस मौके पर  कल्याणपुर पंचायत के सरपंच ,वार्ड सदस्य समिति ,अन्य लोग उपस्थित रहे।

सहदेई मे हिन्दूस्तान क्रिकेट क्लब का फाइनल टूर्नामेंट जीता मदारी इलेवन चकेयाज ने खिताब

सहदेई बुजुर्ग(वैशाली)दैनिक अयोध्या टाइम्स।

सहदेई बुजुर्ग प्रखण्ड के चकेयाज कृषि फार्म में स्थित मैदान में खेले गय हिंदुस्तान क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला जीत कर मदारी इलेवन चकेयाज ने खिताब अपने नाम कर लिया।विजेता एवं उपविजेता टीम को जिला पार्षद मनीन्द्र नाथ सिंह ने कप प्रदान किया एवं खिलाड़ियों को मेडल आदि देकर सम्मानित किया। 

प्रखण्ड के चकेयाज कृषि फार्म स्थित मैदान में खेले गए हिंदुस्तान क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मदारी इलेवन चकेयाज एवं अल्लीपुर के बीच खेला गया।टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुय अल्लीपुर की टीम ने निर्धारित 20 ऑभर में पांच विकेट खोकर 223 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।अल्लीपुर की ओर से सर्वाधिक 68 रन मनीष ने बनाया।जबाब में खेलने उतरी मदारी इलेवन चकेयाज की टीम ने 17 ऑभर 05 गेंद पर 07 विकेट खोकर 228 रन बनाकर यह मुकाबला जीत कर खिताब अपने नाम कर लिया।विजेता एवं उप विजेता टीम को जिला पार्षद मनीन्द्र नाथ सिंह एवं भाजपा प्रखण्ड अध्यक्ष सुधीर सिंह ने कप प्रदान किया एवं खिलाड़ियों को मेडल आदि देकर सम्मानित किया।विजेता एवं उप विजेता टीम की ओर से कप्तान क्रमशः अभिषेक सिंह एवं रविरंजन ने कप प्राप्त किया।इस मैच के मैन ऑफ द मैच का खिताब मदारी इलेवन टीम के रौनक को दिया गया।रौनक ने 25 गेंद पर सात छक्कों एवं दो चौकों की मदद से 61 रन बनाया।मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मदारी इलेवन टीम के नवीन सिंह को दिया गया।इस मौके पर मनीन्द्र नाथ सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में प्रतिभाओं की कोई कमी नही है।जरूरत केवल प्रतिभाओं को तराशने एवं उचित अवसर देने की है।उन्होंने कहा कि प्रखण्ड में सभी सुविधाओं से सम्पन्न एक स्टेडियम की जरूरत है।जो स्टेडियम बनाया गया वह आज खिलाड़ियों के काम नही आ रहा है।क्योंकि यहां खिलाड़ियों के लिये मूलभूत सुविधाओं की कमी है।इस मैच के अंपायर सोनू सिंह एवं मोनू सिंह थे।टूर्नामेंट के आयोजक गोलू सिंह,राजा सिंह,सचिन सिंह एवं धीरज सोलंकी थे। मैच के उदघोषक शिवम कुमार एवं स्कोरर राजा कुमार थे।पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में जिला पार्षद मनीन्द्र नाथ सिंह,जगदीश कुमार सिंह,प्रखण्ड भाजपा अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह,मयंक मोहन सिंह,दीपक कुमार सिंह,आदित्य राज सिंह,रुस्तम सिंह,शिवम कुमार आदि उपस्थित रहे।

सहदेई बुजुर्ग मे दूसरे चरन के तहद 32 लोगो को लगा कोरोना का टिका

सहदेई बुजुर्ग(वैशाली)संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहदेई बुजुर्ग में कोविड-19 के टीकाकरण के दूसरे चरण की शुरुआत सोमवार को की गई।इस चरण में कोरोना का पहला टीका लेने वाले लोगों को टीके की दूसरी डोज दी गई। प्रथम दिन 32 लोगों को टीका की दूसरी डोज दिया गया।इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहदेई बुजुर्ग में कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत टीका की दूसरी डोज लगाने की शुरुआत सोमवार को की गई।प्रथम दिन कुल 32 लोगों को टीके की दूसरी डोज लगाई गई।इसके पूर्व 483 लक्ष्य के विरुद्ध 418 लोगों को कोविड-19 टीका की पहली डोज दी जा चुकी है।सभी 32 लोगों को एएनएम सुशीला कुमारी और रश्मि कुमारी ने टीका लगाया।जबकि डाटा ऑपरेटर अविनाश कुमार,राकेश कुमार,दिलीप कुमार,आदित्य कुमार,लेखपाल रितेश कुमार के साथ आंगनबाड़ी एवं आशा फैसिलिटेटर ने लाभार्थी की जांच आदि में सहयोग दिया।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहदेई बुजुर्ग में कोविड-19 के टीकाकरण का अभियान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार केसरी के निर्देशन एवं प्रभारी स्वास्थ्य प्रबंधक अजय कुमार दुबे के देखरेख में चल रहा है।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहदेई बुजुर्ग में डॉ अनिता चौधरी एवं डॉ जीएन पांडेय ने कोविड-19 का टीका लगने के बाद पड़ने वाले विपरीत प्रभावों पर लगातार नजर रखते हुय टिका लगने वाले का ध्यान रखा जाता है।

सोनपुर एलेवन स्टार ने प्रशाशन टीम को 37 रनों से क्रिकेट मैच में किया पराजित

                                  पुलिस प्रशासन हमेशा पब्लिक के साथ है- थानाध्यक्ष अकिल अहमद 

सारण(ब्युरो चीफ) दैनिक अयोध्या टाइम्स                       सोनपुर थानाध्यक्ष अकिल अहमद जी के द्वारा बिहार पुलिस सप्ताह 2021 के मौके पर सोनपुर के डाकबंग्ला मैदान  में पुलिस और पब्लिक के बीच क्रिकेट खेल का आयोजन मंगलवार को किया गया। खेल की शुरुआत सोनपुर थानाध्यक्ष अकिल अहमद ने टॉस करा के खेल का शुरूआत किये। इस क्रिकेट खेल के माध्यम से समाज में यह संदेश दिया जा रहा है की पुलिस प्रशासन हमेशा पब्लिक के साथ है। पुलिस प्रशासन द्वारा कोरोना महामारी हो बाढ या कोई और आपदा हो. पुलिस हमेशा पब्लिक की सेवा करने के लिए तैयार रहती है। पुलिस और पब्लिक के आपसी सामंजस्य से ही एक सुंदर सामाज का निर्माण किया जा सकता है।  इस आयोजन में सोनपुर प्रशासन और सोनपुर एलेवन स्टार के बीच क्रिकेट मैच सोनपुर के डाक बंगला मैदान में खेला गया ।  जिसमें प्रशासन के टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी किया । वहीं प्रशासन पहले बैटिंग करते हुए 10 ओभर में 83/5  विकेट खोकर 83 रन बनाए । इस खेल में सोनपुर प्रशासन की ओर से सोनपुर थानाध्यक्ष अकिल अहमद ने 14 बॉल में 21 रन बनाए जब कि शेखर कुमार 14 बॉल में 18 रन संजय कुमार 11 बॉल में 13 रन बनाए वहीं सोनपुर 11 स्टार की टीम ने लक्ष्य को पीछा करते हुए 10 ओवर में 120/ 4 विकेट खोकर अपना परचम लहराया वहीं प्रशासन की टीम 37 रन से पराजित हुआ । इस अवसर पर थानाध्यक्ष अकील अहमद ने जीते व हारे हुए टीम को  कप प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । इस मौके पर उन्होंने  कहा कि पुलिस और पब्लिक के बीच एक मित्रता के साथ रह कर  सामाजिक बुराइयों, जन जागरूकता अभियान के साथ-साथ समाज में हो रहे अपराध पर काबू पाने के लिए प्रशासन और पब्लिक के बीच सीधा संवाद हो ,तभी समाज में भ्रष्टाचारियों पर अंकुश लगाया जा सकता है। प्रशासन सदैव समाज के मित्र होते हैं । इस मौके पर उपस्थित रहे शिक्षक राजेश सुभंगी ,समाजसेवी अजय बाबा, सौरभ सोलंकी ,सोनू कुमार ,कुंदन कुमार ,छोटू कुमार ,अनूप कुमार, संजय कुमार, रोहित कुमार, मदन भगत के साथ अनेक प्रशाशन व आम जनता उपस्थित होकर हो रहे क्रिकेट खेल का आनन्द लिया ।

श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ का दूसरे दिन अग्नि प्रज्वलित कर यज्ञ का हुआ शुभारंभ

                                                                     सारण(ब्युरो चीफ)दैनिक अयोध्या टाइम्स,                 सोनपुर हरिहरनाथ के पावन भूमि पर श्रीगजेन्द्रमोक्ष देवस्थानम मे चल रहे श्रीब्रह्मोत्सव महायज्ञ के दुसरे दिन मंगलवार को पँचाँग पुजन मण्डप प्रवेश एवँ अग्निमन्थन के द्वारा श्री अग्नि नारायण भगवान प्रकट हुए। इसके साथ ही भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने यज्ञ मण्डप की परिक्रमा की उसके बाद मात्र पाँच मिनट मे निराकार अग्नि धर्षण के द्वारा यज्ञमण्डप मे भक्तोँ के बीच प्रकट हुए। इस अवसर पर समस्त श्रद्धालुओं को सम्वोधित करते हुए स्वामी लक्ष्मणाचार्य जी ने कहा कि 24 .2 को श्री वैष्णव एवं बैदिक सम्मेलन होगा ,25.2 को भव्य श्री रथ यात्रा सोनपुर होते हुए हाजीपुर तक जायेगी 26.2 दिव्य महाभिषेक एवं रात्रि में विवाह महोत्सव जब कि 27.2 को महा पूर्णाहुति एवं भण्डारा का आयोजन होगा वही उन्होंने यह भी अग्नि चार प्रकार की है। एक बडबाग्नि दुसरा जठराग्नि तीसरा योगाग्नि चौथा स्मशाग्नि यज्ञाग्नि । यज्ञाग्नि के द्वारा यज्ञ का हवन होता है। बडबाग्नि समुद्र मे होता है उससे भी प्रकट होता है। पेट मे जठराग्नि भोजन पकाने का काम करता है। योगाग्नि योग के द्वारा प्रकट होता है और पाँचवी स्मशान अग्नि जो चित मे होता है। अग्नि कल्याण कारी एवँ विनाश कारी भी है। जो भक्त अग्नि को नारायण रुप मे पुजते है उनके लिए कल्याणकारी है। इस अवसर पर धर्ममँच का पुजन हुआ एवँ डा. निर्मल शास्त्री पुज्य कुशेश्वर चौधरी श्री जनार्दन दीक्षित व्यास पुज्य श्री बिष्णुचित् जी महाराज झारखंड पीठाधीश्वर जी महाराज के द्वारा दिव्य प्रवचन भी हुआ। इस अवसर पर एडीजी सुपौल आलोक पाठक यज्ञ यजमान ,दिलीप झा ,फूलबाबू झा इन्दौर आशा पाठक ,राजकली देवी ,सुधाँशु सिह ,निर्मला तिवारी एवँ ज्योतिषाचार्य नन्दकिशोर तिवारी ,आचार्य पवन शास्त्री आचार्य राजीव झा आचार्य विनोद तिवारी ,आचार्य चन्द्र कान्त झा विवेकानंद शास्त्री वाल्मीकि शास्त्री एवँ दर्जनाधिक विद्वान उपस्थित थे।

विधुत फ्रेंचाइजी के द्वारा वशूली का पैसा ससमय उपभोक्ता के बिल में पोस्टिंग नही होने से उपभोक्ता खासे नाराज : जगमोहन पंडित


वैशाली(ब्युरो चीफ)दैनिक अयोध्या टाइम्स।

वैशाली जिले के चेहराकला प्रखण्ड के विधुत प्रशाखा के करहटिया बुजुर्ग पंचायत के विधुत फ्रेंचाइजी ने विधुत विभाग के असिस्टेंट आईटी मैनेजर ,सहायक विधुत अभियंता,कणीय अभियंता, समेत अनोको वरीय अधिकारियों को वाट्सएप के माध्यम से पत्र लिख कर अवगत कराते हुए कहा कि हमलोग जब कोई उपभोक्ता का बिजली बिल का वशूली कर रसीद जारी करते है तो सप्ताह से ज्यादा समय तक बिजली उपभोक्ता के बिल पर पोस्टिंग नही किया जाता है जिस कारण से राजस्व बशूली में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है कभी कभी तो उपभोक्ता का कोप भाजन का शिकार होना पड़ता है। वही उपभोक्ता ऑनलाइन बिल भुगतान करता है तो दूसरे दिन ही बिल में पोस्टिंग हो जाता है और आर आर एफ बिजली बिल भुगतान करता है तो सप्ताह क्या कहे पखबारा बित जाता है लेकिन बिल में पैसा पोस्टिंग नही हो पाता है। ये हमलोगो के साथ सौतेला व्यवहार किया जाता हैं।

श्री पंडित से सभी विधुत विभाग के वरीय अधिकारियों से पत्र के माघ्यम से अवगत कराते हुए ठोस कदम उडाने की मांग की है।

Monday, February 22, 2021

हाजीपुर रामअशीष चौक के समीप परीक्षार्थी को लगा वाहन से ठोकर सदर अस्पताल में किया गया भर्ती,किया पीएमसीएच रेफर,रास्ते मे मौत गांव में पसरा सन्नाटा

बिहार (ब्युरो चीफ-अखिलेश कुमार)दैनिक अयोध्या टाइम्स।

वैशाली जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र के मौदह डीह ग्राम के सविंद्र सिंह के 16 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार को रविवार को हाजीपुर के रामअशीष चौक पर अज्ञात वाहन से जोरदार ठोकर मरते हुए वाहन चालक गाड़ी लेकर फरहरा हो गया,स्थानीय लोगो ने आनन फानन में सदर अस्पताल हाजीपुर में भर्ती कराया प्राथामिकी उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया ।पीएमसीएच में भर्ती करते ही डॉक्टर ने उक्त बालक को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में परिजन के पहुंचने के बाद  अस्पताल प्रशासन ने कागज़ी करवाई करते हुए शव को परिजन को सौप दिया गया। परिजन शव को अपने गांव लेकर सोमवार को सुबह दाहसंस्कार कर दिए।

मालूम हो कि मनीष कुमार इस बार मैट्रिक परीक्षा देने हाजीपुर के सतेंदर नरायण सिंह महाविद्यालय में हाजीपुर कमरा किराये पर लेकर रोजाना परीक्षा देने जाता था रविवार को छुट्टी समझकर कमरा से बाहर रामअशीष चौक सब्जी खरीदने के निकला था कि अचानक अज्ञात वाहन से ठोकर लग गया और घायल हो गया। और इलाज के दौरान मौत हो गया।

    मालूम हो कि  गांव मौदह डीह में मनीष की मौत से कोहराम मच गया है  परिजनों का रो रो का बुरा हाल हो गया है। परिजनों से मिलने लगातार रिस्तेदारों पहुँच रहे है। कुछ जनप्रतिनिधियों ने भी पहुँच परिजनों को सांत्वना दिए।

स्काउट गाइड के संस्थापक लॉर्ड बेडेन एवं लेडी पावेल के जन्मदिवस को विश्व चिंतन दिवस के रूप में मनाया गया

  राजापाकर (वैशाली )संवाद सूत्र' दैनिक अयोध्या टाइम्स।

स्काउट गाइड के संस्थापक लॉर्ड बेडेन पावेल एवं लेडी बेडेन पावेल के संयुक्त जन्म दिवस के अवसर पर राजापाकर प्रखंड के सभी मध्य एवं उच्च विद्यालयों में भारत स्काउट गाइड वैशाली के जिला सलाहकार सह बीआरपी राजापाकर प्रमोद कुमार के कुशल नेतृत्व में विश्व चिंतन दिवस एवं विश्व स्काउट दिवस धूमधाम से मनाया गया। सभी मध्य एवं उच्च विद्यालयों में प्रधानाध्यापक एवं सभी शिक्षकों के सहयोग से विश्व चिंतन दिवस के अवसर पर बच्चों के बीच में चित्रकला, भाषण, रंगोली, स्वच्छता अभियान, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण एवं विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए मध्य विद्यालय राजापाकर में जिला सलाहकार प्रमोद कुमार सहनी ने कहा कि " सदा हमारा कर्म हो सेवा, हमारा धर्म हो सेवा, सदा ईमान हो सेवा के पथ" पर हमेशा आगे बढ़ते रहना चाहिए।साथ ही साथ विश्व पर्यावरण को संतुलित करने के लिए भी प्लास्टिक टाईड टर्नर पर भी कार्य करने के लिए संदेश दिया। उन्होंने सामाजिक कुरीतियां एवं विभिन्न प्रकार के अंधविश्वासों को दूर भगाने के लिए बच्चों एवं शिक्षकों को शपथ दिलाई।विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया है। सभी विद्यालयों के स्काउट्स गाइड्स के साथ साथ मध्य विद्यालय राजापाकर के प्रधानाध्यापक प्रभात कुमार चौधरी, गाइड्स रोशनी, मनीषा भारती, अंजली ,रूपा ,अफसाना, सोनाली वर्मा , स्काउट्स राहुल कुमार मुकेश कुमार, रंजन कुमार, अमित कुमार ,शिक्षक शिव शंकर प्रसाद सिंह, अरशद आलम सभी संकुल समन्वयक तथा स्काउट गाइड के सभी नामित शिक्षकों आदि सभी ने आज के कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभाई।

प्रतिमा विसर्जन में अश्लील गाने बजाने को लेकर दो पक्षों में बीती हुई मारपीट की घटना

राजापाकर( वैशाली )संवाद सूत्र, दैनिक अयोध्या टाइम्स।

.रंजिश में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के आने जाने वाले रास्ते को बांस बल्ला लगाकर घेरा     

 थाना क्षेत्र के बखरी बराई गांव में बीती रात मूर्ति विसर्जन के दौरान अश्लील गाने बजाने को लेकर  दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई । वही घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष नौशाद आलम सुरक्षाबलों के साथ मौके पर पहुंचे एवं लोगों को समझाया बुझाया तथा मामले को शांत कराया तथा थाने में आकर दोनों पक्षों को आवेदन देने की बात कही। मालूम  हो कि बखरी बराई पैक्स में बीते 15 फरवरी को हुए हुए थे। पैक्स चुनाव के रंजिश को भी लेकर भी इस विवाद को जोड़कर देखा जा रहा है जिसमें एक समुदाय (जाति) के लोगों ने दूसरे समुदाय( जाति) के आने जाने का रास्ता बांस बल्ला लगाकर बंद कर दिया।स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में बतायी गई है। इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष नौशाद आलम ने बताया कि  घटनास्थल पर विवाद की सूचना पाकर सुरक्षा बलों के साथ पहुंचे थे।

 दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत किया गया। दोनों पक्षों के लोगों को थाने पर आकर आवेदन देने की बात कही गई है तथा थानाध्यक्ष ने कहा कि फिर भी विवाद बढ़ता तो लोगों की पहचान  कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

22 वाँ श्रीब्रह्मोत्सव सह श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ की निकली गयी कलशयात्रा

     सारण( ब्यूरो चीफ ) दैनिक अयोध्या टाइम्स                     सोनपुर के पावन भूमि हरिहर क्षेत्र में श्रीगजेन्द्रमोक्ष देवस्थानम नौलखा मन्दिर सोनपुर का कलशयात्रा पारम्परिक विधि विधान से विद्वानों द्वारा वैदिक मँत्रोँ का उच्चारण करते हुए सोमवार को 22 वाँ श्रीब्रह्मोत्सव सह श्रीलक्ष्मीनारायण महायज प्रारम्भ हुआ। इस  कलशयात्रा मे  पीतबस्त्र धारण किये हुए शिर पर कलश लिए माताये बहनेँ गोविंद जय जय गोपाल जय का सँकीर्तन करते हुए आगे बढ रही थी। हरिहरनाथ मन्दिर होते हुए समस्त सोनपुर नगर की परिक्रमा करते हुए चिडिया बाजार होते हुए श्रीगजेन्द्रमोक्ष धाट पर आकर जलमातृका थलमातृका स्थलमातृका वरुण देवता का पुजन कर मँगलगायन करते हुए यज्ञशाला की परिक्रमा करते कलश स्थापित किये गये। कलशयात्रा मे यज्ञ यजमान दिलीप झा ,रतन कुमार कर्ण इन्दौर के फूलबाबू झा ,निर्मला तिवारी, राजकली देवी ,सुधाँशु सिह चल रहे थे साथ ही भोला सिह अमरनाथ सिह ,पँ0 नन्दकिशोर तिवारी ,पवन शास्त्री शिवनारायण शास्त्री डा0 नारायणाचार्य एवँ सन्तो्ँ की टोलियां चल रही थी। अन्त मे समस्त कलश यात्रियों को सम्बोधित करते हुए स्वामी लक्ष्मणाचार्य ने कहा कि मानव जीवन मे जल का सबसे महत्वपूर्ण कार्य है जल नही तो जन्म नही। जल से मनुष्य पवित्र होता है। गर्भ धारण से अन्तेष्टी पर्यन्त जल की आवश्यकता है। यज्ञोँ मे भी विना जलयात्रा जलाहरण का कोई कार्य नही होता। मानव जीवन मे जल अति महत्वपूर्ण अँग है।इसलिए सभी मे वरुणदेव प्रधान है।

नाला नही मानो स्वर्ग में जाने का रास्ता हो,मुखिया वार्ड के ऐसा कारनामा जानकर हैरान मत होना

बेतिया( ब्युरो चीफ) दैनिक अयोध्या टाइम्स,सेमरी पंचायत के वॉर्ड संख्या 05 के विकास को देखकर तो खुद विकास भी शरमा जाये। इस वॉर्ड  की ख़ूबसूरती यहां आने के बाद ही पता चलता है, मानो जैसे स्वर्ग में आए हो ,हंसिए नहीं सोचिए, इस वॉर्ड में नाला न होने से बहुत परेशानी हुआ करता था। जैसे-तैसे करके नाला पास भी हुआ और बन भी गया और बना भी तो इतना उच्च स्तर का बना कि अभी मुखिया जी और वॉर्ड सदस्य जी बदले भी नहीं कि नाला निर्माण होने के लिए कब से तैयार है।

ख़ैर इससे आपको क्या करना मेरे बोलने से थोड़े ही कुछ होने वाला है शायद ये पढ़ने के बाद आपको लगे कि आपके साथ बुरा हो रहा है लेकिन ये ज़्यादा दिनों के लिए नहीं, बस कुछ ही दिनों बाद मुखिया जी, पंच जी, सरपंच जी और वॉर्ड सदस्य जी लोग आपके घर जाकर कुछ अनोखे- अनोखे कार्य गिनाएंगे जैसा कि उन्होंने अपने जेब से ख़र्च किया हो। और आप उनके मीठे-मीठे बातों में आ जाएंगे और फिर उन्हीं को वोट देंगे जो फिर आने वाले 5 सालों तक आपको दिखाई नहीं देंगे।

यहां मैं सेमरी पंचायत वार्ड संख्या 5 की कुछ तस्वीरें शेयर कर रहा हूं जिसे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि विकास की सीमा क्या है?

सेमरी पंचायत के सभी वार्डों समस्याओं को मैं एक-एक कर चुनाव से पहले अपने इस कलम के माध्यम से उजागर करने की कोशिश करूंगा।

सड़क मार्ग के निर्माण नही होने व पैसा के बंदरबाट होने पर आक्रोशित हुए ग्रामीण

                                सारण (ब्यूरोचीफ)दैनिक अयोध्या टाइम्स।                       सोनपुर प्रखंड के नया गांव मकरा में पंचम राज्य वित्त आयोग द्वारा स्वीकृत योजना के नाम पर लाखों रुपए की अग्रिम राशि के उठाव के बाद कार्य नहीं कराए जाने से ग्रामीण आक्रोशित हो गए हो गये। आक्रोशित ग्रामीणों ने विभागीय पदाधिकारी के विरुद्ध नारे लगाते हुए कहा कि यहां पूर्व में नरेगा से ईट्टीकरण का कार्य तथा विधायक फंड से ढलाई का कार्य हो चुका है इसके बावजूद घोटाला करने के लिए इसी सड़क पर जिला परिषद पंचम राज्य वित्त आयोग की ओर से रुपए का उठाव कर लिया गया है। यह सरासर गलत है।पंचायती राज विभाग द्वारा कार्य पूर्ण करने का समय सीमा दो माह का दिया गया था। परन्तु कनीय अभियंता अवधेश कुमार द्वारा सरकारी राशि का उपयोग अपने निजी कार्य में किया गया है।इस प्रकार इतनी लम्बी अवधि तक सरकारी राशि उठाने के बावजूद सम्बंधित अधिकारी द्वारा कार्य नहीं कराया जाना परोक्षतः सरकारी राशि का दुरुपयोग कनीय अभियंता अवधेश कुमार द्वारा किया गया है।इसमें अन्य अधिकारियों का मौन रहना भी संदेह उत्पन्न करता है। इस प्रकार से यह भी कहा जा सकता है कि पंचायत चुनाव होने से पूर्व सरकारी राशि का बन्दर बाँट करने का योजना बन रहा है।

बता दें कि ग्राम पंचायत राज डुमरी बुजुर्ग के वार्ड संख्या पांच में सुरेश राय के जमीन से हवलदार राय के जमीन तक पीसीसी कार्य का भी पैसा का उठाव पूर्व में हो गया है लेकिन सड़क अभी तक नहीं बन पाया इसके अलावा डुमरी बुजुर्ग पंचायत भवन से रेलवे ढाला तक एवं पीसीसी का भी कार्य आधा अधूरा ही हो पाया है।

इस संबंध में पूछे जाने पर कनीय अभियंता अवधेश कुमार ने बताया है कि रविवार को जिला परिषद महोदय से बात हुई है वह साइड चेंज करने की बात कह रहे हैं। उठाए गए रुपए से दूसरे योजना में कार्य कराया जाएगा या पैसा वापस किया जायेगा ।

पातेपुर के खड़गपुर गांव में युवक की गोली मारकर हत्या विरोध में महुआ ताजपुर मार्ग जाम


संवाददाता पातेपुर(वैशाली) दैनिक अयोध्या टाइम्स,

पातेपुर के तीसीऔता थाना क्षेत्र के निलोरुकुन्दपुर पंचायत के खड़गपुर टोले में रविवार की देर रात खाना खा रहे एक युवक को घर से दरवाजे पर बुलाकर बाइक सवार दो अपराधियो द्वारा गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद आक्रोशित लोगों ने सोमवार की अहले सुबह से महुआ ताजपुर मार्ग के डभैच्छ चौक पर मृतक के शव को सड़क के बीचों बीच रख कर जाम कर दिया। सड़क जाम की सूचना एवं घटना से आक्रोशित लोगो की जुटी भीड़ को देखते हुए जाम स्थल पर महुआ, पातेपुर एवं तीसीऔता थाने की पुलिस के साथ पुलिस लाइन से भी भारी मात्रा में पुलिस बल के जवान को तैनात किया गया है।

 जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात तीसीऔता थाना क्षेत्र के निलोरुकुन्दपुर पंचायत के खड़गपुर टोला निवासी शम्भू यादव के 21 वर्षीय पुत्र एवं जाप नेता गौतम यादव का चचेरा भाई राजा कुमार की खाना खाने के दौरान दरवाजे पर बुलाने के बाद अपराधियो ने राजा कुमार को काफी नजदीक से सटाकर सीने में गोली मारकर हत्या करने के बाद आसानी से निकल गए। गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर जुटे ग्रामीणों ने गोली लगने से घायल राजा कुमार को आनन फानन में लेकर महुआ के किसी अस्पताल में लेकर गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची तीसीऔता थाने की पुलिस ने लोगो से पूछताछ करने में जुट गई थी। स्थानीय लोगो के अनुसार हत्या का कारण किसी लड़की से प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। इस संदर्भ में पुलिस द्वारा दो को हिरासत में लेकर तहकीकात की जा रही है। इधर घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल कायम है। वही घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम के दौरान पुलिस से अपराधियो की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर बबाल काटा। खबर लिखे जाने तक ग्रामीण मौके पर वरीय पदाधिकारी को बुलाने को लेकर डटे रहे। वही सड़क जाम के कारण लोगो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा  मृतक के स्वजनों में कोहराम मचा है। स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है।

ग्रामीण चिकित्सको ने टीoवीo रोगी खोज अभियान का किया शुभारंभ

                               सारण( ब्यूरो चीफ) दैनिक अयोध्या टाइम्स,सोनपुर  एएनएम ट्रेनिग सेंटर पर सभी ग्रामीण चिकित्सकों को टीoबीo रोगी से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण डॉ राकेश अमन के साथ टीoवीo सुपरवाइजर डॉ इंद्रजीत कुमार द्वारा प्रशिक्षण सोमवार को दिया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेंद्र कुमार सचिव सह निर्देशक ग्रामीण चिकित्सक कल्याण विकास संस्थान तथा संचालन राजीव कुमार प्रदेश अध्यक्ष ,ग्रामीण चिकित्सा कल्याण विकास संस्थान ,जिला संयोजक सारण अशोक कुमार अनुज ,प्रखंड संयोजक अजय कुमार के देखरेख में कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।सभी 40 ग्रामीण चिकित्सक को प्रशिक्षण देकर टीoवीo रोगी को खोजने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में रवाना किया गया वहीं उपस्थित ग्रामीण चिकित्सको को विस्तृत जानकारी देते हुए डॉ राकेश अमन ने बताया कि टीबी मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने के लिए विभाग प्रयासरत है। सरकार द्वारा 2025 तक देश सहित जिला को टीबी रोग से मुक्त करने का निश्चय किया गया है। अनुमंडल क्षेत्र में निश्चय पोर्टल के माध्यम से रोगियों से संबंधित सभी डेटा अपलोड किया जा रहा है। मरीजों का नाम जोडऩे के बाद टीबी रोगियों को सात अंकों की एक डिजिटल आईडी मिल रही है। इससे मरीजों का पता लगाने में विभाग को काफी सुविधा हो रही है। इससे विभाग को यह भी पता चल रहा है कि मरीज ने समय पर दवा ली या नहीं। इसके अलावा इस आईडी के जारी होने के बाद रोगी देश में कहीं से भी अपनी  दवा ले सकेंगे। दवा के पैकेट के साथ एक टोल फ्री नंबर भी है। जिसका नंम्बर 1800116666 है जिस पर यह बताना होगा कि मरीज ने दवा ले ली है। अगर दवा नहीं ली या मरीज की तरफ से संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो स्थानीय आशा और एरिया के टीबी फील्ड वर्कर मरीज के घर पहुंच कर विस्तृत जानकारी लेते हैं। दरअसल लंबे समय तक दवा चलती है और दवा लेने के दौरान बीच में मरीज को थोड़ी परेशानी भी होती है। इसलिए मरीज बीच में दवा छोड़ते हैं। चिकित्सक के मुताबिक अगर दवा बीच में छोड़ दी जाए यह गंभीर हो सकता है । इसलिये दवा मरीजों को नही छोड़नी चाहिये ।वही टीoबी o सुपरवाइजर इंद्रजीत कुमार ने कहा कि टीबी बीमारी होने पर घबराना नहीं चाहिए। बल्कि, लक्षण दिखते ही स्थानीय स्वास्थ्य संस्थान में जाँच करानी चाहिए। दरअसल, यह एक सामान्य बीमारी है और समय पर जाँच कराने से आसानी के साथ बीमारी से स्थाई निजात मिल सकती है। इसके लिए अस्पतालों में मुफ्त समुचित जाँच और इलाज की सुविधा उपलब्ध है। इसलिए, किसी भी को इलाज के लिए खर्च की भी चिंता करने की जरूरत नहीं है। इसके अलावा सरकार द्वारा सहायता राशि भी दी जाती है। नवजात शिशुओं को बीसीजी का टीका लगवाएं,सक्रिय मामले पता लगने पर जल्द से जल्द उनका इलाज करना चाहिए,दवा का सेवन नियमित रूप से करें वरना ड्रग रेसिस्टेंस  की संभावना  है,संक्रमित व्यक्ति को खाते समय अपने मुंह पर कपड़ा रखना चाहिए ,साफ-सफाई का ध्यान रखें और भीड़ वाले स्थान पर ना थूकें ,ताजे फल सब्जियों के साथ संतुलित आहार का सेवन करें अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाएं ।

अल्टो कार की ठोकर से बच्चे की मौत विरोध में सड़क जाम


पातेपुर( वैशाली)संवाददाता, दैनिक अयोध्या टाइम्स,

पातेपुर बाजार से पुरब तेल डीपु के समीप पातेपुर गणौर चौक मार्ग पर उत्तर बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक के अल्टो कार की ठोकर से सात वर्षीय एक बच्चे की मौत घटना स्थल पर ही हो गई घटना से आक्रोशित लोगों ने पुरे बाजार के चौक चौराहों पर बांस बल्ला लगाकर एवं सड़क पर टायर जलाकर जाम कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की लगभग 11 बजे के करीब महुआ- ताजपुर मार्ग डभैच चौक पर जाम होने के कारण  उत्तर बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक बहुआरा के शाखा प्रबंधक राजेश कुमार अपने अल्टो कार से पातेपुर बाजार होकर बहुआरा शाखा में ड्युटी करने जा रहे थे । जैसे ही वे अपनी कार से बाजार से पुरब तेल डीपु के समीप पहुंचे की उनकी कार से लहलादपुर गांव निवासी रामजी पासवान के सात वर्षीय पुत्र हरीश कुमार को ठोकर लग गई जिससे बच्चे की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी । बताया जाता है कि शाखा प्रबंधक ही घायल बच्चे को लेकर पीएचसी गये जहां डाक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया बताया जाता है कि बच्चे का पिता रामजी पासवान बाजार में चाउमिन का ठेला लगाता है। घटित घटना से आक्रोशित लोगों ने पातेपुर बाजार के मुख्य चौराहे शहीद मौजी सहनी स्मारक के समीप टायर जलाकर एवं बाजार के अन्य रास्ते पर बांस बल्ला लगाकर बाजार की नाकेबंदी कर सड़क जाम कर दिया। बताया जाता है कि बच्चे की मौत के बाद शाखा प्रबंधक ने स्वयं थाने पर जाकर सवंयको पुलिस के हवाले कर दिया।आपसी समझौते के बाद लगभग चार घंटे के बाद बाजार में यातायात व्यवस्था चालु हुआ।

Sunday, February 21, 2021

रामपुर कुम्हरकोल में शॉर्ट सर्किट होने के कारण चार घर समेत एक दुकान जलकर खाक होने की सूचना


सहदेई(वैशाली)संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स।

 वैशाली जिला के सहदेई बुजुर्ग थाना के    चकफ़ैज़ पंचायत के ग्राम रामपुर कुम्हारकोल के पासवान टोला में बिजली के शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लगी । जिसमें बारह झोपड़ी जलकर राख हो गई। इसमें रखा पूरा समाने जल कर राख हो गया है।वही समूहों से लिया गया ऋण के रूप में एक लाख बीस हजार रुपये, जेवरात, सारी कागजात, अनाज,एक दूकान, कपड़े आदि सभी सामान जलकर राख हो गई। लगभग दस लाख की क्षति हुई है।दो दमकल पहुंचा और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वही ग्रामीणो का कहना है की दो महिला लापता हैं राधा देवी पति चंदन पासवान, प्रीती देवी पति मंतोष पासवान। एक व्यक्ति बेहोश जिनका नाम मंतोष पासवान है ।घर जलने वाले व्यक्ति का नाम दीनदयाल पासवान, रणधीर पासवान, संतोष पासवान, मंतोष पासवान, चंदन पासवान, पूजन पासवान , शिवपूजन पासवान, बलीराम पासवान, फूडना पासवान, मंटू पासवान आदि है।

बिहार संस्थान के तत्वावधान में बजत बढ़ाओ असमानता घटाओ अभियान के तहत सेमिनार का आयोजन


 पातेपुर(वैशाली)संवाददाता मोहम्मद एहतेशाम पप्पू दैनिक अयोध्या टाइम्स.

पातेपुर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पहाड़पुर के सभागार में राईट टू एजुकेशन जिला ईकाई वैशाली के द्वारा जागो बिहार संस्थान के तत्वावधान में बजत बढ़ाओ असमानता घटाओ अभियान के तहत बालिका शिक्षा की वर्तमान स्थिति और चुनौतियों विषयक पर सेमिनार का आयोजन किया गया।

सेमिनार का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर स्थानीय जिला पार्षद सदस्य तारक चौधरी,जागो बिहार संस्थान के सचिव चंद्र किशोर सिंह, मुखिया पवन पासवान,राम बाबू चौधरी, पुर्व मुखिया रामजुगुत राय, विनोद कुमार सिंह, सरपंच बालदेव राम,उप मुखिया नरेश कुमार राय आदि ने संयुक्त रूप से किया। सेमिनार की अध्यक्षता विद्यालय की शिक्षिका अंशु लता ने की संचालन संस्था के सचिव चंद्र किशोर सिंह के द्वारा किया गया।इस अवसर पर आरटीई फारम के प्रांतिय संयोजक अनिल राय बिहार बाल आवाज मंच सह राईट टू एजुकेशन फोरम, बिहार प्रांतिय प्रतिनिधि राजीव रंजन कुमार सिंह सेमिनार को संबोधित करते हुए कहा कि आन लाइन नामांकन, उच्च विद्यालय में शिक्षकों की कमी, शौचालय का आभाव, पुस्तकों की समय पर अनुपलब्धता, हमारे समाज के बालिकाओं को शिक्षा से वंचित कर रहा है।इस अवसर पर रवि आनंद, अवधेश पासवान,रुबी कुमारी, सुरेश प्रसाद सिंह,नीलम कुमारी, पैक्स अध्यक्ष अनील कुमार सिंह, बचपन बचाओ आंदोलन के सचिव रवि कुमार, विनोद गोस्वामी,अरुण झा आदि उपस्थित थे।

प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन


मोतिहारी(ब्युरो चीफ) दैनिक अयोध्या टाइम्स।उद्भव पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वधान में बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं सह प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन घोड़ासहन प्रखंड के बालापुर ग्राम में किया गया. इस आयोजन में बेटियों के क्षिक्षा पर विशेष जोड़ दिया गया. इस कार्यक्रम में नारी क्षिक्षा के महत्व तथा समाज पर इसके अच्छे परिणाम पर वक्ताओं के द्वारा परिचर्चा किया  गया. इस आयोजन में बच्चियों के बिच पेंटिंग का कम्पटीशन का भी आयोजन भी किया गया. पेंटिंग में बेहतर चित्रांकन करने वाले छात्राओं को पसास्ति पत्र तथा मैडल दे कर सम्मानित किया गया. संस्था के संस्थापक तथा लेखक अनिल कुमार ने बतलाया की इस तरह के आयोजन से समाज में बेटिओं के बिच एक नए तरह के ऊर्जा का प्रवाह होता हैं और पढ़ लिख कर एक समाज के लिए मिशाल कायम करने के प्रेरणा भी मिलती है. इस कार्यक्रम का मंच संचालन ब्रजेश कुमार ने किया तथा इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में मनोज कुमार सह का सहयोग प्राप्त हुआ. इस कार्यक्रम में दुर्गा, पूजा, रागनी, प्रिय, राधा, विज्यन्ति, सुभिरानी, उर्मिला, ममता, पूनम, प्रतिभा, अंजलि, अंशु, चंचल, गुड़िया, नेहा, चांदनी, रूपकली, विनीता, अम्बिका, मीरा, पूजा, बेबी, अनिशा, शिल्पी, आरती, जूही, आशा,अर्चना, संगीता, नीतू, माला, शोभा, रीता, रेशमा कुमारी आदि को प्रशस्तिपत्र और मेडल दे कर सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में, परमानन्द सह, प्रेमचंद्र प्रसाद, गगनदेव यादव, मोहन महतो, पुनदेव महतो, रामबिस्वाश प्रसाद यादव, बच्चू सह, नवल प्रसाद, इंद्रदेव प्रसाद, केदार सह, जगत नारायण प्रसाद, योगेंद्र प्रसाद, लखींद्र पासवान नगीना साह आदि ग्रामीणों के उपस्थिति में आयोजन किया गया.

सानवी का मना पहला जन्मदिन, परिवार में खुशी की लहर,जन्मदिन पर पठन-पाठन सामग्री का वितरण


मोतिहारी(ब्युरो चीफ)दैनिक अयोध्या टाइम्स।सानवी का पहला जन्मदिन  छोटा बरियारपुर स्थित त्रिपाठी निकेतन में मनाया गया। इस अवसर पर पूजा पाठ एवं बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया। वही पत्रकार शशांक त्रिपाठी ने बताया कि बच्चियां हर क्षेत्र में आगे निकल रही है। चाहे वह पढ़ाई का क्षेत्र हो ,खेल का क्षेत्र हो, नौकरी का क्षेत्र हो इसके साथ साथ सभी क्षेत्रों में बच्चियां आगे निकल रही है। जिससे अपने परिवार के साथ साथ गांव ,जिला, राज्य ,देश का नाम रोशन कर रही है। बच्चे को सही संस्कार अगर दिया जाए तो वह अवश्य ही अपने समाज का नाम रोशन करेगा। बच्चे देश के भविष्य होते हैं। इसलिए माता पिता का भी कर्तव्य है कि बच्चों को सही संस्कार ,सही दिशा दे। मौके पर ज्ञानेश्वरी देवी ,अमित तिवारी, कुमारी स्नेह लता, नितेश्वर दुबे ,नीतू दुबे ,कशिश दुबे ,आकृति कुमारी, नमन कुमार, मनीषा त्रिपाठी ,अशोक तिवारी, रजनी तिवारी, श्रीयांसी ,दिव्यांशी, मिस्टी, निक्कू गौतम, दीपक गौतम, दिवाकर गौतम, ओम सहित परिवार के सदस्य और बच्चे उपस्थित थे।

मोतिहारी के बड़ा मठिया में ईश्वर कुमार द्वारा महाभण्डारा का हुआ भव्य आयोजन।

मोतिहारी(ब्युरो चीफ) दैनिक अयोध्या टाइम्स.मोतिहारी के बड़ा मठिया धुआँ गैंग सरस्वती पूजा समिति के द्वारा गुरुवार को महाभण्डारा का आयोजन किया गया। पूजा समिति के अध्यक्ष शिव कुमार, कार्यकर्ता के रूप में ईश्वर कुमार, सोनू कुमार, मुख्य सहयोग के रूप में सत्या आतंकी,विक्की दीवाना,रोहित कुमार, राहुल कुमार, मोहित कुमार, भोला कुमार, दानिश,विकास कुमार, रॉक राहुल,गौरीशंकर, करण कुमार, जितेंद्र शुक्ला, सूरज कुमार, सोहन कुमार, अमित कुमार, आकाश कुमार, श्याम रॉय, बबलू, गुड्डू, विशाल, हरि, बमला आदि शामिल थे।  विद्या के देवी माँ सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर स्मार्ट क्लासेज इंग्लिश इंस्टीटूट के निर्देशक श्री अभिनित प्रकाश श्रीवास्तव के द्वारा  दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आयोजन किया गया । वहीं इस कार्यक्रम में लगभग सैकड़ों विद्यार्थी और मठिया के तमाम युवा  जनता जनार्दन का भरपूर  सहयोग  समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

रेल पुलिस ने बरौनी-ग्वालियर ट्रेन में लूट की घटना को अंजाम देनेवाले तीन अपराधियो किया गिरफ्तार, मोबाइल और नगद बरामद

 सारण (ब्युरो चीफ संजीत कुमार)दैनिक अयोध्या टाइम्स।                               सोनपुर रेल पुलिस ने बरौनी-ग्वालियर ट्रेन में लूट की घटना को अंजाम देनेवाले  तीन अपराधियो को हथियार और लूट के कैश सहित गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जानकारी देते हुए रेल एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि अपराधियो के पास से दो देशी कट्टा, 4 जिंदा कारतूस, दो बड़ा फसुली और 30 हजार रुपया कैश तथा गोली मारकर यात्री से लुटे गए दो मोबाइल को बरामद किया गया है। रेल एसपी अशोक कुमार सिंह ने सोनपुर स्टेशन पर स्थित रेल डीएसपी कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए रविवार को बताया कि  17-18 फरवरी 2021 को देर रात्रि में 04186 बरौनी ग्वालियर ट्रेन में 8 से 9 रेल डकैतों ने चलती ट्रेन से सोनपुर – दिघवारा के बीच में डी/5 बोगी में घुसकर यात्रियों को हथियार दिखा कर 20 यात्रियों से लगभग 50 हजार नगद, सोने की अंगूठी और 10 मोबाइल सेट लूट लिया था। जिसमे एक उत्तर प्रदेश के इटावा जिले जसवंत नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक ने लुटेरों का विरोध किया तो लुटेरों ने गोली मारकर उसका भी मोबाइल लूट लिया था। रेल एसपी ने कहा कि इस डकैती को चुनौती के रूप में स्वीकार कर 36 घंटे के भीतर में सर्विलांस एव सीसीटीवी के फुटेज के आधार चिन्हित कर तीन अपराधियो को हथियार एव लूट के समान के साथ गिरफ्तार किया गया। बाकी अपराधियो की गिरफ्तारी के लिय छापेमारी की जा रही है, जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। रेल एसपी ने कहा कि संलिप्त सभी अपराधियो का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है और सभी को स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस कांड उद्भेदन करनेवाले पुलिस पदाधिकारीयो सम्मानित किया जाएगा। एसपी वार्ता में मंडल सुरक्षा आयुक्त एच श्रीनिवासन राव भी मैजूद थे।

छापेमारी टीम में सोनपुर रेल डीएसपी शैलेन्द्र कुमार, मुजफ्फरपुर रेल उपाधीक्षक अतानु दत्ता, सोनपुर रेल थानाध्यक्ष जय सिंह तियु, रेल पुलिस निरीक्षक सारण कमल किशोर सिंह, सारण रेल थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, सहायक अवर निरीक्षक रेल थाना सोनपुर राजेश कुमार सिंह, सहित आरपीएफ की टीम ने संयुक्त शामिल थे।

निःशुल्क स्वास्थ शिविर सह छात्र सम्मान समारोह आयोजित

कोटवा(मोतिहारी)।संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स।प्रखण्ड अंतर्गत अहिरौलिया पंचायत में रविवार को निःशुल्क स्वास्थ शिविर सह छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।आयोजन महर्षि वाल्मीकि हेल्थ एजुकेशन एण्ड पारा मेडिकल साइंस के बैनर तले किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राजन तिवारी ने दिप प्रज्ज्वलित कर किया।मौके पर विधायक राजन तिवारी व  डॉ अजय प्रकाश एवम डॉ  कुमार राजकिरण द्वारा मेडिकल कॉलेज के छात्रों को अवार्ड देकर सम्मानित किया। वही संस्था के द्वारा विधायक को शॉल एवं पुष्प गुच्छ से सम्मानित किया गया। शिविर का उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए राजन तिवारी ने कहा कि पारा मेडिकल कॉलेज में दिल्ली व पटना में मिलने वाली सुबिधा मोतिहारी में ही उपलब्ध कराया जा रहा है।इसके लिए संस्था में डायरेक्टर डॉ राजकिरण बधाई के पात्र हैं। शिविर में कुशल चिकित्सक डॉ अजित कुमार, ए के मिश्रा, आर के गुप्ता, संजीव कुमार, उमेश कुमार, निखिल कुमार, सनोज कुमार,तृप्ति कुमारी, संजय कुमार, मुकेश कुमार, प्रियंका कुमारी,अनिल कुमार, दीपक कुमार, कमलेश कुमार, बृज किशोर प्रसाद,अमित कुमार, विकास कुमार, आशीष अग्रवाल,अरुण कुमार द्वारा आठ सौ से ज्यादा मरीजों का निःशुल्क जांच कर दवा वितरण किया गया। मौके पर मुखिया गीता देवी,प्रमोद सिंह, मुन्ना सिंह, कमलेश यादव,बबलू सिंह,अजित सिंह, सुशील सिंह,अनिल सिंह,राजन सिंह,दया ठाकुर,शत्रुधन सिंह,नन्हे कुमार चौबे,संतु पाठक, सुमन मिश्रा, अभय कुमार मिश्रा, आर राहुल पांडेय,विनय पांडेय,राजीव पांडेय,श्री नारायण सिंह, सुमन पटेल,स्वर्णिम प्रभात,रूपेश ठाकुर,संजय ठाकुर आनंद दुबे, कलीमुल्लाह उर्फ लालबाबू  सहित कई लोग मौजूद थे।

राजापाकर में पूर्व सैनिक के बंद घर का ताला तोड़कर लाखों रुपए की चोरी


राजापाकर (वैशाली) संवाद सूत्र, दैनिक अयोध्या टाइम्स।

राजापाकर थाना क्षेत्र के उत्तरी पंचायत अंतर्गत चौड़ी टोला वार्ड नंबर 8 निवासी सेवानिवृत्त कैप्टन महेंद्र राय के बंद घर का ताला काटकर चोर ने लाखों रुपए के सामान समेत आभूषण की चोरी कर ली है ।घटना बीते रात शनिवार की है ।पूर्व सैनिक कैप्टन महेंद्र राय अपनी बीमार पत्नी की इलाज कराने हेतु हरिद्वार स्थित बाबा रामदेव के पतंजलि अस्पताल में बीते 22 जनवरी को गए हैं ।तब से वही है तथा घर में ताला बंद है ।रविवार की प्रात उनके मेन गेट का ताला खुला देख कर स्थानीय लोगों ने जब उनके घर में प्रवेश किया तो देखा कि घर के अंदर का भी ताला टूटा है तथा ट्रंक बक्सा वगैरह टूटा हुआ है और सामान बिखरा पड़ा पड़ा है ।चोरी की इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा मोबाइल से उन्हें दी गई। मालूम हो कि चोरी की घटना स्थल से लगभग 100 गज की दूरी पर शनिवार की रात कीर्तन का आयोजन हो रहा था ।आसपास के लोग भी वही थे। चोर इसी का फायदा उठाकर घर का ताला काटकर आराम से चोरी कर चलता बना। गृह स्वामी महेंद्र राय ने मोबाइल पर बताया कि घर में लगभग तीन लाख के आभूषण समेत बर्तनों एवं अन्य सामान थे।उन्होंने बताया कि चोरी की घटना की जानकारी रविवार की प्रातः ग्रामीण ने मोबाइल से दिया। उन्होंने वहीं से थानाध्यक्ष राजापाकर को चोरी होने की घटना की जानकारी दिया। थानाध्यक्ष मोहम्मद नौशाद आलम ने एसआई विजय कुमार को घटनास्थल पर भेज कर जांच पड़ताल कराया। गौरतलब हो कि इस फरवरी महीना में चोरी की तीन घटना घट चुकी है । लगातार हो रही चोरी की  इस घटना से पुलिस सुस्त तथा चोर सक्रिय है। लगातार हो रही चोरी की घटना से गांव के लोग दहशत में है तथा अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

न्यूटन टैलेंट सर्च एग्जाम में 552 बच्चों ने लिया हिस्सा


राजापाकर (वैशाली )संवाद सूत्र, दैनिक अयोध्या टाइम्स।

 न्यूटन क्लासेस द्वारा आयोजित न्यूटन टैलेंट सर्च एग्जाम रविवार को प्रखंड क्षेत्र स्थित केसीआई विद्यालय  मे हुई .। इस परीक्षा में राजापाकर प्रखंड क्षेत्र से सातवीं, आठवीं और नौवीं कक्षा के कुल 552 बच्चों ने हिस्सा लिया. परीक्षा में कुल 50 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गए जिनका उत्तर बच्चों ने ओएमआर सीट पर दिया .। न्यूटन क्लासेज के निदेशक अमरनाथ चौहान ने बताया कि इस परीक्षा का परिणाम 26 फरवरी को दोपहर बाद से  न्यूटन क्लासेज के वेबसाइट www.newtonclasses.in  पर देखा जा सकता है.। प्रत्येक वर्ग से रैंक 50 तक आने वाले छात्र-छात्राओं को 27 फरवरी को सम्मानित किया जाएगा.। प्रत्येक वर्ग से रैंक 3 तक आने वाले बच्चों को न्यूटन क्लासेज में 1 वर्ष तक निशुल्क शिक्षा दी जाएगी.। परीक्षा का निरीक्षण कमलनाथ चौहान , वंदना कुमारी, अभिषेक कुमार, नितेश अग्रवाल, राजीव ठाकुर , सनी सिंह, चंदन, आदित्य, अनिकेत, सुधीर , राहुल , निशांत, त्रिपुरारी, अंकित आदि शिक्षकों ने किया.

वीडियो कांफ्रेंसिंग से ई- संजिवनी टेली मेडिसिन का हुआ उद्घाटन

सहदेई बुज़ुर्ग(वैशाली)संवाददाता. दैनिक अयोध्या टाइम्स। प्रखंड के चकफ़ैज़ पंचायत के ग्राम कुम्हारकोल में ई संजीवनी टेली मेडिसिन के माध्यम से स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर चिकित्सीय परामर्श का शुभारंभ श्री नीतीश कुमार मुख्यमंत्री के कर कमलों द्वारा संवाद भवन मुख्यमंत्री सचिवालय पटना से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से किया गया। साथ ही उपस्वास्थ्य केंद्र कुम्हारकोल में  ई संजीवनी टेली मेडिसिन अश्विन पोर्टल102 एम्बुलेंस वंडर ऐप्प का उद्घाटन सदर अस्पताल वैशाली के सिविल सर्जन डॉ इन्द्र देव रंजन , संचारी रोग पदाधिकारी नोडल डॉ एस के रावत, जिला कार्यक्रम प्रबंधक मणिभूषण झा, जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी चंद्रशेखर जी, जिला योजना समन्वयक सुचित कुमार, टीम लीडर केअर इंडिया सुमित कुमार आदि मिलकर संयुक्त रूप से उदघाटन किये।इस अवसर पर स्वास्थ्य परामर्शी अनुमंडल समन्वयक महनार सह सहदेई बुज़ुर्ग प्रखंड समन्वयक शमशेर अली खान, सहदेई पी एच सी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील केसरी, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रश्मि शर्मा, डॉ गरीब नाथ पाण्डे, डॉ अनिता चौधरी, डॉ अजीत कुमार तिवारी, डॉ छोटे लाल राम, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक अजय दुबे, प्रखंड लेखा प्रबंधक रितेश कुमार, लैब टेक्नीशियन राजेंद्र प्रसाद यादव, आदित्य कुमार, दिलीप कुमार,  ए एन एम मे शशिकला, शिम्पी कुमारी, अनिता कुमारी ,स्वास्थ्य परामर्शी प्रेमलता कुमारी , पंचायत मुखिया सुभाष कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।

टैक्स नहीं घटेगा तो पेट्रोल डीज़ल का दाम भी नहीं घटेगा

देश के कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपये के पार हो गया है. दिल्ली में शनिवार को पेट्रोल को करीब 91 रुपये (90.58 रुपये) तक पहुंच गया.  डीजल की कीमतें भी कई शहरों में रिकॉर्ड पर चल रही हैं. ऐसे में एक बार फिर यह सवाल उठने लगे हैं कि आख‍िर सरकार टैक्स में कटौती कर रेट पर अंकुश क्यों नहीं लगा पा रही. आइए जानते हैं कि इसके पीछे मोदी सरकार की क्या मजबूरी हो सकती है। 


केंद्र सरकार के अनुसार अगर पिछली सरकारों ने कच्चे तेल पर देश की निर्भरता को कम किया होता, तो देश को महंगे तेल का बोझ नहीं सहन करना पड़ता. इससे ऐसा लग रहा है कि सरकार अभी टैक्सेज में कटौती करने के मूड में नहीं है। 

पेट्रोल और डीजल की आज जो रिकॉर्ड कीमतें चल रही हैं, उसकी सबसे बड़ी वजह यही है कि इन पर टैक्स बहुत ज्यादा है. देश के भीतर पेट्रोल या डीजल की कीमतों के तय होने के लिए हम दिल्ली का उदाहरण लेते हैं. सबसे पहले पेट्रोल की कीमत में बेस कीमत जुड़ती है. 

जैसे दिल्ली में 16 फरवरी 2021 के हिसाब से बेस कीमत 31.82 रुपये प्रति लीटर था. उसके बाद उसमें ढुलाई के 28 पैसे और जुड़ गए. इसके बाद ऑयल मार्केटिंग कंपनियां यह तेल 32.10 रुपये के भाव से डीलर्स को बेचती हैं. इसके बाद केंद्र सरकार हर लीटर पेट्रोल पर 32.90 रुपये का एक्साइज ड्यूटी ( उत्पाद शुल्क) लगाती है. इस तरह एक झटके में पेट्रोल की कीमत 65 रुपये हो जाती है.  (फाइल फोटो) 

इसके अलावा पेट्रोल पंप डीलर हर लीटर पेट्रोल पर 3.68 रुपये का कमीशन जोड़ता है. इसके बाद जहां पेट्रोल बेचा जाता है उसकी कीमत में उस राज्य सरकार की ओर से लगाए गए वैट या बिक्री कर को जोड़ा जाता है. उदाहरण के लिए दिल्ली में वैट का 20.61 रुपया जुड़ जाता है. इस तरह कुल मिलाकर अंत में एक लीटर पेट्रोल के लिए आम आदमी को दिल्ली में 89.29 रुपये चुकाने पड़े। 

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार सरकार को मौजूदा वित्त वर्ष में पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी से 3.49 लाख करोड़ रुपये हासिल होंगे. यह वित्त वर्ष 2020-21 के बजट अनुमान 2.49 लाख करोड़ रुपये से 39.3 फीसदी या करीब 97,600 करोड़ रुपये ज्यादा होगा. यानी पेट्रोल और डीजल पर टैक्स से सरकार को कोरोना काल के बावजूद इस साल जबरदस्त कमाई होने वाली है. 

दूसरी तरफ, कोरोना संकट की वजह से इस वित्त वर्ष में केंद्र सरकार के जीएसटी कलेक्शन और कस्टम ड्यूटी यानी सीमा शुल्क संग्रह में भारी कमी आने वाली है. एक अनुमान के अनुसार जीएसटी संग्रह में 25.7 फीसदी और कस्टम ड्यूटी में 18.8 फीसदी की गिरावट आ सकती है. यानी जीएसटी संग्रह अनुमान से 1.49 लाख करोड़ रुपये कम और कस्टम ड्यूटी अनुमान से 26,000 करोड़ रुपये कम मिल सकती है। 

इसी तरह इस साल के संशोध‍ित अनुमान के मुताबिक कॉरपोरेट टैक्स कलेक्शन 34.5 फीसदी घटकर 4.46 लाख करोड़ रुपये रह सकता है. इसी तरह इनकम टैक्स कलेक्शन भी अनुमान से 27 फीसदी कम होकर महज 4.59 लाख करोड़ रुपये रह सकता है. कोरोना काल में पेट्रोल-डीजल खपत में भारी कमी आने के बावजूद एक्साइज ड्यूटी कलेक्शन बढ़ा है। 

तो शायद यही वजह है कि सरकार पेट्रोल-डीजल पर टैक्स घटाने के मूड में नहीं दिख रही. यानी सरकार जीएसटी और अन्य टैक्स संग्रह में आने वाली कमी की भरपाई पेट्रोल-डीजल के टैक्स से करना चाहती है. पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी संसद में यह साफ किया है कि पेट्रोल-डीजल पर टैक्स पर कटौती करने का सरकार का फिलहाल कोई प्रस्ताव नहीं है।



प्रफुल्ल सिंह "बेचैन कलम"

नया भारत जानता है चीन को झुकाना

अप्रैल-मई 2020 में लद्दाख में भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश करने वाले चीन के सैनिक अब अपनी पुरानी चौकियों की ओर लौट रहे हैं। चट्टानी इरादों और भारतीय रणबांकुरों के शौर्य के आगे आखिरकार ड्रैगन को डरना ही पड़ा और इस तरह करीब 10 महीने से जारी भारत और चीन के बीच का सीमा विवाद अब समाप्ति की ओर बढ़ चला है। चीन अपनी विस्तारवाद की नीति के चलते दूसरे देशों की जमीन हड़पने की साजिशें रचा करता है, किंतु इस बार उसे भारत से मुंह की खानी पड़ी।

         चीन की जिद के चलते इस विवाद की शुरुआत पिछले साल अप्रैल महीने में हुई थी, तब चीन ने पैंगोंग लेक के पास एलएसी को पार करने की हिमाकत की थी। चीन पुरानी एलएसी को मानने से इंकार कर रहा था और फिंगर 4 तक आ चुका था, यहां तक कि उसने वहां कैंप बनाने भी शुरू कर दिए थे। इसके बाद लाइन आफ एक्चुअल कंट्रोल पर दोनों देशों के बीच जबरदस्त तनाव पैदा हो गया। दोनों देशों ने यहां हजारों जवानों की तैनाती कर दी। दोनों देशों की फौजों के बीच झड़पें भी हुईं, गोली भी चली, हमारे 20 जवान शहीद हो गए, जबकि चीन के भी बहुत से फौजियों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा, लेकिन अब इस विवाद का अंत होता दिखाई दे रहा है।
       वास्तव में एलएसी फिंगर 8 तक है, लेकिन चीन इसे मानने से इंकार कर रहा था। भारत ने रणनीतिक और राजनीतिक हर मोर्चे पर ड्रैगन को सबक सिखाने का सफल प्रयास किया। चीन ने जब अप्रैल में पहले वाली स्थिति लागू करने से इंकार कर दिया तो भारत ने भी एलएसी पर अपनी सेना की मौजूदगी बढ़ा दी।चीन ने जब करीब 10 हजार जवानों की तैनाती की तो भारत ने भी इतने ही जवानों को एलएसी पर लगा दिया, इतना ही नहीं मई के महीने में भारत की ओर से चीन सीमा पर टैंकों की भी तैनाती कर दी गई। सितंबर-अक्टूबर तक फौजियों की तादाद करीब 60 हजार तक पहुंच गई।
       अगस्त में जब चीन के सैनिकों ने पैंगोंग सो के दक्षिणी इलाके में घुसपैठ की कोशिश की तो भारत ने इस बार करारा पलटवार किया। 29 और 30 अगस्त की रात को भारत के वीर जवानों ने साउथ पेंगोंग सो में कैलाश रेंज की मगर हिल, गुरुंग हिल, रेजांग ला, रेचिन ला, हेलमेट टॉप और ब्लैक टॉप जैसी कई अहम चोटियों पर मोर्चाबंदी कर ली। इन चोटियों पर कब्जे से चीन के रणनीतिक ठिकाने भारत के निशाने पर आ गए और उसकी अकड़ ढीली हो गई।
         चीन का मोल्डो सैनिक अड्डा इन चोटियों पर बैठे भारतीय जवानों के डायरेक्ट निशाने पर था। कैलाश रेंज में दोनों देशों के सैनिक लगभग 300 मीटर की दूरी पर आमने-सामने थे। लगभग साढे 300 किलोमीटर लंबी कैलाश रेंज तिब्बत के मानसरोवर झील तक जाती है, यहां से तिब्बत और शिनजियांग को जोड़ने वाला चीन का हाईवे नंबर 219 भी ज्यादा दूर नहीं था। भारतीय जवानों के मोर्चे पर डटे रहने के कारण चीन की मुश्किलें बढ़ती जा रही थीं, अब उसकी चौकियां डायरेक्ट इंडिया के निशाने पर थीं।
       इस तनाव के चलते भारत ने टाइप 15 लाइट टैंक्स, इनफैंट्री फाइटिंग व्हीकल्स, ए एच 4 हॉवित्जर गन्स, एच जे-12 एंटी टैंक्स, गाइडेड मिसाइल, एन ए आर-751 लाइट मशीनगन, डब्ल्यू-85 हेवी मशीनगन्स बॉर्डर पर तैनात कर दिए थे।उधर लद्दाख के आसमान में तेजस, राफेल, मिग, अपाचे 
, चिनूक जैसे फ्लाइंग मशीन गरजते रहे, जिससे चीन को सख्त संदेश गया।
       भारत ने चीन को न सिर्फ सैन्य मोर्चे पर पटकनी दी, बल्कि उसके इर्द-गिर्द ऐसा शिकंजा कस दिया कि उसके पास घुटने टेकने के अलावा कोई रास्ता ही नहीं बचा। भारत ने ताकत के नशे में उड़ते हुए चीन को जमीन पर लाने के लिए तीन तरफा घेराबंदी की और इसी का नतीजा है कि दुनिया ने आज लाल सेना के टैंकों को उल्टे पांव लौटते हुए देखा।
        पहले तो भारत ने चीन को सैन्य मोर्चे पर करारा जवाब दिया, एलएसी पर भारत ने पूरी तरह से नाकेबंदी कर दी, इसके अलावा कई चीनी ऐप पर बैन लगा दिया, साथ ही भारत के कई बड़े प्रोजेक्ट्स से चीनी कंपनियों को हाथ होना पड़ा और चीनी निवेश के मसले पर देश में भी विरोध की हवा बन गई, यही वजह रही कि सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में चीन के प्रति एक अलग माहौल सा बन गया और उस पर कूटनीतिक दबाव पड़ने लगा।
       चीन ने अक्टूबर में डिसइंगेजमेंट का नया प्रस्ताव भारत के सामने रखा, जिसमें चरणबद्ध तरीके से सैनिकों को पीछे हटाने का प्रस्ताव था। अपने इस नए प्रस्ताव में चीन ने स्वयं के लिए फिंगर 5 तक पीछे हटने का और भारत के लिए फिंगर 3 तक पीछे हटने का प्रस्ताव रखा था। किंतु भारत ने उसके इस प्रस्ताव को ठुकरा कर यह मांग रखी कि चीन के सैनिक पेंगोंग सो में फिंगर 8 के पीछे वापस जाएं। कैलाश रेंज में भारत की स्थिति बेहद मजबूत थी और सर्दियां सिर पर थीं आखिरकार चीन फिंगर 8 से पीछे हटने को राजी हो गया। डिसइंगेजमेंट के बाद चीनी सैनिक फिंगर 8 के उस पार चले जाएंगे और भारतीय सैनिक भी फिंगर 4 से हटकर फिंगर 3 पर आ जाएंगे जहां मेजर धनसिंह थापा पोस्ट है। फिंगर 3 से लेकर फिंगर 8 तक का इलाका नो पेट्रोलिंग जोन रहेगा। दक्षिण पेंगोंग के इलाके में चीन ने कुछ निर्माण भी किए थे चीन उन्हें भी हटाएगा।
     पहले तो सरकार ने फौज को खुली छूट दी और इस मसले को सैन्य लेवल पर ही सुलझाने पर जोर दिया किंतु जब सैन्य लेवल पर बात नहीं बनी तब चीन मामले के विशेषज्ञ कहे जाने वाले एनएसए अजीत डोभाल ने मोर्चा संभाला, साथ ही विदेश मंत्री और रक्षा मंत्री के लेवल पर भी सरकार ने अपनी ओर से बातचीत की। केंद्र ने सर्वदलीय बैठक की और इस बीच प्रधानमंत्री ने अचानक लद्दाख का दौरा कर जवानों के हौसले बुलंद कर दिए और वहीं से यह साफ कर दिया कि अब विस्तार वाद का दौर खत्म हो चुका है।

रंजना मिश्रा ©️®️