बेतिया (बिहार) संवाददाता चंदन कुमार,दैनिक अयोध्या टाइम्स,श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधी समर्पण अभियान जिला कार्यालय पर बोलते हुए अभियान प्रमुख ब्रजराज श्रीवास्तव ने बताया की अभियान का आखिरी पड़ाव चल रहा है 27 फरवरी के बाद ये अभियान स्वतः खत्म हो जाएगा अतः कोई श्रद्धालु भक्त अगर इस पुनीत कार्य से वंचित है तो अविलंब संघ, विहिप,एवम निधि समर्पण का कूपन काट रहे रामभक्तों से सम्पर्क कर अपना निधि समर्पण जरूर करें ये अलौकिक मौका है इसे न गवांए,
मौके पर सिकटा के पूर्व विधायक दिलीप वर्मा ने अपना समर्पण किया तथा धर्मनगरी के रूप में विकसित हो रही अयोध्या नगरी को प्रणाम किया अभियान के हिसाब प्रमुख हरेंद्र कुमार ने बताया अब तक अपने ज़िलें से करोड़ो का निधि समर्पण हुआ है अंतिम ब्यौरा अभियान के समापन के बाद दिया जाएगा,
विहिप के निरज कुमार,रमण गुप्ता,सोनू कुमार,अरविंद गुप्ता,सुधांशू कुमार,
भाजपा से आंनद सिंह,रवि सिंह,धनरंजन गुड्डू, भस्कार भारद्वाज आदि प्रमुख कार्यकर्तागण उपस्थित रहें ।
Comments
Post a Comment