होली के त्योहारो व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस की शराब माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
60 लीटर कच्ची शराब व 140 लीटर लहन पुलिस ने किया बरामद पिनाहट | रविवार की दोपहर पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली | कि विष्णुपुरा में अवैध कच्ची शराब की भट्टिया चल रही है | सूचना पर पुलिस ने कच्ची शराब पर छापा मारा | मौके से पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लियाऔर दो अभियुक्त भागने में सफल रहे | जानकारी के अनुसार थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत विष्णुपुरा गांव में खेत पर अवैध कच्ची शराब की भट्टिया चल रही थी| होली के त्यौहार और चुनाव को देखते हुए पुलिस शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर रही थी | रविवार की दोपहर मुखबिर के द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि विष्णुपुरा में अवैध कच्ची शराब की भट्टिया चल रही है | मुखबिर की सूचना पर पुलिस पहुंच गई | पुलिस को आते देख शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया | पुलिस ने मौके से 60 लीटर कच्ची शराब और 140 लीटर लहन सामग्री बरामद की | मौके से लाखन पुत्र चरण सिंह निवासी विष्णुपुरा को गिरफ्तार कर लिया गया | अन्य दो अभियुक्त अभी फरार है | वहीं इस मामले में थाना प्रभारी बाह का कहना है की विष्णुपुरा में पूर्व में भी