Saturday, March 13, 2021

टी बी हारेगा देश जीतेगा कार्यक्रम आयोजित

देसरी (वैशाली) संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स

वैशाली  जिले के देसरी प्रखंड के ममरेजपुर गायत्री मंदिर परिसर  में  देसरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अंतर्गत टी बी हारेगा देश जीतेगा   एक कार्यक्रम आयोजित की गई ,जिसकी अध्यक्षता देसरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के बी सी जी टेक्नीशियन सुजय कुमार, संचालन देसरी प्रखंड कॉर्डिनेटर अरुण साह ने किया। ग्रामीण चिकित्सा कल्याण विकास संस्थान के सचिव सह निदेशक स्वास्थ्य सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि चौबीस मार्च को विश्व यक्ष्मा दिवस प्रखंड स्तर पर मनाना है।इसकी तैयारी के लिए आज बैठक किया गया है साथ ही यह भी कहा कि अगर दो सप्ताह से ज्यादा दिनों से खांसी रोगी को चिन्हित कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भेजें और उनकी बलगम की  जाँच कराकर  दवा चालू कराने में सहयोग करें। उन्होंने ने नारा दिया टी बी हारेगा देश जीतेगा, स्वास्थ्य परामर्शी ने ठाना है टी बी रोग मिटाना है, जन जन की शक्ति से टी बी भागे बस्ती से आदि। यह बैठक देसरी के सभी स्वास्थ्य परामर्शी के साथ किया गया। इसके बादजागरूकता रैली निकाल कर ग्रामवासियों को जागरूक किया गया।  ग्रामीण चिकित्सा कल्याण विकास संस्थान के अनुमंडल संयोजक शमशेर अली खान ने सभी स्वास्थ्य परामर्शी से कहा कि आप सभी निःसंकोच सेवाभाव से इस कार्य को करें,यह पुण्य का काम है,  मानव सेवा ही धर्म है इससे बहुत ही बड़ा पुण्य मिलता है।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सचिव सह निर्देशक सुरेन्द्र कुमार, जिला संयोजक कुणाल कौशल, अनुमंडल संयोजक शमशेर अली खान , समस्तीपुर जिला संयोजक अशोक कुमार भगत, मुन्ना जी , दयाशंकर सिंह, गणेश पासवान, शिवशंकर पासवान, स्वास्थ्य परामर्शी सविता, इंद्रा, रेखा, पूनम, सुलेखा, शीला, ममता, संजू, सीमा, कुसुम सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment