जांच के नाम पर हो रही.धन उगाही प्रशासन अंजान
बाराबंकी सिरौलीगौसपुर जहां सरकार इस कोरोना वा यरस की वैश्विक महामारी में गरीब जनता की लगातार मदद कर रही है जनता की सेवा के लिए तत्पर है इतना ही नही बाराबंकी जनपद के तेजतर्रार जिला अधिकारी डाक्टर आदर्श सिंह व मुख्य चिकित्सा अधिकारी रमेश चन्द्रा भी लगातार लोगों की मदद कर रहें हैं।और लगातार जनता को शोसल डिस्टेंसिंग बनाये रखने की अपील भी कर रहें।तो वहीं उच्च अधिकारियों के आदेश को मानने को कुछ निजी डायग्नोस्टिक सेंटर तैयार नही पूरी तरह से सरकार के सपनों पर पानी फेर रहें पूरी तरह प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उडा़ते नज़र आ रहे हैं.बताते चलें बाराबंकी के सिरौलीगौसपुर अन्तर्गत कस्बा बदोसरांय में बने प्राईवेट अपोलो डायग्नोस्टिक सेंटर बदोसरांय में गरीबों के साथ हो रही लूट खोरी अल्ट्रासाउंड के नाम पर किसी से 450 रुपये तो किसी 350 रुपये सहित.अधिक पैसों की होती है वसूली।वहां के पी•आर•ओ करता है अभद्र व्यवहार पी•आर•ओ के रहते हुए महिलाएं भी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहीं हैं। अपोलो डायग्नोस्टिक सेन्टर के कर्मचारी अभद्रता पूर्वक गरीब जनता के साथ अभद्र व्यवहार करतें हैं.और तो और लोगों से ज्यादा रु