Thursday, April 30, 2020

जांच के नाम पर हो रही.धन उगाही प्रशासन अंजान




बाराबंकी सिरौलीगौसपुर जहां सरकार इस कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी में गरीब जनता की लगातार मदद कर रही है जनता की सेवा के लिए तत्पर है इतना ही नही बाराबंकी जनपद के तेजतर्रार जिला अधिकारी डाक्टर आदर्श सिंह व मुख्य चिकित्सा अधिकारी रमेश चन्द्रा भी लगातार लोगों की मदद कर रहें हैं।और लगातार जनता को शोसल डिस्टेंसिंग बनाये रखने की अपील भी कर रहें।तो वहीं उच्च अधिकारियों के आदेश को मानने को कुछ निजी डायग्नोस्टिक सेंटर तैयार नही पूरी तरह से सरकार के सपनों पर पानी फेर रहें पूरी तरह प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उडा़ते नज़र आ रहे हैं.बताते चलें बाराबंकी के सिरौलीगौसपुर अन्तर्गत कस्बा बदोसरांय में बने प्राईवेट अपोलो डायग्नोस्टिक सेंटर बदोसरांय में गरीबों के साथ हो रही लूट खोरी अल्ट्रासाउंड के नाम पर किसी से 450 रुपये तो किसी 350 रुपये सहित.अधिक पैसों की होती है वसूली।वहां के पी•आर•ओ करता है अभद्र व्यवहार पी•आर•ओ के रहते हुए महिलाएं भी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहीं हैं। अपोलो डायग्नोस्टिक सेन्टर के कर्मचारी अभद्रता पूर्वक गरीब जनता के साथ अभद्र व्यवहार करतें हैं.और तो और लोगों से ज्यादा रुपये भी लीए जातें हैं.इसमें कुछ दूसरे जिलों के लोग सम्मलित हैं।जो शायद प्रतिबंधित जांचों की तरफ संकेत करती है।खैर जांच का विषय है यह सेंटर नया खुलते ही सरकार को  बदनाम करने में जुट गया है यहां के कर्मचारी कहतें इस अपोलो डायग्नोस्टिक सेन्टर के मालिक सांसद व नेता हैं हम लोग कुछ भी करें कोई कुछ कर नही सकता. खैर यह भी जांच का विषय है इतना ही नहीं इस सेंटर में खुलेआम उड़ाई जा रही.है शोसल डिस्टेंसिंग की धज्जियां लगातार प्रशासन अपील कर रहा है शोसल डिस्टेंसिंग बनाये रखें भीड़ से बचें लेकिन अपोलो डायग्नोस्टिक सेन्टर के कर्मचारी शोषल डिस्टेंसिंग मानने को तैयार नही। जब इन सब चीजों की कवरेज पत्रकार. के द्वारा की.जाने लगी तो सेंटर के कर्मचारियों ने अभद्रता पूर्वक व्यवहार किया ।


 

 



 

लोडर वाहन की टक्कर से युवक की मौक़े पर मौत 

पत्रकार:-प्रशान्त यादव

थाना करहल क्षेत्र के अंतर्गत इटावा- मैनपुरी रोड़ पर आगरा एन्ट्री टोल के सामने ग्राम नगला अनूप के पास समय करीब 4:15 AM  पर मैक्स पिकप नम्बर UP 84 T 8259 के चालक द्वारा तेजी व लापरवाही से चलाते हुए शौच के लिए  जा रहे  सर्वेश कुमार उर्फ गुड्डू पुत्र ज्योत सिंह  उम्र करीब 42 वर्ष निवासी नगला अनूप थाना करहल मैनपुरी को टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई , शव को परिजनों के साथ पोस्टमार्टम आदि की कार्यवाही हेतु पुलिस बल सहित मॉर्चरी जिला अस्पताल मैनपुरी भेज दिया गया है मौके  पर क्रेन के माध्यम से दुर्घटना करने वाले वाहन को निकलवाया गया व चालक हिरासत में ले लिया ।
     मौके  क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार व थाना प्रभारी देवेंद्र नाथ मिश्रा  मय पुलिस बल के पहुँचे ।

 

समाजसेवी अर्पित शुक्ला ने जरूरतमंदों को बांटा खाद्य सामग्री




दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता प्रियांशु मौर्य

रानीगंज/प्रतापगढ़ 

वर्तमान दौर की भयावह स्थिति के महामारी के दृष्टिगत जहां पूरे राष्ट्र के हर जनमानस के लिए करोना वायरस के संक्रमण से संक्रमित होने को लेकर वायरस के योद्धा से जंग की जीत को लेकर देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उठाया गया अभूतपूर्व ऐतिहासिक कदम लाकडाउन का पालन कराया जाना साथ ही स्वागत करना ही हमारी पूरी तरह से बचाव का कारण बन सकता है; इसी क्रम में पूरे राष्ट्र के लोगों द्वारा असहाय गरीबों व जरूरतमंदों को मदद करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है|जिसमें से एक समाजसेवी अर्पित शुक्ला भी हैं जिनके नेतृत्व में जरूरतमंदों को राशन साबुन मार्क्स ही नहीं बल्कि, आपातकालीन स्थिति में दवा का भी मदद किया है| उन्होंने लोगों को अपने घर पर सुरक्षित रहने के लिए जागरूकता किया है| और ग्रामीणों को अपने मोबाईल के माध्यम से लोगों को जागरूक किया क्योंकि यह सब इस बीमारी से लड़ रहे हैं|और इस बीमारी से बचने के लिए उन्होंने लोगों को जागरूक किया तथा उन्होंने अपने तरफ से हर एक व्यक्ति को अपने तरफ से जो हो सके मदद किए साथ में उनके सहयोगी गण

रवि यादव, पंकज यादव, बच्चा यादव, गौरव मौर्य, अर्चित यादव अतुल कुमार, आदि लोग हैं


 

 



 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर विधायक ने मरीजों को वितरित किये मास्क



हरदोई।(अयोध्या टाइम्स)कोरोना जैसी घातक महामारी को देखते हुए सांडी विधानसभा विधायक प्रभाष कुमार में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहिरोरी व सुरसा में मास्क व साबुन वितरित किये व लोगों से घरों में सुरक्षित रहने की अपील भी गई। जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय विधायक प्रभाष कुमार के द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहिरोरी में मरीजो  को कोरोना को लेकर जानकारी दी और घरों में ही सुरक्षित रहने की सलाह दी गई। इस दौरान विधायक द्वारा लोगों को मास्क व साबुन भी वितरित किए गए। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में साफ सफाई, आदि के लिए भी सलाह भी दी। विधायक प्रभाष कुमार ने कहा कि क्षेत्र की जनता के लिए वह सदैव प्रयासरत हैं।अस्पताल में विधायक ने आईसोलेसन वार्ड का निरीक्षण किया निरीक्षण में सभी व्यवस्थाये सही पायी गयी।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अधीक्षक मनोज सिंह ने लोगो को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी व सोशल डिस्टेंसिग को भी ध्यान रखने को कहा व लोगो  को जागरूक किया।अधीक्षक मनोज सिंह ने बताया कि हमारी टीम गांव गांव जाकर लोगो को जागरूक कर रही है व सभी को घरों में रहने की सलाह भी दी जा रही है।इसके साथ ही विधायक प्रभाष कुमार ने एम्बुलेंसकर्मियों को सम्मानित भी किया इस दौरान डॉ हेमन्त राव, विधायक प्रतिनिधि शिवम पांडे,केबी सिंह,गौरव ठाकुर,,डॉ एलेक्स चांद,पंकज अग्निहोत्री सहित पूरा स्टाफ उपस्थित रहा।


 

 



 

एएसपी ने किया कस्बे के हॉटस्पॉट एरिया का निरीक्षण





पिहानी,हरदोई।(अयोध्या टाइम्स)एएसपी त्रिगुण बिसेन हॉटस्पॉट एरिया मोहल्ला लोहानी के पॉइंट्स को चेक किया। उन्होंने पुलिसकर्मियों से यह जानकारी भी ली कि आसपास के लोगों का सहयोग किस प्रकार से पुलिस को मिल रहा है। एएसपी पश्चिमी त्रिगुण बिसेन ने कोतवाल सूर्य प्रकाश शुक्ल को निर्देश दिए कि कोरोना महामारी की विषम परिस्थितियों के समय सभी पुलिसकर्मियों के साथ सजगता से ड्यूटी कर अपने कर्तव्य का अच्छी प्रकार से निर्वहन करें। साथ ही निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार से लोगों की आवाजाही न होने दी जाए। 03 मई तक इस हॉटस्पॉट एरिया में कोई भी दुकान नहीं खुलेगी। इसी बीच उन्होंने पूरे मोहल्ले की स्थितियों का जायजा भी लिया।


 

 



 



युवती ने फांसी लगाकर किया खुदकुशी का प्रयास, हरदोई रेफर



शाहाबाद ,हरदोई।(अयोध्या टाइम्स)मामूली घरेलू विवाद को लेकर एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। परिजनों ने तत्काल उसे सीएचसी में भर्ती कराया। हालत चिंताजनक होने के कारण हरदोई रेफर किया गया है। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खेडा बीबीजई निवासी निशा 20 वर्ष पुत्री अरविन्द ने घर के अंदर आपसी विवाद के चलते फांसी लगाकर खुदकुशी करने की कोशिश की। परिजनों ने देखने के बाद तत्काल युवती को नीचे उतारा । और सीएचसी में भर्ती कराया । परंतु हालत चिंताजनक होने के कारण युवती को हरदोई रेफर किया गया है।


 

 



 

34 वें दिन भी वितरित की सपा नेताओं ने समाजवादी राहत सामग्री



हरदोई ।(अयोध्या टाइम्स)समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर कोशिश कोई भी भूखा ना रहे के चलते आज लॉक डाउन के चलते 34 वें दिन समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव संजय कश्यप, समाजवादी छात्र सभा के नि0 राष्ट्रीय सचिव मुकुल सिंह आशा, समाजवादी मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के नि0 जिलाध्यक्ष रामज्ञान गुप्ता ने समाजवादी राहत सामग्री शहर के विभिन्न जगहों पर जाकर ज़रूरतमंद लोगों व महिलाओं को देकर उनका सहारा बनने का काम किया तथा सभी लोगों से कहा कि लॉक डाउन का पालन करें व मास्क व सैनेटाइज़र का प्रयोग करें। और साथ ही सोशल डिस्टेंस के लिए भी जागरूक किया। सपा नेताओं ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के निर्देश पर हम समाजवादी लोग लगातार 34 दिन से उन ज़रूरतमंद परिवारों तक राहत सामग्री पहुंचाने का काम कर रहे हैं। जो कि बेहद ज़रूरतमंद हैं। जिनको 2 समय की रोटी मिलने में दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा हैं। हम समाजवादी लोग ऐसे ही लगातार 34 दिनों से समाजवादी राहत पैकेट वितरण का काम कर रहें है और आगे लगातार करते रहेंगे। इस मौके प्रमोद गुप्ता, अवनीश पांडेय, सुधीर गुप्ता मिन्ना, अंकित सिंह, धर्मेंद्र यादव दीपू, आदित्य यादव, अभिषेक शुक्ला, अनुज यादव, मौजूद रहे।


 

 



 

थर्मल स्क्रीनिंग टीम का दूसरे दिन कई स्थानों पर पुष्प वर्षा से हुआ जोरदार अभिनन्दन



हरदोई:-(अयोध्या टाइम्स)माधौगंज कस्बे में जिलाधिकारी पुलकित खरे के निर्देश पर 29 अप्रैल से  शुरू हुई थर्मल स्क्रीनिंग  जांच के लिए सभी टीमों  द्वारा  दूसरे दिन भी घर-घर पहुंचकर स्वास्थ्य परीक्षण किया  गया। वही  अधिशासी अधिकारी डॉ प्रकाश चंद्र गोपालन की देखरेख में नगर पंचायत  कर्मियों  द्वारा सेनेटाइज का कार्य दिनभर चलता रहा।  तथा कस्बे में लाकडाउन को पूरी तरीके से अनुपालन कराने के निमित्त थानाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रताप सिंह  अपने दल बल के साथ काफी सख्ती से मुस्तैद रहे।  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक संजय कुमार के नेतृत्व में मोहल्ला किदवई नगर में टीम के पहुंचने पर रेडक्रॉस सोसायटी के पूर्व सचिव/प्रबन्ध समिति सदस्य पत्रकार दुर्गेश दीक्षित के पिता यमुना प्रसाद दीक्षित ने  टीम के सभी सदस्यों को गुलाब का फूल देकर  स्वागत किया , बेटे अरनव ने कोरोना वारियर्स को हस्तलिखित आभार पत्र और बेटी अदिति ने हाथ से बने कागज के फूल देकर  उन्हें  सम्मानित किया। वहीं पत्रकार एवं समाजसेवी दुर्गेश दीक्षित  द्वारा स्वास्थ्य टीम पर पुष्प वर्षा से अभिनन्दन करके टीम का उत्साहवर्धन किया गया। इसके अलावा व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष एवं समाजसेवी  नवल माहेश्वरी के आवास पर पहुंची थर्मल स्क्रीनिंग टीम जहाँ उनके घर की महिलाओं द्वारा पुष्पों की  वारिश करके सभी का जोरदार स्वागत किया गया  मौके पर मौजूद समाजसेवी नवल माहेश्वरी ने  पुलिस प्रशासन एवं चिकित्सकों के अहम योगदान की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए  कोरोना संक्रमण में ड्यूटी कर रहे सभी नागरिकों के प्रति आभार जताया। इसके अलावा डॉ नीरज गुप्ता  सहित कस्बे में कई अन्य स्थानों पर  टीम का अभिनंदन  किया गया। टीम ने घर-घर पहुंचकर स्कैनिंग करते हुए कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सभी को जागरूक  रहने के प्रति आवश्यक दिशा निर्देश  दिए।


 

 



 

टीम पर बरसे गेंदे के फूल और डॉक्टरों को पहनाई माला



सण्डीला/हरदोई। (अयोध्या टाइम्स)कछौना में सम्पूर्ण लॉक डाउन कर थर्मल स्क्रिनिग का कार्य शुरू हो गया है। आज दूसरे दिन भी डॉक्टर के साथ लगी सभी लोगो पुर फूलो की बारिश कर, सभी कोरोना योद्धाओं को माला पहनाकर सभी का हौसला बढ़ाया। साथ साथ ही ताली की गड़गड़ाहट से पूरा मोहल्ला गूंज उठा।
डॉ०विनीत से वार्ता कर जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि लोग बहुत ही अच्छे पूरा सहयोग कर रहे है। अभी तक किसी प्रकार की कोई दिक्कत या समस्या नही हुई। यहाँ की जनता हम सभी का स्वागत कर हमारा हौसला भी बढ़ा रही है।


 

 



 

स्वनिर्मित मास्क बनाकर असहाय लोगो में किया वितरित



सण्डीला/हरदोई। (अयोध्या टाइम्स)आज हरदोई जनपद के सण्डीला नगर मे कोरोना वैश्विक महामारी के चलते नगर मे हिन्द तिरंगा यात्रा की टीम के द्वारा संयोजक पीयूष गुप्ता के घर पर स्वनिर्मित मास्क बनाकर असहाय लोगो को बांटे गए और साथ ही लॉक डाउन का पूर्ण समर्थन करने को कहा और सबको सूचित किया कि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के घर से बाहर न निकले-बहुत ही आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले। इस दौरान हिन्द तिरंगा यात्रा के संयोजक पीयूष गुप्ता, हर्षित सिंह, नमन श्रीवास्तव, अमर शर्मा, आकाश सिंह, नैमिष गुप्ता, विक्की सिंह, सौरभ शर्मा, कुनाल वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।


 

 



 

समाजसेवी संस्था जय भोले सेवा समिति ने लोगो को वितरित की खाद्य सामग्री



शाहाबाद ,हरदोई।(अयोध्या टाइम्स)आज समाजसेवी संस्था जय भोले सेवा समिति के द्वारा जरूरतमंद लोगों को सब्जियां एवं खाद्य सामग्री वितरण की गई। संस्था के मीडिया प्रभारी एस पी सिंह ने बताया कि आज संस्था के पास कई जरूरतमंद लोगों के फ़ोन आये ।उन लोगों ने बताया कि हमारे पास खाद्य सामग्री समाप्त हो गई है। खाने को कुछ बचा नहीं है इस सूचना पर संस्था अध्यक्ष वीरेंद्र राठौर  ने तुरंत  एस पी सिंह एडवोकेट को जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने का आदेश दिया।  संस्था के पदाधिकारियों ने
घर -घर जाकर सब्जियों का रोज की तरह वितरण किया। जिसमें जय भोले सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र राठौर, मीडिया प्रभारी एसपी सिंह एडवोकेट शिवपूजन राठौर विक्रम राठौर, प्रमोद कश्यप, नवनीत गुप्ता, सुंदरलाल गुड्डन, आदि लोगों का सहयोग रहा|



 



 

ट्विटर के सहारे पुलिस बनी मददगार



हरदोई। (अयोध्या टाइम्स)लाकडाउन के दौरान अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद पाली पुलिस थाना अध्यक्ष डीपी के नेतृत्व में कोरोना रूपी इस संकट की घड़ी में पीड़ित मानवता की मदद कर अपना मानव धर्म निभा रही।
पाली नगर के मोहल्ला विरहाना निवासी शिवानंद मिश्र ने हरदोई पुलिस के साथ लखनऊ के उच्च अधिकारियों को ट्वीट कर बताया कि उनकी मा एक रोग से ग्रस्त है और उनकी दवा हरदोई से आती है लेकिन लाकडाउन की मजबूरी के कारण उनको दबाई नही मिल पारही है जिस के चलते वह और परिवार बहुत परेशान सै ट्वीटर के माध्यम से युवक द्वारा मदद की गुहार की जानकारी जब थाना अध्यक्ष धर्मेन्द्र प्रताप सिंह को हुई तो उन्होंने तत्काल शिवानंद मिश्र से सम्पर्क किया और उनसे दवाओं का पर्चा मंगवाने के पश्चात थाना अध्यक्ष श्री सिंह ने हरदोई के आर के मेडिकल स्टोर से दवा मंगा कर स्वयं उन दवाओं को लेकर शिवानंद के घर पहुंचे और उन्होंने शिवानंद की मां को दवाई सौंप दी।पुलिस की मदद से शिवानंद और उनका परिवार बेहद खुश हैं उन्होंने कहा कि उनकी एक बहुत बड़ी समस्या का पाली पुलिस ने समाधान कर दिया इसके लिए वह थाना अध्यक्ष के आभारी रहेंगे आपको बताते चले कि इससे पहले भी पाली थाना अध्यक्ष ने एक अन्य जरूरतमंद परिवार को लखनऊ से दवाई मंगा कर उन्हें सौंपी थी फिलहाल पाली पुलिस के इस नेक और मानवीय कार्य की हर कोई प्रशंसा करता दिखाई देता है।


 

 



 

ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता में काव्या गुप्ता ने पाया जिले में द्वितीय स्थान



पाली(हरदोई)-(अयोध्या टाइम्स)हरदोई जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा लॉक डाउन में कुछ दिन पूर्व एक ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें कई तरह की ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। जिसके बारे में जानकारी देते हुए विद्यालय के जीव विज्ञान शिक्षक प्रवीण मिश्रा ने बताया कि नगर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में पढ़ने बाली काव्या गुप्ता ने शीर्षक 'कोरोना को हराना है भारत से भगाना है' विषय पर आधारित निबन्ध प्रतियोगिता में जनपद में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है जिससे उनके परिवारीजनों व गुरुजनों में खुशी का माहौल व्याप्त है इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक सुशील चंद्र त्रिवेदी ,अध्यक्ष राम नरेश सिंह चौहान , श्रीमान देवेंद्र पाल सिंह के साथ साथ विद्यालय परिवार ने उसे बधाई देते हुए उसके उज्ववल भविष्य की कामना की।


 

 



 

कोविड-19 कोरोना वायरस के दृष्टिगत वर्तमान समय में साइबर अपराधियों द्वारा की जा रही घटनाओं के सम्बन्ध में सुझाव व आवश्यक दिशा निर्देश

कोविड-19 कोरोना वायरस के दृष्टिगत वर्तमान समय में साइबर अपराधियों द्वारा आमजनमानस से प्रधानमंत्री केयर फण्ड के नाम पर, रोजमर्रा के सामानों की ऑनलाइन डिलीवरी के नाम पर, सरकारी योजनाओं में सब्सिडी आदि के नाम पर धोखाधड़ी की घटनाएं की जा रही हैं । जिस सम्बन्ध में आमजनमानस को जागरुक करने हेतु निम्नलिखित आवश्यक दिशा निर्देश व सुझाव दिए गए हैं-





1. कोविड-19 कोरोना वायरस के दौरान साइबर अपराधों के प्रकार

• ईएमआई में छूट देने के नाम पर ठगी ।

• प्रधानमंत्री केयर फण्ड के नाम पर धोखाधड़ी ।

• फेसबुक मैसेन्जर के माध्यम से ठगी ।

• ई-केवाईसी अपडेट के नाम पर ठगी ।

• प्रोमो कोड/रिवार्ड प्वाइंट देने/रिडीम के नाम पर धोखाधड़ी ।

• राशन वितरण/बेरोजगारी भत्ते के पंजीकरण के नाम पर ठगी ।

• रोजमर्रा के सामानों की ऑनलाइन डिलीवरी के नाम पर ठगी ।

• फर्जी हेल्पलाइन नम्बर के माध्यम से धोखाधड़ी ।

• फ्री इंटरनेट/रिचार्ज/ऑनलाइन मूवी चैनल पर पंजीकरण के नाम पर ठगी ।

• सरकारी योजनाओं में सब्सिडी के नाम पर धोखाधड़ी ।

• मेडिकल एक्सपर्ट की जानकारी देने के नाम पर धोखाधड़ी ।

• वाहन पास के नाम पर ठगी ।

 

2. उक्त प्रकार के साइबर अपराध से बचाव हेतु सामान्य दिशा निर्देश

• कहीं भी किसी भी सरकारी उपक्रम वेबसाइट या फण्ड में पैसा भेजते समय सरकार की अधिकारिक वेबसाइट से जानकारी से इस तरह के फ्राड से बचा जा सकता है ।

• यदि आपके बैंक खाते/ई-वालेट में रकम वापस किए जाने हेतु संदेश आए तो अपनी यूपीआई आई/पासवर्ड न डालें क्योंकि पैसा प्राप्त करते समय इसकी कोई आवश्यकता नहीं होती है ।

• किसी प्रकार का संदिग्ध काल/मैसेज प्राप्त होने पर तत्काल थाने पर इसकी सूचना दें ।

• वेबसाइट या लिंक पर विजिट करने से पहले उस वेबसाइट के सिक्योरिटी फीचर को पढ़ें तथा इस बात की पुष्टि कर लें कि वह सिक्योर है या नहीं । उसका लाइसेन्स वैध है या नहीं ।

• ई-वालेट अपडेट और केवाईसी हेतु निकटवर्ती अधिकृत केन्द्र पर जाकर ही कराएं ।

• अपने सोशल एकाउंट व बैंक खातों का पासवर्ड क्लिष्ट बनाएं, जिसमें अंक अक्षर व चिन्ह तीनों हों, साथ ही द्विस्तरीय सत्यापन लगाए रखें ।

• जब आवश्यक हो तभी अपने मोबाइल के जीपीएस व ब्लूटूथ को ऑन रखें ।

• किसी भी  प्रकार के बैंक/पेमेन्ट ऐप/ऑनलाइन शापिंग वेबसाइट इत्यादि के हेल्पलाइन कस्टमर केयर नम्बर को गूगल या अन्य किसी सर्च इंजन से सर्च करके प्राप्त न करें बल्कि सम्बन्धित बैंक/पेमेन्ट ऐप/ऑनलाइन शापिंग वेबसाइट इत्यादि के कस्टमर केयर का नम्बर उनकी अधिकृत वेबसाइट/ऐप से ही प्राप्त कर वार्ता किया जाए ।


 

 



 

थाना शिवरतनगंज पुलिस द्वारा लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 03 अभियुक्त गिरफ्तार




अमेठी विजय कुमार सिंह

     पुलिस अधीक्षक अमेठी डा0 ख्याति गर्ग के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक श्री दयाराम के पर्यवेक्षण में कोरोना वायरस के दृष्टिगत लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के क्रम में आज दिनांक 30.04.2020 को प्र0नि0 अजीत कुमार सिंह थाना शिवरतनगंज मय हमराह द्वारा लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर अभियुक्त 1. मदन लाल, 2. सूरज कुमार, 3. दीपक कुमार को गिरफ्तार किया गया । थाना शिवरतनगंज द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।


 

 



 

शिवपुरी पुलिस द्वारा अंधेकत्ल का पर्दाफाश कर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार




शिवपुरी - दिनांक 22.04.2020 को फरियादी बृजेश लोधी पुत्र राजाराम लोधी उम्र 35 साल ने अपने भाई बालचंद लोधी निवासी ग्राम सिनावलखुर्द की मृत्यु के संबंध में थाना खनियाधाना में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिस पर से थाना खनियाधाना में अपराध क्रमांक 127/20 धारा 302, 201, 34 भादवि का पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपियों की पतारसी शुरू की गई।

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री गजेंद्र सिंह कंवर, एसडीओपी पिछोर श्री देवेंद्र सिंह कुशवाह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खनियाधाना द्वारा आरोपियों की पतारसी मुखबिर तंत्र स्थापित किया। 

थाना प्रभारी खनियाधाना को सम्पर्क सूत्रों से ज्ञात हुआ कि मामला आपसी पारिवारिक विवाद का होने से घर परिवार के किसी व्यक्ति द्वारा घटना घटित करना हो सकता है, उक्त सूचना की बारीकी से जांच उपरांत पाया गया कि आरोपी प्राणसिंह पुत्र भगवानदास लोधी एवं उसके भतीजा सुरेंद्र पुत्र रतीराम लोधी निवासीगण सिनावलखुर्द मजरा नयागांव द्वारा घटना गठित की गई थी, उक्त दोनों आरोपियों को पुलिस टीम की सहायता से आज दिनांक 30.04.20 को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो दोनों आरोपियों द्वारा अपना जुर्म कुबूल कर बताया कि मेरा बड़ा भाई रतिराम लोधी मजदूरी करने के लिए घर से बाहर रहता है उसकी अनुपस्थिति में मृतक का हमारे घर पर आना जाना था, इसको लेकर पूर्व में कई बार पारिवारिक पंचायतें भी की गई थी लेकिन मृतक बालचंद लोधी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था, दिनांक 21/22.04.20 को मेरा भाई रतिराम लोधी काम के सिलसिले में 5-6 दिन से घर से बाहर गया था मौका देखकर मृतक बालचंद लोधी उस रात करीब 01ः00 बजे आया तो हमने उसको पटककर रस्सी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।

उक्त अंधेकत्ल का पर्दाफाश करने में थाना प्रभारी खनियाधाना निरीक्षक आलोक सिंह भदौरिया, उनि. कुलदीप सिंह, सउनि अरुण वर्मा, सउनि अजय पटेल, आरक्षक भूपेंद्र सिंह, अजय तोमर , बनवारी भिलाला, जयवीर गुर्जर, भांगड़िया भिलाला एवं हरिओम गुप्ता की सराहनीय भूमिका रही।


 

 



 

शाम ढलते ही दौड़ने लगते हैं बालू से भरे ट्रैक्टर






 

पिनाहट। थाना बसई अरेला क्षेत्र के उटन्गन  नदी से शाम ढलते ही करीब 7 बजे से सुबह के करीब 5 बजे तक अवैध बालू से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉलिया बेखौफ धड़ल्ले से थाने के ठीक सामने से गुजर जाती हैं । और पुलिस तमाशा देखते रह जाती है। वहीं पुलिस और वन विभाग की मिलीजुली भगत से  चल रहे अवैध बालू खनन के कारोबार के चलते खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हो गए हैं।


 

 



 



शहर से गांव लौटे परिवार खून नहीं मिला रोजगार 2 जून की रोटी के लिए हुआ मोहताज। हॉट







पिनहट। एक परिवार रोजगार की तलाश के लिए गांव से शहर की तरफ पलायन कर गया था। पूर्णा महामारी फैलने के बाद व परिवार। पास अपने गांव आ गया। अब गांव में उस परिवार के पास किसी भी प्रकार की कोई सुविधा नहीं है। परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है। और 2 जून की रोटी के लिए मोहताज हो गया है। गरीब परिवार का मुखिया दूसरों के खेतों में मजदूरी कर अपने बच्चों का भरण पोषण कर रहा है। जानकारी के अनुसार थाना खेड़ा राठौर क्षेत्र के गांव महिला निवासी 38 वर्षीय। वीरेंद्र सिंह। 2017 में करीब 3 वर्ष पूर्व अपने परिवार के साथ गांव से पलायन कर गए थे। फोन करने के बाद रोजगार की तलाश में नोएडा पहुंच गए। नोएडा में तीन महा भटकने के बाद। जब कोई रोजगार नहीं मिला तो उन्होंने अपना स्वयं का धंधा खोल लिया। गांव गांव गली, गली सड़क अगरबत्ती की सेल मेनी का कार्य करने लगे। साइकिल से अगरबत्ती की सेल में नहीं कर रोजाना। ₹1000 की आमदनी कर लेते थे और अपने परिवार का अच्छे तरीके से भरण-पोषण कर लेते थे। लेकिन पिछले एक माह से। गुरु ना जैसी महामारी ने पूरे विश्व में जिस प्रकार से दस्तक दी है उसी से। लगभग गांव से शहरों की तरफ रोजगार की तलाश में गए। अब शहर से गांव की तरफ पलायन कर चुकी हैं। ऐसा ही ग्रामीण वीरेंद्र सिंह ने भी किया। लॉन्ग गाउन लगने पर 24 मार्च को अपने परिवार के साथ अपने गांव महिला आ गए। गांव में आने के बाद। इस परिवार को कोई रोजगार नहीं मिला। इस परिवार की मुखिया वीरेंद्र के पास खेती भी नहीं है। इसके चलते। वीरेंद्र अपने परिवार के भरण पोषण करने में सक्षम नहीं रहा। दूसरों के खेतों में मजदूरी कर सो ₹200 मिलने वालों से अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा है। स्त्री गुजारा नहीं होता है तो परिवार का मुखिया साइकिल की पंचर जोड़कर। आने वाले 10 ₹20 की अपने परिवार के लिए सब्जी खरीद रहा है। परिवार की दयनीय स्थिति इतनी खराब है कि। वह सही तरीके से 2 जून की रोटी भी नसीब नहीं कर पा रहा है। वीरेंद्र के परिवार में। इंद्र की पत्नी उर्मिला देवी। अमन पंकज गौरव और अंशु भी हैं। पूरे परिवार की जिम्मेदारी परिवार के मुखिया वीरेंद्र के कंधों पर है। वीरेंद्र। इतने बड़े परिवार का खर्चा उठाने में संभव नहीं है।



 

 



 



जीवन-शक्ति योजना में 10 हजार महिलाओं ने कराया पंजीयन तैयार हो रहे 20 लाख मास्क





शिवपुरी, 30 अप्रैल 2020/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान की पहल पर प्रदेश में बड़े पैमाने पर मास्क बनाने में महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करने के लिये प्रारंभ की गई जीवन-शक्ति योजना में आज तक 10 हजार शहरी महिलाओं ने पोर्टल पर पंजीयन करवा लिया है। उल्लेखनीय है कि योजना प्रारंभ होने के पहले दिन पहले घंटे में ही 325 और 24 घंटे में 4 हजार 200 शहरी महिलाओं ने मास्क निर्माण के लिये अपना पंजीयन कराया था। पंजीयन के मुताबिक प्रत्येक महिला को एक बार में 200 मास्क बनाने का कार्य आदेश दिया जा रहा है। योजना के अंतर्गत 20 लाख मास्क बनाये जा रहे हैं।
जीवन-शक्ति योजना में महिलाओं को मास्क निर्माण के कार्य आदेश पोर्टल के माध्यम से ही सीधे प्रदान किये जा रहे हैं। महिलाओं द्वारा मास्क बना लेने के बाद राज्य शासन द्वारा उनके बैंक खातों में उसी दिन राशि अंतरित कर दी जा रही है।
योजना में मास्क निर्माण गतिविधियों से जुड़ने के लिये हेल्पलाइन नम्बर 0755-2700800 पर पंजीयन कराया जा सकता है। योजना के बारे में विस्तृत जानकारी भी इसी नम्बर पर प्राप्त की जा सकती है।

 

 



 



वाहनों का कर जमा करने की अंतिम तारीख 15 मई निर्धारित

शिवपुरी, 30 अप्रैल 2020/ राज्य शासन ने प्रदेश में लॉकडाउन के चलते वाहनों का संचालन और परिवहन कार्यालय बंद होने के कारण वाहनों का मासिक तथा त्रैमासिक कर जमा करने की अंतिम तारीख को बढ़ाकर 15 मई, 2020 निर्धारित कर दिया है। परिवहन आयुक्त श्री व्ही. मधु कुमार द्वारा म.प्र. मोटरयान कराधान नियम-1991 के नियम-7 के अंतर्गत इस बारे में परिपत्र जारी किया गया है। 


पाँच दिवसीय अल्प-विराम सत्र ऑनलाइन आयोजित करने का निर्णय

‘‘लॉकडाउन में बाहर नहीं, भीतर चलें’’ सिद्धांत पर होंगे सत्र
शिवपुरी, 30 अप्रैल 2020/ 
राज्य आनंद संस्थान द्वारा ऑनलाइन कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से पाँच दिवसीय अल्प-विराम सत्र आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इस कार्यक्रम में भाग लेने के इच्छुक व्यक्ति संस्थान की वेबसाइट https://www.anandsansthanmpपर अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
पाँच दिवसीय अल्प-विराम कार्यक्रम में प्रतिदिन सुबह 10 से 11.30 बजे तक सत्र होगा। इसके पहले सुबह 7 से 8 बजे तक सभी प्रतिभागियों को स्वयं डायरी पेन के साथ एक घंटा दिए गये प्रश्नों का अल्प-विराम लेना होगा।
‘‘प्रथम आये-प्रथम पाए’’ फार्मूले के आधार पर 40 प्रतिभागियों को इस कार्यक्रम में प्रवेश दिया जाएगा। कार्यक्रम के संबंध में अधिक जानकारी मोबाइल नम्बर-7723929667 पर प्राप्त की जा सकती है। जिन आवेदकों को अल्प-विराम कार्यक्रम में प्रवेश दिया जाएगा, उनके मोबाइल नम्बर के आधार पर संवाद के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाएगा। व्हाट्सएप ग्रुप पर सभी प्रतिभागी एक-दूसरे से परिचय प्राप्त करेंगे। प्रतिदिन सुबह 10 से 11.30 बजे सत्र की लॉगइन आईडी एवं यूजर पासवर्ड WhatsApp group पर दिया जायेगा। सत्र के लिए आप अपने घर में किसी भी शांत स्थान पर डायरी एवं पेन के साथ बैठें।
सत्रों का विषय
सत्र में पहले दिन-सेल्फ अवेयरनेस (समाज, परिवार एवं स्वयं के प्रति जागरूकता), दूसरे दिन- चिंता का दायरा-प्रभाव का दायरा, (कैसे चिंता को चिंतन में परिवर्तित कर समाधान की ओर बढ़ें), तीसरे दिन-जीवन का लेखा-जोखा (कृतज्ञता, क्षमा, माफी, धन्यवाद), चैथे दिन-सम्पर्क, सुधार और दिशा (शांत समय में भीतर की शक्ति से जुड़ना) और पाँचवे दिन-संबंध एवं जीवन का उद्देश्य विषय पर परिचर्चा होगा।


जवाहर काॅलोनी, इमामबाड़ा एवं लुकवासा फीडर पर विद्युत प्रवाह बंद रहेगा आज

शिवपुरी, 30 अप्रैल 2020/ 33 के.व्ही. आईटीआई उपकेन्द्र के जवाहर काॅलोनी, इमामबाड़ा तथा लुकवासा फीडर पर मानसून पूर्व आवश्यक रखरखाव कार्य कराये जाने के कारण 01 मई 2020 को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा। उक्त फीडर के बंद रहने से प्रातः 08 बजे से शाम 04 बजे तक जवाहर काॅलोनी एवं इमामबाड़ा, नहरकुआ, हरदौल मंदिर से संबंधित क्षेत्र तथा प्रातः 09 बजे से शाम 05 बजे तक 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र देहरदा सड़क, लुकवासा एवं केलधार से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। 


बिल्डिंग मटेरियल सामग्री की दुकानें प्रातः 11 बजे से शाम 04 बजे तक खुलेंगी

शिवपुरी, 30 अप्रैल 2020/ भारत सरकार गृह मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशों के तहत कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी द्वारा आदेश जारी किया गया है। जिसके अनुसार संपूर्ण जिलांतर्गत सीमेंट, सरिया, गिट्टी, ईट, रेत आदि भवन निर्माण सामग्री (बिल्डिंग मटेरियल) तथा हार्डवेयर (बिल्डिंग मटेरियल) की दुकानें प्रातः 11 बजे से शाम 04 बजे तक खुली रहेंगी। इस सामान की होम डिलेवरी भी इसी निर्धारित समय में की जा सकेगी। हार्डवेयर रिटेल दुकानों को खोलने के लिए संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी (एसडीएम) से अनुमति लेनी होगी। 
  सार्वजनिक स्थलों एवं कार्यस्थलों पर मास्क लगाना अनिवार्य होगा। प्रत्येक दुकानदार अपनी दुकान के अंदर एवं बाहर सोशल डिस्टेसिंग के पालन के लिए एक-एक मीटर की दूरी पर गोले बनाये जाने की व्यवस्था करेंगे। कोई भी दुकानदार तथा संचालक अपनी दुकान के अंदर 05 से अधिक व्यक्तियों को एकत्र नहीं होने देगा। सभी दुकानों एवं कार्यक्षेत्रों को सैनेटाइज करते हुए स्थान को स्वच्छ रखना होगा।
  सभी दुकान संचालक दुकान में आये हुए सभी आगन्तुक ग्राहकों के नाम, पता एवं मोबाइल नंबर की सूची तैयार करेंगे। उक्त आदेश का दृढ़तापूर्वक पालन करना सुनिश्चित करेंगे। आदेश का उल्लंघन करने पर उल्लंघनकर्ता दुकान संचालक की दुकान बंद तथा उसके विरूद्ध भारतीय दण्ड प्रक्रिया की धारा 188 एवं अन्य सुसंगत अधिनियमों के तहत दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।


ग्रामीणों ने ली गांव को मलेरिया मुक्त बनाने की शपथ



शिवपुरी, 30 अप्रैल 2020/ विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर गोदरेज के सहयोग से फेमिली हेल्थ इण्डिया, जिला स्वास्थ्य समिति व कल्पतरु के संयुक्त तत्वाधान में क्रियान्वित एम्बेड परियोजना के तहत ब्लाक पिछोर के ग्राम गणेशखेडा व खनियाधाना के ग्राम देवखो एवं रूपनवारा में एम्बेड टीम द्वरा ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण एवं मलेरिया व डेंगू से बचाव हेतु आवश्यक सावधानियों से अवगत कराते हुए अपने गाँव को कोरोना व मलेरिया मुक्त बनाने की शपथ दिलाई।
इस दौरान टीम द्वरा घर-घर जा कर लोगों को मलेरिया व डेंगू से बचने हेतु आवश्यक साधन मच्छरदानी, मच्छर रोधी क्रीम, कोईल, फास्ट कार्ड फुल कपडे आदि अपनाने की अपील की साथ ही साथ पानी को ढँककर रखने व बर्षा से पहले मच्छर पैदा होने वाली परिस्थितियों जैसे गड्डों तथा घरों से कबाड़ आदि को भी समाप्त करेने की सलाह दी गई ताकि मच्छरों की पैदाईश पर नियंत्रण किया जा सके।
इसके साथ-साथ कोरोना वाइरस संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक सन्देश जैसे -नियमित मास्क का उपयोग, सामामिक दूरी को बनाए रखने, स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने के लिए भी ग्रामीणों को प्रेरित किया गया।
टेलीकान्फ्रेंस के माध्यम से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.ए.एल.शर्मा द्वारा टीम को संबोधित करते हुए क्षेत्र में मच्छर के लार्वा विनिष्टीकरण की कर्यवाही करने की अपील की गयी। साथ ही जिला मलेरिया अधिकारी श्री लालजू शाक्य द्वारा मच्छर व गन्दगी तथा गंदे पानी से होने वाली बीमारियों तथा कुपोषण से बचने हेतु आवश्यक सावधानियों को अपनाने हेतु लोगो को प्रेरित किये जाने की बात कही।
कार्यक्रम के लगातार क्रम में सभी ग्रामों में एम्बेड टीम द्वारा सामाजिक दूरी स्थापित करने का प्रयास भी किया जा रहा है। जिसके तहत आज गणेशखेडा शा. मा. विद्यालय में दूरी कायम कर 30 स्कूली बच्चों को अनाज वितरण करवाया गया।
एम्बेड टीम द्वरा किये जा रहे प्रयासों के तहत, स्कूली बच्चों के साथ साथ ग्राम रूपनवारा, देवखो एवं गणेशखेडा के ग्रामीणों ने अपने-अपने गाँव को मलेरिया, डेंगू व कोरोना संक्रमण से बचाने हेतु आवश्यक साधन व सावधानियों को हमेशा अपनाने और गाँव को स्वच्छ सुरक्षित बनाने की शपथ भी ली। इस अवसर पर ग्रामीण आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षक व एम्बेड टीम से चन्दन, महेश, रियाज, सतेन्द्र, हरगोविंद, केशव, विवेक एवं दीपक का विशेष योगदान रहा।

 

 



 

कुएं में गिरने से बालिका की मौत




अमेठी विजय कुमार सिंह

मुसाफिरखाना अमेठी।कोतवाली क्षेत्र के  ग्राम साहब बकस का पुरवा मजरे पिंडारा  ठाकुर में घर के पीछे स्थित कुआं में अचानक 16 वर्षीय बालिका की गिरने से मौत हो गई ।सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा कर आवश्यक कार्यवाही की।

गुरुवार की दोपहर दो बजे कोतवाली क्षेत्र के गॉव साहब बख्श पुरवा मजरे पिंडारा ठाकुर निवासी दूधनाथ की 16 वर्षीय पुत्री दुर्गा किसी कार्य से घर के पीछे स्थित  कुआं के पास गई। अचानक पैर फिसल जाने के कारण कुएं में गिर गई जब तक आसपास के लोग मौके पर पहुंचकर कुआं में गिरी बालिका को बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा कर औपचारिकता पूर्ण की।


 




 

ओम जन सेवा संस्थान के द्वारा क्षेत्रों में सैनिटाइजर एवं खाद्य सामग्री जरूरतमंद लोगों को वितरित किया गया                            




कानपुर - जहां  पूरे विश्व में कोराना वायरस की महामारी फैली हुई है  वहीं पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है लोगों के घर से ना निकलने पर और उनके काम धाम बंद हो जाने के कारण उनके ग्रस्त जीवन में कई कठिनाइयां सामने आ रही हैं कोरोना जैसी महामारी के बढ़ने से कानपुर नगर में बढ़ते मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है उसको लेकर जिला प्रशासन के हाथ पांव फूल रहे हैं। ऐसी परम दशा में ओम जन सेवा संस्थान की अध्यक्ष  शिव देवी अग्रहरि (सीमा ) ने अपनी जान की परवा ना करके कई दिनों से लोगों के घर घर जाकर सेनिटाइजर का  छिड़काव करवा रही हैं और एक मानवता की मिसाल कायम कर रही है  जिसकी चर्चा आज पूरे लाल बंगला क्षेत्र में हो रही है। आज लाल बंगला, ओमपुरवा, जगईपुरवा, शिवकटरा, राजीव नगर मे सेनेटाइजर का छिड़काव कराने के बाद चन्द्र नगर, लाल बंगला में पूर्व विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया के साथ जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री वितरित करवाई। पूर्व विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया ने कहा कि सभी समुदाये के लोगों  लॉक डाउन के नियमों का पालन करना चाहिए। पुलिस प्रशासन, पत्रकार, डाक्टरों, नर्स अपनी जान की परवाह न करके ,आप लोगों की जान बचाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन आप पथराव करके उनका अपमान कर रहे हैं, यह सोचनीय विषय है। वही ओम जन सेवा संस्थान की अध्यक्ष  शिव देवी अग्रहरि (सीमा )ने कहा कि गरीब, असहाय व जरूरत मंदो को राशन सामाग्री वितरण का कार्यक्रम समय समय पर कराने का प्रयास करती रहूंगी ,जिससे अधिक से अधिक जरूरतमंदों की मदद हो सके, और मुझे यह कार्य करने से अपार खुशी मिलती है, आज हर सम्पन्न व्यक्ति को आगे बढ़ कर हर संस्थाओं की मदद करनी चाहिए। भाजपा के वरिष्ठ नेता  गुड्डू यादव ने कहा कि जाति व धर्म की राजनीति नही करनी चाहिए, हमें मानवता की मिसाल कायम करने के लिए हम सबकों मिलकर हर समुदाये के लोगों की मदद करनी चाहिए। वही कार्यक्रम के उपरांत ओम जन सेवा संस्थान की अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि व सेनेटाइजर का छिड़काव करने वाले विकास वर्मा को माल्यार्पण पहना कर स्वागत व अभिनन्दन किया ।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया, ओम जन सेवा संस्थान की अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि( सीमा)  पारुल अग्रहरि ममता मिश्रा गीता शर्मा सरोज अग्रवाल  उनकी पूरी टीम अजय गौड़, शिवम वर्मा विपिन कुमार  आदित्य राज अग्रहरि राहुल दीपू लोग मौजूद रहे ।


 

 



 

मुख्यमंत्री को निदेशक पीसीएफ व पूर्व ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह ने ग्यारह लाख की राशि आपदा राहत कोष के लिये सौंपी




*पुष्पेंद्र सिंह ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ*

वैश्विक महामारी के कारण लाक डाउन मे फसे सूबे के छात्रो व मजदूरो को सकुशल घर वापसी बुलाने के लिये आभार जताया 

दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री पिछड़ा वर्ग वित्त विकास निगम के अध्यक्ष बाबू राम निषाद की नेतृत्व में  पीसीएफ निदेशक पूर्व ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह प्रमुख प्रतिनिधि आदित्य सिंह ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात लखनऊ /सफीपुर उन्नाव । कोरोना महामारी मे सरकार की ओर से गरीबो को हर सम्भव मदद की जा रही है उसी सहायता कोष मे सफीपुर ब्लाक की ओर से मुख्यमंत्री आदित्य नाथ  को  ग्यारह लाख रुपए का ड्राप्ट  मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष के लिये ब्लाक प्रमुख रमा सिंह के प्रतिनिधि के तौर पर अशोक सिंह एवं आदित्य सिंह ने दिया ।

     मालूम हो कि इस वैश्विक कोरोना महामारी के चलते लाँक डाउन के कारण प्रदेश के गरीबो कामगार मजदूरो और किसानो को राहत सामग्री और सहायता राशि मुख्यमंत्री आदित्य नाथ उप्लब्ध कराने मे कोई कोर कसर नही छोड रहे है । इतना ही नही मुख्यमंत्री ने अपने प्रदेश के छात्रो और मजदूरो को जो अन्य राज्यो मे फंसे है उन्हे घर वापसी की मुहिम चलाई जो अत्यंत सराहनीय है मुख्यमंत्री ने दुसरे राज्यो मे फन्से छात्रो और मजदूरो को वापस बुलाने का निर्णय लेकर प्रदेश की जनता के प्रति प्रेम और कृतज्ञता जताई है । 

कोटा में फंसे छात्रों को  घर वापस सकुशल बुलाने तथा दिल्ली हरियाणा पंजाब मध्य प्रदेश आदि अन्य प्रदेशों में फंसे मजदूरों को बुलाने के लिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री पिछड़ा वर्ग वित्त विकास निगम के अध्यक्ष बाबू राम निषाद की नेतृत्व में  पीसीएफ निदेशक पूर्व ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह प्रमुख प्रतिनिधि आदित्य सिंह  पत्रकार श्रीकांत तिवारी पत्रकार सुरेश चंद्र शुक्ला एवं निषाद संघ के अध्यक्ष कैलास नाथ निषाद के एक प्रतिनिधिमंडल ने  मिलकर आभार जताया 

      प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को आपदा के संक्रमण काल मे  अतिवृष्टि तथा आंधी तूफान से हुए किसानों तथा बागवानों की क्षति के बारे में जानकारी देते हुए किसानों एवं बागवानों के लिये सरकार से  सहायता किये जाने की मांग भी की । 

  मुख्यमंत्री को क्षेत्र पंचायत सफीपुर की ओर से ग्यारह लाख रुपए का ड्राप्ट  मुख्यमंत्री को आपदा राहत कोष के लिये ब्लाक प्रमुख रमा सिंह के प्रतिनिधि के तौर पर अशोक सिंह एवं आदित्य सिंह  द्वारा सौपा गया ।


 

 



 

 


कोरोना से युद्ध में सहयोग दे रहें सफाई कर्मियों का हुआ सम्मान




 पुष्पेन्द्र सिंह ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ

लखनऊ। कोरोना को हराने के लिए जहां एक तरफ देश के चिकित्सक दिन-रात ड्यूटी पर मुस्तैद हैं तो पुलिसकर्मी भी कानून व्यवस्था का पालन कराने और जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंचाने के लिए सड़कों पर तैनात हैं। कोरोना से जारी युद्ध में सफाई कर्मचारी भी अपना योगदान दे रहे हैं। वज़ीरगंज, अमीनाबाद में गुरुवार को सफाई कर्मचारियों को सांझी रोटी की टीम ने सम्मानित किया। गुइन रोड पुल झाऊ लाल पर सांझी रोटी की टीम ने 30 सफाई कर्मचारियों का स्वागत किया और उन्हें अंगौछा भेंट कर उनके खाने के लिए बिस्किट, दालमोट बाटा साथ ही सेनिटाइजर भी दिया, और इस लड़ाई में उनके योगदान के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सांझी रोटी की संस्थापिका एकता अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के आधार पर स्वास्थ्य कर्मी हो पुलिसकर्मी हो या सफाई कर्मी हो इन सब के प्रति आभार जताने का यह वक्त है और सांझी रोटी लॉक डाउन के बाद से इसी तरह के कार्य करती आ रही है। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी के बीच हमारे सफाई कर्मी घर घर जाकर कूड़ा उठा कर सफाई का जो काम कर रहे हैं उसके प्रति हम सब लोग उनके बहुत कृतज्ञ हैं और हम उनके बहुत आभारी भी हैं कि वह ऐसे समय में अपनी जान की परवाह न करते हुए हमारे बीच में हमारे मोहल्लों में फैली गंदगी को साफ कर कोरोना से लड़ाई में सहयोग प्रदान कर रहे हैं।


 

 



 

पत्रकार पर हमला संविधान पर हमला चौथे स्तंभ पर हमला राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा ऐसे व्यक्तियों का स्थान फांसी के सिवा कुछ नहीं केंद्र सरकार प्रदेश सरकार पत्रकारों को न्याय दो वरिष्ठ महिला पत्रकार नेत्री श्रीमती गीता शर्मा भावना 




डॉ केशव आचार्य गोस्वामी ब्यूरो मथुरा रिपोर्ट दैनिक अयोध्या

 मथुरा उत्तर प्रदेश

 विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थान तीन लोक मथुरा नगरी के नाम से विख्यात जगत प्रसिद्ध गोवर्धन धाम में कोरोना संक्रमण के खिलाफ अपने कार्यालय से रिपोर्टिंग करके लौट रहे प्रसिद्ध पत्रकार पर गोवर्धन थाने के एसआई अनुज कुमार ने हमला कर मारपीट कर दी उनका मोबाइल क्षतिग्रस्त कर दिया  इस घटना को लेकर गोवर्धन मथुरा एवं प्रदेश के पत्रकारों में भारी आक्रोश है कार्रवाई होने तक आंदोलन रणनीति एलान किया

   प्रसिद्ध वरिष्ठ महिला पत्रकार एवं जनरलिस्ट लीडर श्रीमती गीता शर्मा भावना ने आक्रोश व्यक्त करते हुए अपनी संवेदना काहे की पत्रकार संविधान एवं लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है कि जनता और शासन के बीच की कड़ी होता है अगर उस पर हमला होता है तो यह राष्ट्रीय सुरक्षा खतरे की बात हो जाती है पत्रकार पर हमला राष्ट्रद्रोह कार्य है भारतवर्ष में कोरोना संक्रमण से जूझ रहे व्यक्तियों के साथ इस महामारी को समाप्त करने हेतु लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारों द्वारा कोरोना योद्धाओं के उत्साहवर्धन हेतु अपनाकार्य कर  आप जान को  होने वाली  गतिविधियों से अवगत कराना पत्रकार का दायित्व  अगर उसमें  कोई बाधा उत्पन्न करें तो यह लास्ट द्रोही और राष्ट्रीय सुरक्षा की बात हो जाती है  हमारे वरिष्ठ पत्रकार  अपराध संपादक  वरिष्ठ अधिवक्ता डॉक्टर   कैसी आचार्य अपने पत्रकारिता के दैनिक कार्यों को संपादन करके लौटते हुए थाना गोवर्धन के ऐसा यह अनुज कुमार द्वारा जो हमला कर मारपीट मोबाइल  छतिग्रस्त कर दिया यकृत देश एवं संविधान विरोधी राष्ट्रीय सुरक्षा को उत्पन्न करने वाला अपराध है पत्रकार पर किए गए हमले पत्रकारिता समाज निंदनीय एवं   घोर निंदा करता है पत्रकार संगठन जब तक डॉक्टर के सी आचार्य को न्याय नहीं दिला देते और अपराधी को उसके स्थान पर नहीं पहुंचा देते तब तक चैन से नहीं बैठेंगे इस संबंध में 5 मई तक का टाइम मथुरा पुलिस से लेकर उत्तर प्रदेश के शासन को दिया गया है अगर इस दौरान पत्रकार को न्याय नहीं मिला तो प्रदेश के सभी पत्रकार पुलिस के खिलाफ फिर से ईट बजा देंगे उत्तर प्रदेश की सत्ता को प्रदेश से उखाड़ देखेंगे योगी सरकार भाई पुलिस पत्रकारों का शोषण कर रही है और फर्जी मुकदमे लगा लगा कर षड्यंत्र पूर्वक जेल भेज रही है अभी हाल में ही गोवर्धन में कुख्यात भूमाफिया नंदकिशोर और चंदू डॉन द्वारा पत्रकार गोपाल सैनी पर धमकी दी और उसके भाई को हत्या करने का प्रयास किया पत्रकार स्वामी पवन शर्मा को थाने में ऐसो लोकेश भाटी द्वारा मारपीट की गई फर्जी मुकदमा लगाया गया वरिष्ठ पत्रकार  डॉक्टर कैसे गोस्वामी  के खिलाफ लूट और चौथ वसूली का झूठा मुकदमा पुलिस प्रशासन द्वारा जनपद में विशेषकर पत्रकारों का उत्पीड़न किया जा रहा है इसको अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा प्रदेश सरकार को 5 मई का समय दे दिया गया है पीड़ित द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रदेश के प्रमुख सचिव प्रदेश के डीजीपी मथुरा जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सूचना देने के बाद भी अपराधी ऐसा ही को बचाने में लगी हुई है पुलिस का यह कृत्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा


 

 



 

शासन के निर्देशानुसार 01 मई से शुरू होगा खाद्यान्न वितरण डीएम खाद्यान्न वितरण हेतु डीएम ने नामित किए पर्यवेक्षणीय अधिकारी

जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने  बताया है कि शासन के निर्देशानुसार आगामी 01 मई से 12 मई के मध्य नगरीय/ग्रामीण क्षेत्र के समस्त अन्त्योदय कार्डधारक, श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिक, मनरेगा में पंजीकृत जाब कार्ड धारक, जिनका अन्त्योदय कार्ड बना है, को 35 कि0ग्रा0 प्रति परिवार की दर से तथा जिन श्रमिकों/मनरेगा में पंजीकृत मजदूरोें का पात्र गृहस्थी में राशन कार्ड बना है, उन्हें प्रति यूनिट 05 कि0ग्रा0 खाद्यान्न निःशुल्क वितरण किया जायेगा। इसके अतिरिक्त अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को माह की 15 तारीख से 26 तारीख के मध्य प्रति यूनिट 05 कि0ग्रा0 चावल निःशुक्ल वितरण कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं।

            इस सम्बन्ध में जिला पूर्ति अधिकारी वी0के0 महान ने जनपद के समस्त अन्त्योदय कार्डधारक, श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिक, मनरेगा में पंजीकृत जाब कार्डधारकों जिनका अन्त्योदय कार्ड बना है, को सूचित किया जाता है कि वे माह अप्रैल 2020 की तरह ही माह मई 2020 में अपने उचित दर विक्रेता की दुकान पर जाकर प्रति कार्ड 35 कि0ग्रा0 खाद्यान्न तथा जिन श्रमिकों/मनरेगा में पंजीकृत मजदूरोें का पात्र गृहस्थी में राशन कार्ड बना है, उन्हें प्रति यूनिट 05 कि0ग्रा0 खाद्यान्न निःशुल्क वितरण किया जायेगा।

उन्होने इसी प्रकार जनपद के समस्त अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को भी सूचित किया है कि वे माह अप्रैल 2020 की भाॅति माह मई 2020 में भी 15 तारीख से 26 तारीख के मध्य अपने राशनकार्ड पर दर्ज प्रत्येक व्यक्ति/यूनिटों पर 05 कि0ग्रा0 चावल प्रति यूनिट की दर से निःशुल्क प्राप्त करें। उन्होंने यह भी बताया है कि खाद्यान्न का वितरण कराने हेतु प्रत्येक उचित दर विक्रेता की दुकान पर माह अप्रैल 20 में पर्यवेक्षणीय अधिकारी नामित किया गया है, जो माह मई 2020 में भी 01 तारीख से उचित दर विक्रेता की दुकान पर उपस्थित रहकर अपनी देख-रेख में लाभार्थियों को खाद्यान्न का वितरण कराना सुनिश्चित करेंगे। जनपद के समस्त उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित किया जाता है कि वे माह की 01 तारीख से अपने दुकान पर वितरण कराने हेतु नामित पर्यवेक्षणीय अधिकारी की उपस्थिति निर्धारित मानक के अनुसार खाद्यान्न का वितरण करना सुनिश्चित करेंगे। नामित पर्यवेक्षणीय अधिकारी द्वारा अपने आवंटित दुकान पर उपस्थित रहकर वितरण का कार्य कराया जा रहा है अथवा नहीं, की सतत् निगरानी हेतु नोडल अधिकारियों को भी तैनात किया गया है, जो भ्रमणशील रहकर अपने क्षेत्रों में वितरण कार्य की समीक्षा करेगें तथा वस्तुस्थिति से उच्चाधिकारियों को अवगत कराते रहेगें।

 

 गोण्डा-सम्बद्ध घरेलू गैस उपभोक्ताओं को समय से होम डिलीवरी उपलब्ध कराएं गैस वितरक-डीएसओ






दैनिक अयोध्या टाइम गुफरान अहमद ब्यूरो चीफ गोण्डा


भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत सभी उज्जवला योजना के उपभोक्ताओं को 01 अप्रैल 2020 से 30 जून 2020 के मध्य 03 गैस रिफिल उपलब्ध कराये जाने का आहवान किया गया है। इस योजना के अन्तर्गत जिन उपभोक्ताओं ने माह अप्रैल 2020 में गैस रिफिल कराया है, उसकी धनराशि उसके खाते में भेजी जा चुकी है। इसी प्रकार जो उपभोक्ता माह अप्रैल 2020 में गैस रिफिल कराया है, उसी के खाते में गैस प्राप्ति हेतु माह मई 2020 में धनराशि जायेगी।
जिला पूर्ति अधिकारी ने इस सम्बन्ध में जनपद के समस्त गैस एजेन्सियों को आदेश दिए हैं कि वे अपने एजेन्सी से सम्बद्ध गैस उपभोक्ताओं को नियमानुसार होम डिलेवरी के माध्यम से गैस सिलेण्डर की आपूर्ति सुनिश्चित करें। यदि किसी गैस एजेंसी के विरूद्ध कोई शिकायत प्राप्त होती है, तो नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।



 

 



 



समाजसेवी विश्वास यादव उर्फ बादल ने कोरोना महामारी बचाव हेतु मार्क्स वितरित व आरोग्य सेतु एप का ग्रामीणों के बीच जागरूक किया




दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता प्रवीण कुमार यादव 

प्रतापगढ़।। विकासखंड सदर ग्राम सभा सिपाह महेरी में समाजसेवी विश्वास यादव उर्फ बादल व सेवक संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार यादव द्वारा ग्राम सभा के लोगों व नरेगा मजदूरों को मार्क्स वितरित किया। साथ ही सभी ग्रामीणों को सरकार द्वारा आरोग्य सेतु एप के बारे में जानकारी दी कि सरकार ने एक मोबाइल एप लॉन्च किया है। इस एप का नाम 'आरोग्य सेतु' (Arogya Setu app) है।इस एप की मदद से लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे और जोखिम का आकलन करने में मदद मिल सकेगी। यह एप लोगों को वायरस से संक्रमित व्यक्ति के नजदीक जाने पर सतर्क करेगा। विश्वास यादव उर्फ बादल ने कहा कोरोनावायरस महामारी बीमारी से पूरी दुनिया धम सी गई है। प्रशासन का पूरी तरह सहयोग ग्रामीण क्षेत्र से भी दे रहे हैं। जिससे प्रतापगढ़ में कोरोना का प्रकोप नियंत्रण में है। इस घातक बीमारी को नियंत्रण करने में लगे वीर योद्धा को सलाम करता हूं और बधाई देता हूं। जिससे हम आप सुख की नींद ले पा रहे हैं वहीं पर वीर योद्धाओं के परिजन डरे सहमे हुए हैं। क्योंकि या अपना परिवार छोड़कर अपनी जान की बाजी लगाकर हमारे आपके जीवन की रखवाली करने में लगे हैं। हम लोगों के द्वारा इन सभी योद्धा का सहयोग इमानदारी से देना चाहिए। युवकों को समझदारी से कहना मानना चाहिए लाॅकडाउन का पूर्ण रूप से सहयोग देना चाहिए जिस तरह से सख्ती से पेश आ रहे हैं हम इन वीर योद्धा का सहयोग करें। क्योंकि यह सब इस बीमारी से लड़ रहे हैं। हम सबको सुरक्षित रखे हुए हैं। इसलिए हम लोगों द्वारा उनका सहयोग करना उचित है। तभी कोरोना हारेगा भारत जीतेगा।।


 

 




प्रभारी खंड विकास अधिकारी मांधाता प्रवेश शर्मा द्वारा मनरेगा मजदूरों को मास्क  व खाद्यान्न सामग्री वितरित किया गया 




दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता रणविजय सिंह यादव 

मांधाता प्रतापगढ़ । 

कोरोना महामारी में ग्रामीणों के आगे रोजी-रोटी का संकट आ गया है वहीं बाहर रहकर रोजगार करने वाले ग्रामीण भी अब गांव आकर वह बेरोजगार हो गए हैं। ऐसे में सरकार के उद्देश्य को सफल बनाने के लिए जिला परियोजना निर्देशक डॉ आर सी शर्मा जी के नेतृत्व में प्रभारी खंड विकास अधिकारी मांधाता प्रवेश कुमार शर्मा द्वारा मांधाता के सभी ग्राम पंचायतों में घूम-घूम कर मनरेगा के मजदूरों को जागरूक कर रहे हैं। साथ में सोशल डिस्टेंस के बारे में विस्तृत  जानकारी ग्रामीणों के साथ ही मनरेगा के मजदूरों को बता रहे हैं ।  शर्मा ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा ग्रामीणों को मनरेगा में रोजगार देने की जरूरत है ताकि इस संकट की घड़ी में

 उनका भरण-पोषण हो सके। मांधाता विकासखंड के आहिना ग्राम पंचायत में मनरेगा में कार्य कर रहे मजदूरों को मार्क्स व  खाद्यान्न सामग्री वितरित करते हुए प्रभारी खंड विकास अधिकारी प्रवेश शर्मा द्वारा लोगों को आरोग्य सेतु एप  डाउनलोड करने के लिए ग्रामीणों को जागरूक कर रहे साथ ही साथ मार्क्स भी वितरित किए । मनरेगा मजदूरों व ग्रामीणों का कहना है कि लाक डाउन के दौरान ग्राम प्रधान बादल पटेल द्वारा दिल खोलकर लोगों को मदद कर रहे हैं वह किसी से छिपा नहीं है लोगों को राशन देना भूखे व्यक्तियों को भोजन कराना कोई  ग्राम प्रधान बादल पटेल से सीखे । इस मौके पर ग्राम प्रधान बादल पटेल ,  ग्राम रोजगार सेवक मनोज देवी व ग्राम सभा के  मनरेगा के मजदूर आदि लोग मौजूद रहे।



 



 

शराब की दूकान मे चोरी का प्रयास असफल






मौदहा हमीरपुर। लाकडाउन के चलते शराब के ठेके बन्द होने पर महंगी दामो पर शराब न खरीदने वाले नशेलची किसी व्यक्ति ने बीती रात एक शराब के ठेके का ताला तोड शराब चुराने का प्रयास किया। लेकिन अन्दर की कुण् डी बन्द होने से वह अपनी मंशा मे सफल नही हो सका तो नीचे से लोहे का दरवाजा तोडने का प्रयास किया। मामला थाने चौराहे का होने के चलते पुलिस की गाडी की रोशनी पडते ही चोर मौके से भाग निकला। 

 


 

 



 



 तहसील क्षेत्र में बनाए गए 28 क्वारंट़ी़न सेंटर

मौदहा हमीरपुर। कोरोना लाकडाउन के चलते अन्य प्रदेशो से आ रहे मजदूरो के अलावा भारी मात्रा मे मजदूरो के आने की सम्भावना के चलते तहसील क्षेत्र मे 28 इण्टर कालेज और महाविधालय को क्वारण्टीन शेन्टर बनाये जाने के लिये चिन्हित किया गया है। और वहां 35 बाहरी लोगो को रखने की व्यवस्थाये पूरी की जा रही है। जबकि मकरांव स्थित सुन्दर लाल डिग्री कालेज मे गुजरात से बीती देर रात तक 9 मजदूर ठोकरे खाते हुये यहां पहुंचे यह सभी मजदूर तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांव के है जिन्हे 14 दिन के लिये क्वारण्टीन किया गया। और अब यह  सख्या 59 पहुंच गयी है। तहसील दार रामअनुज शुक्ला की देख रेख मे चलने वाले सेन्टर मे अपर पुलिस अधीक्षक सन्तोष कुमार , अपरजिलाधिकारी विनय श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी सौम्या पाण्डे भी पहुचे। उधर जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने कस्बे मे घूमकर लाकडाउन का जायजा लिया। और महोबा जनपद की सीमा तक मुख्य मार्ग मे लाकडाउन के पालन किये जाने का निरीक्षण कर अधीनस्थो को आवश्यक दिशा र्निदेश दिये। 

21, हजार कुंतल गेहूं की हो सकी है खरीद

मौदहा हमीरपुर। कोरोना लाकडाउन के बीच कृषि कार्य मे लगे किसानो ने अपनी फसलो की मडाई के बाद मण्डी खुलते ही अपनी पैदा की हुयी जिंसो को बिक्री के लिये सरकारी  व गैर सरकारी प्रतिष्ठानो मे पहुंचना शुरू कर दिया है। हालत यह है कि तहसील क्षेत्र मे खुले गेहू खरीद के 12 केन्द्रो मे अब तक 21000 कुन्टल गेहू की खरीद हुयी। वहीं गेहू बिक्री के लिये किसानो की पजिंयन की बढती सख्या 7 हजार तक पहुंचने के साथ ही  उनकी खरीद के लिये जून की तिथिया र्निधारित होने पर बहुत से किसान जिनमे अधिकांश छोटे किसान है, ने गल्ला मण्डी के व्यापारियों को औने पौने दामो मे मजबूरी वश  गेहू बेचना शुरू कर दिया है। और अब तक लगभग 6000 कुन्टल गेहू किसानो ने खुले बाजार मे बेच डाला है और इसकी बिक्री जारी है। 

      उधर मण्डी समिति मे इस समय किसानो की गल्ला बिक्री शबाब पर है। सुबह 7 बजे से देर रात तक दो ढाई सौ पल्लेदार खरीदे गये अनाज को ठिकाने लगाने के लिये जुटते है। मण्डी समितियो के अधिकारियों ने बताया कि मण्डी मे 12 से 14 दिन के अन्दर ही 22 हजार कुन्टल से अधिक विभिन्न जिंसो की आमद हो चुकी है जिनमे लाही 7 हजार कुन्टल , चना 2 हजार कुन्टल, मसूर ढाई हजार कुन्टल , मटर 27 सौ कुन्टल व गेहू 6 हजार कुन्टल है।

उन्नीस छात्रों को पहुंचाया गया अपने घर

मौदहा हमीरपुर। प्रदेश सरकार अपने प्रदेश वासियो को अन्य प्रदेशो से उन्हें बुलाये जाने के लिये जहां प्रयासरत है वहीं प्रयागराज सहित अन्य प्रदेश के दूसरे स्थानो मे फंसे छात्रो व मजदूरो को उनके घरो तक पहुंंचाने के क्रम मे  आज इलाहाबाद से 19 छात्रों को तहसील लाया गया । जहां तहसीलदार रामअनुज शुक्ला ने उनके परिजनो को बुलाकर घर पहुंचाया। इससे पूर्व कल 29 छात्र आये थे। जिन्हे जांचउपरान्त उनके घरो मे पहुंचाया गया था। 

अभी तक नहीं दर्ज किया गया है दुष्कर्म का मामला

मौदहा हमीरपुर। कुनेहटा चौकी पुलिस की लचर व्यवस्था के चलते बीती 10 मार्च को एक महिला के साथ दुष्कर्म की घटना की सूचना अभी तक दर्ज नही की गयी है। जिससे पीडित पक्ष न्यास पाने के लिये दर दर भटक रहा है। 

     आज क्षेत्राधिकारी को अपनी फरियाद सुनाने पीडित पत्नी के साथ उसका पति 5 किलोमीटर पैदल चलकर कस्बा आया । क्षेत्राधिकारी को सम्बोधित तहरीर वह अपने हाथों मे लिये उनकी तलाश मे भटकता रहा। उसने बताया कि गांव के गया प्रसाद ने बीती अक्टुबर मे जबरन उसकी पत्नी के साथ दुष्कर्म किया था। लोक लज्जा के चलते उस समय वह यह कडवा घूंट पीकर रह गया। फिर बीती 10 मार्च को खेत काटने गयी पत्नी को अकेला पाकर उसने पुनः उसके साथ दुष्कर्म किया। आनन फानन घटना की सूचना बिंवार पुलिस को दी गयी। कुनेहटा चौकी पुलिस ने आरोपी को  पकडा भी लेकिन दूसरे दिन ही छोड दिया। इसी बीच लाकडाउन की घोसडा हो गयी। तबभी वह परेशान पुलिस के चक्कर लगाता रहा। जब उसे चौकी व थाने से न्यास नही मिला और आरोपी लगातार धमकिया दे रहा है, ऐसी स्थिति मे वह मजबूरन लाकडाउन के चलते भी पत्नी सहित पैदल मौदहा क्षेत्राधिकारी से अपनी शिकायत दर्ज कराने आया है। 

 दो दिन पहले अपहृत की गई छात्रा को अधमरा कर फेंका

मौदहा हमीरपुर। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से दो दिन पूर्व लापता हुयी कक्षा नौ की छात्रा को आज मुंह मे कपडा ठूंसने के साथ उसके हाथ पैर बांध दिन के लगभग 11 बजे उसी के आंगन मे फेंका गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोरी की स्थिति देख उसे बेहोशी हालत मे कस्बे के सरकारी अस्पताला लाया गया। जहां तमाम प्रयासों के बाद भी जब उसे होश नही आया तो स्थानीय चिकित्सालय से जिला चिकित्सालय हमीरपुर रिफर किया गया। अनुमान लगाया जा रहा है कि पीडित परिवार ने जब कुनेहटा पुलिस चौकी को इस घटना से सम्बन्धित गांव के एक युवक को नामित किया तभी पकडे जाने के भय से उसे कुछ बताने की स्थिति मे न छोड उसी घर मे उसे मरणासन्न अवस्था मे फेंका गया। गांव निवासी मोनू सिंह पर पीडित पक्ष ने आरोप लगाया था कि उसने किशोरी को मोबाईल दिया था और वह उससे बात चीत भी करता रहा है। परसो दिन मे घर सूना देख किशोरी लापता हो गयी। कल इस घटना की विधिवत सूचना पीडित पक्ष ने बिंवार थाने की कुनेहटा पुलिस चौकी मे दी थी। जिसमे कहा गया था कि गांव का मोनू सिंह कक्षा नौ मे पढाई करने वाली छात्रा को बहला फुसला कर ले गया। 

     कुनेहटा चौकी प्रभारी आर एल सरोज ने बताया कि घटना की जांच पडताल करते हुये आरोपी को हिरासत मे लिया गया था व काल डिटेल निकलवाने पर आरोपी व किशोरी छात्रा के बीच लगातार बीतचीत जारी थी। इसी के बाद आज दिन मे 11 बजे उसको मुंह मे कपडा ठूंस हाथ पैर बांध उसी के घर मे मरणसन्न फेंक दिया गया। चर्चा यहां तक है कि किशोरी के साथ जबरन सामुहिक दुष्कर्म भी हुआ है। उक्त मामले का खुलासा किशोरी के होश मे आने के साथ जांच उपरान्त ही हो सकता है। 

""ध्यान से देखो  मैं भी मजदूर हूं""

देखो मैं मजदूर हूँ फटा पुराना लिबास है

किस्मत से मजबूर हूँ लोगों की जरूरत हूं

देखो सपनों के आसमान में जीता हूँ प्यारे

सभी के उम्मीदों के आँगन को सींचता हूँ

दो वक्त की रोटी के लिये मेहनत करता हूं

देखो मैं अपने स्वभिमान को नहीं बेचता हूँ

तन ढकने के लिये फटा पुराना लिबास है

कंधों पर जिम्मेदारी है जिसका मुझे एहसास हैं 

खुला आकाश है छत मेरा बिछौना मेरा धरती है

घास-फूस के झोपड़ी में सिमटी अपनी हस्ती है

गुजर रहा जीवन अभावों में जो दिख रहा  है

देखो आत्मसंतोष ही मेरे जीवन का लक्ष्य है

गरीब लाचारी से जूझ कर  हंसना भूल चुका हूं

अनगिनत तनावों से  आंसू पीकर मजबूत बना हूं

देखो मैं मजदूर हूं फटा पुराना लिबास है अपना ll

हाँ मैं मजदूर हूँ 

मजदूर हूँ मैं इन्कार नहीं 

मजबूर हूँ पर लाचार नहीं

व्यवस्था का शिल्पकार हूँ 

मैं सबसे बड़ा चित्रकार हूँ ।

 

उठाते हैं सभी फायदे  

मेरे बहते पसीने का

मैं बनाता हूँ वो महल

जो बंगला है अमीरो का।

 

सभी तो मजदूर ही हैं 

चाहे अमीर हो या गरीब 

मेहनत बिना कहाँ किसे

रोटी होता है नसीब।

 

कोई छोटा कोई  बड़ा 

मजदूर ही तो हैं

पढ़ा लिखा पेन चलाये

पर होता मजदूर ही तो है।

 

भारत माँ का असली सपूत

मिट्टी में सना जो शरीर

जिसने हर पल सीचे धरती

उगाये रोटी कहलाये मजदूर।।

 

वो सपना है उन आँखो का

जो देखती है हर आँख

उन सपनो को पूरा करती

मजदूर के ही दो हाथ।

 

उन हाथो को सहारा चाहिए 

वक्त पर निवाला चाहिए

शान शौकत की अभिलाषा नहीं 

इनके हक का माहौल चाहिए।

 

कर लेंगे ये मेहनत

बना डालेंगे आपका आशियाना

पहले भूख और बदहाली से

बचने का सहारा चाहिए।

 

बुलंदी का यह जीव

व्यवस्था की नींव है

इसे तुच्छ समझने की गलती न करो

यही हर कुर्सी की रीढ़ है।

 

                                  आशुतोष 

मजदूरों को काम और दाम चाहिए

 सरकारों द्वारा गरीब मजदूर की दशा सुधारने की बात होती रही है।विभिन्न मौकों पर इससे सम्बन्धि सेमिनार आयोजित किये जाते रहे है।लेकिन परिणाम किसी से छुपा नही? 

श्रमिक की हालत दिन प्रतिदिन खराब ही हुई है और तो और बाल श्रम /महिला मजदूर भी बढ़ी है ।  यह बात भी सच है कि इसी मुद्दे पर कई बार सरकारे बनी और गिरी, लेकिन मजदूर की हालत जस की तस है? ऐसे में मजदूर का अस्त्र अब जंग लगे शस्त्र के समान है जो वेरोजगार हैं।

अर्थशास्त्रियों का आकलन कहता है कि

मजदूरों की राहों में मशीनरी युग एक अभिशाप बनकर सामने आया है। जहाँ मजदूर की जगह मशीन काम करने लगे है लम्बे चलने वाले कामों को मशीन से जल्द हो जाने के बाद श्रमिकों की जरूरत प्रायः कम हो गये हैं  जो थोड़ा-बहुत काम उनके हिस्से आते भी है तो उसकी उन्हें प्रर्याप्त मजदूरी नहीं मिलती। विज्ञान के सुलभ सरल मशीनो ने जैसे स्टीम इंजन ने लोगों का रोजगार छीन लिया, उसी प्रकार फोटो कापी मशीन ने टाइपिस्टों का, उबर-ओला ने टैक्सी स्टैंड का, कम्प्यूटर ने सांख्यिकी गणित करने का और ई-मेल ने डाकिए का रोजगार हड़प लिया है।ऐसे कई उदाहरण है जो रोजगार की मात्रा को कम करने में  भूमिका निभा रही है

मौजूदा सरकार सभी क्षेत्रो में सराहणीय कार्य करते हुए लोगो को विश्वास दिलाया है कि यह गरीब मजदूरों की सरकार है।विभिन्न जन कल्याण कारी योजनाओं के माध्यम से लोगों के दिलों में जगह बनाकर लोकप्रिय साबित हो रही है। शायद इसी का कारण है गरीबी हटाओ योजना। सरकार ने आवास, सामाजिक सुरक्षा, गैस, बिजली और आयुष्मान भारत आदि योजनाओं के जरिए गरीबों का विश्वास जीता है।लोगो को बैंकों से जोडकर खातों में सीधे सब्सिडी जमा कराई है जिससे विचौलियो और भ्रष्टाचार पर मी लगाम लगा है।इन सभी कामो के अलावा किसान की कर्जमाफी और मनरेगा भी हैं। सरकार ने किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को जेब खर्च मुहैया करवाने का लक्ष्य तय किया गया है।

देश में इतनी योजनाओं के बावजूद आज तक मजदूर गरीब क्यों  है? गरीबी का उन्मूलन क्यों नहीं किया जा सका? गरीब और गरीबी की बुनियादी और सर्वसम्मत परिभाषा तक तय क्यों नहीं की जा सकी है? दर्जनों कमेटियों की रिर्पोटें आ चुकी हैं, लेकिन गरीब की परिभाषा तय नहीं हो पाई, देश की सरकारो ने योजनाओं के जरिए गरीबों की स्थिति सुधारने की कोशिश लगातार की  है। कमेटियों ने गरीब की आय का जो आंकड़ा दिया है, वह सात दशकों के दौरान चलाई गई गरीबी हटाओ मुहिम के बावजूद है।काम का न होना उनकी काम करने की क्षमता को प्रभावित करेगी । बेहतर होगा कि रोजगार के अवसर पैदा की जाए काम दिए जाए, उत्पादन बढाये जाए, प्रोत्साहित किये जाए और लोगो को हुनरमंद बनाए जाए।

 

                     "आशुतोष"

                     पटना बिहार

 

लॉकडाउन का पालन कराने गई पुलिस और प्रशासन की टीम पर हमला, छावनी बना गाँव

दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो रामपुर-कोरोना वायरल से संक्रमण की दर लगातार बढ़ती जा रही है जिसको लेकर शासन प्रशासन पूरी मुस्तैदी से अपना काम कर रहा है।ऐसे में संक्रमण को रोकने के लिए सरकार द्वारा पूरे देश में लॉक डाउन किया गया है। जिसका पालन कराने के लिए निरंतर शासन प्रशासन लगा हुआ है।बावजूद इसके कुछ लोग लॉक डाउन उल्लंघन करने में अभी भी पीछे नहीं हट रहे हैं।एडिशनल एसपी अरुण कुमार बोले, एडीएम राजस्व समेत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गौरव कुमार भारी पुलिस फोर्स के साथ कस्बा दंडियाल में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए निकले थे। बाइक सवार दो लोग उन्हें लॉकडाउन का उल्लंघन करते मिले। इसको लेकर पुलिस ने उनको रोक लिया। इस पर वहां हंगामा हो गया। महिलाओं समेत कई लोगों ने पुलिस कर्मियों से हाथपाई कर दी। हाथापाई में भीड़ के लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले दोनों लोगों को छुड़ाकर ले गए।ऐसे में कई बार ऐसे लोगों की झड़प प्रशासनिक टीम से भी हो रही है और अब तो कोरोना से फाइट  कर रहे इन कर्म योद्धाओं से लोगों की झड़प आम होती जा रही है।ऐसे ही मामला रामपुर के टांडा थाना क्षेत्र के दढियाल  से सामने आया है जहां बे-वजह घूम रहे दो लोगों को रोकने को लेकर हुए विवाद में क्षेत्र के कुछ लोग इकट्ठे हो गए और महिला-पुरुषों ने मिलकर प्रशासनिक टीम पर हमला बोल दिया और दोनों को भगा दिया।इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया,ज्वाइंट मजिस्ट्रेट टांडा, एसएचओ टांडा, चौकी इंचार्ज दड़ियाल मय फोर्स के लॉक डाउन का पालन कराने के लिए दढ़ियाल कस्बे की गलियों में जो मैन हाइवे से अन्दर को जाती है, पैदल भ्रमण पर थे।मोटरसाइकिल पर निकले जो आगे पुलिस पार्टी के चार सदस्य थे उन्होंने उन्हें रोका और यह बताया के आप लॉक डाउन का उल्लंघन कर रहे हैं।पीछे मजिस्ट्रेट साहब और थाना प्रभारी आ रहे हैं, उसके बाद आप उनको स्पस्टीकरण देकर जाएंगे। लेकिन इसी बीच कुछ पुरुष और कुछ महिलाएं आए और उन्होंने उनसे हंगामा कर उन्हें छुड़ा लिया और जब इन्होंने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया पीछे से पुलिस की पूरी टीम मजिस्ट्रेट सब आ गए तो इन्होंने हाथापाई कर उन्हें भगा दिया। उन्होंने पुलिस के सरकारी काम में मजिस्ट्रेट के सरकारी काम में बाधा डाली बाद में महिलाएं अनावश्यक सड़क पर अवरोध कर रही थीं जिसके संदर्भ में अभियोग पंजीकृत कर लिया है।

उन्होने आगे कहा,”जहां तक सामान्य जानकारी मेरी है उसमें स्त्री पुरुष मिला करके लगभग 8 से10 लोग नामज़द हैं और कुछ अज्ञात हैं, इनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही होंगी क्यूंकि किसी भी दशा में लॉक डाउन का उल्लंघन नहीं करने दिया जाएगा। देर रात तक कस्बे में एडिशनल एसपी अरुण कुमार मोर्चा संभाले हुए थे। उनके साथ राजस्व प्रशासन अपर जिलाधिकारी राम भरत तिवारी मौजूद थे। उनके अलावा एसडीएम गौरव कुमार भी वहां डेरा जमाए हुए थे। बता दें कि मुजफ्फरनगर और रामपुर में पहले भी लॉकडाउन का पालन कराने गई पुलिस टीम पर हमला हो चुका है।इस मामले में कोई घायल नहीं हुआ है और न ही अभी कोई गिरफ्तारी हुई है और न ही कोई फायरिंग हुई है।

प्रदेश कर्यसमिति सदस्य युवा मोर्चा नेहा सिंह ठाकुर के समर्थन में युवाओं ने उठाई आवाज




*विशेष संवाददाता:-जितेंद्र सिंह अन्नू*

उत्तर प्रदेश बाराबंकी सिद्धौर 

 युवा भाजपा नेता सत्या पंडित उर्फ़ विधायक ने भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ठाकुर नेहा सिंह के खिलाफ प्रतापगढ़ में साइबर सेल के माध्यम से की गई शिकायत को गलत बताते हुए उनके प्रति अपना पूर्ण समर्थन व्यक्त किया है l बुधवार को एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से उन्होंने बताया कि गत दिनों पार्टी युवा मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ठाकुर नेहा सिंह द्वारा फेसबुक पर एक पोस्ट करके कोरोना महामारी के लिए तबलीगी जमात के लोगों द्वारा फैलाई जा रही गंदगी के विषय में अपने विचार व्यक्त किए थे l उन्होंने किसी भी धर्म के विषय में आहत करने वाली कोई भी बात नहीं कही थी l बावजूद इसके सोची-समझी रणनीति के तहत साइबर सेल के माध्यम से उनके खिलाफ शिकायत की गई जो कि पूर्णतया गलत है l उन्होंने साइबर सेल के माध्यम से की गई शिकायत को गलत बताते हुए उनको अपना पूर्ण समर्थन देने की बात कही है l


 

 



 

केसरिया हिन्दू वाहिनी जिला अध्यक्ष द्वारा घर घर जा कर दिया गया राशन व अन्य राहत सामग्री




*विशेष संवाददाता:-जितेंद्र सिंह अन्नू*

उत्तर प्रदेश आज़मगढ़ में केसरिया हिन्दू वहिनी के जिला आध्यक्ष विजय पाण्डेय ने अपने ग्राम सभा में असमर्थ और असहाए लोगो को रासन और जरुरत के समान वितरण किये। जिला अध्यक्ष ने सभी लोगो को हर सम्भव मदद करने की बात कहते हुए सभी से अपील किया कि भारत सरकार द्वारा दिये गए निर्देशों का हम सभी पूर्णतया पालन करना है जिला अध्यक्ष बिजय पाण्डे ने कहा कि मैं अपने समाज और अपने धर्म के लोगो से अपील करता हूँ कि इस महामारी में संकट की घड़ी में अपने आस पास के जरूरत मन्द लोगो की केसरिया परिवार जिस तरह मदद कर रहा है उसी तरह हर किसी को इस महामारी में जरूरतमन्दों की पूरी मदद करनी चाहिए हमने प्रयास किया है कि मेरे समाज मे कोई भी ब्यक्ति इस मुसीबत की घड़ी में भूखा न सोये जिसे भी खाने की परेशानी हो ओ हमसे सम्पर्क करें मय उसके घर खुद जाकर उसकी यथा सम्भव मदद करूँगा जिला अध्यक्ष बिजय कुमार पांडे की इस बात से समाज मे लोगो के द्वारा धन्यवाद दिया गया केसरिया हिन्दू वाहिनी आजमगढ़ जिला अध्यक्ष बिजय पाण्डे ने हमारे संवाददाता से बताया कि हमने हर सम्भव अपने समाज के लोगो के प्रयास किया है और करता भी रहूँगा मय केसरिया हिन्दू वाहिनी का वीर सिपाही हूँ मै समस्त केसरिया परिवार को धन्यवाद देता हूँ जिनके आवाह्न पर हमें समाज के लिए कुछ अच्छा करने का मौका मिला है बिजय पाण्डे ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि आप सभी लोग केसरिया परिवार में शामिल हो और अपने घरों पर भगवा झंडा लगाए अब ओ वक्त नही जब फिर से हिन्दू छला जाए जिसको भारत नही पसन्द ओ कही और चला जाये जिला अध्यक्ष ने घर घर जा के लोगो की मदद कर रहे है और लोगो को बताया की केसरिया हिन्दू वहिनी आप लोगो की हर सम्भव मदद करने का प्रयास करेगा।


 

 



 

कोतवाली चौक क्षेत्र के अंतर्गत पाटा नाला चौकी  प्रभारी ने निकाला पैदल मार्च



*प्रदुम दीक्षित जिला संवाददाता लखनऊ दैनिक अयोध्या टाइम्स*         

लॉक डाउन2  के चलते कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को मात देने के लिए पुलिस प्रशासन काफी सख्ती से कार्य कर रही है कड़ी धूप में पूरी पूरी ड्यूटी निभा रहे हैं जिसके चलते लखनऊ जनता को कोई दिक्कत का सामना ना करना पड़े और चौक कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत चौकी  पाटा नाला प्रभारी व चौकी इंचार्ज ने पैदल मार्च निकाला जिसमें आर ए एफ के जवान काफी मुस्तैदी से नजर आए और उनका कहना है कि लखनऊ में जिस प्रकार कोरोना की संख्या कम है और बहुत ही कम मरीज निकल रहे हैं दूसरे जिले से बहुत ही ज्यादा सुधार है और आगे भी लाने का प्रयास है कोरोना को खत्म करने में जनता भी सहयोग कर रही है जनता को भी हम लोग जागरूक कर रहे हैं

 

 



 

विश्व महामारी कोरोना के चलते हिन्दू जन सेवा समिति ने लगातार 31वें दिन भी जरुरतमंदो में किया भोजन वितरण




*प्रदुम दीक्षित, संवाददाता लखनऊ, दैनिक अयोध्या टाइम्स*

लखनऊ। विश्व महामारी कोरोना के संकट कालीन समय मे हिन्दू जन सेवा समिति ने मानव धर्म का पालन करते हुए जरूरतमन्दो को लगातार 31वें दिन भी भोजन वितरण कार्यक्रम जारी रखा। समिति ने इस लॉक डाउन में घर के बने माक्स का वितरण किया और लोगो को सोसल डिस्टेंसिंग के फायदे के बारे में जागरूक भी किया। आज जिस तरह से यह महामारी विश्व में अपना पैर पसारती नजर आ रही है उसके दूर गमी परिणाम भी नजर आ रहे हैं और भारत में भी यह महामारी अपना पैर बहुत तेजी से पसार रही है जहां एक ओर सरकार अपने पुख्ता इंतजाम को कर रही है तो दूसरी ओर जनता का भी दायित्व है कि सरकार की नीतियों के साथ साथ लॉक डाउन का पूर्णतयाः पालन करे जिससे इस महामारी से लड़ाई जीती जा सके। वही इस वितरण में मुख्य रूप से अध्यक्ष प्रज्ज्वल, राजन, अपूर्व, ललित, आदित्य सौरभ, अमित, भारत, विशाल, प्रभाकर, शनि ,दुर्गेश, अनुराग, अभिनव, रवि पांडेय, विकास, मनीष, सावन, शिवम , आकाश,मुदित, आंसू, अखिल, आशीष प्रखर, निखिल देवेश ,अमन करन, अनुज आर्यन आशीष राहुल, सुधांशु विशाल अन्य सदस्य उपस्तिथ रहे।


 

 



 

थाना जामो पुलिस द्वारा 01 अवैध देशी पिस्टल, 01 जिन्दा कारतूस व 01 खोखा कारतूस 12 बोर के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार 

अमेठी विजय कुमार सिंह

पुलिस अधीक्षक अमेठी डॉ0 ख्याति गर्ग के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक श्री दयाराम सरोज के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी गौरीगंज श्री अर्पित कपूर के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 29.04.2020 को उ0नि0 प्रवीण कुमार सिंह थाना जामो मय हमराह द्वारा 01 अदद देशी पिस्टल, 01 अदद जिन्दा कारतूस व 01 अदद खोखा कारतूस 12 बोर के साथ अभियुक्त रमजान अली पुत्र जाकिर अली निवासी ग्राम सुक्खा का पुरवा मजरे गौरा थाना जामों जनपद अमेठी को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।


 

करहल के मुहल्ला खेड़ा में विवाहिता की हुई मौत , मायके पक्ष ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

पत्रकार:-प्रशान्त यादव

करहल के मोहल्ला खेड़ा में एक विवाहिता की मौत हो गई मायके पक्ष के लोगों ने ससुराली जनों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है मायके पक्ष की तरफ से छोटेलाल ने थाने में तहरीर देते हुए बताया है कि उनकी पुत्री सरिता की शादी करहल के मोहल्ला खेड़ा निवासी दीपेश पुत्र फूल सिंह के साथ वर्ष 2014 में हुई थी उन्होंने बताया कि अतिरिक्त  दहेज की मांग को लेकर सास ससुर , जेठ जेठानी उनकी पुत्री को आए दिन परेशान करते रहते थे उन्हें आज मोबाइल द्वारा सूचना मिली कि उनकी पुत्री की हत्या कर दी गई इस सूचना पर जब वह अपनी पुत्री के घर मोहल्ला खेड़ा पहुंचे तो मकान की गैलरी में उनकी पुत्री का शव मिला उन्होंने सास ससुर व जेठ जेठानी पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा भी पंजीकृत कर लिया है

 

नगर पंचायत करहल के ईओ  प्रभात रंजन यादव ने किया साफ सफाई का निरीक्षण

चेयरमैन सेवन संजीव यादव ने जाना लोगों का हाल चाल
चेयरमैन सेवन संजीव यादव ने नगर में मैंन रोड पर डलवाया चूना
करहल ईओ प्रभात रंजन यादव के निर्देश पर लॉक डाउन के दौरान नगर पंचायत क्षेत्र में प्रतिदिन सैनिटाइजेशन व सफाई का कार्य की किया जा रहा है । वही चेयरमैन सेवन संजीव यादव लोगों का हाल चाल ले रहे है नगर की मैंन रोड पर नगर पंचायत द्वारा चूना भी डलवाया गया एवं नगर में  उत्सव की तरह साफ सफाई की गयी।नगर पंचायत द्वारा किये गए सफाई कार्य का ईओ प्रभात रंजन  यादव में निरीक्षण किया है । इस दौरान चेयरमैन सेवन संजीव यादव ने नगर वासियों से संपर्क कर हाल चाल जाना , उन्होंने नगरवासियों से नगर पंचायत द्वारा किये जा रहे सैनिटाइजेश व सफाई के कार्य से संतुष्टि के  बारे में पूछा , नगर पंचायत के कार्य से ज्यादातर लोग संतुष्ट दिखे ।इस दौरान वरिष्ठ लिपिक अजमत राहत , दयानंद , अशोक , सुमेर , अवनेंद्र , विशाल मोहम्मद जफर , राजा बाबू भी मौजूद रहे ।


उपजिलाधिकारी रतन वर्मा ने हॉट स्पॉट एरिया में करवाई फल सब्जी व दूध की आपूर्ति

पत्रकार:-प्रशान्त यादव
करहल । उपजिलाधिकारी रतन वर्मा द्वारा लॉक डाउन के दौरान  हॉटस्पॉट क्षेत्र में फल सब्जी और दूध की आपूर्ति सुनिश्चित कराई गई है ।लॉक डाउन के दौरान हॉटस्पॉट क्षेत्र में लोगों की सुविधा को देखते हुए उपजिलाधिकारी ने क्षेत्र में फल सब्जी दूध की आपूर्ति करवाई है ।

 

सुरपुर काशीपुर निवासी युवक की महाराष्ट्र में हुई मौत




अमेठी विजय कुमार सिंह

मुसाफिरखाना अमेठी ।घर से परिवार का भरण पोषण के लिए कमाने महाराष्ट्र गए युवक की कोरोना की चपेट में आने से मौत की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया ।

मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के गॉव ओझा का पुरवा मजरे सुरपुर काशीपुर निवासी 41 वर्षीय युवक विनोद कुमार यादव पुत्र कमला प्रसाद यादव अपने परिवार का भरण पोषण करने के सिलसिले में महाराष्ट्र में निजी क्षेत्र की कम्पनी में काम करते थे ।तीन दिन पहले बुखार की शिकायत पर मुम्बई के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ इलाज के दौरान विनोद की मौत हो गयी ।सूचना के परिजनों के साथ साथ पूरे गॉव में मातम छा गया वही परिवार में कोहराम मच गया ।परिवार में पत्नी के अलावा पुत्र सत्यम  15 वर्ष व तीन पुत्रियां अश्वनी 12 वर्ष अनामिका 08 वर्ष  निधि 06वर्ष है ।सबसे बड़ा पुत्र सत्यम  स्थानीय कस्बा स्थित नारायण पब्लिक स्कूल में कक्षा नौ का छात्र है।विनोद की मौत की जानकारी मिलने के बाद  परिवार बेसहारा हो गया है ।


 

 



 

किसानों को परेशानी होने पर होगी कार्यवाही......डीएम

अमेठी विजय कुमार सिंह-

केंद्र पर अनुपस्थित रहने पर केंद्र प्रभारी से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश।

क्रय केंद्र पर अनियमितता पाए जाने पर जिला प्रबंधक पीसीएफ  को चेतावनी देने के दिए निर्देश।

अमेठी 29 अप्रैल 2020, जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार व पुलिस अधीक्षक डॉ ख्याति गर्ग ने आज साधन सहकारी समिति लिमिटेड सेम्भुई के गेहूं क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि  अभी तक जिन किसानों का गेहूं क्रय किया गया है उनका विवरण कहीं भी दर्ज नहीं किया गया है, एवं किसानों को 6-R रसीद भी नहीं दी गई है। क्रय केंद्र पर सचिव राजेश शर्मा के अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए, साथ ही केंद्र पर अनियमितता पाए जाने पर जिला प्रबंधक पीसीएफ सुभाष यादव को चेतावनी देने के निर्देश दिए। केंद्र पर अब तक कुल 4 किसानों से 190 कुंतल गेहूं की खरीद की गई है। इस दौरान जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त किसानों से अपील किया कि वे अपना गेहूं क्रय केंद्र पर ही बेचें। उन्होंने बताया कि इस बार गेहूं का मूल्य प्रति कुंतल 1925 रुपए निर्धारित किया गया है। उन्होंने केंद्र प्रभारियों को स्पष्ट करते हुए कहा कि केंद्र पर किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। जिस क्रम से टोकन जारी किया गया है उसी क्रम से खरीद की जाए तथा किसी भी किसान को वापस ना किया जाए बिना टोकन के किसी भी किसान से गेहूं ना खरीदा जाए तथा जिन किसानों का गेहूं क्रय किया जाए उनके खाते में आरटीजीएस के माध्यम से धनराशि भेज दी जाए। जिलाधिकारी ने केंद्र पर मौजूद काटा, छन्ना तथा नमी मापक यंत्र के साथ ही किसानों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की समस्या/समाधान/सुझाव हेतु जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी के मोबाइल नंबर 7233870888 पर संपर्क किया जा सकता है।

 

 

 मिट्टी ले जा रहे ट्रैक्टर की चपेट में आने से किसान की मौत






पिनाहट।बुधवार सुबह थाना पिनाहट क्षेत्र के पिनाहट अरनोटा मार्ग पर ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई । सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक गंभीर रूप से घायल किसान को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।  जहां से उसकी गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे आगरा रेफर कर दिया। उपचार के लिए आगरा ले जाते समय युवक की रास्ते में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिऐ भेज दिया है़ । 

        जानकारी के अनुसार थाना बसई अरेला क्षेत्र के गांव कांकर खेड़ा खदरिया निवासी 28 वर्षीय गिर्राज उर्फ बन्टू पुत्र कमल सिंह पिनाहट सब्जी मंडी में टमाटर बेचने के लिए आया था। सब्जी मंडी में टमाटर बेचने के बाद बुधवार सुबह करीब 6 बजे अपने गांव साइकिल से वापस लौट रहा था। तभी पिनाहट अरनोटा मार्ग पर झोरिया गांव  की तरफ से मिट्टी लेकर आ रहे ट्रैक्टर ने पीछे बाइक सवार किसान को अपनी चपेट में ले लिया।  जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया । और लहूलुहान होकर सड़क  पर गिर पड़ा। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी।  सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पिनाहट अंजीश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए । और घायल किसान को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट पहुंचाया । जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे आगरा रेफर कर दिया।  वही एंबुलेंस से उपचार के लिऐ आगरा ले आते समय किसान ने रास्ते में दम तोड़ दिया।  मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया।  मृतक अपने पीछे 1 पुत्र और दो पुत्री छोड़ गया है। पुलिस ने मिट्टी से भरे ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया है़ ।  और मृतक के परिजनों ने थाना पिनाहट में  गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है़ । 

     वहीं इस मामले में थाना प्रभारी पिनाहट अंजीश  कुमार का कहना है कि परिजनों की तहरीर पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चालक फरार है । मिट्टी से भरे ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया गया है।


 

 



 



अब ग्रामीण आंचल  में पुलिस के साथ कोरोना फाइटर भी ग्रामीणों को कोरोना वायरस को लेकर करेंगे जागरूक




पिनाहट। वैश्विक कोरोनावायरस महामारी से ग्रामीणों को बचाव हेतु जागरूक करने के लिऐ बुधबार को मनसुखपुरा पुलिस ने 7 गांव में करीब 70 कोरोना  फाइटर तैयार किये गये  । प्रत्येक गांव में 10 कोरोना फाइटरो की टीम बनाई गई है। प्रत्येक गांव में बनाए गए करना फाइटर के लिए सफेद ड्रेस कोड भी लागू किया गया है। थाना प्रभारी मनसुखपुरा  अशोक कुमार ने बुधवार को मनसुख पुरा थाना क्षेत्र के करीब  7 गांव के 70 कोरोना फाइटरो को थाना परिसर पर बुलाया गया । और सभी कोरोना फाइटरो  को सफेद रंग के ड्रेस कोड  टी-शर्ट वितरित की गई। और सभी कोरोना फाइटरो  को लॉक डाउन  उल्लंघन का पालन करने की शपथ दिलाई गई। वहीं थाना प्रभारी मनसुख पुरा अशोक  कुमार ने बताया कि 7 गांव के लिए 70 कोरोना  फाइटर तैयार किए गए हैं । जिन्हें सफेद रंग की ड्रेस कोड की टी शर्ट वितरित की गयी है। सभी लोगों को ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए कहा गया है। सभी लोग लॉक डाउन  का पालन करते हुए ग्रामीणों को जागरूक करेंगे।


 

 



 

भूख से तड़प रहे महाराणा प्रताप के वंशजो के लिऐ राशन लेकर पहुँचे एसडीएम बाह 






पिनाहट । देश के लिऐ अपने प्राणो का बलिदान देने वाले शूरवीर महाराणा प्रताप के वंशज जो कि लुहार जाति में आते है़ । पांच परिवार पिनाहट ब्लॉक की ग्राम पंचायत पिढौरा के गाँव बरपुरा , दलईपुरा , चंडीगढ़ शाला व गंजनपुरा में  तिरपाल डालकर रह रहे थे । लॉक डाउन के चलते लोहा पीटने का उनका धंधा चौपट हो गया । और भुखमारी के कगार पर आ गये । पांच परिवारो के बच्चे भूख बिलख रहे थे । घर में अनाज का एक दाना भी नहीं था । लुहार जाति के लोगों ने एसडीएम बाह  अब्दुल वासित से राशन की गुहार लगाई । लोहा पीटने वाले  गरीब मजदूरों की दहनीय हालात देख एसडीएम बाह अब्दुल बासित 10 किलो आटा,1 किलो तेल ,साबुन आलू,चीनी,मिर्च मसाले आदि राहत  सामाग्री दी।  एसडीएम बाह ने भी सभी से  घर पर रहने व मास्क लगाने की अपील की है़ ।


 

 



 



Wednesday, April 29, 2020

बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर पर पहुंचने लगे लोग




हसन सिद्धौर दैनिक अयोध्या टाइम्स

सिद्धौर बाराबंकी

आदर्श इंटर कॉलेज सिद्धौर में प्रशासन द्वारा बनाया गया क्वॉरेंटाइन सेंटर पर गैर प्रांत व राजधानी से वापस आए चार लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है। शासन द्वारा 2 दिन पूर्व सिद्धौर विकास खंड क्षेत्र के गंगा देवी लाल बहादुर डिग्री कॉलेज पूरे रूद्र, सद्गुरु इंटर कॉलेज सेमरावा, आदर्श इंटर कॉलेज सिद्धौर को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया था। सोमवार की शाम छपरा बिहार से वापस आए नरेंद्र कुमार पुत्र विजय बहादुर तथा राजधानी लखनऊ से मंगलवार शाम वापस आए नियाज अहमद पुत्र सुहेल रिजवाना पत्नी नियाज इनाया पुत्री नियाज ये सभी लोग नगर पंचायत सिद्धौर के रहने वाले है। प्रशासन द्वारा उन्हें आदर्श इंटर कॉलेज सिद्धौर में क्वॉरेंटाइन के लिए गया है। जिनके खाने-पीने की व्यवस्था प्रशासन द्वारा पहले से ही की जा चुकी है।


 

 



 

क्वॉरेंटाइन लोगों की जांच करने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम




हसन सिद्धौर दैनिक अयोध्या टाइम्स 

सिद्धौर बाराबंकी

आदर्श इंटर कॉलेज सिद्धौर में क्वॉरेंटाइन सेंटर पर क्वॉरेंटाइन किए गए। गैर प्रांत और राजधानी से आए 4 लोगों का सैंपल लेने सिद्धौर सीएचसी अधीक्षक के साथ बाराबंकी स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची।  बुधवार को प्रशासन द्वारा बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर आदर्श इंटर कॉलेज में छपरा बिहार से आए नरेंद्र कुमार तथा राजधानी लखनऊ से नियाज अहमद पुत्र सोहेल रिजवाना पत्नी नियाज इनाया पुत्री नियाज को कल प्रशासन द्वारा रात लगभग 9 बजे क्वॉरेंटाइन किया गया था। बुधवार को सीएचसी अधीक्षक सिद्धौर डॉ हरप्रीत सिंह के साथ कोरोना जांच के लिए जिले से पहुंची टीम ने आदर्श इंटर कॉलेज सिद्धौर में क्वॉरेंटाइन 4 लोगों के सैंपल लेकर वापस चली गई।


 

 



 

लॉकडाउन में हम सबको एक साथ जरूरतमंदों की करनी चाहिए मदद: फैजान अली 

दैनिक अयोध्या टाइम्स,रामपुर- जन उपकार सेवा संस्थान द्वारा लॉक डाउन के चलते जरूरतमंदों को राशन वितरण किया जारी बयान में ज़िलाध्यक्ष फैजान अली कहा जरूरतमंदों को संस्था द्वारा समान भिजवाया जा रहा है।इसके अलावा जो भी कोई जरूरत मंद मिलता है उसकी भी संस्था द्वारा जरूरत पूरी की जाती है कोई भी भूखा ना सोए इसलिए हमारी संस्था पूरा प्रयास कर रही है जरूरतमंदों की पूरी सेवा की जा रही उन्होंने कहा जब तक लॉक डाउन रहेगा तब तक हमारी संस्था गरीबों की मदद करती रहेगी उन्होंने कहा कोई भी गरीब जरूरतमंद हमसे संपर्क कर सकता है।हम उसको जरूरत का सामान उसके घर तक पहुंचाएंगे फैजान अली ने कहा यह समय ऐसा है सबको आगे आकर जरूरतमंदों को मदद करनी चाहिए 1 महीने से ऊपर हो गया है गरीब लोग जो रोज कमाते हैं रोज खाते हैं उनके लिए खाने की समस्या है उनकी समस्या को हम सब मिलकर ही दूर कर सकते हैं।समाज सेवा ही सच्ची इबादत है और सेवा करने से मुझे बहुत सुकून मिलता है । जन उपकार सेवा संस्थान गरीब जरूरतमंद लोगों की पूरी इमानदारी से सेवा कर रही है और आगे भी करती रहेगी अपनी पूरी टीम के साथ जब से लॉक डाउन हुआ है तब से लगातार जरूरतमंद लोगों की मदद कर रही है इसके अलावा संस्था से जुड़ी महिलाओं की भी संस्था द्वारा पूरी मदद की जा रही है सुबह से लेकर रात तक पूरी टीम लोगो की मदद कर रही है। जैसे आटा,दाल,चावल,तेल,खजूर आदि पहुंचाई जा रहा है।रमज़ान का पाक महीना शुरु हो गया है उसके मद्देनजर लोगों को इफ्तियारी का सामान भी पहुंचाया जा रहा है विक्की मियाँ, फ़ैसल,सुहेल,आदि लोग मौजूद रहे।

मैच में हुए विवाद के आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल



हरदोई।(अयोध्या टाइम्स) बघौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत महरी ग्राम सभा के मजरा सेमरा कला तथा सेमरा खुर्द के बीच कई दिनों से मैच खेला जा रहा था जिसमें रनों की बेईमानी को लेकर विवाद हो गया था जिसमें सभी खिलाड़ी आपस में जमकर मारपीट किए थे मारपीट में तीन खिलाड़ी गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिसमें जिला अस्पताल में उपचार के दौरान एक खिलाड़ी की  मौत हो गई थी बघौली पुलिस ने घटना के आरोपियों नागेंद्र सिंह,धर्मेन्द्र सिंह , पंकज सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।


 

 



 

असहाय लोगों को बांटे भोजन के 201 मोदी पैकेट

 




हरदोई(अयोध्या टाइम्स) इन दिनों करोना जैसी महामारी के कारण ऐसे गरीब एवं असहाय परिवार जो भोजन की कमी से जूझ रहे हैं उनकी मदद के लिए काफी तादाद में लोग जुटे हुए हैं आज भाजपा नगर उपाध्यक्ष प्रधुम्न सिंह नगर महामंत्री पंकज सिंह, नगर कोषाध्यक्ष अनिल वर्मा, सेक्टर संयोजक बाला जी गुप्ता, राघवेंद्र सिंह, और उनके सहयोगी जो स्वयं 201 मोदी पैकेट भोजन बनाकर ऐसे असहाय लोगों की अनवरत मदद कर रहे हैं इस दौरान पंकज सिंह ने बताया कि 3 मई तक इसी तरह से अपने सहयोगियों के साथ सेवा करते रहेंगे


 

 



 

3 दिन के सम्पूर्ण लॉक डाउन में 14 स्वास्थ्य टीमों ने शुरू की वार्डों में जांच



3 दिन के सम्पूर्ण लॉक डाउन में 14 स्वास्थ्य टीमों ने शुरू की वार्डों में जांचकछौना(हरदोई):(अयोध्या टाइम्स)कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रकोप से बचाव के लिए कछौना कस्बे को 3 दिन पूर्ण रूप से लॉक डाउन कर दिया गया है जो 29 अप्रैल से 1 मई तक प्रभावी रहेगा। सभी आवश्यक वस्तुओं की दुकानें किराना, दूध, फल, सब्जी व मेडिकल स्टोर पूर्णतया बन्द रहेंगे, जिससे स्वास्थ्य टीमें घर-घर जाकर हर किसी की थर्मल स्क्रीनिंग कर सकें। कस्बे में बैरिकेडिंग कर लगभग हर रास्ते को 3 दिन के लिए बंद कर दिया गया है, जहां पर पुलिस टीमें पूरी तरह मुस्तैद हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना के अधीक्षक डॉ किसलय बाजपेई व नोडल अधिकारी विकास सिंह के नेतृत्व में 14 टीमें गठित की गई हैं जो माइक्रो प्लान के द्वारा घर-घर जाकर लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग कर रही हैं।
       बुधवार को जांच गठित टीमें जिसमें डॉक्टर, स्टाफ नर्स, एएनएम, एमपीडब्ल्यू, आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने घर-घर जाकर थर्मल स्क्रीनिंग कर लोगों के लक्षण व स्वास्थ्य की विधिवत जांच की। बुधवार को नगर के मोहल्ला अंबेडकर नगर, तिलक नगर, इस्लाम नगर, सदर बाजार, कछौना बाजार पश्चिमी में  स्वास्थ्य टीम द्वारा घर-घर जाकर प्रत्येक व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। इस दौरान लोगों को स्वास्थ्य को बेहतर देखभाल के लिए खानपान, सामाजिक दूरी, साफ-सफाई, बार-बार हाथ धोने की विधिवत जानकारी प्रदान कर जागरूक किया गया। सभी की भागीदारी से ही इस कोरोना महामारी पर विजय पाई जा सकती है। लोगों के व्यवहार में परिवर्तन की नितांत आवश्यकता है। सार्वजनिक स्थलों पर बिल्कुल  न थूंके। इन आदतों से ही कोविड-19 के संक्रमण के प्रकोप को रोका जा सकता है। इस दौरान वार्डों के सभासदों ने स्वास्थ्य टीम का बढ़-चढ़कर सहयोग किया।
       नगर पंचायत कछौना पतसेनी के अधिशाषी अधिकारी डॉ० प्रकाश गोपालन के नेतृत्व में सफाई कर्मी व नगर पंचायत कर्मी हर गली, नाली की साफ-सफाई व्यापक स्तर पर करते नजर आए। वहीं फॉगिंग, ब्लीचिंग का छिड़काव व सैनिटाइजेशन द्वारा नगर को महामारी से बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। यह सफाई कर्मी अपनी जान को जोखिम में डालकर मानवता को बचाने के लिए दिन-रात जुटे हैं। नगर पंचायत के लिपिक जय बहादुर सिंह ने इस दौरान लोगों को ज्यादा से ज्यादा आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आरोग्य सेतु ऍप डाऊनलोड करने के लिए जन अभियान होना चाहिए, यह सुरक्षा कवच के रूप में कार्य करता है। कोई संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने पर अलर्ट कर देता है।
       इस दौरान उपजिलाधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ज्ञानंजय सिंह, क्षेत्राधिकारी बघौली अखिलेश राजन, प्रभारी निरीक्षक राय सिंह की पूरी टीम ने पल-पल की घटना पर पैनी नजर बनाए रखी। लोगों से ज्यादा से ज्यादा स्वास्थ्य टीम का सहयोग करने करने की अपील की।
       उपजिलाधिकारी ने नगर के भ्रमण के दौरान कहा कि इस लड़ाई में जन-जन की भागीदारी आवश्यक है। थोड़ी सी लापरवाही व असावधानी भी घातक हो सकती है। सामाजिक दूरी का पालन करें। आवश्यकता पड़ने पर घर से बाहर निकलते समय मॉस्क, रूमाल, गमछा या महिलाएं दुपट्टे से अपने चेहरे को ढक कर ही बाहर निकलें अन्यथा जुर्माने की कार्यवाही की जा सकती है। जरूरतमंदों की सहायता हेतु राहत सामग्री घर-घर पहुंचाई जा रही है। "कोई भूखा ना सोए" इसके लिए नगर में दो सामुदायिक रसोई का संचालन किया जा रहा है वहीं व्यापार मंडल के पदाधिकारी, इंडियन रोटी बैंक, रेड क्रॉस सोसाइटी, गणमान्य नागरिक, एनजीओ आम लोगों की मदद के लिए आगे बढ़कर सेवाभाव से अपना फर्ज अदा कर रहे हैं। सरकार की गाइडलाइंस का ज्यादा से ज्यादा पालन करें, अफवाहों पर ध्यान न दें। कोरोना के खिलाफ़ लड़ाई में योद्धा बने स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी, मीडियाकर्मी, नगर पंचायतकर्मी, सफाईकर्मी, आंगनबाड़ीकर्मी अपनी सेवा प्रदान कर महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं, इन सभी को आपके सहयोग और उत्साहवर्धन की विशेष आवश्यकता है।


 

 



 

खेतों में घूमता मिला मगरमच्छ, मौके पर पहुंचे वन अधिकारी



शाहाबाद ,हरदोई।(अयोध्या टाइम्स) हरदोई जिले के शाहाबाद विकासखंड की ग्राम पंचायत बेहटा कोला के मजरा गढेपुर में किसान हनुमंत पाल के खेतों में आज सुबह मगरमच्छ के मिलने से अफरा-तफरी मच गई और मौके पर भारी भीड़ जुट गई ।सूचना पर पहुंचे कोतवाली शाहाबाद के एसआइ धर्मेंद्र विश्नोई ने उक्त सूचना क्षेत्रीय वन अधिकारी को दी। एसआई धर्मेंद्र विश्नोई की सूचना पर वन विभाग से नरेंद्र वर्मा रेंज अधिकारी के साथ शिव प्रसाद कुरील व के के तिवारी  मौके पर पहुंचे और मगरमच्छ को पकड़ कर ले गए।


 

 



 

आर्थिक तंगी बनी वृद्ध की मौत का कारण





शाहाबाद( हरदोई)।(अयोध्या टाइम्स) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हसनापुर में आर्थिक तंगी ने एक व्यक्ति की जीवन लीला समाप्त कर दी। गांव के बाहर आम के पेड़ में बृद्ध ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।पुलिस ने मौके पर पंहुचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बुधवार को हसनापुर गांव में बशी 62 वर्ष पुत्र शफीक ने गांव के बाहर खड़े एक पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।बताया गया है कि वृद्ध आर्थिक तंगी के कारण काफी समय से परेशान रहता था।मृतक पर सूदखोरों सहित सरकारी बैंक का कर्जा भी था जिसके चलते उसे यह कदम उठाना पड़ा। बताया गया है कि मृतक के पांच बेटे और एक बेटी है।उसके सभी बच्चे दिल्ली में रहकर मेहनत मजदूरी कर परिवार चलाते हैं।बताया जा रहा है कि लाक डाउन के चलते पूरा परिवार गांव में ही रह रहा है।  गांव वालों के मुताबिक उनकी किसी से कोई दुश्मनी या रंजिश नहीं थी सिर्फ आर्थिक तंगी ही उनकी मौत का कारण हो सकती है।फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


 

 



 



पत्रकारों को भी मिले कोरोना वारियर्स का दर्जा - मुकुल सिंह

हरदोई(अयोध्या टाइम्स)सपा नेता मुकुल सिंह ने पत्रकारों की गंभीर समस्याओं का ध्यान में रखते हुए देश व  प्रदेश की सरकार से माँग करते हुए कहा कि पत्रकारों को करोना वारियर्स का दर्जा मिलना चाहिए एवं 50 लाख का बीमा कवर मिले।और साथ ही मृत्यु होने पर परिजनों को 50 लाख रुपए की विशेष आर्थिक मदद मिलनी चाहिए। सपा नेता मुकुल सिंह ने कहा कि लोकतंत्र में चौथे स्तंभ के रूप में काम करने वाले पत्रकार आज जो देश में महामारी चल रही है लगातार हमारे पत्रकार साथी अपनी जान जोखिम में डालकर पल-पल की सूचना जनता तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं  पत्रकार साथी कोरोना योद्धा से कम नहीं है देश पर कोई भी संकट हो पत्रकार हर मोर्चे पर खड़ा होता है  खबरों को एक दूसरे तक पहुंचाता है इसलिए देश व प्रदेश की सरकारों ने माँग करते हैं कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकार साथियों एवं उनके परिवार के लिए सरकार से विशेष सहयोग देने की मांग करता हूँ जैसा कि आप जानते हैं हमारे पत्रकार साथी निरंतर सूचना मिलने पर मौके पर जाते हैं जिससे अन्य प्रदेशों में हमारे पत्रकार साथी इस महामारी से पीड़ित हो चुके हैं इसलिए पत्रकार साथियों को भी सरकार की तरफ से सुरक्षा  किट उपलब्ध करानी चाहिए ।देश का चौथा स्तंभ कमजोर नहीं मजबूत होना चाहिए।




 

 



 

सपा नेता संजय कश्यप, मुकुल सिंह, रामज्ञान गुप्ता ने 33 वें दिन भी वितरित की समाजवादी राहत सामग्री



हरदोई ।(अयोध्या टाइम्स)समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा० अखिलेश यादव जी के निर्देश पर कोशिश कोई भी भूखा ना रहे के चलते आज 33 वें दिन समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव संजय कश्यप, समाजवादी छात्र सभा के नि0 राष्ट्रीय सचिव मुकुल सिंह आशा, समाजवादी मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के नि0 जिलाध्यक्ष रामज्ञान गुप्ता ने समाजवादी राहत सामग्री शहर के मोहल्ला हरदेव गंज, ज्योति नगर, शिवनाथ नगर जगहों पर जाकर ज़रूरतमंद लोगों व महिलाओं को समाजवादी राहत पैकेट देकर उनका सहारा बनने का काम किया तथा सभी लोगों से कहा कि लॉक डाउन का पालन करें व सोशल डिस्टेंस के लिए भी जागरूक किया। सपा नेताओं ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के निर्देश पर हम समाजवादी लोग एक छोटी सी कोशिश कर अपने उन ज़रूरतमंद परिवारों तक राहत सामग्री पहुंचाने का काम कर रहे हैं। जो कि बेहद गरीब व ज़रूरतमंद हैं। जिनको रोटी मिलने ने दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा हैं। हम समाजवादी लोग ऐसे ही लगातार कई दिनों से समाजवादी राहत पैकेट वितरण का काम कर रहें है और आगे लगातार करते रहेंगे। इस मौके पर प्रमोद गुप्ता, सुधीर कुमार गुप्ता मिन्ना, अबनीश पांडेय, अरविंद कुशवाहा, अभिषेक शुक्ला ,धर्मेंद्र यादव दीपू, सुमित झा, अजय यादव, मनीष वर्मा, सुमित यादव, कौशल कुमार मौजूद रहे।


 

 



 

आरएसएस द्वारा किया गया बेटियां फाउंडेशन को सम्मानित,अंग वस्त्र भेंट कर किया गया सम्मानित



समाजसेवा के क्षेत्र उत्कृष्ठ कार्य हेतु किया गया सम्मानित


हरदोई: (अयोध्या टाइम्स)बेटियां फाउंडेशन राष्ट्रीय संस्था जो कि लगातार सामाजिक कार्यो में बढ़चढ़ कर अपनी भागीदारी निभाती है जरूरतमन्दों की सहायता के लिए बेटियां फाउंडेशन सदैव तत्पर रहती है जब इस समय पूरा देश कोरोना वायरस जैसी घातक बीमारी से लड़ रहा है ऐसे में बेटियां फाउंडेशन जरूरतमन्दों को जागरूक करने लोगो को निःशुल्क मास्क उपलब्ध कराने के लिए अनवरत कार्य कर रही है इसीको लेकर आज राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा बेटियां फाउंडेशन को जिले में उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया व बेटियां फाउंडेशन का उत्त्साहवर्धन किया गया आरएसएस के नगर प्रचारक वैभव जी ने जिलाध्यक्ष रेशमा गुप्ता जी के आवास पर पहुँचकर उनको व प्रदेश अध्यक्ष श्रिया गुप्ता जी को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया व उनके कार्यो की सराहना भी की उन्होंने कहा कि बेटियां फाउंडेशन के कार्य अत्यंत सराहनीय है लोगो की हर संभव मदद के लिए बेटियां फाउंडेशन सदैव आगे रहता है जिसके बाद बेटियां फाउंडेशन की प्रदेश अध्यक्ष श्रिया गुप्ता जी ने इस सम्मान के लिए आरएसएस का धन्यबाद व्यक्त किया व आभार जताया
इस दौरान बेटियां फाउंडेशन की प्रदेश अध्यक्ष श्रिया गुप्ता, जिलाध्यक्ष रेशमा गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी अमन नगर मुख्य रूप से उपस्थित रहे।


 

 



 

जिले में प्याज का क्रय-विक्रय का कार्य तहसीलवार किया जाएगा





शिवपुरी, 29 अप्रैल 2020/  नवीन कृषि उपज मण्डी पिपरसमां में प्याज, लहसुन का क्रय-विक्रय का कार्य प्रारंभ किया जाना है। प्याज का क्रय-विक्रय का कार्य तहसीलवार किया जाएगा। जिसके तहत संपूर्ण शिवपुरी तहसील क्षेत्र के किसानों की प्याज 30 अप्रैल, 04 मई, 08, 14, 19, 26 एवं 30 मई को क्रय-विक्रय की जाएगी।
कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी द्वारा जारी निर्देश के तहत कोविड-19 (कोराना वायरस) संक्रमण अवधि में प्याज लहसुन विक्रय कार्य में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाना अनिवार्य होगा। इस हेतु अंकित तिथि में जिन तहसीलों की प्याज लहसुन विक्रय के लिए आएगी। उस ग्राम के पटवारी एवं रोजगार सहायक, सचिव एवं जनपद पंचायत की जिम्मेदारी होगी कि वे डोंढी पिटवाकर ग्राम के कृषकों को सूचना देंगे।

इसी प्रकार कोलारस तहसील क्षेत्र के किसानों की प्याज 01 मई, 05, 11, 15, 20 एवं 27 मई को, पोहरी एवं बैराड़ तहसील क्षेत्र के किसानों की प्याज 02 मई, 06, 12, 16, 21 एवं 28 मई तथा शेष संपूर्ण तहसील क्षेत्रों के किसानों की प्याज 07 मई, 13, 18, 22 एवं 29 मई को क्रय-विक्रय की जाएगी।


 

 



 



मैरिज एनिवर्सरी पर दंपत्ति ने पेंशन की राशि दान की



शिवपुरी, 29 अप्रैल 2020/ कोरोना वायरस महामारी के चलते जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए कई नागरिक आर्थिक सहायता दे रहे हैं। बुधवार को ऐसे ही एक दंपत्ति कलेक्टोरेट पहुंचे। जिन्होंने अपनी शादी की सालगिरह पर पेंशन की राशि दान में दी है। 
शिवपुरी शहर के निवासी श्री विपिन शर्मा और उनकी पत्नी श्रीमती स्नेहलता शर्मा ने पेंशन के कुल 24 हजार 680 रुपए पीएम केयर फंड में जमा कराए हैं ताकि इस कोरोना वायरस से बचाव के लिए किए जा रहे प्रयासों में वह भी अपना योगदान दे सकें और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए भागीदार बन सकें। उन्होंने कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी को यह चैक सौंपा। इस दौरान पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल और अपर कलेक्टर आरएस बालोदिया भी मौजूद थे।

 

 



 

टीआरएस ने कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान,स्वास्थ्य टीम की उतारी आरती, बरसाए पुष्प



संडीला/हरदोई:-(अयोध्या टाइम्स)नगर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान टीआरएस कॉन्वेंट स्कूल की ओर से वैश्विक महामारी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले चिकित्सकों को कोरोना योद्धा के रूप में पुष्प वर्षा कर सम्मानित किया।
स्वास्थ्य टीम ने नगर में चार दिन कड़ी मेहनत कर थर्मल स्कैनिंग का कार्य पूरा किया था। इस महामारी में अपनी जान जोखिम में डालने वाले चिकित्सकों को नगर के कई सामाजिक संस्थाओं ने कोरोना योद्धा के रूप में उनका सम्मान किया। स्कूल की डायरेक्टर डॉ विभा सिंह ने स्वास्थ्य टीम का नेतृत्व कर रहे सीएचसी अधीक्षक डॉ शरद वैश्य सहित पूरी टीम की आरती उतार कर उन पर पुष्प वर्षा की।
डॉ सिंह ने कहा कि इस महामारी में देशभर के चिकित्सक अपनी जान जोखिम में डालकर रोगियों की सेवा कर रहे हैं। हम उनके इस हौसले को सैल्यूट करते हैं। इसी स्कूल के छात्रों द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों को हाथों से बनाई हुई पेंटिंग भी दी गई। इस दौरान सभी स्वास्थ्य कर्मियों को जूस व बिस्किट दिया गया। इस अवसर पर प्रादेशिक जनहित जागरण समिति के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व चेयरमैन शैलेश अग्निहोत्री, नगर कल्याण समिति के अध्यक्ष गंगा शरण गुप्त, सचिव चंद्र मोहन आहूजा सहित गणमान्य मौजूद रहे।


 

 



 

कोरोना महामारी से बचाने वाले योद्धाओ का चौराहो पर बनाया गया स्केच

*पुष्पेन्द्र सिंह ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ*





कोविड-19 लखनऊ 2020 का स्केच बनाकर घरों में रहने की जा रही अपील। सड़क पर स्केच में पुलिस, डॉक्टर, सफाईकर्मी के साथ मीडिया का भी बनाया गया स्केच। स्केच बना कर लोगों से घरों में रहने के लिए की जा रही अपील। चौराहों पर स्केच बनाने का सिलसिला जारी अब तक इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा ,भिठौली तिराहा निशातगंज, हज़रतगंज , चौक चौराहे सहित कोनेस्वर पर बनाया गया स्केच। स्केच बनाने वाले लोगो की क्षेत्रवासियों ने सराहना की।।अनुराग मिश्रा (अन्नू ) व व्यापार मंडल के सौजन्य से बनवाया गया स्केच।। अनुराग मिश्रा   ( अन्नू ) द्वारा पेंटिंग के कलाकारों को चाय नास्ता व खाने की व्यवस्था की और सबका सहयोग भी किया।


 




 

हॉटस्पॉट का निरीक्षण करने पहुंचे थे ज्वाइंट कमिश्नर के साथ डीसीपी वेस्ट एडीसीपी और चौक के साथ बाजार खाला पुलिस




*पुष्पेन्द्र सिंह ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ*

पुराने लखनऊ में नक्खास, अकबरी गेट और बिरहाना में बने हॉटस्पॉट का ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस ने लिया जाएजा। हॉटस्पॉट पर जेसीपी ने पहुंचकर वहां पर तैनात पुलिसकर्मियों को वाटे फेस शील्ड, मास्क और सैनिटाइजर। हॉटस्पॉट का निरीक्षण करने पहुंचे थे ज्वाइंट कमिश्नर के साथ डीसीपी वेस्ट एडीसीपी और चौक के साथ बाजार खाला पुलिस। ज्वाइंट कमिश्नर नवीन अरोड़ा ने हॉटस्पॉट पर पहुंचकर लोगों को सोशल डिस्टेंस के बारे में भी किया जागरूक। डीसीपी वेस्ट सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी और एडीसीपी विकास चंद त्रिपाठी ने भी लोगों को सोशल डिस्टेंस के बारे में किया जागरूक। ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस नवीन अरोड़ा ने अपने माता हाथों से की बात साथ ही उनको बांटा फ्रूटी और मास्क भी दिये।।