Thursday, April 30, 2020

जांच के नाम पर हो रही.धन उगाही प्रशासन अंजान




बाराबंकी सिरौलीगौसपुर जहां सरकार इस कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी में गरीब जनता की लगातार मदद कर रही है जनता की सेवा के लिए तत्पर है इतना ही नही बाराबंकी जनपद के तेजतर्रार जिला अधिकारी डाक्टर आदर्श सिंह व मुख्य चिकित्सा अधिकारी रमेश चन्द्रा भी लगातार लोगों की मदद कर रहें हैं।और लगातार जनता को शोसल डिस्टेंसिंग बनाये रखने की अपील भी कर रहें।तो वहीं उच्च अधिकारियों के आदेश को मानने को कुछ निजी डायग्नोस्टिक सेंटर तैयार नही पूरी तरह से सरकार के सपनों पर पानी फेर रहें पूरी तरह प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उडा़ते नज़र आ रहे हैं.बताते चलें बाराबंकी के सिरौलीगौसपुर अन्तर्गत कस्बा बदोसरांय में बने प्राईवेट अपोलो डायग्नोस्टिक सेंटर बदोसरांय में गरीबों के साथ हो रही लूट खोरी अल्ट्रासाउंड के नाम पर किसी से 450 रुपये तो किसी 350 रुपये सहित.अधिक पैसों की होती है वसूली।वहां के पी•आर•ओ करता है अभद्र व्यवहार पी•आर•ओ के रहते हुए महिलाएं भी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहीं हैं। अपोलो डायग्नोस्टिक सेन्टर के कर्मचारी अभद्रता पूर्वक गरीब जनता के साथ अभद्र व्यवहार करतें हैं.और तो और लोगों से ज्यादा रुपये भी लीए जातें हैं.इसमें कुछ दूसरे जिलों के लोग सम्मलित हैं।जो शायद प्रतिबंधित जांचों की तरफ संकेत करती है।खैर जांच का विषय है यह सेंटर नया खुलते ही सरकार को  बदनाम करने में जुट गया है यहां के कर्मचारी कहतें इस अपोलो डायग्नोस्टिक सेन्टर के मालिक सांसद व नेता हैं हम लोग कुछ भी करें कोई कुछ कर नही सकता. खैर यह भी जांच का विषय है इतना ही नहीं इस सेंटर में खुलेआम उड़ाई जा रही.है शोसल डिस्टेंसिंग की धज्जियां लगातार प्रशासन अपील कर रहा है शोसल डिस्टेंसिंग बनाये रखें भीड़ से बचें लेकिन अपोलो डायग्नोस्टिक सेन्टर के कर्मचारी शोषल डिस्टेंसिंग मानने को तैयार नही। जब इन सब चीजों की कवरेज पत्रकार. के द्वारा की.जाने लगी तो सेंटर के कर्मचारियों ने अभद्रता पूर्वक व्यवहार किया ।


 

 



 

No comments:

Post a Comment