Showing posts with label मध्य प्रदेश. Show all posts
Showing posts with label मध्य प्रदेश. Show all posts

Monday, April 26, 2021

लो ब्लड प्रेशर के लिए घरेलू नुस्खे

1  50 ग्राम देशी चने व 10 ग्राम किशमिश को रात में 100 ग्राम पानी में किसी भी कांच के बर्तन में रख दें। सुबह चनों को किशमिश के साथ अच्छी तरह से चबा-चबाकर खाएं और पानी को पी लें। यदि देशी चने न मिल पाएं तो सिर्फ किशमिश ही लें। इस विधि से कुछ ही सप्ताह में ब्लेड प्रेशर सामान्य हो सकता है।

2  रात को बादाम की 3-4 गिरी पानी में भिगों दें और सुबह उनका छिलका उतारकर कर 15 ग्राम मक्खन और मिश्री के साथ मिलाकर बादाम-गिरी को खाने से लो ब्लड प्रेशर नष्ट होता है।

प्रतिदिन आंवले या सेब के मुरब्बे का सेवन लो ब्लेड प्रेशर में बहुत उपयोगी होता है।

3.  आंवले के 2 ग्राम रस में 10 ग्राम शहद मिलाकर कुछ दिन प्रातःकाल सेवन करने से लो ब्लड प्रेशर दूर करने में मदद मिलती है।

4  लो ब्लड प्रेशर को सामान्य बनाये रखने में चुकंदर रस काफी कारगर होता है। रोजाना यह जूस सुबह-शाम पीना चाहिए। इससे हफ्ते भर में आप अपने ब्लड प्रेशर में सुधार पाएंगे।

जटामानसी, कपूर और दालचीनी को समान मात्रा में लेकर मिश्रण बना लेँ और तीन-तीन ग्राम की मात्रा मेँ सुबह-शाम गर्म पानी से सेवन करें। कुछ ही दिन मेँ आपके ब्लड प्रेशर में सुधार हो जायेगा।

जिसको लो बी पी की शिकायत हो और अक्सर चक्कर आते हों तो आवलें के रस में शहद मिलाकर चाटने से जल्दी आराम मिलता है।

5  रात्रि में 2-3 छुहारे दूध में उबालकर पीने या खजूर खाकर दूध पीते रहने से निम्न रक्तचाप में सुधार होता है। अदरक के बारीक कटे हुए टुकडों में नींबू का रस व सेंधा नमक मिलाकर रख लें। इसे भोजन से पहले थोडी-थोडी मात्रा में दिन में कई बार खाते रहने से यह रोग दूर होता है।

6  200 ग्राम मट्ठे मे नमक, भुना हुआ जीरा व थोडी सी भुनी हुई हींग मिलाकर प्रतिदिन पीते रहने से इस समस्या के निदान में पर्याप्त मदद मिलती है।

7 200 ग्राम टमाटर के रस में थोडी सी काली मिर्च व नमक मिलाकर पीना लाभदायक होता है। उच्च रक्तचाप में जहां नमक के सेवन से रोगी को हानि होती है, वहीं निम्न रक्तचाप के रोगियों को नमक के सेवन से लाभ होता है। गाजर के 200 ग्राम रस में पालक का 50 ग्राम रस मिलाकर पीना भी निम्न रक्तचाप के रोगियों के लिये लाभदायक रहता है।

8 निंबू को पानी के साथ या सलाद आदि के साछ रोज खाने से इस समस्या से रात मिलती है।

9. लहसुन निम्न रक्तचाप के रोगियों के लिये बहुत ही लाभदायक होता है इसका नियमित सेवन करने से भी लो ब्लड प्रेशर की समस्या में आराम होता है।

इसके साथ ही साथ लो ब्लड प्रेशर के मरीजो के लिए भोजन पोषक तत्वोँ से भरपूर होना चाहिए, पैदल चलना, साईकिल चलाना और तैरना जैसे व्यायाम भी फायदेमंद साबित होते है।

डॉ. दुर्गा प्रसाद पांडेय


Friday, January 1, 2021

एमपी किसान एप से खेती-किसानी संबंधी विभिन्न जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं किसान

शिवपुरी, 01 जनवरी 2021/ मध्यप्रदेश शासन द्वारा किसानों की सुविधा के लिये एमपी किसान एप प्रारंभ किया गया है। इसके माध्यम से किसान खेती-किसानी संबंधी विभिन्न जानकारियां प्राप्त कर सकते है। साथ ही किसानों को अन्य सुविधाएं भी इस एप के माध्यम से प्राप्त होंगी। यह एप राज्य शासन के एमपीआईटी विभाग द्वारा कृषि विभाग के लिये बनाया गया है।

    एमपी किसान एप में किसानों को अपनी फसल बेचने के लिये ई-उपार्जन संबंधी आवेदन करने की सुविधा दी गई है। साथ ही फसल गिरदावरी की सुविधा भी है। फसल गिरदावरी किसानों द्वारा उगाई गई फसलों को भू-अभिलेख में दर्ज करने की प्रक्रिया है, जो वर्ष में न्यूनतम दो बार खरीफ एवं रबी में की जाती है। बाई हुई फसल भू-अभिलेख में स्व-घोषणा के माध्यम में दर्ज की जा सकती है। कृषकों हेतु आदान उपलब्धता एवं नजदीकी वितरकों की जानकारी भी इस एप में है। साथ ही एप के माध्यम से सीमांकन एवं स्थल का नक्शा जीपीएस के माध्यम से भी स्थल को रेखांकित कर सकते हैं। यह ऐप पटवारी, राजस्व निरीक्षक, एवं राजस्व अधिकारियों के लिए बहुत ही उपयोगी है स फसल स्व-घोषणा, गिरदावरी, ई उपार्जन, एमपी किसान, खसरा बी-वन की प्रतिलिपि, सोलर पंप, बाजार भाव, मौसम संबंधी जानकारी, कृषि योजनाएं, बीज कृषि उर्वरक एवं कीटनाशक आदि को समाविष्ट किया गया है स यह एप राजस्व अधिकारियों के लिये भी उपयोगी है। इसमें विभाग के अधिकारियों के अलावा किसानों, विक्रेताओं, सोसायटी आदि को लॉगइन करने की सुविधा दी गई है।

कलेक्टर कार्यालय की दो महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा मेजर जीप की नीलामी 15 जनवरी को

शिवपुरी, 01 जनवरी 2021/ जिला कलेक्टर कार्यालय के दो निष्प्रयोजित अनुपयोगी वाहन महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा मेजर जीप की घोष विक्रय गठित समिति के समक्ष 15 जनवरी 2021 को अपराह्न 4 बजे की जाएगी। उक्त वाहनों की नीलामी हेतु सीलबंद निविदायें 15 जनवरी 2021 को दोपहर 12 बजे तक आमंत्रित जाएगी।
डिप्टी कलेक्टर श्री मनोज गरवाल ने बताया कि नीलामी में भाग लेने वाले प्रत्येक निविदाकार को नीलामी से पूर्व निविदा के साथ प्रत्येक वाहन के लिए 5000 की अमानत राशि कलेक्टर जिला शिवपुरी के नाम से राष्ट्रीयकृत बैंक का मूल बैंक ड्राफ्ट संलग्न करना होगा जो नीलामी कार्यवाही समाप्त होने के बाद नियमानुसार रिलीज की जाएगी। महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा मेजर जीप वाहन का पंजीयन क्रमांक एम.पी.02-आर.डी.-3309, क्रय वर्ष 2008 एवं अपसेट मूल्य 48 हजार रूपए तथा महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा मेजर जीप वाहन का पंजीयन क्रमांक एम.पी.02-आर.डी.-3310, क्रम वर्ष 2010 एवं अपसेट मूल्य 52 हजार रूपए है। वाहन का निरीक्षण कार्यालय स्थल पर किया जा सकता है।

मंत्री श्री धाकड़ ने मनाया सांसद सिंधिया का जन्म दिवस, गरीबों में वितरित किए फल व कंबल

शिवपुरी, 01 जनवरी 2021/ सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के जन्म दिवस के अवसर पर पोहरी विकासखंड के ग्राम पिपलौदा एवं गुरिच्छा में शुक्रवार को लोक निर्माण राज्यमंत्री श्री सुरेश धाकड़ ने ग्रामीणों की समस्यायें सुनकर कंबल एवं फलों का वितरण किया। मंत्री श्री धाकड़ ने ग्राम गुरिच्छा की हरिजन बस्ती में 7 लाख 80 हजार रूपए की लागत के आंगनवाड़ी केन्द्र का लोकार्पण भी किया।

इस मौके पर सर्वश्री केशव सिंह तोमर, पृथ्वीराज सिंह जादौन, बैराड मण्डल अध्यक्ष विक्की मंगल, सेठ मेवालाल, पूर्व मण्डी अध्यक्ष जगदीश गोवरा, राजेन्द्र पिपलौदा, पूर्व सरपंच रामेश्वर धाकड़, गुरिछा सरपंच श्रीमती दुर्गा यादव, उपसरपंच श्रीमती गीता तोमर, डाॅ.जनवेद वर्मा, तुलाराम यादव, देवेन्द्र गुप्ता रामपाल यादव, विजय यादव आदि उपस्थित थे।
लोक निर्माण राज्यमंत्री श्री सुरेश धाकड़ ने ग्राम गुरिच्छा में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों से कहा कि केन्द्र समय पर प्रतिदिन खुले तथा बच्चों एवं महिलाओं को बेहतर सेवाए प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका, कर्मचारी ही नहीं बल्कि वे परिवार के सदस्य के साथ छोटी बहन भी है। उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं मंत्री एवं विधायक के साथ-साथ आपका सेवक भी हूं। उन्होंने सहरिया महिलाओं को प्रतिमाह पोषण आहार की राशि दी जाने की जानकारी भी ली।
मंत्री श्री धाकड़ ने कहा कि कोरोना महामारी के समय में सभी लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है। कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है। सभी लोग मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं और बाहर जाते समय या घर आने पर अपने हाथों को साबुन पानी से धोएं और भीड़-भाड़ में अनावश्यक जाने से बचें। उन्होंने सांसद श्री सिंधिया के जन्म दिवस के अवसर पर ग्राम पिपलौदा एवं गुरिच्छा हरिजन बस्ती में आयोजित कार्यक्रमों में गरीब महिलाओं को साड़ियां एवं जरूरतमंदों को कंबल एवं फलों का वितरित भी किया एवं भोजन कार्यक्रम में भी भाग लिया।

Thursday, December 31, 2020

पुलिस विभाग में सेवा प्रदान करने के बाद सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों को कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा दी विदाई

कलेक्टर शिवपुरी श्री अक्षय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक,इंचार्ज सैनानी 18वीं बटालियन शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल ने 18वीं वाहिनी शिवपुरी में जिला पुलिस बल शिवपुरी से सेवानिवृत्त हो रहे सउनि श्री प्रीतम लाल, श्री तुलसीराम सैन, श्री राकेश जादौन, श्री सीताराम, श्री बी.पी. धाकड, श्री राजेन्द्र सिह यादव, प्रधान आरक्षक श्री कल्याण सिह, श्री जगदीश सिह, श्री अरविन्द सिंह अवस्थी, श्री विष्णु कुशवाह एवं प्रआर चालक श्री राधेश्याम एवं विशेष शसस्त्र बल 18वीं वाहिनी शिवपुरी से सउनि श्री सुरेन्द्र सिंह, प्रधन आरक्षक श्री बालाराम शर्मा, श्री प्रीत बहादुर, श्री श्री केशर बहादुर एवं प्रआर चालक श्री खिम बहादुर को सेवानिवृत्त पर विदाई दी गई। सभी सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों ने नौकरी के दौरान उनके अनुभवों को साझा किया तथा कलेक्टर शिवपुरी एवं पुलिस अधीक्षक,इंचार्ज सैनानी 18वीं बटालियन शिवपुरी द्वारा उनको अग्रिम भविष्य की सुभकामनाऐं देकर उनको सेवानिवृत्त प्रमाण पत्र, श्रीफल, अंग वस्त्र और एक-एक ट्राली बेग भैंट में दिये।

 
इस अवसर पर 18वीं बटालियन शिवपुरी से डीएसपी श्री जे.पी. नागर एवं डीएसपी श्री संघप्रिय सम्राट, रक्षित निरीक्षक शिवपुरी श्री भारत सिंह यादव, प्रभारी कण्ट्रोल रूम उनि. बिजेन्द्र राजपूत, प्लाटून कमांडर संदीप एवं अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

Wednesday, December 30, 2020

शिवपुरी पुलिस की नव वर्ष आगमन पर समस्त जिले वासियों से अपील

शिवपुरी - पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल व्दारा जन साधारण को सूचित किया जाता है कि नव वर्ष के आगमन पर सभी लोगों व्दारा कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुये सुरक्षा के साथ नव वर्ष का स्वागत करें । पुलिस अधीक्षक शिवपुरी ने आम जन से अपील की है कि ।

1 मोटर सायकल पर तीन सबारी न चलें ।
2 शराब पीकर वाहन न चलायें ।
3 सुप्रीम कोर्ट के नियमों का पालन करते हुये डीजे चालायें ।
4 रात्री के समय अनावश्यक न घूमें ।
5 रात्री मे अवश्यक होने पर ही घर से निकलें एवं मास्क अवश्य लगायें ।
6 रात्री के समय आतिसबाजी न चलायें ।
7 सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पलन करें ।
8 कोविड-19 के नियमों का पलन करें ।
9 होटल संचालक हॉल की क्षमता से आधे लोगों को ही प्रवेश दें ।
उक्त नियमों का पालन न करने पर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी ।

Monday, December 28, 2020

500 दिवस से अधिक की शिकायत लंबित होने पर नोटिस जारी करने के निर्देश

अंतर्विभागीय समन्वय बैठक आयोजित

शिवपुरी, 28 दिसम्बर 2020/ सभी अधिकारी सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों पर विशेष ध्यान दें। पहले भी सभी को निर्देश दिए गए हैं। जिन विभागों की 500 दिवस से अधिक समय से सीएम हेल्पलाइन लंबित है उन्हें नोटिस जारी किया जाए। यदि गंभीरता से काम नहीं करेंगे तो वरिष्ठ कार्यालय को कार्यवाही के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा। यह निर्देश कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने इस सोमवार को आयोजित अंतर विभागीय समन्वय बैठक में दिए।
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित अंतर्विभागीय समन्वय बैठक में कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने कृषि एवं संबंधित गतिविधियों से जुड़े विभागों की समीक्षा की। जिसमें जिले में उपार्जन, कीटनाशक, खाद, बीज की स्थिति की जानकारी ली और निर्देश दिए हैं कि अमानक उर्वरकों का विक्रय और भंडारण करने वालों पर कार्रवाई करें। उन्होंने रबी उपार्जन को लेकर अभी से तैयारी करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि पशुपालन विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग को समन्वय के साथ सहरिया ग्रामों में काम करना है जिससे सहरिया ग्रामों में कुपोषण की स्थिति को नियंत्रित किया जा सके। साथ ही सहरिया परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराया जा सके।
बैठक में सीएम हेल्पलाइन, समय सीमा के लंबित पत्रों एवं विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री एच.पी.वर्मा, अपर कलेक्टर श्री आर.एस.बालोदिया सहित समस्त विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

करैरा के नवनिर्वाचित प्रत्याशी प्रागीलाल जाटव ने विधानसभा भवन भोपाल में विधायक पद की शपथ ली

दैनिक अयोध्या टाइम्स

 भोपाल (शिवपुरी)10 नवंबर 2020 को पेटी खुलने के बाद आज लगभग डेढ़ महीने बाद विधानसभा का सत्र शुरू होने के पहले दिन ही सभी 28 विधायकों ने अपने पद की शपथ ली, विधानसभा भवन भोपाल मैं मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्री रामेश्वर शर्मा द्वारा 
सभी को सदस्यता की शपथ दिलाई गई है

जिसमें प्रागी लाल जाटव ने भी विधानसभा सदस्यता की शपथ ली ,इसी उपलक्ष पर उनके सभी समर्थकों ने खुशी जताते हुए उन्हें बधाई दी उनको बधाई देने बालों में , पूर्व विधायक लाखन सिंह बघेल, लल्ला रावत, डीपी श्रीवास्तव, राजेंद्र व्याघ, धर्म चंद जैन, केदार रावत बनियानी, वीर सिंह गुर्जर, राजेश पाल खोहा, दीपक अहिरवार, गुलाब सिंह, कालूराम कुशवाहा , छोटू बघेल

जिला चिकित्सालय में होमगार्ड द्वारा आपदा प्रबंधन माॅकड्रिल का आयोजन

शिवपुरी, 28 दिसम्बर 2020/ जिला चिकित्सालय में सोमवार को होमगार्ड द्वारा आपदा प्रबंधन माॅकड्रिल का आयोजन किया गया। जिसमें होमगार्ड की टीम द्वारा आगजनी की घटना घटित होने पर उससे होने वाले दुष्परिणामों से बचाव के भिन्न-भिन्न तरीके बताए गये। इसके तहत कृत्रिम संसाधनों एवं आधुनिक संसाधनों के द्वारा आग पर कैसे नियंत्रण किया जा सकता है एवं किसी भवन के अंदर धुंए वाले कमरों से किसी घायल व्यक्ति को कैसे बचाया जा सकता है। घरेलू गैसे सिलेण्डर में आग पर काबू पाने के तरीकों के बारे में बताया गया।

इस अवसर पर कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल, होमगार्ड कमांडेंड श्री आर.पी.मीना, सीएमएचओ डाॅ.ए.एल.शर्मा, जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डाॅ.पी.के.खरे, आर.एम.ओ. डाॅ.राजकुमार ऋषिश्वर, तथागत फाउण्डेशन के श्री आलोक एम.इंदौरिया सहित अन्य सदस्यगण, चिकित्सक, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

खनिजों के अवैध परिवहन पर की वाहन राजसात की कार्रवाही

शिवपुरी, 28 दिसम्बर 2020/ खनिजों के अवैध परिवहन पर जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाही की गई है। कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह के निर्देशानुसार खनिज विभाग की टीम द्वारा कार्यवाही की गई है।

खनिज शाखा के प्रभारी अधिकारी ने बताया कि पोहरी चैराहेे के पास से वाहन मालिक देवेन्द्र शर्मा के वाहन को जप्त किया गया। इसके द्वारा मुरम खनिज का अवैध परिवहन किया जा रहा था। मौके पर वाहन चालक से पूछने पर कोई वैध दस्तावेज उपलब्ध नहीं था। इसी प्रकार कोलारस के ग्राम सेसईसड़क निवासी वाहन मालिक अलवेल रावत द्वारा ग्राम ककरवाया में खण्डा खनिज का अवैध उत्खनन करके परिवहन किया जा रहा था। खनिज निरीक्षक के दल द्वारा मौके पर जांच करने पर वाहन चालक शनि आदिवासी द्वारा वैध अनुमति प्रस्तुत नहीं की गई। इनके विरूद्ध कार्रवाही करते हुए वाहन को जप्त कर थाना परिसर में रखा गया था और नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था। खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए म.प्र.गौण खनिज नियम 1996 के तहत वाहन राजसात करने की कार्यवाही की गई है।

Sunday, December 27, 2020

प्रदेश में जनजाति वर्ग के 15 हजार से अधिक युवाओं को दिलाया गया प्रशिक्षण

शिवपुरी, 27 दिसम्बर 2020/ प्रदेश में जनजाति वर्ग के युवाओं को विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षण दिलवाये जाने के लिये मध्यप्रदेश रोजगार एवं प्रशिक्षण परिषद (मेपसेट) द्वारा प्रयास किये जा रहे हैं। पिछले वर्ष 15 हजार 426 जनजाति वर्ग के युवाओं को विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षण दिलाया गया।

वर्तमान में मेपसेट द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रमों के संचालन के लिये एमपीएसएसडीईजीबी के पोर्टल का सेपरेट इंस्टेंट निर्मित कराया गया है। इससे प्रशिक्षण कार्यक्रमों का संचालन, मॉनीटरिंग, प्रशिक्षणार्थियों का पंजीयन, असेसमेंट व रोजगार और स्व-रोजगार संबंधी समस्त प्रक्रिया ऑनलाइन की जा रही हैं।
कंसल्टेंटी सर्विस अनुबंधित
मेपसेट द्वारा जन-जातीय वर्ग के शिक्षित बेरोजगारों के लिये संचालित प्रशिक्षण एवं रोजगार की सतत मॉनीटरिंग के लिये नाबार्ड कंसलटेंसी सर्विसेस प्रायवेट लिमिटेड (नेबकॉन) प्रोजेक्ट यूनिट को अनुबंधित किया गया है। उक्त यूनिट मापदण्ड के अनुसार प्रशिक्षण केन्द्रों का निरीक्षण, प्रशिक्षणार्थियों का पंजीयन, संचालित कराये जा रहे कोर्स की रोजगार के लिये उपयोगिता, प्रशिक्षकों की कोर्स के अनुसार योग्यता और प्रशिक्षण कार्यक्रमों की मासिक मॉनीटरिंग किया जाना प्रमुख है

गंभीर अपराधों की विवेचना मे होने बाली त्रुटियों, परिणाम एवं समाधान विषय पर पुलिस कम्युनिटी हॉल मे एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया

 शिवपुरी - पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार जिला पुलिस शिवपुरी द्वार पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के मार्गदर्शन मे पुलिस कम्युनिटी हॉल में गंभीर अपराधों की विवेचना मे होने बाली त्रुटियों, परिणाम एवं समाधान विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमे जिले के समस्त थानों के अधिकारी कर्मचारियों को विवेचना के महत्वपूर्ण तथ्यों संभावित गलतियों एवं उनके समाधान, एससी एसटी अपराधों महिला उत्पीडन संबंधी अपराधों सायबर अपराधों के संबंध मे महत्वपूर्ण जानकारियां दी ।

प्रशिक्षण का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल व्दारा किया गया एवं प्रशिक्षण की विषय वस्तु पर प्रकाश डालते हुये उसकी महत्वता को बताया, पुलिस अधीक्षक शिवपुरी व्दारा अनुसंधान मे होने बाली त्रुटियों एवं उनके सुधार मे जानकारी साझा की एवं बताया कि चालानी कार्यवाही करते समय किन किन बातों पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिये एवं थानों पर जो सीसीटीव्ही कैमरे लगाये गये हैं उनकी उपयोगिता को समझाते हुये सीसीटीव्ही फुटेज की स्टोरेज क्षमता बढ़ाने की बात कही जिससे सीसीटीव्ही फुटेज को साक्ष्य के रुप मे न्यायालय मे पेश किया जा सके। बाद थाना प्रभारी एजेके व्दारा समाज के कमजोर वर्ग के प्रति संवेदनशीलता एवं उनके प्रति मानवीय दृष्टीकोण रखते हुये उनकी सुनवाई करना, उनकी रिपोर्ट लिखना एवं संभव मदद कर विवेचना के महत्वपूर्ण पहुलुओ को साझा किया । प्रभारी महिला प्रकोष्ठ उनि. दीप्ती तोमर व्दारा बताया गया कि महिला फरियादी की रिपोर्ट एवं कथन महिला पुलिस अधिकारी व्दारा ही लिये जाने चाहिये एवं बताया महिलाओं पर होने बाले अपराधों मे तुरंत कार्यवाही करना चाहिये। सायबर सैल प्रभारी मनीष चौहान व्दारा सायबर अपराधों एवं ट्रेसिंग के संबंध मे जानकारी देते हुये लोगों के साथ हो रहे फ्रॉड के संबंध मे कई महत्वपूर्ण तथ्यों को उजागर किया । फिंगर प्रिंट अधिकारी अमित चौधरी व्दारा घटना स्थल पर होने बाले साक्षों के महत्व एवं साक्ष्य संकलन के महत्वपूर्ण बिंदुओं को समझाया । एडीपीओ कल्पना गुप्ता व्दारा चालानी कार्यवाही, एवं केस डायरियों मे होने बाली त्रुटियों एवं उनके सुधार हेतु आवश्यक बिंदुओं को समझाया ।

Saturday, December 26, 2020

जिला स्तरीय दस्तक अभियान एवं एनीमिया मुक्त भारत कार्यशाला सम्पन्न

शिवपुरी, 26 दिसम्बर 2020/ आगामी 11 जनवरी से 13 फरवरी तक जिले में दस्तक अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य 05 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में प्रमुख रूप से होने वाली बीमारियों को सामुदायिक स्तर पर पहचान कर तुरन्त उसका प्रबंधन करना है जिससे बाल मृत्यु दर में वांछित कमी लाई जा सके।

दस्तक अभियान की पूर्व तैयारियों एवं एनीमिया मुक्त भारत के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय बैठक उन्मुखीकरण में जिला शिक्षा अधिकारी श्री दीपक कुमार पाण्डे, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री देवेन्द्र कुमार सुंदरियाल, डीपीसी श्री डी.आर.कर्ण, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.संजय ऋषीश्वर, डीपीएम डॉ शीतल व्यास, डिस्ट्रिक कोडिनेटर श्री ऋषीकांत पाण्डे, एमएण्डडीओ श्री जिनेन्द्र जैन भी उपस्थित रहे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए.एल. शर्मा द्वारा बताया गया कि दस्तक अभियान के दौरान बीमार नवजातों और बच्चों की पहचान प्रबंधन एवं रैफरल तथा बाल्यकालीन निमोनिया की तुरन्त पहचान, प्रबंधन एवं रैफरल, गंभीर कुपोषित बच्चों की सक्रिय पहचान बच्चों में दस्त रोग के नियंत्रण हेतु ओआरएस एवं जिंक के उपयोग संबंधी सामुदायिक जागरूकता को बढ़ावा देना तथा प्रत्येक घर में गृहभेंट के दौरान ओआरएस पहुंचाना। विटामिन ‘ए’ अनुपूरण, जन्मजात विकृतियों की पहचान, बाल आहार पूर्ति संबंधी समझाईश देना। एनआरसी से छुट्टी प्राप्त बच्चों में बीमारी की स्क्रीनिंग तथा फॉलोअप को प्रोत्साहन, गृहभेंट के दौरान आंशिक रूप से टीकाकृत एवं छूटे हुये बच्चों की टीकाकरण स्थिति की जानकारी लेना। आशा द्वारा प्रतिदिन नवजात शिशुओं की गृहभेंट दस्तक अभियान के साथ ही एनीमिया मुक्त भारत रणनीति के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के समन्वय से 06 माह से 19 बर्ष तक के बच्चों में आईएफए अनुपूरण का क्रियान्वयन भी किया जायेगा। वर्तमान में यह और अधिक मायने रखता कि समस्त बच्चों एवं किशोरवय में निरंतर आईएफए अनुपूरण जारी रखा जाये, जिससे उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि की जा सके। उन्हें अन्य बीमारियों के संक्रमण से बचाया जा सके।

जिला स्तरीय युवा उत्सव हेतु निर्णायक समिति गठित

युवा उत्सव कार्यक्रम में भाग लेने हेतु कलाकार 30 दिसम्बर तक संपर्क करें  

कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल के मार्गदर्शन में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के कलाकारों को देश की विभिन्न पारंपरिक एवं सांस्कृतिक विधाओं के माध्यम से युवाओं को राष्ट्र की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। युवा उत्सव में ग्रामीण व शहरी युवक एवं युवतियां कलाकार जिनकी आयु जनवरी 2021 को 15 से 29 वर्ष के मध्य हो वे ही भाग ले सकते है।
संभागीय खेल और युवा कल्याण अधिकारी श्री एम.के. धौलपुरी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष कोविड-19 संकमण के कारण शासन द्वारा युवा उत्सव वर्चुअल के माध्यम से आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया है। उक्त विधाओं में चयनित कलाकार संभाग स्तर पर आयोजित वर्चुअल के माध्यम से सहभागिता कर सकते है। कलाकारों को अपनी कला का प्रदर्शन करने हेतु अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता करने हेतु अपील की है। अधिक जानकारी के लिए कलाकार मोबाईल नं.- 9425136372, 9131710577, 8966964822 पर संपर्क कर सकते है।
संपूर्ण कार्यक्रम के लिए एक निर्णायक समिति गठित की गई है। निर्णायक समिति के सदस्य श्री अहमद वारसी, श्री आत्मानंद, श्री अशोक मोहिते, श्रीमती ज्योत्सना सक्सेना, श्री गिरीश मिश्रा द्वारा 31 दिसम्बर को परिणाम घोषित होने पर आपको दूरभाष पर सूचित किया जाएगा। जिन प्रतिभागियों ने पूर्व में राष्ट्रीय युवा उत्सव प्रतियोगिता में प्रतिभागिता की है, वह इस वर्ष युवा उत्सव में प्रतिभागिता के लिये पात्र नहीं माने जायेंगे।
इस वर्ष कोविड-19 संकमण के कारण युवा उत्सव वर्चुअल के माध्यम से आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया है। इस वर्ष युवा उत्सव में 08 विधाओं को शामिल किया गया है जिसमें तबला वादन, गिटार वादन, हारमोनियम वादन, सितार वादन, बांसुरी वादन, कत्थक नृत्य, भरत नाट्यम एवं शास्त्रीय गायन हिन्दुस्तान शैली को शामिल किया गया है। इस वर्ष वर्चुअल युवा उत्सव में कलाकारों को नियम एवं दिशा निर्देशानुसार समय-सीमा में अपने प्रदर्शन का वीडियों बनाकर प्रस्तुत करना होगा। तबलावादन 10 मिनिट, बांसुरी 15, सितार 15 मिनिट, गिटार 10 मिनिट, हारमोनियम 10 मिनिट, भरतनाटयम 15 मिनिट, शास्त्रीय संगीत हिन्दुस्तान शैली, कत्थक 15 मिनिट का तैयार कर पेन ड्राईव, सी.डी. में 30 दिसम्बर तक या इससे पूर्व भी कार्यालयीन समय में श्रीमंत माधवराव सिंधिया, जिला खेल परिसर (स्टेडियम) शिवपुरी में जमा करा सकते है।

किसान और फसल क्रय करने वाले व्यापारी के मध्य अनुबंध प्रपत्र को एसडीएम कार्यालय में सुरक्षित रखा जायेगा

शिवपुरी, 26 दिसम्बर 2020/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राज्य सरकार ने नये कृषि कानूनों का लाभ आसानी से किसानों तक पहुंचाने के लिये फैसले लिये हैं। अब किसान और फसल क्रय करने वाली कम्पनी, व्यापारी या व्यक्ति के मध्य होने वाले अनुबंध प्रपत्र को अनुविभागीय दण्डाधिकारी राजस्व कार्यालय में दस्तावेज के रूप में सुरक्षित रखा जाएगा। ताकि किसान के साथ किसी भी तरह का धोखा नहीं हो सके।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अनुबंध के लिए राज्य सरकार द्वारा एक प्रोफार्मा तैयार किया जा रहा है। जिसमें किसान और फसल क्रय करने वाली कम्पनी के प्रतिनिधि, व्यापारी या व्यक्ति के हस्ताक्षर होंगे तथा इस प्रपत्र को अनुविभागीय दण्डाधिकारी राजस्व के कार्यालय में सुरक्षित रखा जायेगा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि राज्य सरकार ने फैसला लिया है कि प्रदेश की सभी 313 जनपद पंचायतों में नये कृषि कानूनों की बारीकियों से कृषकों को अवगत कराने और इन कानूनों का लाभ किसानों तक पहुंचाने के लिए प्रशिक्षण आयोजित होंगे। ताकि नये कृषि कानूनों के हर पहलू से किसान अवगत होकर फायदा प्राप्त कर सकें।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में केन्द्र सरकार द्वारा किसानों के हित में नये कानूनों के लिये की गई पहल के अनुरूप क्रियान्वयन भी प्रारंभ कर दिया गया है। विभिन्न जिलों में किसानों द्वारा मिलों को उत्पादन बेचने के संबंध में लाभकारी मूल्य दिलवाने का कार्य हो रहा है। राज्य सरकार का पूरा प्रयास है कि इनका लाभ अधिकतम किसानों को मिले। किसानों की आय दोगुना करने की प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की मंशा को पूरा किया जाएगा। मध्यप्रदेश के किसान प्रधानमंत्री जी के साथ है। मध्यप्रदेश में इन कानूनो के संबंध में किसानों के मध्य कोई भ्रम की स्थिति नहीं है।

सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी पहुंचे राजापाकर के बिरनालखनसेन

राजापाकर(संवाद सूत्र) दैनिक अयोध्या टाइम्स।बिहार सरकार के पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश सहनी पहुंचे शुक्रवार की रात  प्रखंड की  नारायणपुर बुजुर्ग पंचायत की  मुखिया कुमारी रूम झूम के ससुर व पत्रकार रंजन सिन्हा के पिता  के श्राद्ध कार्यक्रम में।मौके पर दर्जनों समर्थकों की भारी भीड़ देखी गई। सर्वप्रथम मुखिया कुमारी रुमझुम के ससुर चंद्रेशवर  प्रसाद सिन्हा  के तैल चित्र पर फूल माला अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की ।मौके पर संवाददाताओं से पूछे जाने पर बताया कि विपक्षी पार्टियां किसान बिल के खिलाफ बेवजह आंदोलन कर रही है । पंजाब सरकार को छोड़ के देश के अन्य  किसी राज्य के किसान इसका विरोध नहीं कर रहे हैं । केंद्र सरकार द्वारा किसानों के हित के लिए यह लाई गई बिल है ।वही प्रखंड पशु टीकाकरमी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष विशंभर कुमार नीरज कुमार ने मौके पर उन्हें पशु टीका कर्मियों को विकास मित्र की तरह पशु मित्र प्रत्येक पंचायतों में बहाल करने की मांग की।जिस पर उन्होंने मांगों पर विचार करने की बात कही। वही निषाद द्वार के पास भाजपा मत्स्य जीवी मंच एवं वीआईपी के सैकरो कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया। मौके पर उपस्थित भाजपा मत्स्य जीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिती  सदस्य अभिनंदन सहनी मुखिया प्रतिनिधि पंकज कुमार प्रशांत कुमार  अंशु  रंजन कुमार प्रमोद कुमार सहनी अधिवक्ता उमाशंकर सहनी संजय झा संजय शर्मा सहित दर्जनों लोग शामिल हैं।

Friday, December 25, 2020

क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सहायता केंद्र पर करेरा विधायक का आंदोलन और धरना प्रदर्शन

शिवपुरी -  जिले की करैरा तहसील में जिसमें किसानों की समस्याओं के आवेदन मौके पर पहुंचे तहसीलदार को देते हुए आम जन की समस्या को जल्द से जल्द सुलझाने की बात कही
और साथ ही में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन करैरा तहसीलदार गौरी शंकर बैरवा जी को सौंपा
करैरा विधायक प्रागी लाल जाटव ने कहा कि मुझे सीधा समझने की भूल मत करना क्योंकि मैं उस अधिकारी को कभी बक्सूंगा नहीं जो हमारी प्यारी जनता का ईमानदारी से काम नहीं करेगा 
इसके ही साथ करैरा एसडीएम और तहसीलदार को हटाने के लिए जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करने की भी बात कही और साथ में धरने में उपस्थित महिलाओं ने भी इशारों में उनका समर्थन किया 
ब्लॉक अध्यक्ष लल्ला रावत जी ने सोन चिरैया अभ्यारण के मामले में बोलते हुए कहा कि हम 32 गांव पर जो बीत रही है वह बात किसी से छिपी नहीं है हम 32 गांवों के लोग ना तो कभी भी अपनी जमीन का अपनी मनमर्जी से उपयोग नहीं कर पाते जिससे हम दुखी है जबकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुनाव में बादा किया था कि कि कुछ दिनों में अभयारण्य से संबंधित समस्याएं सॉल्व हो जाएगी जो कि अभी तक जस की तस है 
दिनारा ब्लॉक से रूपेंद्र सिंह यादव ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि दिनारा तालाब की सैकड़ों बीघा जमीन पर भू माफियाओं का कब्ज़ा है जो बिना डायवर्सन और रजिस्ट्री की है
उन्होंने बापू जी के दो मंजिले मकान को तोड़ना विपरीत मानसिकता के तहत कार्य बताया
 किसानों की बिजली , खाद,बीज की महगाई आदि समस्याओं के बारे में भी बात की और उन्होंने उपस्थित लोगों को उपभोक्ता संरक्षण के बारे में भी जानकारी दी
धरने में उपस्थित वरिष्ठ कांग्रेसी पूर्व विधायक लाखन सिंह बघेल , ब्लॉक अध्यक्षडीपी श्रीवास्तव, बलराम यादव , वीर सिंह गुर्जर ग्रामीण मंडल, जवाहर सिंह रावत दिहायला, नवाब सिंह बैंसला, दिलीप सिंह यादव, प्रकाश खटीक पूर्व पार्षद, राजेंद्र व्याघ जी, रूपेंद्र सिंह यादव दिनारा, कालूराम कुशवाह नरवर, राजेश पाल, और महिला मोर्चा की पदाधिकारीगण गण उपस्थित रही।

 

Saturday, July 25, 2020

शिवराज सिंह चौहान की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, मुख्यमंत्री ने कहा- मेरे संपर्क में आए लोग टेस्ट कराएं

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने उनके संपर्क में आने वालों से कोरोना टेस्ट कराने और करीबियों से क्वारैंटाइन होने की अपील की है। वे कोरोना से संक्रमित होने वाले देश के पहले मुख्यमंत्री हैं। तीन दिन पहले उनके साथ लखनऊ जाने वाले कैबिनेट मंत्री अरविंद भदौरिया की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। शुक्रवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और उनकी पत्नी की रिपोर्ट निगेटिव आई थी।


शिवराज ने खुद ट्वीट करके जानकारी दी


मुख्यमंत्री ने शनिवार को ट्वीट करके खुद अपने संक्रमित होने की जानकारी दी। उन्होंने कहा- मैं कोरोना गाइडलाइन का पूरा पालन कर रहा हूं। डॉक्टर की सलाह के अनुसार खुद को क्वारैंटाइन करूंगा और इलाज कराऊंगा। प्रदेश की जनता से अपील है कि सावधानी रखें, जरा सी असावधानी कोरोना को निमंत्रण देती है।


उन्होंने कहा कि मैंने कोरोना से सावधान रहने के हर संभव प्रयास किए, लेकिन समस्याओं को लेकर लोग मिलते ही थे। मेरी उन सब को सलाह है कि जो मुझसे मिले, वे अपना टेस्ट करवा लें।




कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं: शिवराज


शिवराज ने कहा कि कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है। कोरोना का समय पर इलाज होता है तो यह बिल्कुल ठीक हो जाता है। मैं 25 मार्च से हर शाम कोरोना की समीक्षा बैठक करता रहा हूं। मैं अब वीडियो कांफ्रेंसिंग से कोरोना की समीक्षा करने का प्रयास करूंगा।


दूसरे मंत्रियों को भी समीक्षा की जिम्मेदारी दी


शिवराज ने कहा कि मेरी गैरमौजूदगी में समीक्षा बैठक गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह, स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी करेंगे। मैं खुद भी क्वारैंटाइन रहते हुए इलाज के दौरान प्रदेश में कोरोना नियंत्रण के हरसंभव प्रयास करता रहूंगा। आप सब सावधान रहें, सुरक्षित रहें और गाइडलाइन का पालन जरूर करें।


शिवराज 3 दिन पहले कैबिनेट की मीटिंग में शामिल हुए थे


शिवराज ने 22 जुलाई को कैबिनेट की मीटिंग की थी। इसके अलावा वे 23 जुलाई को मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और खंडवा की मांधाता सीट से विधायक नारायण पटेल से मिल चुके हैं।


शिवराज का पहले भी 4-5 बार हो चुका टेस्ट


शिवराज का कोरोना टेस्ट पहले भी 4-5 बार किया जा चुका है, तब रिपोर्ट निगेटिव आई थीं। अब जबकि उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है ऐसे में उनके परिवार अौर संपर्क में आए लोगों के भी सैम्पल लिए जा रहे हैं। शिवराज का इलाज चिरायु अस्पताल में होगा।


मंत्री भदौरिया के संपर्क में आए थे शिवराज


शिवराज सिंह हाल ही में स्टेट प्लेन से पूर्व राज्यपाल लाल जी टंडन के अंतिम संस्कार में शामिल होने लखनऊ गए थे। उनके साथ कैबिनेट मंत्री अरविंद भदौरिया, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन मंत्री सुहास भगत और अन्य लोग भी थे। बाद में भदौरिया की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उनका चिरायु अस्पताल में इलाज चल रहा है।


प्रदेश के कई विधायक और नेता पॉजिटिव हो चुके हैं


प्रदेश में शिवराज और भदौरिया के अलावा कई विधायक और नेता कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। इनमें ज्योतिरादित्य सिंधिया, कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी, धार विधायक नीना वर्मा, जावद से विधायक ओमप्रकाश सकलेचा, पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा, जबलपुर से विधायक लखन घनघोरिया, सिरमौर से विधायक दिव्यराज सिंह और टीकमगढ़ के विधायक राकेश के नाम शामिल हैं।


 

 



मुख्यमंत्री हुए कोरोना वायरस से संक्रमित

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री चौहान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने ट्वीट कर खुद इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि मैं कोरोना पॉजिटिव हो गया हूं। मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। मेरे निकट संपर्क वाले कोरेंनटाइन में चले जाएं। मैं कोरोना गाइड लाइन का पूरा पालन कर रहा हूं। डॉक्टर की सलाह के अनुसार स्वयं को क्वारंटाइन करूंगा और इलाज कराऊंगा। मेरी प्रदेश की जनता से अपील है कि सावधानी रखें, जरा सी असावधानी कोरोना को निमंत्रण देती है।  उन्होंने आगे कहा कि कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है। कोरोना का समय पर इलाज होता है तो कोरोना बिल्कुल ठीक हो जाता है।


 


Tuesday, July 21, 2020

मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का निधन

मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का निधन हो गया। मेदांता अस्पताल के निदेशक डॉ. राकेश कपूर ने जानकारी देते हुए बताया कि लालजी टंडन ने लखनऊ के मेदांता अस्पताल में सुबह पांच बजकर 35 मिनट पर ली अंतिम सांस ली। लालजी टंडन के निधन के बाद उनके बेटे और यूपी सरकार में मंत्री आशुतोष टंडन ने ट्वीट करके कहा कि बाबूजी नहीं रहे। 


गौरतलब है कि लालजी टंडन को 11 जून को सांस लेने में दिक्कत, बुखार और पेशाब में परेशानी की वजह से लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी हालत दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही थी। जिसके बाद उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को मध्यप्रदेश का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया था।