Showing posts with label मध्य प्रदेश. Show all posts
Showing posts with label मध्य प्रदेश. Show all posts

Wednesday, June 17, 2020

स्कूल, कॉलेज एवं शैक्षणिक संस्थाएँ आगामी आदेश तक बंद रहेंगी





शिवपुरी,  (शिवपुरी संवदाता वीरेंद्र वर्मा )16 जून 2020/ कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिये राज्य शासन द्वारा अनेक निर्णय लिये गये हैं। जिसके तहत स्कूल, कॉलेज एवं शैक्षणिक संस्थाएँ आगामी आदेश तक और अंतर्राज्यीय बसों का संचालन 30 जून तक बंद रहेगा। प्रमुख सचिव गृह श्री एस.एन. मिश्रा द्वारा जारी किये गये आदेश में राज्य के भीतर इंदौर, उज्जैन एवं भोपाल संभाग के सभी जिलों में 30 जून, 2020 तक यात्री बसों का संचालन 50 प्रतिशत क्षमता के साथ एवं अन्य जिलों में सामान्य रूप से किया जायेगा।
प्रमुख सचिव गृह ने बताया कि भोपाल नगर निगम क्षेत्र में सभी प्रकार की दुकानें सप्ताह में 5 दिन तथा इंदौर एवं उज्जैन नगर निगम क्षेत्र में डिस्ट्रिक्ट क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप के परामर्श के अनुरूप खुलेंगी। इन नगर निगम की सीमा के बाहर स्थित सभी प्रकार की दुकानें सामान्य स्थिति में खुली रहेंगी।
इंदौर, भोपाल एवं उज्जैन नगर निगम क्षेत्र में शासकीय संभागीय एवं जिला कार्यालय एवं निजी कार्यालय 50 प्रतिशत कर्मचारियों की क्षमता के साथ एवं अन्य स्थानों पर कर्मचारियों की पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे। सभी शासकीय कार्यालयों में अधिकारियों की उपस्थिति शत-प्रतिशत रहेगी। अत्यावश्यक सेवाओं को छोड़कर शेष समस्त गतिविधियों रात्रि 9 बजे से सुबह 5 बजे तक प्रतिबंधित रहेंगी।

 

 



 



Tuesday, June 16, 2020

शिवपुरी पुलिस द्वारा मोबाईल लूट के आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट का माल किया बरामद






शिवपुरी - ( ब्यूरो वीरेंद्र वर्मा) दिनांक 14.06.20 को फरियादी विनय पुत्र हरिविलास रजक निवासी पुरानी कलारी के पास फतेहपुर शिवपुरी ने थाना कोतवाली आकर सूचना दी कि में फतेहपुर से कमलागंज पैदल-पैदल अपने फोन से बात करते हुए जा रहा था जैसे ही गुरूद्वारे के पास आया दो अज्ञात आरोपी मोटरसायकल से पीछे से आये और मेरा मोबाईल फोन लूट कर ले गए। उक्त सूचना पर से थाना कोतवाली में दो अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 200/20 धारा 392 आईपीसी 11, 13 एमपीडीपीके एक्ट का कायम कर विवेचना में लेकर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू की गई।

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री गजेंद्र सिंह कंवर, एसडीओपी शिवपुरी श्री शिवसिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. बादाम सिंह यादव द्वारा अज्ञात आरोपियों की पतारसी हेतु शहर में लगे सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले तथा आरोपियों की पतारसी के प्रयास किए। दिनांक 15.06.20 को मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना प्राप्त हुई कि दिनांक 14.06.20 को फरियादी विनय रजक से गुरूद्वारे के पास से मोबाईल छीनकर भागने वाले आरोपी आकाश योगी और गोलू योगी हैं जो इस समय अपने घर पर छिपे हैं उक्त सूचना पर से थाना प्रभारी कोतवाली तत्काल पुलिस टीम को लेकर मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना हुए, पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर आरोपी आकाश पुत्र परमानंद योगी उम्र 19 साल एवं गोलू उर्फ राहुल पत्रु संजय योगी उम्र 20 साल निवासीगण तारकेश्वर कालोनी शिवपुरी को दबोचकर पूछताछ की तो उन्होंने उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया बाद पुलिस टीम द्वारा दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल क्रमांक एमपी 33 एमके 4813 और लूटा गया मोबाइल विधिवत बरामद किया गया।  

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. बादाम सिंह यादव, उनि. रामेश्वर शर्मा, सउनि आबिद खान, आरक्षक नरेश ,भूपेन्द्र, सियाराम, हरिकिशोर एवं आरक्षक चालक शरद की सराहनीय भूमिका रही।


 

 



 



Wednesday, June 3, 2020

भाजपा के मण्ड़ल अध्यक्ष डॉ सुश्रुत यादव ने बीनेपुर में चार बच्चों के निधन पर जताया शोक

पत्रकार:-प्रशान्त यादव

करहल। डॉ सुश्रुत यादव मण्डल अध्यक्ष ने  दिनांक 31 मई को विधानसभा करहल के ब्लाक बरनाहल के ग्राम बीनेपुर में भट्टे के गड्ढ़ों में भरे बरसात के पानी मे डूबने से चार बच्चे सनी पुत्र गजराज सिंह कठेरिया उम्र 10 वर्ष, सूरज पुत्र वीरेन्द्र सिंह जाटव उम्र 10 वर्ष,सूरज धर्मवीर पुत्र मुकेश कुमार जाटव उम्र 10 वर्ष,अनुज पुत्र हरनाथ सिंह जाटव उम्र 9 वर्ष की मृत्यु पर गहरा शोक जताया है। एवं जिला प्रशासन से  आर्थिक सहायता दिलाने की माँग की है।

 

थाना कोतवाली में महिला फ्रेंडली कक्ष का उद्घाटन



शिवपुरी, 02 जून 2020/ शिवपुरी शहर के थाना कोतवाली में महिला फ्रेंडली कक्ष का उद्घाटन किया गया है। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने इसका उद्घाटन किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गजेंद्र सिंह कंवर, डीपीओ श्री देवेंद्र सुंद्रियाल, एसडीओपी शिव सिंह भदोरिया, महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री आकाश अग्रवाल, सूबेदार श्री रणवीर सिंह यादव सहित थाने का स्टाफ उपस्थित था।
  थाने में आने वाली महिलाओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए महिला फ्रेंडली कक्ष बनाया गया है ताकि थाने में अपनी समस्या लेकर आने वाली महिलाओं को थाने में सुविधाजनक माहौल मिले। यहां महिला पुलिस कर्मचारी की ड्यूटी रहेगी जो महिलाओं की समस्या सुनेगी। इसी प्रकार अन्य थानों में भी महिला फ्रेंडली कक्ष बनाए जाएंगे ताकि महिलाओं को थाने में सहज वातावरण लगे।

 

 



 

प्रदेश के 7 विश्वविद्यालयों में 597 परीक्षा केन्द्रों पर लगभग 4 लाख विद्यार्थी देंगे स्नातक, स्नातकोत्तर की परीक्षा 






शिवपुरी, 02 जून 2020/ प्रदेश के सभी शासकीय विश्वविद्यालयों में स्नातक अंतिम वर्ष तथा स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएँ पेन-पेपर मोड पर 29 जून से 31 जुलाई के मध्य आयोजित होंगी। इसके तहत 7 विश्वविद्यालयों में लगभग 4 लाख विद्यार्थी स्नातक अंतिम वर्ष तथा स्नातकोत्तर चैथे सेमेस्टर की परीक्षाएँ देंगे।
प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा श्री अनुपम राजन ने बताया कि कुल 597 परीक्षा केन्द्रों पर स्नातक अंतिम वर्ष के लगभग 3 लाख 4 हजार 853 विद्यार्थी तथा स्नातकोत्तर चैथे सेमेस्टर के लगभग एक लाख विद्यार्थी आफलाइन परीक्षा में शामिल होंगे। श्री राजन ने जानकारी देते हुए बताया कि रीवा विश्वविद्यालय को छोड़ कर शेष 6 विश्वविद्यालय में स्नातक स्तर की 25 प्रतिशत परीक्षाएँ हो गई है। स्नातकोत्तर स्तर की परीक्षाएँ किसी भी विश्वविद्यालय में नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय परीक्षाओं के संचालन में परीक्षा केन्द्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन किया जाना अनिवार्य होगा।
प्रमुख सचिव ने बताया कि स्नातक प्रथम, द्वितीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर और अन्य पाठ्यक्रमों की नियमित परीक्षाएँ स्थानीय स्तर पर परिस्थितियाँ सामान्य होने पर आयोजित की जा सकेगी। स्नातक कक्षाओं के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को अगली कक्षा में प्रवेश देकर एक सिंतबर 2020 से नया सत्र प्रारंभ किया जायेगा। इस वर्ष के लिए स्नातक कक्षाओं और पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष तथा स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों का नया सत्र एक अक्टूबर 2020 से शुरू होगा।


 

 



 



परीक्षा-केन्द्र पर विद्यार्थी एक घंटे पूर्व उपस्थित होंगे

शिवपुरी, 02 जून 2020/ पेयजल की गुणवत्ता की जाँच 156 प्रयोगशाला में माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट एवं हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम की स्थगित परीक्षाओं का संशोधित परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया जा चुका है। कोरोना संक्रमण के चलते परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त सुरक्षा उपाय अपनाने के क्रम में विद्यार्थियों को परीक्षा केन्द्रों पर एक घंटे पूर्व उपस्थित होना होगा। परीक्षा कक्ष में जाने से पूर्व सभी विद्यार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जायेगी।
संशोधित कार्यक्रम के अनुसार ये परीक्षाएँ 9 से 16 जून तक होंगी। परीक्षा कार्यक्रम मण्डल की वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर भी उपलब्ध है। ये परीक्षाएँ दो पाली प्रातरू 9 से 12 एवं अपरान्ह 2 से 5 बजे तक होंगी। प्रथम पाली के विद्यार्थियों को प्रातरू 8 बजे तक तथा द्वितीय पाली के विद्यार्थियों को एक बजे तक उपस्थित होना अनिवार्य होगा। परीक्षा कक्ष में प्रातरू 8.45 एवं दोपहर 1.45 बजे के बाद किसी भी विद्यार्थी को प्रवेश नहीं दिया जायेगा। परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनट पूर्व उत्तर-पुस्तिका एवं 5 मिनट पूर्व प्रश्न-पत्र दिये जायेंगे। हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट एवं हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम दृष्टिहीन, मूक, बधिर (दिव्यांग), नियमित एवं स्वाध्यायी विद्यार्थियों की परीक्षाएँ अपरान्ह 2 से 5 बजे तक होंगी।
परीक्षा केन्द्र पर सभी छात्रों को अपने नाक और मुँह को नकाब अथवा कपड़े से ढंक कर रखना और फिजिकल डिस्टेंस नियमों का पालन करना होगा।


पेयजल की गुणवत्ता की जाँच 156 प्रयोगशाला में

शिवपुरी, 02 जून 2020/ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने के लिए जहाँ एक ओर नवीन जल स्त्रोत उपलब्ध करवाये जा रहे है वहीं दूसरी ओर सभी जल स्त्रोतों से मिलने वाले पेयजल की गुणवत्ता जाँच 156 प्रयोगशाला के माध्यम से की जा रही है।
प्रमुख अभियंता श्री के.के. सोनगरिया ने बताया कि इस कार्य के लिए राज्य स्तर पर एक राज्य अनुसंधान प्रयोगशाला, 51 जिलों में जिला स्तरीय प्रयोगशाला और 104 विकासखण्ड स्तरीय प्रयोगशाला हैं। भारत सरकार के दिशा निर्देशों के अनुरूप भारतीय मानक संस्थान के कोड क्रमांक आई.एस. 10500रू 2012 के तहत इन सभी प्रयोग शालाओं में पेयजल स्त्रोतों के नियमित जल परीक्षण किये जाते हैं।
उल्लेखनीय है कि भारत सरकार द्वारा जल को पीने की उपयुक्तता के आंकलन के लिए 14 घटकों का परीक्षण किया जाता है। इनमें मटमैलापन, पी.एच., रंग, हार्डनैस, क्लोराइड, क्षारीयता, टी.डी.एस., फ्लोराइड, आयरन, नाइट्रेट, सल्फेट, मैंगनीज, कालीफार्म ई-कोलाई का परीक्षण शामिल है। राज्य अनुसंधान प्रयोगशाला में जिलों से प्राप्त जल नमूनों का प्रतिपरीक्षण किया जाता है। साथ ही सीवेज, जल उपचार में लाए जाने वाले रसायनज्ञों की गुणवत्ता और पेयजल के उपचार संबंधी परीक्षण सतत रूप से जारी है। विभागीय रसायनों और प्रयोग शाला सहायकों के लिए जल परीक्षण संबंधी सैद्धान्तिक एवं प्रयोगात्मक पहलुओं पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।


मत्स्य प्रजनन काल 16 जून से 15 अगस्त तक मत्स्याखेट निषेध

शिवपुरी, 02 जून 2020/ मध्यप्रदेश फिशरीज एक्ट के तहत मत्स्य प्रजनन काल 16 जून से 15 अगस्त तक प्रदेश के निर्दिष्ट जलों, नदियों और जलाशयों पर मत्स्याखेट निषेध रहेगा। सचिव, मछली पालन श्री समर सिंह ने समस्त संभागायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में पत्र जारी किया है। इस एक्ट के अनुसार छोटे तालाब या अन्य स्त्रोत, जिनका कोई संबंध किसी नदी से नहीं है और निर्दिष्ट जल की श्रेणी में नहीं रखे गये हैं, के लिये उक्त नियम लागू नहीं होगा। 


श्रम सिद्ध अभियान के क्रियान्वयन हेतु अधिकारी एवं कर्मचारियों को सौंपे दायित्व

शिवपुरी, 02 जून 2020/ कोविड-19 संक्रमण से अन्य राज्यों एवं जिलों से अपने घर लौटने वाले प्रवासी श्रमिक तथा ग्राम में निवासरत अन्य श्रमिक जो मनरेगा में काम करने के इच्छुक है। ऐसे श्रमिकों को मनरेगा अंतर्गत जाॅबकार्ड देकर रोजगार में नियोजित किये जाने हेतु ‘‘श्रम सिद्धि अभियान’’ प्रारंभ की गई है। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने ‘‘श्रम सिद्धि अभियान’’ को सफल बनाये जाने हेतु जिला एवं जनपद स्तर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दायित्व सौपें है।
‘‘श्रम सिद्धि अभियान’’ के अंतर्गत जिला स्तर पर सहायक मिशन लीडर के रूप में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सहायक मिशन लीडर, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सहायक मिशन लीडर एवं जनपद स्तरीय मिशन लीडर के बीच समन्वय स्थापित करना, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री को ग्राम पंचायतों में पर्याप्त कार्य चालू रखने एवं तकनीकी मार्गदर्शन प्रदाय करना, एसआरएलएम के जिला परियोजना प्रबंधक को ग्राम पंचायत स्तर पर स्व-सहायता समूह के सदस्यों को नवीन जाॅबकार्ड, हितग्राहीमूलक कार्य एवं रोजगार उपलब्धता की माॅनिटरिंग, मनरेगा के जिला परियोजना अधिकारी को कार्यक्रम संचालक, मनरेगा लेखाधिकारी को नवीन जाॅबकार्डधारियों के बैक खातों की माॅनीटरिंग एवं समय पर भुगतान कराना, वरिष्ठ डाटा मैनेजर को आॅन लाईन समस्याओं का त्वरित निराकरण करने का दायित्व सौपा गया है। 
इसी प्रकार जनपद स्तर पर सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को मिशन लीडर, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को सहायक मिशन लीडर, मनरेगा के सभी सहायक परियोजना अधिकारी अथवा अति0 कार्यक्रम अधिकारी को कार्यक्रम संचालक तथा एसआरएलएम के ब्लाॅक प्रबंधक को ग्राम पंचायत स्तर पर स्व-सहायता समूह के सदस्यों के नवीन जाबकार्ड बनवाए जाने, हितग्राहीमूलक कार्य एवं रोजगार की उपलब्धता संबंधी आवश्यक कार्यवाही के दायित्व सौंपे गए है। 
इस संबंध में प्रति 05 से 10 पंचायतों के मध्य संकुल स्तरीय टीम का गठन किया जाएगा। इस टीम में पीसीओ, एडीईओ आदि विकासखण्ड के अन्य अधिकारी संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) द्वारा रखे जा सकेंगे। यह टीम ग्राम स्तरीय टीम के सतत् संपर्क में रहेगी, तथा उनसे प्रोग्रेस लेकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत के माध्यम से जनपद के मिशन लीडर अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) को अवगत करायेगी। 
अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सतत रूप से अभियान पर निगरानी रखेंगे तथा यह सुनिश्चित करेंगे की कोई भी परिवार सर्वे से बंचित ना रहे, तथा कार्य की मांग करने वाला परिवार कार्य से वंचित ना रहें, गठित संकुल स्तरीय टीम का पर्याप्त प्रशिक्षण सहायक परियोजना अधिकारी अथवा अति0 कार्यक्रम अधिकारी, जनपद पंचायत द्वारा दिया जाएगा। 


जिलें की व्यवस्थाओं को लेकर कोर ग्रुप की बैठक आयोजित

शिवपुरी, 02 जून 2020/ लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गई है लेकिन इस दौरान कई गतिविधियों पर में छूट दी गई है। अब होटल, रेस्टॉरेंट खोलने की अनुमति होगी। आठ जून से धार्मिक स्थलों में आमजन का प्रवेश हो सकेगा। इसी के अनुसार जिले की व्यवस्थाओं को लेकर मंगलवार को कोर ग्रुप की बैठक आयोजित की गई। जिसमें व्यापारियों एवं धर्म गुरुओं से चर्चा की गई। सभी से व्यवस्थाओं को लेकर फीडबैक भी लिया गया। बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा बाजार खुलने का समय को लेकर भी सुझाव दिया गया।
कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने कहा है कि अभी कई गतिविधियों में छूट दी गई है। शासन के निर्देशानुसार रात्रि 9 बजे से सुबह 5 बजे तक आवागमन को प्रतिबंधित किया गया है लेकिन अभी कोरोना वायरस से बचाव के लिए सावधानी बरतना बहुत जरूरी है। सभी दुकानों, बाजार एवं अन्य स्थानों पर सोशल डिस्टेंस का पालन जरूर करें और अन्य लोगों को भी जागरूक करें। सभी को निर्देश दिए गए हैं कि दुकानों पर रजिस्टर जरूर रखें। जिसमें आने वाले ग्राहकों की जानकारी रखी जाए ताकि कोई भी पॉजिटिव केस सामने आता है तो उसके संपर्क में आने वाले व्यक्तियों का पता लगाया जा सके। विशेषकर कपड़ा दुकानों, हेयर कटिंग सैलून सहित जहां ग्राहक अधिक आते हैं वह इसका गंभीरता से पालन करें। उन्होंने कहा है कि जिले में दल गठित किए जाएंगे जिनके द्वारा निरीक्षण कर व्यवस्था देखी जाएगी।
रात्रि 9 के बाद खोल सकते हैं मेडिकल
बैठक में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि मेडिकल की दुकान रात्रि में 9 बजे के बाद भी खोल सकते है। ताकि अति आवश्यक होने पर लोगों को दवाई मुहैया हो सके।
अस्पताल के बाहर मास्क की दुकान लगाने के निर्देश
कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने सिविल सर्जन को जिला अस्पताल के बाहर मास्क की दुकान संचालित करने के निर्देश दिए हैं जिससे अस्पताल में आने वाले लोगों को मास्क उपलब्ध कराया जाएगा।
माइक से अनाउंसमेंट
नगरपालिका अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता, मास्क लगाने और सोशल डिस्टेन्स का पालन करने के लिए माइक से अनाउंसमेंट करायें। कचरा वाहन के अलावा अन्य वाहन लगाकर शहर में लगायें।
धार्मिक स्थलों की व्यवस्थाओं को लेकर धर्मगुरुओं दे चर्चा
  बैठक में विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं से धार्मिक स्थलों पर व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की गई। शासन के निर्देशानुसार 8 जून से धार्मिक स्थल मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा और चर्च में आमजन भी जा सकेंगे। इसलिए सभी धर्मगुरुओं से कहा है कि आस्था के साथ ही कोरोना से बचाव भी जरूरी है। इसलिए लोगो को बताएं और आने जाने का रास्ता अलग रख सकते हैं। बाहर प्रवेश द्वार पर ही लोगों के हाथ धुलाये। सभी लोग सोशल डिस्टेन्स के साथ ही पूजा, प्रार्थना करें।


Sunday, May 31, 2020

मध्यप्रदेश के अन्य जिलों की यात्रा के लिए ई पास आवश्यक नहीं






शिवपुरी, 31 मई 2020/ अब मध्यप्रदेश के किसी भी जिले में यात्रा के लिए ई पास की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है। लॉकडाउन के दौरान आर्थिक गतिविधियों को संबल प्रदान करने और प्रदेश के भीतर आमजनों का आवागमन सुलभ बनाने के लिए यह निर्णय लिया गया है। राज्य शासन के नवीनतम निर्देशानुसार मध्यप्रदेश में एक जिले से अन्य जिले में यात्रा करने के लिए अब ई-पास की आवश्यकता नहीं होगी।
साथ ही प्रदेश से किसी जिले से अन्य राज्य में अथवा अन्य राज्य से प्रदेश के किसी जिले में यात्रा के लिए पूर्व व्यवस्था अनुसार ई-पास प्राप्त करना अनिवार्य होगा। ऐसी परिस्थिति में व्यक्ति को पूर्व की भांति ही https://mapit.gov.in/covid-19/ पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ई-पास ऑटो जनरेटेड होंगे एवं आवेदन करते ही संबंधित को sms के माध्यम से स्वतः प्राप्त हो जाएंगे।


 

 



 



सरसों का उपार्जन 10 जून तक होगा- मंत्री श्री पटेल

शिवपुरी, 31 मई 2020/ किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने बताया है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरसों का उपार्जन विलंब से शुरू होने और किसानों की माँग पर सरकार ने उपार्जन की तिथि को बढ़ाने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया है कि अब न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरसों का उपार्जन 10 जून तक होगा। प्रमुख सचिव, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग श्री अजीत केसरी ने उपार्जन की अंतिम तिथि में वृद्धि किये जाने संबंधी आदेश जारी करते हुए कहा है कि रबी विपणन वर्ष 2020-21 में सरसों के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपार्जन के लिये अंतिम तिथि में वृद्धि की गई है। उपार्जन की शेष शर्तें यथावत रहेंगी।


कोरोना संकट में जरूरतमंदों का सहारा बन रही आँगनवाड़ी कार्यकर्ता

शिवपुरी, 31 मई 2020/ प्रदेश में ग्रामीण अंचलों मे आँगनवाड़ी कार्यकर्ता कोविड-19 युद्ध में अपनी सहभागिता बखूबी निभा रहीं है। कोरोना संक्रमण से बचाव एवं जन-सामान्य में जागरूकता के लिये रतलाम जिले की आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से अपने व्यय पर स्वयं मास्क निर्मित कर ग्रामीणों को निःशुल्क वितरित कर रहीं है। आँगनवाड़ी कार्यकर्ता इन विषम परिस्थितियों में भी स्वास्थ्य और आयुष विभाग का सहयोग कर नियमित सर्वे, स्क्रीनिंग, जन-सामान्य में कोरोना संक्रमण से बचाव की समझाईश, दवाई, काढ़ा वितरण आदि कार्य भी कर रहीं है।
पूर्ण लॉकडाउन के कारण रेडी-टू-ईट बनाने के लिये कारीगरों की कमी के चलते आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने स्व-सहायता समूहों का सहयोग करते हुए रेडी-टू-ईट न सिर्फ बनाने में मदद की, बल्कि उसका हितग्राहियों में सफल वितरण भी किया। महिला-बाल विकास विभाग ने अभियान के तौर पर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के कंटेनमेंट क्षेत्रों के ऐसे रहवासियों को चिन्हित किया जिनके पास मोबाइल है। आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर चिन्हित लोगों को एप की जानकारी और इसके उपयोग करने का तरीका बताया।


महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान से नवीन संबद्धता एवं नवीनीकरण के लिये आवेदन 31 जुलाई तक आमंत्रित

शिवपुरी, 31 मई 2020/ स्कूल शिक्षा विभाग के महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान द्वारा सत्र 2021-22 के लिये वर्तमान में प्रचलित पाठ्यक्रम के आधार पर नवीन संबद्धता अथवा संबद्धता नवीनीकरण के लिये 31 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। प्रदेश के शासकीयध्आदर्श संस्कृत विद्यालय, अशासकीय संस्कृत विद्यालयध्शासकीय संस्कृत महाविद्यालय एवं परम्परागत आवासीय संस्कृत पाठशालाएँ, महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान से नवीन संबद्धता प्राप्त करने अथवा संबद्धता नवीनीकरण के लिये एम.पी. ऑनलाइन के माध्यम से 31 जुलाई, 2020 तक आवेदन कर सकती हैं। 


नगरीय निकायों एवं पंचायतों की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 4 अगस्त को

शिवपुरी, 31 मई 2020/ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों और त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचन के लिए फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण की स्थगित प्रक्रिया को एक जून से फिर शुरू किया जा रहा है। इसके लिए संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है। मतदाता सूची एक जनवरी 2020 की संदर्भ तारीख के आधार पर तैयार की जायेगी। फोटोयुक्त मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 4 अगस्त 2020 को किया जायेगा।
सचिव मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग श्री दुर्ग विजय सिंह ने जानकारी दी है कि शिफ्टिंग संबंधी विवादों के निराकरण के लिए आयोजित बैठक में लिये गये निर्णय अनुसार कार्यवाही एक जून तक करना है। फोटोयुक्त प्रारूप मतदाता सूची का नगरपालिका वार्ड, ग्राम पंचायत एवं अन्य विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन एक जुलाई 2020 को होगा। प्रारूप मतदाता सूची मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजैनतिक दलों को उपलब्ध कराना और स्टैण्डिंग कमेटी की बैठक एक और दो जुलाई को कराना है। प्रारूप मतदाता सूची पर एक से 9 जुलाई तक दावे-आपत्ति ली जाएंगी। दावे-आपत्तियों का निराकरण 15 जुलाई तक किया जायेगा। फोटोयुक्त मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन नगरपालिका वार्डों, ग्राम पंचायतों एवं अन्य विहित स्थानों पर 4 अगस्त 2020 को किया जायेगा।
श्री सिंह ने कहा है कि राज्य शासन द्वारा इंदौर एवं उज्जैन सम्पूर्ण जिलों को तथा भोपाल सहित कुछ नगर निगमध्नगरपालिका क्षेत्र को रेड जोन में रखा गया है। अतः इन क्षेत्रों में मतदाता सूची पुनरीक्षण की कार्यवाही स्थगित रखी जाए। साथ ही कलेक्टर द्वारा घोषित कन्टेन्मेंट क्षेत्र में भी कार्यवाही तब-तक स्थगित रखी जाये जब-तक कि सक्षम अधिकारी द्वारा उक्त क्षेत्र को कन्टेन्मेंट क्षेत्र से बाहर घोषित नहीं कर दिया जाता है। इस संबंध में बिन्दुवार जानकारी आयोग को तत्काल उपलब्ध करायी जाए। जिले से प्राप्त जानकारी के आधार पर ऐसे चिन्हित क्षेत्रों में मतदाता सूची पुनरीक्षण हेतु पृथक से कार्यक्रम जारी किया जाएगा।
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव श्री सिंह ने सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि पूरी प्रक्रिया में भारत एवं राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 के संक्रमण पर नियंत्रण के लिए जारी गाइड-लाइन का पूरा पालन किया जाय। दावा-आपात्ति केन्दों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो और मास्क का उपयोग सुनिश्चित करें। प्रत्येक केन्द्र पर सेनेटाइजर उपलब्ध करवाया जाये।


सभी रिपोर्ट नेगेटिव, कोई नया पॉजिटिव केस नहीं

शिवपुरी, 30 मई 2020/ जिले में शनिवार को प्राप्त सभी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। कोई भी नया पॉजिटिव केस नहीं आया है। जनपद खनियांधाना के ग्राम परिहारा के पाॅजीटिव मरीज के द्वितीय संपर्क के 9 व्यक्तियों की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ए.एल.शर्मा ने बताया कि 40 सैंपल में से 39 की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं और एक रिपोर्ट रिजेक्ट हुई है। अभी जिले में कोरोना वायरस पॉजिटिव 8 सक्रिय केस है जिन्हें चिकित्सकों की निगरानी में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। जिले में अभी तक कुल 12 पॉजिटिव केस आये हैं। जिनमेें से 4 लोग स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच गए हैं। 
अभी तक 1437 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं जिनमें से 1360 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उन्होंने बताया है कि जिले में 76 हजार 418 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। आईसोलेशन वार्ड में कुल 7 लोग भर्ती हैं। जबकि संस्थागत क्वॉरेंटाइन में 48 लोगों को  रखा गया है। 


जिले में समर्थन मूल्य पर ढाई लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदी

शिवपुरी, 30 मई 2020/ रबी उपार्जन के तहत किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी की जा रही है। जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री शर्मा ने बताया कि अभी तक जिले में समर्थन मूल्य पर 28 हजार से अधिक किसानों से लगभग ढाई लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदी की गई है। इसके अलावा चना, मसूर और सरसों का भी समर्थन मूल्य पर उपार्जन किया गया है। उन्होंने बताया कि चना खरीदी में 4373 किसानों से 8674 मीट्रिक टन और 856 किसानों से 1540 मीट्रिक टन सरसों की खरीदी अभी तक की जा चुकी है। समर्थन मूल्य पर किसानों से उपार्जन के लिए पहले किसानों को एसएमएस भेजें गए हैं। निर्धारित दिन के लिए प्राप्त एसएमएस के अनुसार ही किसानों को खरीदी केंद्र पर बुलाया जाता है। 


पलाश और कुसुम लाख के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि

शिवपुरी, 30 मई 2020/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के निर्देश के पालन में राज्य लघु वनोपज संघ द्वारा पलाश और कुसुम लाख के लिये निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्यों में वृद्धि की गई है। अब संग्राहकों से पलाश लाख 150 रूपये प्रति किलो के बजाय 200 रूपये प्रति किलो और कुसुम लाख 230 रूपये की जगह 275 रूपये प्रति किलो न्यूनतम समर्थन मूल्य की दर से खरीदा जायेगा।






राज्य लघु वनोपज संघ द्वारा संग्रहण वर्ष 2020 के लिये पुनर्निधारित दरें एवं उनमें हुई बढ़ोत्तरी इस प्रकार हैं:-

 

 



 



प्रदेश के 290 लाख गौ भैंस वंशीय पशुओं का होगा टीकाकरण

शिवपुरी, 30 मई 2020/ गौ-भैंसवंशीय पशुओं में होने वाली फूट एंड माउथ डिसिज (एफ एम डी) और ब्रूसेला डिसिज को कंट्रोल करने के लिए प्रदेश में 290 लाख गौ भैंस वंशीय पशुओं का टीकाकरण किया जाएगा। इस योजना के लिए भारत सरकार द्वारा 13 हजार 300 करोड़ का प्रावधान रखा है। एक वर्षीय टीकाकरण योजना दो चरणों में पूरी की जाएगी। राज्य शासन द्वारा 301 करोड 76 लाख की योजना केन्द्र को प्रस्तुत की गई है।इसमें प्रथम चरण के लिए 174.51 करोड़ एवं द्वितीय चरण के लिए 127.26 करोड का प्रावधान रखा गया है।
एक वर्ष में 2 बार होगा टीकाकरण
एक वर्षीय इस योजना के अंतर्गत 6 माह के अंतराल में दो बार पशुओं का टीकाकरण किया जाएगा। गत वर्ष प्रथम चरण के लिए 48 करोड़ 42 लाख का पुनर्वेधीकरण भारत सरकार द्वारा किया गया है। प्रथम चरण में मात्र गौवंश, भैंस वंशीय, बकरी भेड एवं सूकर का शत प्रतिशत टीकाकरण किया जाएगा। इस योजना में सभी पशुओं की यूआईडी टैगिंग की जा रही है।
70 लाख पशुओं की हुई टेगिंग
प्रदेश में पूर्व से ही एक अन्य पशु संजीवनी योजना के तहत प्राप्त 90 लाख टेग में से 70 लाख टेग्स पशुओं को लगाए जा चुके हैं। भारत सरकार द्वारा प्रदेश की कुल 290 लाख गौ भैंस-वंशीय पशुओं के 90 प्रतिशत पशुओं के लिए 262 लाख एफ.एम.डी. टीका-द्रव्य उपलब्ध करा दिया गया है। 


जिले के गा्रमीण क्षेत्रों में संयुक्त अभियान चलाकर किया टिडडी दल पर कीटनाशक छिड़काव

शिवपुरी, 30 मई 2020/ राजस्व, कृषि एवं भारत सरकार के टिड्डी दल नियंत्रण के श्री बी.आर.मीणा द्वारा संयुक्त रूप से नियंत्रण अभियान चलाकर जिले के अनुभाग पोहरी, पिछोर एवं कोलारस के ग्रामीण क्षेत्रों में गत दिवस रात्रि विश्राम स्थलों को चिंहित कर टिडडी दल पर कीटनाशकों का छिड़काव किया गया। इस मौके पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, उपसंचालक कृषि, वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र, तहसीलदार एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। 
किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उपसंचालक ने बताया कि जिले के सभी विकासखण्डों में मैदानी अमले द्वारा टिड्डी दल के नियंत्रण हेतु निगरानी बढ़ा दी गई है। जिसके तहत गत दिवस अनुभाग पोहरी के ग्राम गणेशखेड़ा, पिछोर के ग्राम नांद, कछौआ, बमेरा, वाचरोन, भगवंपुरा, कोलारस के ग्राम चंदनपुरा, लेवा, सेमरखेडी में चिंहित किए गए स्थलों पर कीटनाशकों का छिड़काव भी किया गया। उन्होंने बताया कि टिड्डी प्रायः दिन में भ्रमण करती है भ्रमण के दौरान ढोल, नगाड़े, ताशे बजाकर एवं तेज ध्वनि कर भी इनको भगाया जा सकता है एवं रात्रि में आठ बजे के पश्चात विश्राम अवस्था में रहती है, उस दशा में रसायनिक दवा के छिड़काव से नियंत्रण किया जाता है। इसके लिए क्लोरोपायरिफास 20 प्रतिशत, ईसी 1200 एमएल प्रति हैक्टेयर, क्लोरोपायरिफास 50 प्रतिशत, ई.सी.480 एमएल प्रति हेक्टैयर, लेम्डासायहेलोथ्रिन 5 प्रतिशत, ई.सी. 400 एमएल प्रति हेक्टेयर, मेलाथ्रियान 50 प्रतिशत, ईसी 1850 एमएल प्रति हेक्टेयर, डेल्टामेथ्रिन 2.8 प्रतिशत, ई.सी.625 एमएल प्रति हेक्टयेर की दर से छिड़काव करने पर इसको नियंत्रण किया जाता है। 
सूचना देने के लिए जिले में कंट्रोल कक्ष स्थापित किया गया है। जिसका दूरभाष नंबर 07492-234378 है। कंट्रोल कक्ष में अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। टिड्डी दल के आगमन की सूचना उनके मोबाइल नंबरो पर दी जा सकती है। नियुक्त अधिकारी एवं कर्मचारियों में बीटीएम श्री रघुवीर सिंह यादव (9584075140), तकनीकी सहायक श्री संदीप रावत (8770728922), सहायक ग्रेड-तीन श्री रोहित कुशवाह (9009755870) शामिल है। नियुक्त अधिकारी एवं कर्मचारी प्रातः 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक कंट्रोल कक्ष में उपस्थित रहेंगे।