Showing posts with label मध्य प्रदेश. Show all posts
Showing posts with label मध्य प्रदेश. Show all posts

Sunday, May 31, 2020

पेयजल प्रदाय व्यवस्था की निगरानी हेतु दल गठित

शिवपुरी, 30 मई 2020/ कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने ग्रीष्म ऋतु के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए नगर पालिका क्षेत्र में पेयजल संकट उत्पन्न न हो, इस हेतु नगर पालिका द्वारा की जा रही पेयजल प्रदाय व्यवस्था की निगरानी हेतु दल गठित कर अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। 
वर्तमान में नगर पालिका परिषद शिवपुरी में मणिखेड़ा डैम, चांदपाठा, तालाब तथा वार्डों में स्थित ट्यूवबेलों के माध्यम से पेयजल प्रदाय किया जा रहा है। निगरानी हेतु गठित दल में डिप्टी कलेक्टर श्री अंकुर रवि गुप्ता को रेड जोन के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 1,9,12,13,14,15, एवं येलो जोन के वार्ड क्रमांक 4,8,10,11 सौंपे गए है। डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शिवांगी अग्रवाल को रेड जोन के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 20,22,23,24,25,28,30 एवं येलो जोन के वार्ड क्रमांक 16,17,19,21 सौंपे गए है तथा डिप्टी कलेक्टर सुश्री कृतिका भीमावद को रेड जोन के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 31,32,35,36,37,38,39 एवं येलो जोन के वार्ड क्रमांक 26,27,29,39 सौंपे गए है। संबंधित अधिकारी अमृत योजना, चांदपाठा, तालाब, ट्यूबवैल तथा टैंकरों से जल प्रदाय और वार्डों में जल प्रदाय की अवधि, नगर पालिका द्वारा जारी ड्यूटी आदेश अनुसार कर्मचारियों द्वारा प्रदाय किए जा रहे पेयजल की सतत् निगरानी रखेंगे। 


एम्बेड टीम ने चलाया सेल्फी विथ अयोग्य सेतु अभियान

शिवपुरी, 30 मई 2020/ विगत सप्ताह 25 मई 2020 से मलेरिया उन्मूलन की दिशा में प्रयासरत फेमिली हेल्थ इंडिया की एम्बेड टीम व जिला स्वास्थ्य समिति शिवपुरी के संयुक्त तत्वाधान में सेल्फी विथ आरोग्य सेतु अभियान डाॅ.ए.एल.शर्मा के मार्गदर्शन में प्रारंभ किया गया।
जिला समन्वयक एम्बेड परियोजना श्री विजय मिश्रा ने बताया कि इस अभियान के पीछे मुख्य उद्देश्य, कोरोना वाइरस के संक्रमण से बचाव की दिशा में एकजुट प्रयास कर आम जन की भागीदारी सुनिश्चित करना हैं। विगत सप्ताह से चलाये जा रहे इस अभियान के तहत जिला स्तर के अधिकारीयों से लेकर ब्लाक व ग्राम स्तर तक कार्यरत, मैदानी कार्यकर्ताओं के माध्यम से कोरोना संक्रमण से बचाव का सन्देश पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा हैं। अभियान के दौरान आरोग्य सेतु एप के लाभ व इसे अपने मोबाईल में डाउनलोड करने हेतु आमजन को प्रेरित किया जा रहा हैं जिससे कि कोरोना के संभावित संक्रमित की सूचना इसके माध्यम से आप तक भी पहुच सके और आप पहले से सतर्क हो सकें और संभावित व पीड़ित की पहचान आसान हो सके।
एम्बेड टीम द्वरा इस अभियान के तहत ग्राम स्तर पर कार्यरत आशा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ दूकानदार व आम जनता के बीच सैकड़ों लोगों के मोबाइल पर आरोग्य सेतु ऐप्प डाउनलोड करवाया व उन्हें प्रेरित भी किया। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एच.पी. वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.ए.एल.शर्मा, डाॅ.शीतल व्यास, डाॅ.अरुण झासिया, डाॅ. नितिन, जिला मलेरिया अधिकारी श्री लालजू शाक्य एवं एम्बेड टीम के साथ कई आंगनवाड़ी व आशा कार्यकर्ताओं ने आरोग्य सेतु के साथ अपनी सेल्फी दे कर आम जनता से अपील की हैं कि वे भी इसका उपयोग कर, जिले को कोरोना संक्रमण से बचाव की दिशा में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करें।


प्रशासन द्वारा 2700 से अधिक प्रवासी श्रमिकों को पहुंचाया उनके घर

शिवपुरी, 30 मई 2020/ लॉकडाउन के चलते देश केे विभिन्न हिस्सों में काम कर रहे श्रमिक अपने घर वापस लौट रहे हैं। ऐसे में उन्हें कई कठिनाइयों का सामना भी करना पढ़ रहा है परंतु शासन द्वारा प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी अनुसार अभी तक 2700 से अधिक प्रवासी श्रमिकों को जिला प्रशासन द्वारा व्यवस्था करके उनके घरों तक पहुंचाया है। 
  उल्लेखनीय है कि प्रतिदिन विभिन्न राज्यों से शिवपुरी जिले में भी कई मजदूर पहुंच रहे हैं। यहां राजस्थान से लगने वाली सीमा कोटा नाका पर प्रतिदिन सैकड़ों श्रमिक आ रहे हैं जिनमें से कई मजदूर प्रदेश के अन्य जिलों से हैं। इन्हें जिला प्रशासन द्वारा व्यवस्था करके उनके घरों तक पहुंचाया जा रहा है। श्रमिकों के ठहरने के लिए कोटा नाका और शिवपुरी शहर में पोस्ट मैट्रिक छात्रावास में व्यवस्था की गई है। यहां प्रवासी श्रमिकों के लिए भोजन पानी का प्रबंध है और मेडिकल टीम द्वारा सभी की स्क्रीनिंग की जा रही है।  


Friday, May 29, 2020

लाॅकडाउन मदद समूह ने जन सहयोग से प्रारंभ की शीतल पेयजल प्याऊ



शिवपुरी, 29 मई 2020/ कोरोना महामारी के दौरान लॉक डाउन की शुरुआत से ही गरीबों को राशन, प्रवासी मजदूरों को भोजन, बीमार लोगों के लिए दवाई मंगाने का काम करने वाले जन सहयोग से संचालित लॉक डाउन मदद समूह ने आज एक नई पहल की है। जिसके तहत करैरा के ह्रदय स्थल सहायता केंद्र चौराहे पर निःशुल्क आरओ वाटर की शीतल पेयजल प्याऊ प्रारंभ की गई।
इस निःशुल्क प्याऊ का पूर्व विधायक श्री जसमंत जाटव ने फीता काट कर शुभारंभ किया और समूह सदस्यों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि संकट के समय मे जनसहयोग और समन्वय की एक अच्छी मिसाल इस समूह ने पेश की है। उन्होंने शहर में जल्द ही और स्थानों पर भी प्याऊ शुरू कराने की बात की। उन्होंने बताया कि हर साल नगर में प्याऊ की शुरुआत गर्मी के शुरू होते ही कर दी जाती थी लेकिन इस साल कोरोना के कहर के चलते प्याऊ नहीं लग पाया था। जिसके लिए पहल करते हुए लॉक डाउन समूह के सदस्यों ने प्याऊ की शुरुआत की है ताकि भीषण गर्मी में करैरा आने वाले लोगों को पेयजल की सुविधा और राहत मिल सके।

 

 




शिवपुरी पुलिस द्वारा एक आरोपी को अवैध शराब के साथ दबोचा






शिवपुरी - थाना प्रभारी बैराड़ निरी. सूरेन्द्र सिंह सिकरवार को सूचना प्राप्त हुई कि मोहना-पोहरी रोड़, गोपालपुर तिराहे ग्राम भौराना में एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेच रहा हैं सूचना पर से थाना प्रभारी बैराड़ द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में मुखबिर के बताये स्थान पर पुलिस टीम को रवाना किया, पुलिस टीम द्वारा मोहना-पोहरी रोड़, गोपालपुर तिराहे के पास ग्राम भौराना में दबिश दी, दबिश के दौरान आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे पुलिस टीम की मदद से घेराबंदी कर दबोचकर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सोमसिंह पुत्र दीपत सिंह मोगिया उम्र 29 साल निवासी गोपालपुर का होना बताया जिसे दबोचकर उसके कब्जे से 55 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची अवैध शराब कीमत 5500 रू की विधिवत जप्त कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।


 

 



 



शिवपुरी पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए 11 आरोपियों को दबोचकर 27,765 रू की नगदी की जप्त




शिवपुरी - थाना प्रभारी सीहोर उनि. राजवीर सिंह को मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम सीहोर में भरोसा मास्टर के मकान के सामने कुछ लोग लाईट की रोशनी में हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं, सूचना पर से थाना प्रभारी सीहोर द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में मुखबिर के बताये स्थान पर पुलिस टीम रवाना की, पुलिस टीम द्वारा भरोसा मास्टर के मकान के सामने ग्राम सीहोर में दबिश देकर आरोपी महेश पुत्र दादू दयाराम साहू उम्र 38 साल निवासी बगदौरा, बंटी पुत्र राजेन्द्र गुर्जर उम्र 38 साल, नवल पुत्र सुन्द्ररलाल गोली उम्र 27 साल, मनोज पुत्र रामदास साहू उम्र 20 साल, मनोज पुत्र कल्यान पचैरी उम्र 30 साल निवासीगण सीहोर को जुआ खेलते दबोचकर उनके कब्जे से ताश की गड्डी एवं 10965 रू की नगदी विधिवत जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

इसी क्रम में थाना प्रभारी पिछोर द्वारा मुखबिर सूचना पर पुलिस टीम को रवाना कर वाचरौन चैराहे से दो आरोपियों बृजमोहन पुत्र नारायण लोधी निवासी भरतपुर एवं अमरसिंह पुत्र अमृतलाल निवासी ग्राम वघरवारा को जुआ खेलते दबोचकर उनके कब्जे से ताश की गड्डी एवं 11700 रू की नगदी विधिवत जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

इसी क्रम में थाना प्रभारी सिरसौद द्वारा ग्राम कुंवरपुर में जुआ खेलने वाले आरोपियों रघुवीर पुत्र दौजा जाटव ,वनवारी पुत्र भरोषा जाटव निवासीगण कुंवरपुर एवं अनिल पुत्र जगदीश वाथम, रिंकू पुत्र जगदीश वाथम निवासीगण सिरसौद पर कार्यवाही करते हए 5100 रू की नगदी जप्त कर आरोपियों के व्रिूद्ध जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।


 

 



 

एक जून से प्रदेश में भी रेल सेवा प्रारंभ होगी-मंत्री डॉ. मिश्रा





शिवपुरी, 29 मई 2020/ गृह, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बताया है कि एक जून 2020 से मध्यप्रदेश में भी रेल सेवा आरंभ होगी। प्रदेश में 15 ट्रेनों का स्टॉपेज रहेगा। उक्त ट्रेनें श्रमिक स्पेशल ट्रेन के अतिरिक्त रहेंगी। मंत्री डॉ. मिश्रा ने रेल आवागमन संबंधी भारत सरकार के गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी स्टेंडर्ड ऑपरेटिव प्रोटोकॉल (SOP) का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये हैं।
  मंत्री डॉ. मिश्रा ने बताया है कि रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग एवं अन्य प्रबंधों के लिये कलेक्टरों को निर्देश दिये गये हैं। जाँच में संभावित संक्रमित पाये गये यात्रियों को 14 दिवस के लिये क्वारेंटाईन सेंटर में रखा जाएगा। क्वारेंटाईन सेंटर में रहने से असहमत रहने वाले यात्रियों को उनके स्वयं के व्यय पर शासन द्वारा निर्धारित निजी होटलों में भी क्वारेंटाईन किया जाएगा। क्वारेंटाईन अवधि समाप्त होने के उपरांत पुनः जाँच की जायेगी एवं रिपोर्ट नेगेटिव पाये जाने पर ही घर जाने की अनुमति दी जायेगी। डीआरएम भोपाल से प्राप्त जानकारी अनुसार ट्रेनों का स्टॉपेज सागर, विदिशा, रायसेन, भोपाल, होशंगाबाद, हरदा, खंडवा, अशोकनगर, गुना, राजगढ़ और शाजापुर जिले में होगा।

 

 



 



आँगनवाड़ी केन्द्रों पर फीवर क्लीनिक, कोविड-19 की गतिविधियाँ नहीं होंगी संचालित

शिवपुरी, 29 मई 2020/ प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण श्री फैज अहमद किदवई ने सभी कलेक्टरों को निर्देशित किया है कि प्रदेश के आँगनवाड़ी केन्द्रों पर फीवर क्लीनिक अथवा कोविड-19 की गतिविधियों का संचालन नहीं किया जायेगा।
श्री किदवई ने कहा है कि कोविड-19 से संक्रमित मरीज के थूक के कणों से दो मीटर के भीतर सम्पर्क में आए किसी अन्य व्यक्ति को संक्रमित कर सकती है। प्रदेश में संचालित किसी भी आँगनवाड़ी में कोविड-19 संबंधी गतिविधियां, फीवर क्लीनिक का संचालन या सेम्पलिंग कार्य के लिये आँगनवाड़ी सह-आरोग्य केन्द्र का उपयोग न किया जाये। श्री किदवई ने कहा कि भारत सरकार की गाईडलाइन के अनुसार गर्भवती महिलाएँ और 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे हाईरिस्क की श्रेणी में चिन्हित किए गए हैं। आँगनवाड़ी का उपयोग सिर्फ महिला बाल विकास विभाग के अन्तर्गत चिन्हित टीकाकरण, स्वास्थ्य सेवाएँ पोषण आहार वितरण आदि के लिए ही किया जाए।


रेरा ने एक प्रतिशत घटाई प्रतिकर दर

शिवपुरी, 29 मई 2020/ रियल एस्टेट सेक्टर पर कोविड-19 कोरोना महामारी के दुष्प्रभावों को कम करने और उसे राहत देने के लिये प्रयास निरंतर जारी हैं। रेरा प्राधिकरण ने रियल एस्टेट सेक्टर को राहत देने के उद्देश्य से संप्रवर्तक पर नियत समय के बाद आवास अंतरण करने कि स्थिति में आरोपित किये जाने वाले प्रतिकर की दर में एक प्रतिशत की कमी की है। पूर्व में यह दर 10 प्रतिशत थी जो अब घटाकर 9 प्रतिशत कर दी गयी है। कोरोना महामारी के कारण हुये लॉकडाउन के कारण प्रोजेक्ट्स के प्रभावित हुए कार्य की भरपाई के लिये प्रदेश में पंजीकृत सभी प्रोजेक्ट्स को रेरा प्राधिकरण द्वारा 6 माह की अवधि पहले ही प्रदान की जा चुकी है।
कोरोना की वजह से हुए आर्थिक नुकसान की भरपाई के लिये हाल ही में रिजर्व बेंक ऑफ इंडिया द्वारा अनेक राहतों की घोषणा की गयी है।  रेपो रेट में 0.40 फीसदी की कटौती की गयी है। रेपो रेट अब 4.4 से घटाकर 4 फीसदी कर दी गई है। वही टर्म लोन मोरटोरियम आगामी 31 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि प्राधिकरण द्वारा शिकायत और प्रोजेक्ट पंजीयन का कार्य पूर्व से ही ऑनलाईन किया जा रहा है। साथ ही प्रकरणों की सुनवाई भी आगामी एक जून से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से प्रारंभ की जा रही है।


स्नातक अंतिम वर्ष एवं स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं 29 जून से 31 जुलाई के मध्य होंगी

शिवपुरी, 29 मई 2020/ प्रदेश के सभी शासकीय और निजी विश्वविद्यालयों की स्नातक अंतिम वर्ष तथा स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर की कक्षाओं की परीक्षाएं ऑफलाइन आयोजित होंगी। 29 जून से 31 जुलाई के मध्य पेन पेपर मोड पर परीक्षा केंद्रों पर जाकर विद्यार्थियों को परीक्षा देना होगा।
उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सभी शासकीय और निजी विश्वविद्यालयों के कुलसचिव तथा सभी शासकीय, अशासकीय स्वशासी, अनुदान प्राप्त महाविद्यालयों के प्राचार्यों को परीक्षाओं एवं अकादमी कैलेंडर के संबंध में कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए हैं। विश्वविद्यालय परीक्षाओं के संचालन में परीक्षा केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन किया जाना अनिवार्य होगा। स्नातक प्रथम, द्वितीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर और अन्य पाठ्यक्रमों की नियमित परीक्षाएं स्थानीय स्तर पर परिस्थितियां सामान्य होने पर आयोजित की जा सकेगी। स्नातक कक्षाओं के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष सेमेस्टर एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं के द्वितीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को अगली कक्षा में प्रवेश देकर एक सितंबर 2020 से नया सत्र प्रारंभ किया जाएगा। इस वर्ष के लिए स्नातक कक्षाओं और पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष तथा स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों का नया सत्र 1 अक्टूबर 2020 से शुरू होगा।


जवाहर बाल भवन द्वारा ऑनलाइन राज्य बालश्री कला प्रतियोगिता का आयोजन

शिवपुरी, 29 मई 2020/ जवाहर बाल भवन द्वारा लॉकडाउन के इस दौर में भी बच्चों की सृजनात्मक कला के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जा रही है। बच्चों को विभिन्न कलाओं में ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जा रहा है इसमें अभिनय सृजनात्मक लेखन, नाटक आदि शामिल है।
बाल भवन द्वारा बच्चों के सृजनात्मक कला के विकास के लिए ऑनालाइन राज्य बालश्री प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। 20 जुलाई तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में 5 से 10 वर्ष तथा सीनियर वर्ग में 11 से 16 वर्ष तक के बच्चे भाग ले सकते है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए http://www.jawaharbalbhawanbhopl.com/ पर पंजीयन कराया जा सकता है। इसके अतिरिक्त 8959503202, 9425011719 तथा 9669333020 मोबाइल नम्बर पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।
सभी प्रतियोगिता के लिए जवाहर बाल भवन में ऑनलाइन पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। प्रतियोगिता में सम्मिलित लेखन के अन्तर्गत हस्तलिखित रचना तथा चित्रकला, हस्तकला एवं मूर्तिकला प्रतियोगिता के अन्तर्गत निर्मित कलाकृतियों को लॉकडाउन समाप्त होने के पश्चात भोपाल संभाग के बच्चे जवाहर बाल भवन, भोपाल में तथा अन्य जिलों के बच्चे निकटतम संभागीय बाल भवन ग्वालियर, सागर, रीवा, जबलपुर, उज्जैन एवं इंदौर में अपनी सुविधानुसार जमा करा सकते हैं।
नृत्य, गायन, वादन एवं अभिनय के कुछ चयनित प्रतिभागियों की प्रस्तुतियाँ लॉकडाउन समाप्त होने के पश्चात आवश्यकतानुसार जवाहर बाल भवन, भोपाल में कराई जायेगी। नृत्य, गायन, वादन, अभिनय की वीडियो तथा हस्तकला, चित्रकला, मूर्तिकला की कलाकृति की फोटो एवं लेखन के अन्तर्गत लिखी रचनाओं की स्केनकॉपी 20 जून 2020 को सायं 6 बजे तक jawaharbhavanbpl@gmail.com पर ई-मेल कर सकते हैं। सभी प्रतियोगिताओं में जूनियर एवं सीनियर वर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान के लिये चयनित प्रतियोगिताओं को पृथक-पृथक पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। प्रतियोगिता विवरण और नियम की विस्तृत जानकारी बालभवन की वेबसाइट पर उपलब्ध है।


रोजगार सेतु’ योजना के अंतर्गत सर्वेक्षण प्रारंभ

शिवपुरी, 29 मई 2020/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कुशल प्रवासी मजदूरों को उनके कौशल के अनुरूप उद्योगों, नियोजनों, निर्माण कार्यों आदि में कार्य देने के लिये ‘रोजगार सेतु’ योजना प्रारंभ की गयी है। इस प्रकार की योजना बनाने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है। योजना के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में कुशल प्रवासी मजदूरों के सर्वेक्षण का कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सर्वेक्षण के दौरान प्रत्येक ग्राम पंचायत में आये प्रवासी मजदूरों के संबंध में उनके कौशल सहित अन्य जानकारी एकत्रित की जा रही है। वहीं दूसरी ओर उद्योगों, कारखानों, नियोजनों आदि से जानकारी एकत्रित की जा रही है कि उन्हें किस कौशल के मजदूरों की आवश्यकता है। इस प्रकार एक रोजगार सेतु का निर्माण किया जा रहा है जिसके माध्यम से कुशल मजदूरों को उनके कौशल के अनुसार कार्य मिल सकेगा, वहीं उद्योगों, नियोजनों, निर्माण कार्यों के लिये कुशल श्रमिक आसानी से उपलब्ध हो सकेंगे।
टिड्डी दल से बचाव के समस्त उपाय
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में टिड्डी दल का आक्रमण हुआ था परंतु तत्परतापूर्वक इनके आक्रमण से फसलों को बचाने तथा इन्हें भगाने की पुख्ता व्यवस्था की गयी। खेतों में धुंआ करना, जोर-जोर से आवाज करना, बिना साइलेंसर के ट्रेक्टर चलाना, दवाओं का स्प्रे करना आदि सारे प्रयास किये जा रहे हैं। बड़ी संख्या में टिड्डी दल मारा भी गया है। हम किसानों का नुकसान नहीं होने देंगे।


Thursday, May 28, 2020

सभी 35 रिपोर्ट नेगेटिव, मुंबई से आए 21 लोगों की रिपोर्ट भी नेगेटिव





शिवपुरी, 28 मई 2020/ आज सभी 35 जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं और कोई नया पॉजिटिव केस नहीं आया है। अभी कोरोना वायरस पॉजिटिव 6 सक्रिय केस है जो जिन्हें चिकित्सकों  की निगरानी में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। जिले में अभी तक 10 पॉजिटिव केस आये हैं। जिनमेें से 4 लोग स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच गए हैं। मुम्बई से आने वाले 21 लोगों के सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए थे जिनकी रिपोर्ट आ गई है। इनकी रिपोर्ट भी निगेटिव आई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ए.एल.शर्मा ने बताया कि अभी तक जिले में 1352 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं जिनमें से 1292 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उन्होंने बताया है कि जिले में अभी तक 75 हजार 326 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। आईसोलेशन वार्ड में कुल 06 लोग भर्ती हैं। जबकि संस्थागत क्वॉरेंटाइन में 25 लोगों को  रखा गया है। 

 

 



 



सेना भर्ती में मेडिकल फिट उम्मीदवारों को 17 जून तक दिए जाएगें प्रवेश पत्र





शिवपुरी, 28 मई 2020/ शिवपुरी जिले में इसी वर्ष जनवरी माह में सेना भर्ती का आयोजन किया गया था। इस भर्ती में भाग लेने वाले उम्मीदवार जिन्हें शिवपुरी में प्रवेश पत्र नहीं मिला था और जो मिलिट्री अस्पताल ग्वालियर से मेडिकल फिट हुए हैं। ऐसे उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए 17 जून को प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। लिखित परीक्षा 28 जून 2020 को आयोजित की जाएगी।
जिला रोजगार अधिकारी श्री स्वप्निल श्रीवास्तव ने बताया कि चयनित उम्मीदवारों के लिए प्रवेश पत्र 11 मई को दिए जाने थे, लेकिन अब लाॅकडाउन की वजह से 17 जून को दिए जाएगें तथा लिखित परीक्षा भी 31 मई की जगह 28 जून 2020 को होगी। यदि लाॅकडाउन और आगे तक जारी रहता है तो प्रवेश पत्र और लिखित परीक्षा की नई तारीख की जानकारी दूरभाष क्रमांक 0751-2466414 पर प्राप्त कर सकते हैं।

 

 



 



माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने शेष बची परीक्षाओं का परीक्षा कार्यक्रम जारी किया

शिवपुरी, 28 मई 2020/  माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा हायर सेकेण्डरी एवं हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक परीक्षा-2020 की शेष बची परीक्षाओं (सामान्य, दिव्यांग छात्र) का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। परीक्षा 9 जून से 16 जून तक संचालित की जायेगी। सचिव माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने सभी प्राचार्यों को निर्देशित किया है कि प्रत्येक परीक्षार्थी को परीक्षा की तिथि और समय की जानकारी देना सुनिश्चित करें। परीक्षा कार्यक्रम मण्डल की वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर भी देखा जा सकता है।
हायर सेकेण्डरी एवं हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम परीक्षा का कार्यक्रम
    हायर सेकेण्डरी एवं हा.से. व्यावसायिक पाठ्यक्रम परीक्षा इस प्रकार है- मंगलवार 9 जून को रसायन विज्ञान एवं भूगोल, बुधवार 10 जून को बुक-कीपिंग एवं एकाउंटेंसी तथा प्रथम प्रश्न-पत्र व्होकेशनल कोर्स, गुरुवार 11 जून को जीव-विज्ञान, शुक्रवार 12 जून को व्यावसायिक अर्थशास्त्र तथा एनिमल हसबेंड्री, मिल्ड ट्रेड, पोल्ट्री फार्मिंग एवं फिशरीज, शनिवार 13 जून को राजनीति-शास्त्र, शरीर रचना क्रिया विज्ञान एवं स्वास्थ्य, स्टिल लाइफ एण्ड डिजाइन एवं द्वितीय प्रश्न-पत्र व्होकेशनल कोर्स, सोमवार 15 जून को हायर मैथेमेटिक्स, विज्ञान के तत्व, भारतीय कला का इतिहास तथा तृतीय प्रश्न-पत्र वोकेशनल कोर्स, मंगलवार 16 जून को अर्थशास्त्र तथा क्रॉप प्रोडक्शन एवं हॉर्टीकल्चर विषय की परीक्षाएँ होंगी।
    हायर सेकेण्डरी एवं हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक के जिन विषयों की परीक्षाएँ आयोजित नहीं की जायेंगी उन विषयों में बॉयो टेक्नालॉजी, शारीरिक शिक्षा, नेशनल स्किल्स क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क के विषय आई.टी, सिक्योरिटी, ब्यूटी एण्ड वेलनेस, बैंकिंग एण्ड फायनेंशियल सर्विसेस, इलेक्ट्रिकल टेक्नालॉजी, हेल्प-केयर, फिजिकल एजुकेशन एण्ड स्पोर्ट, रिटेल तथा ट्रेवल एण्ड टूरिज्म की परीक्षाएँ शामिल हैं।
दृष्टिहीन, मूक-बधिर (दिव्यांग) छात्रों के लिये हा.से. एवं हा. से. व्यावसायिक परीक्षा पाठ्यक्रम
    दृष्टिहीन, मूक-बधिर (दिव्यांग) छात्रों के लिये हायर सेकेण्डरी एवं हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक परीक्षा पाठ्यक्रम की शेष परीक्षाएँ 9 जून से 15 जून तक दोपहर 2 से 5 बजे तक होंगी। मंगलवार 9 जून को हायर मेथमेटिक्स एवं भूगोल, बुधवार, 10 जून को बुक-कीपिंग एवं एकाउंटेंसी तथा क्रॉप प्रोडक्शन एवं हॉर्टीकल्चर, गुरुवार 11 जून को जीव-विज्ञान एवं अर्थशास्त्र, शुक्रवार 12 जून को व्यावसायिक अर्थशास्त्र, एनिमल हसबेंड्री मिल्क ट्रेड पोल्ट्री फार्मिंग एवं फिशरीज, शनिवार 13 जून को राजनीति-शास्त्र, स्टिल लाइफ एण्ड डिजाइन तथा शरीर रचना क्रिया विज्ञान एवं स्वास्थ्य, सोमवार 15 जून को रसायन विज्ञान, विज्ञान के तत्व, भारतीय कला का इतिहास, समाज-शास्त्र, मनोविज्ञान, ड्राइंग एण्ड डिजाइनिंग तथा एनवायरमेंटल एजुकेशन एण्ड रूरल डेव्हलपमेंट, इंटरप्रेनुअरशिप की परीक्षा होगी।
    हायर सेकेण्डरी, हा.से. व्या. परीक्षा के विषय दृष्टिहीन एवं मूक-बधिर (दिव्यांग) छात्रों के लिये विशिष्ट भाषा उर्दू, शारीरिक शिक्षा, बॉयो टेक्नालॉजी, कृषि मानविकी, होम साइंस (कला समूह), नेशनल स्किल्स क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क सिक्यूरिटी की परीक्षाएँ आयोजित नहीं की जायेंगी।
    परीक्षाकाल में शासन द्वारा यदि कोई सार्वजनिक अथवा स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है तो भी परीक्षाएँ यथावत कार्यक्रमानुसार सम्पन्न होंगी। मण्डल आवश्यकता होने पर तिथि एवं समय में कभी भी बिना पूर्व सूचना के परिवर्तन कर सकता है, जिसकी सूचना विद्यार्थियों को संचार माध्यमों से दी जायेगी। हायर सेकेण्डरी परीक्षा में केवल वाणिज्य संकाय के विषयों को छोड़कर शेष विषयों में नियमित एवं स्वाध्यायी छात्रों के लिये प्रश्न-पत्र 100 अंकों का होगा किन्तु नियमित छात्रों को 100 अंक के प्राप्तांक का 80 प्रतिशत अधिभार एवं स्वाध्यायी छात्रों को 100 अंकों के प्राप्तांक ही अंकसूची में प्रदर्शित किये जायेंगे।
प्रायोगिक परीक्षा
    स्वाध्यायी छात्रों की शेष प्रायोगिक परीक्षाएँ आवंटित परीक्षा केन्द्र में 8 जून से 16 जून के मध्य आयोजित की जायेंगी। आवश्यकता पड़ने पर अवकाश के दिनों में भी आयोजित की जा सकेगी।
सुरक्षा नियमों का होगा सख्ती से पालन
    परीक्षा केन्द्रों पर सभी छात्रों को अपने नाक और मुँह को नकाब, कपड़े, मास्क से ढंककर रखना होगा तथा फिजिकल डिस्टेंस नियमों का सख्ती से पालन करना होगा। सभी परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग होगी।


आसान उपाय अपनाकर गर्मी के मौसम में नियंत्रित कर सकते हैं बिजली बिल

शिवपुरी, 28 मई 2020/ विद्युत वितरण कंपनी ने बिजली उपभोक्ताओं से कहा कि वे गर्मी के मौसम में आसान उपाय अपनाकर बिजली और बिल की राशि दोनों में बचत कर सकते हैं। दिन में सूर्य के प्रकाश का अधिकतम उपयोग करें तथा गैर-जरूरी पंखे, लाईट इत्यादि उपकरणों को बंद रखें। विशेषतः कार्यालयीन समय में भोजनावकाश के दौरान, घर से बाहर एवं कक्ष से बाहर जाते समय, ध्यानपूर्वक समस्त प्रकाश, पंखे एवं कंप्यूटर मॉनिटर इत्यादि को बंद करें चाहे आप थोड़े समय के लिए ही क्यों न बाहर जा रहे हों। अपने साथियों, सहकर्मियों, अधीनस्थ कर्मचारियों एवं परिवार को प्रोत्साहित करें कि वे दिन के समय विद्युत का कम से कम उपयोग करें। घरों में उपयोग होने वाले उपकरणों का प्रयोग यथासंभव एक साथ न करें, क्योंकि ऐसा करने से घर की वायरिंग में विद्युत क्षति बढ़ जाती है।
वार्षिक विद्युत खपत का लगभग 9 प्रतिशत केवल प्रकाश व्यवस्था पर खर्च होता है। अतः विद्युत का उपयोग अति आवश्यक अवसरों पर करने पर विद्युत खर्च में लगभग 20 प्रतिशत की कमी की जा सकती है। ब्यूरो आफ एनर्जी इफिशिएंसी द्वारा प्रमाणित कम से कम तीन सितारा चिन्हित ऊर्जा दक्ष उपकरणों का क्रय करने से ऊर्जा खपत कम की जा सकती है। अप्रमाणित उपकरण क्रय करते समय सस्ते हो सकते हैं किंतु इनमें बिजली खपत अधिक होती है। कुछ अंतराल के बाद ये महंगे साबित होते हैं। इलेक्ट्रानिक उपकरण जैसे टी.वी. को स्टैण्डबाई मोड पर न रखने से एक वर्ष में लगभग 70 यूनिट विद्युत की बचत हो सकती है।
कम्प्यूटर- कम्यूटर के मानिटर एवं कापीअर्स को स्लीप मोड में रखने से लगभग 40 प्रतिशत ऊर्जा की बचत होती है। एलईडी मॉनिटर का प्रयोग करें। यह पारंपरिक सी.आर.टी. मॉनिटर की तुलना में कम ऊर्जा खर्च करता है। यदि कम्प्यूटर को चालू रखना आवश्यक हो तो मॉनिटर अवश्य बंद रखें जो कि कुल ऊर्जा का 50 प्रतिशत से अधिक खर्च करता है। यदि एक कम्प्यूटर 24 घंटे चालू रखा जाए तो यह एक ऊर्जा दक्ष फ्रिज से अधिक विद्युत खर्च करता है। अतः उपयोग न होने पर कम्प्यूटर बंद रखें।
एलईडी बल्ब- वर्तमान में एलईडी बल्ब ऊर्जा बचत के लिए अतिउत्तम विकल्प है। एलईडी बल्ब बार-बार चालूध्बंद करने से उनकी उम्र पर असर नहीं पड़ता है जबकि साधारण बल्ब जल्दी ही फ्यूज हो जाता है। एलईडी बल्ब सीएफएल से तो बेहतर है ही साथ ही परंपरागत बल्ब की तुलना में लगभग 10 गुना अधिक प्रकाश देते हैं। इनकी टिकाऊ होने की अवधि सामान्य बल्ब की तुलना में लगभग 10 गुना अधिक है। यह कम ऊर्जा ग्रहण करते हैं और ज्यादा गर्म भी नहीं होते हैं।
सीलिंग फैन, फ्रिज और एयर कंडीशनर्स (एसी) के संबंध में सुझाव
वर्तमान में नियमित पंखों के स्थान पर बीईई फाईव स्टार रेटेड पंखे एवं उच्च दक्षता के पंखे उपलब्ध हैं।


ग्रामीणों को उनके भू-खण्ड पर मिलेगा मालिकाना हक

शिवपुरी, 28 मई 2020/ प्रदेश में ग्रामीण बसाहट का सर्वे कर अधिकार अभिलेख तैयार कर ग्रामीण जनता को उनके भू-खण्ड पर मालिकाना हक प्रदान किया जाएगा। ग्रामीणों के हित में योजना के तहत तैयार किये गये डाटाबेस से पंचायत स्तर पर सम्पत्ति रजिस्टर भी तैयार किये जायेंगे। ग्रामीणों को यह सौगात प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 24 अप्रैल को की गई ‘ग्रामीण आबादी सर्वेक्षण योजना’ की घोषणा के तहत प्राप्त होगी। भारतीय सर्वेक्षण विभाग द्वारा पंचायत एवं ग्रामीण विकास और राजस्व विभाग के माध्यम से यह कार्य किया जाएगा।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने ग्रामीण आबादी सर्वेक्षण योजना को प्रभावी रूप से लागू करने के निर्देश दिये है। भारतीय सर्वेक्षण विभाग द्वारा आगामी जून माह के प्रथम सप्ताह में हरदा एवं डिंडोरी जिले के कुछ गाँव में कार्य प्रारंभ किया जाना प्रस्तावित है। इस संबंध में जिला कलेक्टर्स को दिशा-निर्देश जारी किये जा चुके हैं। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा कि योजना के तहत प्रथम वर्ष में प्रदेश के 10 पॉयलेट जिलों का चयन किया गया है, शेष 43 जिलों का सर्वे द्वितीय एवं तृतीय वर्ष में क्रमबद्ध किया जाएगा। प्रथम चरण में शामिल 10 जिलों 10 हजार 553 राजस्व गाँव शामिल किये गये है। इन सभी राजस्व गाँवों में आबादी भूमि के सर्वे का कार्य तीन चरणों में किया जाएगा।
योजना का लक्ष्य
ग्रामीण आबादी सर्वेक्षण योजना का मुख्य लक्ष्य ग्रामीण सम्पत्तियों का अधिकार अभिलेख तैयार करना और प्रत्येक सम्पत्ति स्वामी को उसकी सम्पत्ति का स्वामित्व अभिलेख उपलब्ध करवाना है, जो उसके स्वत्व तथा स्वामित्व का प्रमाण होगा।
योजना की लागत
योजना को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिये योजना की लागत का वर्षवार वर्गीकरण किया गया है। वर्ष 2020-21 में 17 करोड़ 85 लाख, वर्ष 2021-22 में 40 करोड़ 6 लाख, इस प्रकार तीन वर्षों में 97 करोड़ 97 लाख राशि व्यय होगी। इस राशि में भारत सरकार द्वारा भारतीय सर्वेक्षण विभाग को सीधे किये जाने वाला भुगतान 29 करोड 9 लाख, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा किये जाने वाले कार्य पर होने वाला व्यय 27 करोड़ 55 लाख और राजस्व विभाग द्वारा किये जाने वाले कार्यों पर होने वाला व्यय 41 करोड़ 33 लाख शामिल है।
योजना का कार्यक्षेत्र
आबादी सर्वे अन्तर्गत केवल उन सम्पत्ति धारकों का अधिकार अभिलेख तैयार किया जाएगा, जो मध्यप्रदेश भू-राजस्व संहिता-1959 (यथा संशोधित-2018) के लागू होने की तिथि 25 सितम्बर 2018 को आबादी भूमि पर काविज थे अथवा जिन्हें इसी तिथि के बाद विधिपूर्वक आबादी भूमि में भू-खण्ड का आवंटन किया गया हो।
संबंधित आबादी क्षेत्र के समीप यदि दखलरहित भूमि पर बसाहट है जो आबादी क्षेत्र में शामिल नहीं है, तो ऐसी स्थिति में कलेक्टर द्वारा दखलरहित भूमि को आबादी घोषित की जाने की कार्यवाही की जा सकेगी।
सर्वे का कार्य तीन चरण में
योजनान्तर्गत आबादी भूमि के सर्वे का कार्य तीन चरणों में किया जायेगा। प्रथम चरण में जागरूकता अभियान और ग्राम सभाओं का आयोजन, द्वितीय चरण में सर्वे की कार्यवाही में ड्रोन के माध्यम से सर्वे का प्रारूप अभिलेख का निर्माण एवं घर-घर जाकर सत्यापन का कार्य होगा। तृतीय चरण में सर्वे पश्चात की कार्यवाही जैसे दावा-आपत्ति दर्ज एवं उनका निराकरण, सम्पत्ति धारकों को सम्पत्ति कार्ड एवं अन्य अधिकार अभिलेख का वितरण किया जाएगा।
हितधारकों को होने वाले लाभ
ग्रामीण आबादी सर्वेक्षण योजना में ग्रामीण सम्पत्तियों का अधिकार अभिलेख होगा, प्रत्येक सम्पत्ति धारक को उसकी सम्पत्ति का स्वामित्व प्रमाण-पत्र दिया जाएगा। सम्पत्तियों पर बैंक से ऋण लेना आसान होगा। सम्पत्तियों के पारिवारिक विभाजन, सम्पत्ति हस्तांतरण की प्रक्रिया सुगम होगी और पारिवारिक सम्पत्ति के विवाद कम होंगे।
ग्राम पंचायतों को होने वाले लाभ
योजनान्तर्गत सम्पन्न हुई कार्यवाही से ग्राम पंचायत को स्थानीय आय के साधन प्राप्त होंगे। पंचायत स्तर पर ग्राम विकास की योजना बनाने में सुविधा होगी। शासकीय एवं सार्वजनिक सम्पत्ति की सुरक्षा एवं रख-रखाव आसान होगा। सम्पत्ति संबंधी विवादों में कमी आने के साथ सम्पत्ति के नामांतरण और बटवारे में सहूलियत होगी।


प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए प्रशासन द्वारा की जा रही है व्यवस्था

शिवपुरी, 28 मई 2020/ लॉकडाउन के चलते देश केे विभिन्न हिस्सों में काम कर रहे श्रमिक अपने घर वापस लौट रहे हैं। ऐसे में उन्हें कई कठिनाइयों का सामना भी करना पढ़ रहा है परंतु शासन द्वारा प्रवासी मजदूरों को घर भेजा जा रहा है। प्रतिदिन विभिन्न राज्यों से शिवपुरी जिले में भी कई मजदूर पहुंच रहे हैं जिनमें से सैकड़ों मजदूर अन्य राज्य और प्रदेश के अन्य जिलों से हैं। इन्हें जिला प्रशासन द्वारा व्यवस्था करके उनके घरों तक पहुंचाया जा रहा है।
  जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी अनुसार गत दिवस जिले में भी बसों के माध्यम से 42 प्रवासी श्रमिकों को उनके घर तक पहुंचाया गया है जिसमें 12 श्रमिक शिवपुरी जिले के थे जबकि 30 श्रमिकों को पन्ना, छतरपुर और कटनी भेजा गया है। जो राजस्थान व गुजरात से आये थे।
जिले में अभी तक लगभग 2500 से अधिक प्रवासी श्रमिकों को उनके घर भेजने की व्यवस्था की गई है। यहां कोटा नाका और ट्राइबल छात्रावास पर दो पॉइंट बनाए गए हैं जहां से संबंधित जिले के लिए बसें भेजी जा रहीं हैं। कोटा नाका और छात्रावास में श्रमिकों के ठहरने के लिए प्रबंध किया गया है और भोजन- पानी की व्यवस्था की गई है और मेडिकल टीम द्वारा स्क्रीनिंग की जा रही है।


100 डायल द्वारा समय पर पहुंचकर मछली की गाड़ी लुटने से बचाई




शिवपुरी - डायल 100 कंट्रोल रूम भोपाल से ईवेंट प्राप्त हुआ कि कुछ अज्ञात व्यक्ति कॉलर की गाड़ी का पीछा कर रहे हैं गाड़ी में मछलियां भरी हुई है जिन्हें लूटने की फिराक में है डायल 100 कंट्रोल रूम भोपाल द्वारा सूचना कंट्रोल रूम शिवपुरी को दी गई, कंट्रोल रूम शिवपुरी द्वारा तुरंत एफआरव्ही को मौके पर रवाना किया, एफआरव्ही स्टाफ पायलेट जुगल किशोर तिवारी, सैनिक 57 अशोक पाठक द्वारा पिपरा बिजराबन पर पहुंचकर गाड़ी का सहयोग किया एवं जिसे लुटने से बचाया तथा गाड़ी को दोबारा से पैकिंग करवाकर बंधवा के उसको अपने क्षेत्र से सुरक्षित गंतव्य क्षेत्र में पहुंचाया, गंतव्य क्षेत्र में सूचना दी गई । जो लोग गाड़ी को लूटने वाले थे वो एफआरबी देखकर मोटरसाइकिल से भाग गए।


 

 




15 पटवारियों की एक-एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी






शिवपुरी, 27 मई 2020/ कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने किसान सम्मान निधि योजना में आधार अनुसार सुधार कार्य न करने तथा जारी कारण बताओ नोटिस का जबाव प्रस्तुत न करने पर 15 पटवारियों की एक-एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोके जाने की कार्यवाही की है। 
म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 10(चार) लघु शास्ति के अंतर्गत अनुभाग पिछोर के हल्का खिरकिट, नोहरा, राजनगर के पटवारी रमाशंकर लोधी, सिलपुरा की पटवारी अर्चना रोटिया, हल्का अछरौनी, चमरौआ की पटवारी रघूराम भगत, ग्राम केखौदा के पटवारी नाथूराम आदिवासी, ग्राम बूढ़नपुर के पटवारी रघूवीर जाटव, ग्राम हरथौन के पटवारी श्री आशाराम चैहान, ग्राम मुहारी के पटवारी नंदराम आदिवासी, ग्राम मायापुर के पटवारी निशांत गुप्ता, अनुभाग कोलारस के ग्राम मथना के पटवारी अभिषेक सोनवंशी, ग्राम टीलाकलां के पटवारी मृगरेन्द्र सिंह राजपूत, रन्नौद के पटवारी दीपक रघुवंशी एवं अनुभाग करैरा के ग्राम जरगंवा अव्वल के पटवारी बलराम सिंह, ग्राम लालपुर के पटवारी विजय पाखरे, ग्राम कांकर के पटवारी मनीश बिरथरे तथा अनुभाग पोहरी के ग्राम गाजीगढ़ के पटवारी विनय सिंह राजपूत की एक-एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोके जाने की कार्यवाही की गई है।