Thursday, May 28, 2020

प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए प्रशासन द्वारा की जा रही है व्यवस्था

शिवपुरी, 28 मई 2020/ लॉकडाउन के चलते देश केे विभिन्न हिस्सों में काम कर रहे श्रमिक अपने घर वापस लौट रहे हैं। ऐसे में उन्हें कई कठिनाइयों का सामना भी करना पढ़ रहा है परंतु शासन द्वारा प्रवासी मजदूरों को घर भेजा जा रहा है। प्रतिदिन विभिन्न राज्यों से शिवपुरी जिले में भी कई मजदूर पहुंच रहे हैं जिनमें से सैकड़ों मजदूर अन्य राज्य और प्रदेश के अन्य जिलों से हैं। इन्हें जिला प्रशासन द्वारा व्यवस्था करके उनके घरों तक पहुंचाया जा रहा है।
  जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी अनुसार गत दिवस जिले में भी बसों के माध्यम से 42 प्रवासी श्रमिकों को उनके घर तक पहुंचाया गया है जिसमें 12 श्रमिक शिवपुरी जिले के थे जबकि 30 श्रमिकों को पन्ना, छतरपुर और कटनी भेजा गया है। जो राजस्थान व गुजरात से आये थे।
जिले में अभी तक लगभग 2500 से अधिक प्रवासी श्रमिकों को उनके घर भेजने की व्यवस्था की गई है। यहां कोटा नाका और ट्राइबल छात्रावास पर दो पॉइंट बनाए गए हैं जहां से संबंधित जिले के लिए बसें भेजी जा रहीं हैं। कोटा नाका और छात्रावास में श्रमिकों के ठहरने के लिए प्रबंध किया गया है और भोजन- पानी की व्यवस्था की गई है और मेडिकल टीम द्वारा स्क्रीनिंग की जा रही है।


No comments:

Post a Comment