Wednesday, June 3, 2020

श्रम सिद्ध अभियान के क्रियान्वयन हेतु अधिकारी एवं कर्मचारियों को सौंपे दायित्व

शिवपुरी, 02 जून 2020/ कोविड-19 संक्रमण से अन्य राज्यों एवं जिलों से अपने घर लौटने वाले प्रवासी श्रमिक तथा ग्राम में निवासरत अन्य श्रमिक जो मनरेगा में काम करने के इच्छुक है। ऐसे श्रमिकों को मनरेगा अंतर्गत जाॅबकार्ड देकर रोजगार में नियोजित किये जाने हेतु ‘‘श्रम सिद्धि अभियान’’ प्रारंभ की गई है। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने ‘‘श्रम सिद्धि अभियान’’ को सफल बनाये जाने हेतु जिला एवं जनपद स्तर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दायित्व सौपें है।
‘‘श्रम सिद्धि अभियान’’ के अंतर्गत जिला स्तर पर सहायक मिशन लीडर के रूप में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सहायक मिशन लीडर, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सहायक मिशन लीडर एवं जनपद स्तरीय मिशन लीडर के बीच समन्वय स्थापित करना, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री को ग्राम पंचायतों में पर्याप्त कार्य चालू रखने एवं तकनीकी मार्गदर्शन प्रदाय करना, एसआरएलएम के जिला परियोजना प्रबंधक को ग्राम पंचायत स्तर पर स्व-सहायता समूह के सदस्यों को नवीन जाॅबकार्ड, हितग्राहीमूलक कार्य एवं रोजगार उपलब्धता की माॅनिटरिंग, मनरेगा के जिला परियोजना अधिकारी को कार्यक्रम संचालक, मनरेगा लेखाधिकारी को नवीन जाॅबकार्डधारियों के बैक खातों की माॅनीटरिंग एवं समय पर भुगतान कराना, वरिष्ठ डाटा मैनेजर को आॅन लाईन समस्याओं का त्वरित निराकरण करने का दायित्व सौपा गया है। 
इसी प्रकार जनपद स्तर पर सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को मिशन लीडर, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को सहायक मिशन लीडर, मनरेगा के सभी सहायक परियोजना अधिकारी अथवा अति0 कार्यक्रम अधिकारी को कार्यक्रम संचालक तथा एसआरएलएम के ब्लाॅक प्रबंधक को ग्राम पंचायत स्तर पर स्व-सहायता समूह के सदस्यों के नवीन जाबकार्ड बनवाए जाने, हितग्राहीमूलक कार्य एवं रोजगार की उपलब्धता संबंधी आवश्यक कार्यवाही के दायित्व सौंपे गए है। 
इस संबंध में प्रति 05 से 10 पंचायतों के मध्य संकुल स्तरीय टीम का गठन किया जाएगा। इस टीम में पीसीओ, एडीईओ आदि विकासखण्ड के अन्य अधिकारी संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) द्वारा रखे जा सकेंगे। यह टीम ग्राम स्तरीय टीम के सतत् संपर्क में रहेगी, तथा उनसे प्रोग्रेस लेकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत के माध्यम से जनपद के मिशन लीडर अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) को अवगत करायेगी। 
अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सतत रूप से अभियान पर निगरानी रखेंगे तथा यह सुनिश्चित करेंगे की कोई भी परिवार सर्वे से बंचित ना रहे, तथा कार्य की मांग करने वाला परिवार कार्य से वंचित ना रहें, गठित संकुल स्तरीय टीम का पर्याप्त प्रशिक्षण सहायक परियोजना अधिकारी अथवा अति0 कार्यक्रम अधिकारी, जनपद पंचायत द्वारा दिया जाएगा। 


No comments:

Post a Comment