Saturday, December 26, 2020

सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी पहुंचे राजापाकर के बिरनालखनसेन

राजापाकर(संवाद सूत्र) दैनिक अयोध्या टाइम्स।बिहार सरकार के पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश सहनी पहुंचे शुक्रवार की रात  प्रखंड की  नारायणपुर बुजुर्ग पंचायत की  मुखिया कुमारी रूम झूम के ससुर व पत्रकार रंजन सिन्हा के पिता  के श्राद्ध कार्यक्रम में।मौके पर दर्जनों समर्थकों की भारी भीड़ देखी गई। सर्वप्रथम मुखिया कुमारी रुमझुम के ससुर चंद्रेशवर  प्रसाद सिन्हा  के तैल चित्र पर फूल माला अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की ।मौके पर संवाददाताओं से पूछे जाने पर बताया कि विपक्षी पार्टियां किसान बिल के खिलाफ बेवजह आंदोलन कर रही है । पंजाब सरकार को छोड़ के देश के अन्य  किसी राज्य के किसान इसका विरोध नहीं कर रहे हैं । केंद्र सरकार द्वारा किसानों के हित के लिए यह लाई गई बिल है ।वही प्रखंड पशु टीकाकरमी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष विशंभर कुमार नीरज कुमार ने मौके पर उन्हें पशु टीका कर्मियों को विकास मित्र की तरह पशु मित्र प्रत्येक पंचायतों में बहाल करने की मांग की।जिस पर उन्होंने मांगों पर विचार करने की बात कही। वही निषाद द्वार के पास भाजपा मत्स्य जीवी मंच एवं वीआईपी के सैकरो कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया। मौके पर उपस्थित भाजपा मत्स्य जीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिती  सदस्य अभिनंदन सहनी मुखिया प्रतिनिधि पंकज कुमार प्रशांत कुमार  अंशु  रंजन कुमार प्रमोद कुमार सहनी अधिवक्ता उमाशंकर सहनी संजय झा संजय शर्मा सहित दर्जनों लोग शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment