Wednesday, April 29, 2020

मनुज द नु ज बन गया , केस व  को भूलकर - अविनाश मिश्र 

मनुज दनु ज बन गया,

धरती , धरा , वसुंधरा को भूलकर 

पथ पथिक परवान को भूलकर।

मानव मन क्यों चला झूमकर

मनुज दनुज बन गया केसव को भूलकर।।

 

दिख रहा आज मार्तण्ड का वैभव 

क्या - क्या नहीं किया -

धरा का वसन उधेड़ दिया ,

कुबेर बनने की आश में 

सागर , सरिता , सुरनदि में विष घोल दिया ।

जनक चरण को काट कर ,

इंद्रपुरी बनाने चला 

तो क्यों है आवक - मार्तण्ड का तेज देखकर।।

जगदीश जनक रजनी का भी दिवा का भी ,

आदमी अनुचर है रजनी का भी दिवा का भी ।।

फिर क्यों मनुज दनुज बन गया - अपने केशव को भूलकर ।।

 

पूरे लखनऊ में भोजन की व्यवस्था कराने में आगे हाथ बढाये




*पुष्पेंद्र सिंह ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ*

लखनऊ--इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से 22 मार्च से जब से लांकडाउन लगा है पूरे लखनऊ में भोजन की व्यवस्था कराने में आगे हाथ बढाये है इनके राष्ट्रीय अध्यक्ष कुदरत उल्ला खान से बातचीत की तो उन्होंने बताया हमारे पास सारी व्यवस्था हैं। मोहम्मद इमरान सचिव, हाफिज सलमान संयुक्त सचिव, मोहम्मद कुबेर नगर अध्यक्ष, इनके साथ में मोहम्मद फैजान, मोहम्मद अजहरुद्दीन,सफत उल्ला खान, मोहम्मद यूसुफ, इंसान आलम, मोहम्मद अली, मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद अमान,तोफीक हसन,फरहत कुरेशी,कफील अहमद, सिकंदर अली, मोहम्मद नौसाद, सैय्यद आदिल, मोहम्मद अरशद, मोहम्मद इकलाख आदि लोग रात दिन काम करने वाले हैं।


 

 



 

सफाई कर्मियों को वितरण किया गया मास्क




*संवाददाता दीपक सिंह*

विकासखंड हैदर गढ़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा शुकुलपुर में करणी सेना भारत के जिला उपाध्यक्ष शशांक सिंह वह पत्रकार ऋषभ ओझा ने सफाई कर्मियों को मास्क वितरण किया जिला उपाध्यक्ष शशांक सिंह का कहना है की कोविड-19 के कर्म वीर योद्धा हमारी सफाई कर्मी भाई होते हैं इनको अपनी परवाह नहीं है हमारी परवाह करते हैं और कहा कि आप लोग घर में रहे और जब आप सुरक्षित होंगे तभी देश सुरक्षित होगा परिवार सुरक्षित होगा और यह भी कहा की करो ना  हारेगा भारत जीतेगा और प्रधानमंत्री जी के आदेशों का पालन करें अगर आपके पड़ोस में कोई गरीब असहाय परिवार है उसकी आप लोग मदद करें पुलिस प्रशासन की मदद करें आवश्यक कार्य बस घर से निकले अन्यथा घर से ना निकले यह एक ऐसा जंग है जो हमें अपने घरों से ही लड़ना है और हमें पूर्ण विश्वास है कि हम इस कोरोना वायरस महामारी को हराने में सफल रहेंगे इसी कार्यक्रम में समाजसेवी सुनील कुमार शुक्ला अशोक सिंह अंशुमान सिंह शिवा सिंह तरुन यादव रामदीन राजेंद्र यादव ग्राम प्रधान रामू रावत वा सफाई कर्मी मौजूद रहे


 

 



 

कोरोना वायरस के कारण बच्चों के पढ़ाई के मद्देनजर आनलाइन क्लासे शुरु




दैनिक अयोध्या टाइम्स/महफूज अहमद 

- शुकुलबाजार/अमेठी शुकुल बाजार कोरोना वायरस के कारण बच्चों के पढ़ाई के मद्देनजर आनलाइन क्लासे शुरू की गयी हैं। दीक्षा एप  के माध्यम से स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को अब रोचक अंदाज में पढा़या जायेगा जिससे बच्चे अपने पाठ्यक्रम को आसानी से याद कर सकेंगे।   विकासखंड  के प्राथमिक विद्यालय पूरे ख्वाजा  के हेड प्रधानाध्यापक देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव व सहायक अध्यापक समरजीत सिंह ने लॉकडाउन के दौरान घर में बैठे बच्चों को व्हाट्सएप एवं दीक्षा एप के माध्यम से पढ़ाने का बीड़ा उठाया है। निजी स्कूलों की तर्ज पर प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को व्हाट्सएप ग्रुप तथा दीक्षा ऐप के माध्यम से  ज्ञान देने का कार्य किया जा रहा है इसके लिए उन्होंने व्हाट्सएप पर ग्रुप बनाकर तथा दीक्षा एप पर नियमित रूप से बच्चों के पाठ्यक्रम से संबंधित सामान्य जानकारी पोस्ट की जा रही है और होमवर्क भी दिया जा रहा है। होमवर्क पूरा करने के लिए उन्हें प्रेरित किया जा रहा है  और साथ ही साथ कोरोना वायरस से बचने के उपाय भी बताए जाते हैं।