Wednesday, April 29, 2020

कोरोना महामारी से बचाने वाले योद्धाओ का चौराहो पर बनाया गया स्केच

*पुष्पेन्द्र सिंह ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ*





कोविड-19 लखनऊ 2020 का स्केच बनाकर घरों में रहने की जा रही अपील। सड़क पर स्केच में पुलिस, डॉक्टर, सफाईकर्मी के साथ मीडिया का भी बनाया गया स्केच। स्केच बना कर लोगों से घरों में रहने के लिए की जा रही अपील। चौराहों पर स्केच बनाने का सिलसिला जारी अब तक इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा ,भिठौली तिराहा निशातगंज, हज़रतगंज , चौक चौराहे सहित कोनेस्वर पर बनाया गया स्केच। स्केच बनाने वाले लोगो की क्षेत्रवासियों ने सराहना की।।अनुराग मिश्रा (अन्नू ) व व्यापार मंडल के सौजन्य से बनवाया गया स्केच।। अनुराग मिश्रा   ( अन्नू ) द्वारा पेंटिंग के कलाकारों को चाय नास्ता व खाने की व्यवस्था की और सबका सहयोग भी किया।


 




 

हॉटस्पॉट का निरीक्षण करने पहुंचे थे ज्वाइंट कमिश्नर के साथ डीसीपी वेस्ट एडीसीपी और चौक के साथ बाजार खाला पुलिस




*पुष्पेन्द्र सिंह ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ*

पुराने लखनऊ में नक्खास, अकबरी गेट और बिरहाना में बने हॉटस्पॉट का ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस ने लिया जाएजा। हॉटस्पॉट पर जेसीपी ने पहुंचकर वहां पर तैनात पुलिसकर्मियों को वाटे फेस शील्ड, मास्क और सैनिटाइजर। हॉटस्पॉट का निरीक्षण करने पहुंचे थे ज्वाइंट कमिश्नर के साथ डीसीपी वेस्ट एडीसीपी और चौक के साथ बाजार खाला पुलिस। ज्वाइंट कमिश्नर नवीन अरोड़ा ने हॉटस्पॉट पर पहुंचकर लोगों को सोशल डिस्टेंस के बारे में भी किया जागरूक। डीसीपी वेस्ट सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी और एडीसीपी विकास चंद त्रिपाठी ने भी लोगों को सोशल डिस्टेंस के बारे में किया जागरूक। ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस नवीन अरोड़ा ने अपने माता हाथों से की बात साथ ही उनको बांटा फ्रूटी और मास्क भी दिये।।


 

 



 

मनुज द नु ज बन गया , केस व  को भूलकर - अविनाश मिश्र 

मनुज दनु ज बन गया,

धरती , धरा , वसुंधरा को भूलकर 

पथ पथिक परवान को भूलकर।

मानव मन क्यों चला झूमकर

मनुज दनुज बन गया केसव को भूलकर।।

 

दिख रहा आज मार्तण्ड का वैभव 

क्या - क्या नहीं किया -

धरा का वसन उधेड़ दिया ,

कुबेर बनने की आश में 

सागर , सरिता , सुरनदि में विष घोल दिया ।

जनक चरण को काट कर ,

इंद्रपुरी बनाने चला 

तो क्यों है आवक - मार्तण्ड का तेज देखकर।।

जगदीश जनक रजनी का भी दिवा का भी ,

आदमी अनुचर है रजनी का भी दिवा का भी ।।

फिर क्यों मनुज दनुज बन गया - अपने केशव को भूलकर ।।

 

पूरे लखनऊ में भोजन की व्यवस्था कराने में आगे हाथ बढाये




*पुष्पेंद्र सिंह ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ*

लखनऊ--इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से 22 मार्च से जब से लांकडाउन लगा है पूरे लखनऊ में भोजन की व्यवस्था कराने में आगे हाथ बढाये है इनके राष्ट्रीय अध्यक्ष कुदरत उल्ला खान से बातचीत की तो उन्होंने बताया हमारे पास सारी व्यवस्था हैं। मोहम्मद इमरान सचिव, हाफिज सलमान संयुक्त सचिव, मोहम्मद कुबेर नगर अध्यक्ष, इनके साथ में मोहम्मद फैजान, मोहम्मद अजहरुद्दीन,सफत उल्ला खान, मोहम्मद यूसुफ, इंसान आलम, मोहम्मद अली, मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद अमान,तोफीक हसन,फरहत कुरेशी,कफील अहमद, सिकंदर अली, मोहम्मद नौसाद, सैय्यद आदिल, मोहम्मद अरशद, मोहम्मद इकलाख आदि लोग रात दिन काम करने वाले हैं।