Wednesday, April 29, 2020

कोरोना वायरस के कारण बच्चों के पढ़ाई के मद्देनजर आनलाइन क्लासे शुरु




दैनिक अयोध्या टाइम्स/महफूज अहमद 

- शुकुलबाजार/अमेठी शुकुल बाजार कोरोना वायरस के कारण बच्चों के पढ़ाई के मद्देनजर आनलाइन क्लासे शुरू की गयी हैं। दीक्षा एप  के माध्यम से स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को अब रोचक अंदाज में पढा़या जायेगा जिससे बच्चे अपने पाठ्यक्रम को आसानी से याद कर सकेंगे।   विकासखंड  के प्राथमिक विद्यालय पूरे ख्वाजा  के हेड प्रधानाध्यापक देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव व सहायक अध्यापक समरजीत सिंह ने लॉकडाउन के दौरान घर में बैठे बच्चों को व्हाट्सएप एवं दीक्षा एप के माध्यम से पढ़ाने का बीड़ा उठाया है। निजी स्कूलों की तर्ज पर प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को व्हाट्सएप ग्रुप तथा दीक्षा ऐप के माध्यम से  ज्ञान देने का कार्य किया जा रहा है इसके लिए उन्होंने व्हाट्सएप पर ग्रुप बनाकर तथा दीक्षा एप पर नियमित रूप से बच्चों के पाठ्यक्रम से संबंधित सामान्य जानकारी पोस्ट की जा रही है और होमवर्क भी दिया जा रहा है। होमवर्क पूरा करने के लिए उन्हें प्रेरित किया जा रहा है  और साथ ही साथ कोरोना वायरस से बचने के उपाय भी बताए जाते हैं।


 

 




No comments:

Post a Comment