Wednesday, April 29, 2020

टीआरएस ने कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान,स्वास्थ्य टीम की उतारी आरती, बरसाए पुष्प



संडीला/हरदोई:-(अयोध्या टाइम्स)नगर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान टीआरएस कॉन्वेंट स्कूल की ओर से वैश्विक महामारी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले चिकित्सकों को कोरोना योद्धा के रूप में पुष्प वर्षा कर सम्मानित किया।
स्वास्थ्य टीम ने नगर में चार दिन कड़ी मेहनत कर थर्मल स्कैनिंग का कार्य पूरा किया था। इस महामारी में अपनी जान जोखिम में डालने वाले चिकित्सकों को नगर के कई सामाजिक संस्थाओं ने कोरोना योद्धा के रूप में उनका सम्मान किया। स्कूल की डायरेक्टर डॉ विभा सिंह ने स्वास्थ्य टीम का नेतृत्व कर रहे सीएचसी अधीक्षक डॉ शरद वैश्य सहित पूरी टीम की आरती उतार कर उन पर पुष्प वर्षा की।
डॉ सिंह ने कहा कि इस महामारी में देशभर के चिकित्सक अपनी जान जोखिम में डालकर रोगियों की सेवा कर रहे हैं। हम उनके इस हौसले को सैल्यूट करते हैं। इसी स्कूल के छात्रों द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों को हाथों से बनाई हुई पेंटिंग भी दी गई। इस दौरान सभी स्वास्थ्य कर्मियों को जूस व बिस्किट दिया गया। इस अवसर पर प्रादेशिक जनहित जागरण समिति के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व चेयरमैन शैलेश अग्निहोत्री, नगर कल्याण समिति के अध्यक्ष गंगा शरण गुप्त, सचिव चंद्र मोहन आहूजा सहित गणमान्य मौजूद रहे।


 

 



 

No comments:

Post a Comment