Wednesday, April 29, 2020

आर्थिक तंगी बनी वृद्ध की मौत का कारण





शाहाबाद( हरदोई)।(अयोध्या टाइम्स) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हसनापुर में आर्थिक तंगी ने एक व्यक्ति की जीवन लीला समाप्त कर दी। गांव के बाहर आम के पेड़ में बृद्ध ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।पुलिस ने मौके पर पंहुचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बुधवार को हसनापुर गांव में बशी 62 वर्ष पुत्र शफीक ने गांव के बाहर खड़े एक पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।बताया गया है कि वृद्ध आर्थिक तंगी के कारण काफी समय से परेशान रहता था।मृतक पर सूदखोरों सहित सरकारी बैंक का कर्जा भी था जिसके चलते उसे यह कदम उठाना पड़ा। बताया गया है कि मृतक के पांच बेटे और एक बेटी है।उसके सभी बच्चे दिल्ली में रहकर मेहनत मजदूरी कर परिवार चलाते हैं।बताया जा रहा है कि लाक डाउन के चलते पूरा परिवार गांव में ही रह रहा है।  गांव वालों के मुताबिक उनकी किसी से कोई दुश्मनी या रंजिश नहीं थी सिर्फ आर्थिक तंगी ही उनकी मौत का कारण हो सकती है।फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


 

 



 



No comments:

Post a Comment