Thursday, April 30, 2020

लॉकडाउन का पालन कराने गई पुलिस और प्रशासन की टीम पर हमला, छावनी बना गाँव

दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो रामपुर-कोरोना वायरल से संक्रमण की दर लगातार बढ़ती जा रही है जिसको लेकर शासन प्रशासन पूरी मुस्तैदी से अपना काम कर रहा है।ऐसे में संक्रमण को रोकने के लिए सरकार द्वारा पूरे देश में लॉक डाउन किया गया है। जिसका पालन कराने के लिए निरंतर शासन प्रशासन लगा हुआ है।बावजूद इसके कुछ लोग लॉक डाउन उल्लंघन करने में अभी भी पीछे नहीं हट रहे हैं।एडिशनल एसपी अरुण कुमार बोले, एडीएम राजस्व समेत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गौरव कुमार भारी पुलिस फोर्स के साथ कस्बा दंडियाल में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए निकले थे। बाइक सवार दो लोग उन्हें लॉकडाउन का उल्लंघन करते मिले। इसको लेकर पुलिस ने उनको रोक लिया। इस पर वहां हंगामा हो गया। महिलाओं समेत कई लोगों ने पुलिस कर्मियों से हाथपाई कर दी। हाथापाई में भीड़ के लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले दोनों लोगों को छुड़ाकर ले गए।ऐसे में कई बार ऐसे लोगों की झड़प प्रशासनिक टीम से भी हो रही है और अब तो कोरोना से फाइट  कर रहे इन कर्म योद्धाओं से लोगों की झड़प आम होती जा रही है।ऐसे ही मामला रामपुर के टांडा थाना क्षेत्र के दढियाल  से सामने आया है जहां बे-वजह घूम रहे दो लोगों को रोकने को लेकर हुए विवाद में क्षेत्र के कुछ लोग इकट्ठे हो गए और महिला-पुरुषों ने मिलकर प्रशासनिक टीम पर हमला बोल दिया और दोनों को भगा दिया।इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया,ज्वाइंट मजिस्ट्रेट टांडा, एसएचओ टांडा, चौकी इंचार्ज दड़ियाल मय फोर्स के लॉक डाउन का पालन कराने के लिए दढ़ियाल कस्बे की गलियों में जो मैन हाइवे से अन्दर को जाती है, पैदल भ्रमण पर थे।मोटरसाइकिल पर निकले जो आगे पुलिस पार्टी के चार सदस्य थे उन्होंने उन्हें रोका और यह बताया के आप लॉक डाउन का उल्लंघन कर रहे हैं।पीछे मजिस्ट्रेट साहब और थाना प्रभारी आ रहे हैं, उसके बाद आप उनको स्पस्टीकरण देकर जाएंगे। लेकिन इसी बीच कुछ पुरुष और कुछ महिलाएं आए और उन्होंने उनसे हंगामा कर उन्हें छुड़ा लिया और जब इन्होंने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया पीछे से पुलिस की पूरी टीम मजिस्ट्रेट सब आ गए तो इन्होंने हाथापाई कर उन्हें भगा दिया। उन्होंने पुलिस के सरकारी काम में मजिस्ट्रेट के सरकारी काम में बाधा डाली बाद में महिलाएं अनावश्यक सड़क पर अवरोध कर रही थीं जिसके संदर्भ में अभियोग पंजीकृत कर लिया है।

उन्होने आगे कहा,”जहां तक सामान्य जानकारी मेरी है उसमें स्त्री पुरुष मिला करके लगभग 8 से10 लोग नामज़द हैं और कुछ अज्ञात हैं, इनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही होंगी क्यूंकि किसी भी दशा में लॉक डाउन का उल्लंघन नहीं करने दिया जाएगा। देर रात तक कस्बे में एडिशनल एसपी अरुण कुमार मोर्चा संभाले हुए थे। उनके साथ राजस्व प्रशासन अपर जिलाधिकारी राम भरत तिवारी मौजूद थे। उनके अलावा एसडीएम गौरव कुमार भी वहां डेरा जमाए हुए थे। बता दें कि मुजफ्फरनगर और रामपुर में पहले भी लॉकडाउन का पालन कराने गई पुलिस टीम पर हमला हो चुका है।इस मामले में कोई घायल नहीं हुआ है और न ही अभी कोई गिरफ्तारी हुई है और न ही कोई फायरिंग हुई है।

No comments:

Post a Comment