हाजीपुर (वैशाली) संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स ।
वैशाली जिले के हाजीपुर जहां जिले के डीएम और एसपी ने महाशिवरात्रि दिन डीजे पर प्रतिबंध लगा दिया था, वही उन्हीं के अधिकारी और सिपाही उनके आदेश के धज्जियां उड़ाते नजर आए, आपको बता दें कि वैशाली के हाजीपुर पुलिस लाइन में रात भर डीजे पर ठुमका लगाते नजर आए पुलिसकर्मी से लेकर बाल बलाओ नजर आए, आपको बता दें कि यह ठुमका में भारी संख्या में लोग पहुंचे और इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया और आयोजन में रात भर ठुमका लगता रहा, और बड़े अधिकारी को पता तक नहीं चला वही आपको बता दें कि जहा जिले के डीएम और एसपी लगातार छोटी बड़ी डीजे पर या छोटे-मोटे कार्यक्रम पर प्रतिबंध लगा देते हैं, वही उन्हीं के अधिकारी व सिपाही ने हाजीपुर पुलिस लाइन में रात भर ऑर्केस्ट्रा कराया और जमकर ठुमका लगाया, ठुमका लगाने का वीडियो जब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा, वैशाली एसपी मनीष का नींद खुला और आनन-फानन में एसपी हाजीपुर पुलिस लाइन पहुंचे उससे पहले बाल बलाओ का ठुमका लगाना बंद हो चुका था, जिसके बाद पुलिस जांच कर रही है ।
No comments:
Post a Comment