Wednesday, March 10, 2021

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड-19 टीकाकरण का विशेष अभियान चलाया गया

सहदेई (वैशाली) संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स।

वैशाली सहदेई बुजुर्ग - अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहदेई बुजुर्ग में कोविड-19 टीकाकरण का विशेष अभियान चलाया गया।इस दौरान 212 महिलाओं को कोविड-19 का टीका लगाया गया। 

इस संबंध में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहदेई बुजुर्ग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य सरकार के निर्देश पर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर टीकाकरण को लेकर विशेष अभियान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील केसरी के नेतृत्व में चलाया गया।टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य केंद्र स्थित एएनएम प्रशिक्षण भवन में विशेष इंतजाम किया गया था।इस अभियान के दौरान कुल 212 महिलाओं को को कोरोना का टीका लगाया गया ल।जिसमें 60 वर्ष से अधिक उम्र की 156 महिलाओं के साथ 45 से 60 आयु वर्ग के गंभीर रोगों से पीड़ित 22 एवं महिलाओं को टीका लगाया गया है।इसके साथ ही 28 महिला स्वास्थ्य कर्मियों आदि को टीका का दूसरा डोज एवं एक महिला स्वास्थ्य कर्मियों आदि को टीका की पहली रोज दी गई।साथ ही 77 पुरुषों को भी इस विशेष मौके पर टीकाकरण किया गया। बताया गया कि 212 महिलाओं सहित कुल 289 लोगों का टीकाकरण सोमवार को किया गया।टीकाकरण केंद्र में एएनएम आशा कुमारी,रश्मि कुमारी,प्रियंका कुमारी,पूजा कुमारी,उषा कुमारी ने सभी का टीकाकरण किया।वही रजिस्ट्रेशन का कार्य फैसिलेटर मेनका कुमारी,विभा कुमारी,पिंकी सिंह,मंजू वर्मा एवं कामिनी कौशल ने किया।गंभीर मरीजों की लैब जांच लैब टेक्नीशियन राजेंद्र प्रसाद यादव ने किया।ऑब्जरवेशन केंद्र में डॉक्टर जीएन पांडे एवं डॉक्टर सुनील कुमार ने टीका लेने वाले लोगों की निगरानी की।इस दौरान स्वास्थ्य कर्मी अविनाश कुमार,दिलीप कुमार,राकेश कुमार,आदित्य कुमार,फार्मासिस्ट नवीन कुमार,स्वास्थ्य प्रबंधक अजय कुमार दुबे एवं लेखापाल रितेश कुमार के साथ इंद्रजीत कुमार,अमरेश कुमार ने टीकाकरण में विशेष सहयोग दिया।

No comments:

Post a Comment