Wednesday, March 17, 2021

बिहार में शराब माफिया फैला रहे नशे का कारोबार 190 बोतल शराब के साथ एक कार चालक गिरफ्तार

हाजीपुर(संवाददाता) दैनिक अयोध्या टाइम्स

होली को रंगीन बनाने के लिए शराब माफिया अभी से ही शराब के भंडारण में जुट गए हैं,इस के लिए शराब माफिया तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं शराब की खेप धड़ल्ले से वैशाली जिले के विभिन्न स्थानों पर पहुंच रही हालांकि विभिन्न थानों की पुलिस एवं उत्पाद विभाग द्वारा लगातार छापेमारी अभियान भी चलाया जा रहा है, मंगलवार की रात जंदाहा थाना  के पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि  चकफतेह तरफ से तरफ से खोपी की ओर एक कार जा रही है जिसमें शराब हो सकता है, सूचना पर  कार्यवाही करते हुए जंदाहा थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक शिवेंद्र नारायण सिंह, हवलदार शेषनाथ राय, मोहन सिंह, रमेश कुमार के साथ पुलिस वाहन पर सवार होकर मौके पर पहुंचे और शक के आधार पर एक आइ टेन गाड़ी BR 01AN 3167 का पीछा करने लगा जिसके बाद पुलिस के गाड़ी को आते देखकर कार चालक तेजी से भागने लगा जिस क्रम में कार अनियंत्रित होकर ओपी पंचायत निवासी शंकर पासवान के घर के पास सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया जिसके पश्चात पुलिस ने कार को अपने कब्जे में लेकर जांच किया जाँचो उपरांत गाड़ी से 118 एक बैच नंबर और 72 बोतल एक बैच नंबर के कुल 190 बोतल शराब की बरामदगी हुई है, पुलिस ने कार चालक को भी गिरफ्तार कर लिया कर लिया है।

No comments:

Post a Comment