Sunday, February 28, 2021

भारत सरकार डाक विभाग द्वारा निलोरुकुन्दपुर में लगाया

वैशाली(बिहार)जिला संवाददाता संतोष कुमार, दैनिक अयोध्या टाइम्स 

पातेपुर प्रखण्ड के निलोरुकुन्दपुर स्थित  पंचायत सरकार भवन परिसर में रविवार को  डाक अधीक्षक वैशाली मंडल धर्मेन्द्र कुमार के नेतृत्व में डाक मेला का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में डाक निरीक्षक महुआ पंकज किशोर सिंह अवर डाक पाल अमरेन्द्र कुमार सिंह स्थानीय मुखिया राजू चौधरी शाखा डाक पाल लवलेश कुमार चौधरी मनीष कुमार रंजन अरविन्द चौधरी सुरेन्द्र राय हिमांशु कुमार उमेश पासवान वार्ड सदस्य राकेश कुमार ठाकुर आदि ने शिविर के संचालन में योगदान  दिया।  जिला डाक अधीक्षक धर्मेन्द्र कुमार ने जानकारी देते बताया कि भारत सरकार के बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अंतर्गत महात्मा कांक्षी योजना में10 बर्ष तक आयु की बेटी (अधिकतम दो)का खाता खोला जा सकता है।सुकन्या समृद्धि योजना के तहत केवल 14 बर्ष तक जमा एवं 21 बर्ष में परिपकता 18 बर्ष की आयु के बाद विवाह होने पर खाता बंद करने सुविधा न्यूनतम एक हजार अधिकतम कितना भी जमा किया जा सकता है धारा 80 सी के तहत इनकम टैक्स में छूट की सुविधा उपलब्ध है।उन्होंने लोगों को जानकारी देते बताया कि जीवन बीमा सेवाएं व जन सुरक्षा स्कीम बहुत ही फायदेमंद है इसके तहत कम प्रीमियम अधिक लाभ अग्रिम प्रीमियम पर छूट आयकर में छूट किसी भी डाक घर मे जमा की सुविधा है।वही प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत मात्र 12 रुपये में 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा जबकि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत सिर्फ 330 रुपये में 2 लाख रुपये का जीवन बीमा 18 से 50 बर्ष के आयु वर्ग को किया जाता है जिसका लाभ आपके बाद आपके परिवार को बीमा राशि मिलेगी।

No comments:

Post a Comment