सारण( ब्यूरो संजीत कुमार) दैनिक अयोध्या टाइम्स सोनपुर नगर पंचायत के कार्यालय प्रांगण से स्वच्छता अभियान के तहत आम जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने को लेकर महिलाओं समूह के द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई । इस बात के जनकारी देते हुए नगर कार्यपालक पदाधिकारी पंकज कुमार ने बुधवार को बताया कि पूरे नगर क्षेत्र में स्वच्छ भारत के सपना को साकार करने के लिए यह रैली सोनपुर नगर पंचायत कार्यालय से होते हुए रेलवे स्टेशन ,सोनपुर डीआरएम आवास ,डाक बंगला मैदान होते हुए अनुमंडल कार्यालय से नगर पंचायत कार्यालय में भारी संख्या में एस एच जी के महिला समूह के द्वारा स्वच्छ भारत के सपनों को साकार करने के लिए सोनपुर में स्वच्छता अभियान को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया साथ ही सभी नगर वासियों को यह संदेश दी गई कि स्वच्छता से ही अनेक बीमारियों से निजात पा सकते हैं साथ ही गीले -कचरे ,सूखे -कचरे अलग-अलग डस्टबिन में रखें एवं आसपास कूड़े -कचड़े जलजमाव ना करें । गंदगी रहने से अनेक तरह की बीमारी उतपन्न हो सकती हैं इससे निजात पाने के लिए अपने आसपास गंदगी उतपन्न नही होने दे । उन्होंने यह भी बताया कि पूरे भारत में सोनपुर स्वच्छता को लेकर 10 वॉ जब कि बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस जागरूकता रैली को मुख्य पार्षद जितेंद्र कुमार वार्ड पार्षद 16 शैलेंद्र कुमार के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । इस रैली में नगर पंचायत के कनीय अभियंता मनोरंजन कुमार ,सुनील कुमार सिन्हा,राकेश कुमार, कुंदन कुमार,अमितेश कुमार सहित सभी कर्मी के जन जागरूकता अभियान में कार्य काफी सराहनीय योगदान रहा ।
Comments
Post a Comment