Monday, February 22, 2021

सड़क मार्ग के निर्माण नही होने व पैसा के बंदरबाट होने पर आक्रोशित हुए ग्रामीण

                                सारण (ब्यूरोचीफ)दैनिक अयोध्या टाइम्स।                       सोनपुर प्रखंड के नया गांव मकरा में पंचम राज्य वित्त आयोग द्वारा स्वीकृत योजना के नाम पर लाखों रुपए की अग्रिम राशि के उठाव के बाद कार्य नहीं कराए जाने से ग्रामीण आक्रोशित हो गए हो गये। आक्रोशित ग्रामीणों ने विभागीय पदाधिकारी के विरुद्ध नारे लगाते हुए कहा कि यहां पूर्व में नरेगा से ईट्टीकरण का कार्य तथा विधायक फंड से ढलाई का कार्य हो चुका है इसके बावजूद घोटाला करने के लिए इसी सड़क पर जिला परिषद पंचम राज्य वित्त आयोग की ओर से रुपए का उठाव कर लिया गया है। यह सरासर गलत है।पंचायती राज विभाग द्वारा कार्य पूर्ण करने का समय सीमा दो माह का दिया गया था। परन्तु कनीय अभियंता अवधेश कुमार द्वारा सरकारी राशि का उपयोग अपने निजी कार्य में किया गया है।इस प्रकार इतनी लम्बी अवधि तक सरकारी राशि उठाने के बावजूद सम्बंधित अधिकारी द्वारा कार्य नहीं कराया जाना परोक्षतः सरकारी राशि का दुरुपयोग कनीय अभियंता अवधेश कुमार द्वारा किया गया है।इसमें अन्य अधिकारियों का मौन रहना भी संदेह उत्पन्न करता है। इस प्रकार से यह भी कहा जा सकता है कि पंचायत चुनाव होने से पूर्व सरकारी राशि का बन्दर बाँट करने का योजना बन रहा है।

बता दें कि ग्राम पंचायत राज डुमरी बुजुर्ग के वार्ड संख्या पांच में सुरेश राय के जमीन से हवलदार राय के जमीन तक पीसीसी कार्य का भी पैसा का उठाव पूर्व में हो गया है लेकिन सड़क अभी तक नहीं बन पाया इसके अलावा डुमरी बुजुर्ग पंचायत भवन से रेलवे ढाला तक एवं पीसीसी का भी कार्य आधा अधूरा ही हो पाया है।

इस संबंध में पूछे जाने पर कनीय अभियंता अवधेश कुमार ने बताया है कि रविवार को जिला परिषद महोदय से बात हुई है वह साइड चेंज करने की बात कह रहे हैं। उठाए गए रुपए से दूसरे योजना में कार्य कराया जाएगा या पैसा वापस किया जायेगा ।

No comments:

Post a Comment