कुल्टी : आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 63 के विभिन्न इलाको मे सड़क तथा नाली रिपेयरिंग का कार्य नगर निगम की प्रसाशक बोर्ड सदस्य तब्बसुम आरा ने नारियल फोड़कर आरम्भ किया। इस दौरान कुल्टी के सियाल डंगाल, आजाद नगर टीबी हॉस्पिटल तथा पतियाना मुहल्ला मे कार्य आरंभ किया गया। इस अवसर पर प्रसाशक बोर्ड सदस्य तब्बसुम आरा ने बताया घरों मे पीने के पाइप लाइन के कनेक्शन लगाने के क्रम मे सड़क तथा नालियां टूट गई थी। जिससे स्थानीय लोगो को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। उक्त समस्या को दूर करने के लिए 20 लाख रुपये की मंजूरी नगर निगम से मिली है। जिससे नालियों तथा सड़को को रिपेयरिंग किया जाएगा। इस अवसर पर टीएमसी के टिंकू असलम के अलावे काफी संख्या मे स्थानीय लोग तथा महिलाए उपस्थित थी ।
Comments
Post a Comment