हाई स्कूल में जिम का जामुड़िया को ऑर्डिनेटर अभिजीत घटक ने किया उद्घाटन

जामुड़िया : जामुड़िया विधानसभा के अंतर्गत सात्तोर हाई स्कूल में जमुरिया विधानसभा के कोऑर्डिनेटर श्री अभिजीत घटक पूर्णशशि राय और साधन राय ने शुक्रवार को मल्टीजिम का फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में श्री अभिजीत घटक ने कहा कि ममता बनर्जी की सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। अभी कुछ दिनों पहले ही क्लास 12 के बच्चों को ₹10000 टैब खरीदने के लिए दिए गए। 9 से 12 तक के बच्चों को सबूज साथी योजना के तहत साइकिल दी गई। बच्चों को स्कूल मे कॉपीकिताब स्कूल बैग ड्रेस सब फ्री में दी जाती है। ममता बनर्जी की सरकार जन-जन की सरकार है गरीब जनता की सरकार है। गरीब बच्चों को पूरे लॉक डाउन में मिड डे मील की व्यवस्था की गई। ₹5 में लोगों को अंडा सहित खाना खिलाया जा रहा है। सभी स्कूलों में धीरे-धीरे करके मल्टी जिम खोला जा रहा है जिससे कि बच्चे इसका उपयोग कर स्वस्थ रह सकें।

इस उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से उपस्थित थे जगदीश चटर्जी जय देव विश्वास प्रतिम चटर्जी मुकेश झा सुमित राय श्रीकांत और कुछ गणमान्य व्यक्ति। मंच का संचालन सुमित चटर्जी ने किया तथा उद्घाटन समारोह रामप्रकाश भट्टाचार्य की देखरेख में संपन्न हुआ।

Comments