Sunday, February 21, 2021

निःशुल्क स्वास्थ शिविर सह छात्र सम्मान समारोह आयोजित

कोटवा(मोतिहारी)।संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स।प्रखण्ड अंतर्गत अहिरौलिया पंचायत में रविवार को निःशुल्क स्वास्थ शिविर सह छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।आयोजन महर्षि वाल्मीकि हेल्थ एजुकेशन एण्ड पारा मेडिकल साइंस के बैनर तले किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राजन तिवारी ने दिप प्रज्ज्वलित कर किया।मौके पर विधायक राजन तिवारी व  डॉ अजय प्रकाश एवम डॉ  कुमार राजकिरण द्वारा मेडिकल कॉलेज के छात्रों को अवार्ड देकर सम्मानित किया। वही संस्था के द्वारा विधायक को शॉल एवं पुष्प गुच्छ से सम्मानित किया गया। शिविर का उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए राजन तिवारी ने कहा कि पारा मेडिकल कॉलेज में दिल्ली व पटना में मिलने वाली सुबिधा मोतिहारी में ही उपलब्ध कराया जा रहा है।इसके लिए संस्था में डायरेक्टर डॉ राजकिरण बधाई के पात्र हैं। शिविर में कुशल चिकित्सक डॉ अजित कुमार, ए के मिश्रा, आर के गुप्ता, संजीव कुमार, उमेश कुमार, निखिल कुमार, सनोज कुमार,तृप्ति कुमारी, संजय कुमार, मुकेश कुमार, प्रियंका कुमारी,अनिल कुमार, दीपक कुमार, कमलेश कुमार, बृज किशोर प्रसाद,अमित कुमार, विकास कुमार, आशीष अग्रवाल,अरुण कुमार द्वारा आठ सौ से ज्यादा मरीजों का निःशुल्क जांच कर दवा वितरण किया गया। मौके पर मुखिया गीता देवी,प्रमोद सिंह, मुन्ना सिंह, कमलेश यादव,बबलू सिंह,अजित सिंह, सुशील सिंह,अनिल सिंह,राजन सिंह,दया ठाकुर,शत्रुधन सिंह,नन्हे कुमार चौबे,संतु पाठक, सुमन मिश्रा, अभय कुमार मिश्रा, आर राहुल पांडेय,विनय पांडेय,राजीव पांडेय,श्री नारायण सिंह, सुमन पटेल,स्वर्णिम प्रभात,रूपेश ठाकुर,संजय ठाकुर आनंद दुबे, कलीमुल्लाह उर्फ लालबाबू  सहित कई लोग मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment