महनार(वैशाली)संवाददाता, दैनिक अयोध्या टाइम्स, मोहिउद्दीन नगर मुख्य मार्ग पर महनार थाना क्षेत्र के लावापुर चौक पर एक नशे की आगोश में आकर कार चालक रात्रि में तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहा था जब गाड़ी लावापुर चौक के नजदीक पहुंची तो गाड़ी अनियंत्रित होकर बिजली के खंभों में टकरा गई इतना जोरदार टक्कर मारा कि बिजली की दो खंभों को तोड़ते हुए आगे आकर दुकान की पिलर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया, टक्कर की आवाज इतना भयंकर था कि लोग अपने-अपने घरों से निकल कर देखा कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, कार से एक व्यक्ति अर्धनग्न अवस्था में गाड़ी में से निकलकर हसनपुर की ओर भाग रहा था, वही ग्रामीणों द्वारा बताया जाता है कि टक्कर के समय से ही बिजली की घोर संकट बन गया है,वही गाड़ी मालिक का नाम चंदन कुमार घर बेगूसराय बताया गया है।
Comments
Post a Comment