Sunday, February 21, 2021

वीडियो कांफ्रेंसिंग से ई- संजिवनी टेली मेडिसिन का हुआ उद्घाटन

सहदेई बुज़ुर्ग(वैशाली)संवाददाता. दैनिक अयोध्या टाइम्स। प्रखंड के चकफ़ैज़ पंचायत के ग्राम कुम्हारकोल में ई संजीवनी टेली मेडिसिन के माध्यम से स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर चिकित्सीय परामर्श का शुभारंभ श्री नीतीश कुमार मुख्यमंत्री के कर कमलों द्वारा संवाद भवन मुख्यमंत्री सचिवालय पटना से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से किया गया। साथ ही उपस्वास्थ्य केंद्र कुम्हारकोल में  ई संजीवनी टेली मेडिसिन अश्विन पोर्टल102 एम्बुलेंस वंडर ऐप्प का उद्घाटन सदर अस्पताल वैशाली के सिविल सर्जन डॉ इन्द्र देव रंजन , संचारी रोग पदाधिकारी नोडल डॉ एस के रावत, जिला कार्यक्रम प्रबंधक मणिभूषण झा, जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी चंद्रशेखर जी, जिला योजना समन्वयक सुचित कुमार, टीम लीडर केअर इंडिया सुमित कुमार आदि मिलकर संयुक्त रूप से उदघाटन किये।इस अवसर पर स्वास्थ्य परामर्शी अनुमंडल समन्वयक महनार सह सहदेई बुज़ुर्ग प्रखंड समन्वयक शमशेर अली खान, सहदेई पी एच सी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील केसरी, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रश्मि शर्मा, डॉ गरीब नाथ पाण्डे, डॉ अनिता चौधरी, डॉ अजीत कुमार तिवारी, डॉ छोटे लाल राम, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक अजय दुबे, प्रखंड लेखा प्रबंधक रितेश कुमार, लैब टेक्नीशियन राजेंद्र प्रसाद यादव, आदित्य कुमार, दिलीप कुमार,  ए एन एम मे शशिकला, शिम्पी कुमारी, अनिता कुमारी ,स्वास्थ्य परामर्शी प्रेमलता कुमारी , पंचायत मुखिया सुभाष कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment