Sunday, February 28, 2021

आगामी 5 मार्च को भाकपा माले और एपवा नेत्री ने स्वयं सहायता से जुड़ी महिलाओं को विधानसभा घेराव मैं शामिल होने का किया अपील

राजापाकर (वैशाली )संवाद सूत्र, दैनिक अयोध्या टाइम्स

राजापाकर थाना क्षेत्र के दयालपुर रंदाहा तथा बिदुपुर के महेश्वरपुर गांव में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं की बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा माले और एपवा नेत्री डॉक्टर प्रेमा देवी ने समूह से जुड़ी महिलाओं का कर्ज माफ करने तथा 100000 तक का कर्ज बिना ब्याज का देने, समूह की महिलाओं द्वारा तैयार सामग्रियों का बाजार की व्यवस्था करने ,इन्हें प्रशिक्षित करने की मांग के समर्थन में 5 मार्च 2021 को विधानसभा के समक्ष आयोजित प्रदर्शन में भाग लेने की अपील समूह की महिलाओं से किया ।डॉक्टर प्रेमा देवी ने कहा की कोविड-19 तथा लॉकडाउन के कारण समूह की महिलाओं का कारोबार ठप रहने उनके पति और बाल बच्चों को कहीं रोजगार नहीं मिलने के कारण मूल पूंजी जीवन यापन में समाप्त हो गई ।पूंजीपतियों के सूद और कर्जा माफ करने वाली सरकार समूह से जुड़ी महिलाओं का कर्ज माफ नहीं किया ।यहां तक की उस दौर का भी ब्याज दर ब्याज माइक्रो फाइनेंस कंपनी महिलाओं से जबरन उसूल रही है जिन महिलाओं के यहां कर्ज गिर गया उन्हें काली सूची में डाल कर फिर कर्जा नहीं दिया जा रहा है और शक्ति के साथ बकाया की वसूली की जा रही है ।लोकतंत्र में किसी को भी सरकार से अपनी बात कहने मांग करने का अधिकार है फिर भी माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के स्टाफ सरकार से मांग करने वाली महिलाओं को धमका रहे हैं ।डॉक्टर प्रेमा ने कहा की लोकतंत्र के लिए यह काफी खतरनाक है ।लोकतांत्रिक देश में माइक्रोफाइनेंस कंपनियों के स्टाफ की ऐसी हरकत नहीं चलने दी जाएगी ।डॉक्टर ने कहा की समूह की महिलाओं के लेनदेन का मॉनिटरिंग सीधे सरकार को करना चाहिए ताकि माइक्रो फाइनेंस कंपनी साहूकारों की तरह ऊंचा ब्याज और ब्याज का भी ब्याज इन गरीब महिलाओं से नहीं वसूल सके। 5 मार्च को इन्हीं मांगों के समर्थन में विधानसभा के अंदर भाकपा माले के विधायक लोग आवाज उठाएंगे तथा बाहर समूह की महिलाओं का जुझारू प्रदर्शन आयोजित होगा ।सभी महिलाओं से भारी संख्या में पटना पहुंचने की अपील उन्होंने किया।

No comments:

Post a Comment