Wednesday, January 29, 2020

 गर्म ऊनी कपडों का बाजार हुआ ठण्डा

कानपुर नगर, कई रिकार्ड तोडती इस वर्ष की सर्दी ने गर्म कपडों के बाजारो की रौनक बढा दी। ऊनी वस्त्र विक्रेताओं की माने तो कई वर्षो के बाद इस बारकी सर्दी में ऊनी वस्त्रों की रिकार्ड बिक्री हुई। परेड, शिवाला, गुमटी, गोविन्द नगर सहित अन्य स्थानो पर ऊनी कपडो के खरीदारो का तांता लगा रहा, दादामियां रोड पर भी बजारो के हाल यह रहे कि यहां दिन में निकलना दूभर हो जाता था। बाजार में लगातार गर्म कपडों की मांग बनी रही,
सो व्यापार भी काफी अच्छा रहा। बीते दिनो हुई बारिश के बाद आसमान में निकले सूरज ने जहां लोगों को राहत पहुंचायी तो वहीं बीते तीन दिनो से दिन के तापमान में भी काफी कमी पाई गयी, ऐसे में अब ऊनी कपडो के कारोबार पर इसका असर पडा है और गर्म कपडों की बिक्री में कमी आयी है।
               आज बसंत पंचमी है और अब लगातार सूरज की तपिश भी तेज होती जायेगी। इस बार पडी भीषण ठण्ड ने गर्म कपडो के कारोबारियों के चेहरो पर चमक ला दी। कानपुर की सभी बाजारो की दुकानो में लोगों ने गर्म कपडों की जमकर खरीदारी की वहीं दादमिया चैराहा से यतीमखाना तक सडक के दोनो ओर लगने वाली दुकानो पर भी भारी भीड रही। व्यापारियों की माने तो बीते वर्ष की अपेक्षा इस बार 10 गुना से भी ज्यादा बिक्री रही वहीं छोटे स्तर के गर्म कपडे जिसमें मफलर, दस्ताने, मोचे, टोपी आदि की भी रिकार्ड बिक्री हुई। बीते तीन दिनो में अचानक मौसम में परिवर्तन आया, हलांकि जनवरी की शुरूआत
से ही व्यापार में कमी आने लगी थी लेकिन बीते एक सप्ताह से व्यापार में खासा असर पडा है और आने वाले दिनो में गर्म कपडो की बिक्री बंद हो जायेगी।
व्यापारियों का कहना है कि दिसम्बर की शुरूआत से र्गम कपडो की मांग शुरू होती है और 10 जनवरी तक बाजार अच्छी रहती है। बीते कई वर्षो में देखा गया है कि जनवरी के बीच से बाजाद मंदी होना शुरू हो जाती है और फिर धीरे-धीरे गर्मी का दौर शुरू हो जाता है, लेकिन इस बार पडी सर्दी के कारण व्यापारी काफी प्रसन्न है उनका कहना है कि इस बार धंधा काफी अच्छा रहा और अब जब बंसत पंचमी है इसके बाद गर्म कपडो के बाजार में मंदी आने ही लगती है,
इस लिए व्यापारी गर्मी के कपडो का स्टाक निकालने लगता है।


 जल्द बनकर तैयार न्यू टर्मिनल बिल्डिंग

कानपुर नगर, चकेरी अहिरवां एयरपोर्ट के विस्तार का कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है। सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही एयरपोर्ट
 की न्यू टर्मिनल बिल्डिंग बनकर तैयार हो जायेगी। यहां बिल्डिंग बनाने के लिए मिट्टी का परीक्षण पहले ही किया जा चुका है।
टर्मिनल बिल्डिंग के बनने से यात्रियों की राहत मिलेगी।
                चकेरी अहिरवां एयरपोर्ट में जल्द ही न्यू टर्मिनल बिल्डिंग बनाई जायेगी, जिसके लिए मिटटी का परीक्षण भी किया जा चुका है। इस सम्बन्ध में बताया जाता है कि अहिरवां एयरपार्टे से अहमदाबाद और मुम्बई की उडानो में मिली सफलता के बाद यह यहां इस बिल्डिंग को बनाये जाने को लेकर गतिविधियों तेज हो गयी है। परीक्षण में मिट्टी के साथ ही स्थान भी उर्पयुक्त पाया गया और जल्द ही यहां न्यू टर्मिनल विल्डिंग का निर्माणकार्य शुरू हो जायेगा। यह टर्मिनल 50 एकड जमीन पर बनाया जायेगा। इस निर्माण का कार्य एयरपोर्ट  अथारिटी आफ इण्डिया को दिया गया है और कुछ दिनो पहले ही एयरपोर्ट अथारिटी के महाप्रबंधक प्रोजेक्ट का काम भी संभाल लिया था।
माना जा रहा है कि इस बिल्डिंग के तैयार होने से यात्रियों की सुविधाओं में भी बढोत्तरी होगी। यह टर्मिनल भवन अहिरंवा एयरपोर्ट से लगभग  तीन किलोमीटर दूर मवईया में बनाया जायेगा।


अक़ीदत और एहतराम के साथ दूसरे कुल शरीफ में दरगाह पर गुलपोशी कर पढ़ा सलातो सलाम

 

 

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर-संवाद शहर की टेलीफोन एक्सचेंज रामपुर क्लब स्तिथ शहीदे मिल्लत हज़रत सददन शहीद वली बाबा के सालाना उर्स मुबारक के दूसरे कुल शरीफ में बाद नमाज़ फज्र क़ुरआन खुआनी कराई गई।उर्स मुबारक के इस अवसर पर सुबह से ही अकीदतमंदों की भारी भीड़ उमड़ी रही ।दिन भर दरगाह पर गुलपोशी और चादर पोशी का सिलसिला चलता रहा इस दौरान क्षेत्र के कई मोहल्लों से चादरों का जुलूस दरगाह शरीफ पहुंचा।बाद ननाज़ ज़ोहर बच्चो ने रसूल की शान में  नातेपाक पढ़कर दाद लूटी।बाद नमाज़ असर दरगाह परिसर में जामा मस्जिद के नायब इमाम मौलवी रेहान साहब ने सैकड़ो लोगो की मौजूदगी में जलसे को खिताब फ़रमाया उन्होंने कहा अल्लाह के इन नेक बुज़ुर्ग औलियाओं के दर पर हाथ उठाकर दुआ मांगो तो अल्लाह की कुबूलियत में देरी नही होती क्यूंकी एक आम इबादतगुज़ार के मुकाबले इन नेक बुज़ुर्गो का दर्जा अल्लाह की नज़र में अव्वल है।कहा रसूल की पाक सुन्नतों पर अमल करने से अल्लाह की बेशुमार रहमतें हासिल होती हैं अल्लाह से डर कर इन नेक बुज़ुर्गो का दामन थाम कर दींन की रोशनी में जगमाते रहो।आज इस दौर में इंसान दुनियाबी उलझनों में फंस कर दीन से दूर होता जा रहा है यह न उसके लिए अच्छा है और न उसकी आने वाली पीढ़ी के लिए।बाद नमाज़ मग़रिब शीरनी तक़सीम कर सलातो सलाम पेश किया गया।बाद नमाज़ इशाह महफ़िल ए क़व्वाली हूई बाद में बच्चों ने नातो मनकबत पढ़े।रात के अंधेरे में रोशनी और सजावट से सजी दरगाह शरीफ का नज़ारा देखने लायक था।इस अवसर पर सजजादा नशीन कुदरत अली खान,दिलावर अली खान,मस्जिद इमाम नूर उल इस्लाम ,मौलाना इस्लाम,हाफ़िज़ जमाल,नाहिद खान गुड्डू,बाबर खान,राहत खान,बाबू,शन्नू खान आदि लोग मौजूद रहे ।

फिजियोथेरेपी से कई अहम बीमारियों से निजात मिलता है स्वस्थ लोग भी ले सकते है फिजियोथेरेपी-डॉ एस एस सिंह




उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमती नगर में ए बी एस फिजियोथेरेपी/रिहैबिलिटेशन एवम आई केयर सेंटर के संचालक डॉ एस एस सिंह सीनियर कंसलटेंट फिजियोथिरेपिस्ट ने बताया  फिजियोथेरेपी से होने वाले लाभ क्या है दर्द से छुटकारा पाने के लिए दवा लेना ही काफी नहीं होता। इसके अलावा भी कई थेरेपियां हैं जो बिना दवा के भी आपको दर्द से मुक्ति दिला सकती है   फिजियोथेरेपी ऐसी ही एक थेरेपी है। फिजियोथेरेपी को फिजिक्स ट्रीटमेंट भी कहते हैं। यह मेडिकल साइंस की ही एक शाखा है। इसमें उपचार की एक अलग पद्धति होती है, जिसमें एक्सरसाइज, हाथों की कसरत, पेन रिलीफ मूवमेंट के द्वारा दर्द को दूर किया जाता है। इस थेरेपी का उद्देश्य रोग के कारण को जानकर उस रोग से रोगी को मुक्त करना होता है। इन स्वास्थ्य समस्याओं में है कारगर आमतौर पर लोग यही सोचते हैं कि फिजियथेरेपी खिलाडिय़ों के लिए होती है लेकिन सच यह है कि इस थेरेपी का लाभ कोई भी उठा सकता है। जोड़ों और हड्डियों के साथ-साथ हृदय और मस्तिष्क को भी स्वस्थ रखती है फिजियोथेरेपी। सर्वाइकल स्पॉनडिलाइटिस लम्बर स्पॉनडिलाइटिस। प्रोलैपस्ड इनवर्टिब्रल  -डिस्क कोलैप्स। सर्वाइकल नेक पेन पेरिआर्थराइटिस ऑफ शेल्डर ज्वाइंट -फ्रोजन शेल्डर।

ऑस्टियो आर्थराइटिस ऑफ नी ज्वाइंट -गठिया। 

बेल्स पॉल्सी-चेहरे का लकवा।

कार्डियोपल्मोनरी समस्याएं।

दर्द दूर करने में विशेषकर गर्दन और कमर दर्द। फिजियोथेरेपी से लाभ शारीरिक समस्याओं को नियंत्रित करने और उन्हें रोकने में फिजियोथेरेपी के उपयोग के कई लाभ हैं, जैसे- दर्द बिल्कुल कम या समाप्त हो जाता है। मांसपेशियों का लचीलापन और शक्ति पुन: स्थापित हो जाती है।

जोड़ों का लचीलापन बढ़ता है और उनकी गति सामान्य हो जाती है। शरीर की ऊर्जा और सहनशीलता भी बढ़ती है। मानसिक शांति बढ़ाने में, शारीरिक सक्रियता और दर्द से राहत देने में यह थेरेपी कारगर होती है। मांसपेशियों का संतुलन और समन्वय बढ़ता है। शारीरिक सक्रियता बढ़ जाती है फिजियोथेरेपी की प्रक्रिया

फिजियोथेरेपी में कुछ खास मूवमेंट्स के द्वारा उपचार किया जाता है। फिजियोथेरेपी में उपयोग होने वाले सभी व्यायाम आसान होते हैं और इनका चुनाव रोगी की स्थिति और उम्र को देखकर किया जाता है। एक्टिव मूवमेंट यह ट्रीटमेंट उन रोगियों के लिए होता है, जो एक्सरसाइज करने में सक्षम होते हैं। ऐसे रोगियों के शरीर की अकडऩ को दूर करने और मांसपेशियों की शक्ति को पुन: लाने के लिए हल्के-फुल्के व्यायाम का उपयोग किया जाता है। कुछ ब्रीदिंग एक्सरसाइज और डिवाइस से फेफडों की क्षमता को बढ़ाकर फेफड़ों से संबंधित रोगों में भी इसका उपयोग किया जाता है। गर्भधारण में समस्या होना, मां बनने के बाद और कई अन्य समस्याओं में भी यह उपयोगी होती है। पैसिव मूवमेंट शरीर में आए कड़ेपन को गर्मी देकर हिलाया-डुलाया जाता है, जिससे शरीर की मांसपेशियों का कड़ापन कम होता हैै।कन्टीन्यूअस पैसिव...

इसमें कई प्रकार से हीट के द्वारा रोगी का उपचार किया जाता है। मशीनों का उपयोग करके उपचार किया जाता है। फिजियोथेरेपी में हॉट पैक, आइस पैक और हाइड्रोथेरेपी भी सम्मिलित होती है।


 

 




 


गणतंत्र दिवस मनाया गया धूमधाम के साथ






बिजनौर(इन्तेजार मंसूरी)शेरकोट।71 वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया सरकारी दफ्तर स्कूल मदरसों और निजी संस्थाओं प्रतिष्ठानों पर भी झंडा फहराया गया स्कूलों में राष्ट्रीय गान के साथ-साथ कल्चर प्रोग्राम भी हुए उसी तरह मदरसों में भी बड़े हर्षोल्लास के साथ यो में जम्हूरिया मनाया गया कुरान किरात तिलावत नजम वतन के तराने मुल्क पर आजादी हासिल करने के लिए किए गए जतन और शहीदों को याद किया गया मुल्क की आजादी के लिए लाखों उलमा ने शहादत दी थी हिंदू मुस्लिम ने मिलकर इस लड़ाई को दिलो जान से लड़ा तब कहीं जाकर 1947 में मुल्क आजाद हुआ था l

किसी भी देश को चलाने के लिए उसके कायदे कानून एक संविधान की जरूरत होती है हमारे देश का संविधान माननीय डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी ने लिखा था जो आज के दिन यानी 26 जनवरी को लागू हुआ था इस संविधान की खूबी यह है इसमें तमाम भारतीयों और गैर भारतीयों के लिए जीवन व्यापन करने के तौर तरीके नियम कानून व्यवस्था सब चीजों का ख्याल रखा गया है इसीलिए इसको सर्वोच्च संविधान माना गया है अगर हम इस के साथ छेड़छाड़ करते हैं तो देश के नागरिकों पर इसका सीधा प्रभाव पड़ता है और देश में नए मुद्दे निकलने लगते हैं l      जिससे देश के भाईचारे को खतरा उत्पन्न होने लगता है देश की शांति को आपसी मेलजोल को देश की तरक्की को ठेस पहुंचने लगती है जिससे देश को नुकसान पहुंचता है इसलिए हमें संविधान में रहकर ही देश की सेवा करते रहना चाहिए lनगर के आर यू एम स्कूल आर आई एम जूनियर हाई स्कूल जैन शिशु सदन पीजीएम स्कूल डीएवी स्कूल कन्या पाठशाला रानी फूल कुमारी स्कूल मदरसा रहमानिया मदरसा अनवारूल उलूम मदरसा गंज वाला मदरसा कुरान उल उलूम मदरसा रहमतुल उलूम मदरसा तालीमुल कुरान आदि मैं 26 जनवरी के मौके पर बड़े आफताब के साथ प्रोग्राम संपन्न हुए मौलाना अब्दुल्लाह कासमी मौलाना इमाम गुफरान कारी शहजाद मौलाना उबेद उर रहमान मौलाना सज्जाद प्रिंसिपल कृष्णपाल महेंद्र सिंह शेख कमरुल इस्लाम पूर्व चेयरमैन शेख मोहम्मद कासिम मलिक आदि ने इस मौके पर अलग-अलग संस्थानों स्कूलों मदरसों पर और थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने थाने प्रांगण में ध्वजारोहण किया और मिठाइयां बांटी गई l


 

 



 



कोर्ट ने पुलिस के दावों की खोली पोल, CAA प्रदर्शन में पुलिस को गोली लगने के नहीं हैं सबूत, आरोपियों को दी जमानत 




बिजनौर(इन्तेजार मंसूरी)नागरिकता संशोधन कानून के दौरान उत्तर प्रदेश के बिजनौर में हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान दंगा भड़काने और हत्या की कोशिश करने के दो आरोपियों को सेशन कोर्ट ने जमानत दे दी है। कोर्ट ने पुलिस के उस दावे को सिरे से खारिज कर दिया जिसमे पुलिस की ओर से कहा गया था कि इन लोगों ने प्रदर्शन के दौरान गोली चलाई थी। कोर्ट ने पुलिस के दावे की धज्जियां उड़ाते हुए कहा कि इन लोगों ने कोई भी सबूत पेश नहीं किया है जिससे साबित हो कि आरोपी गोलीबारी में शामिल थे। कोर्ट ने कहा कि पुलिस पर गोली चलाने का जो आरोप लगाया है, लेकिन पुलिस ने ना तो वो हथियार जब्त किया और ना ही इस बात के सबूत दिए कि पुलिस को गोली लगी।पुलिस के दावों की खुली पोल अडिशनल सेशन जज संजीव पांडे ने अपने फैसले में इन अहम बातों का जिक्र किया है और पुलिस के दावों की पोल खोली। जज ने कहा कि अपराध की प्रकृति और परिस्थितियों को देखते हुए आरोपियो को जमानत दी जानी चाहिए। बता दें कि पिछले महीने हुए प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने 100 लोगों को गिरफ्तार किया था और कई एफआईआर दर्ज् की थी जिसमे कहा गया था कि नहतौर, नजीबाबाद, नगीना में ये लोग हिंसा में शामिल थे। पुलिस का कहना था कि 20 वर्षीय मोहम्मद सुलेमान की मौत कॉस्टेबल मोहित कुमार की गोली से हुई है। पुलिस ने दावा किया था कि मोहित कुमार ने आत्मरक्षा में यह गोली चलाई थी। जिसके बाद सुलेमान के परिवार ने 6 पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी।पुलिस का आरोप नजीबाबाद पुलिस स्टेशन में शफीक और इमरान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसपर 24 जनवरी को कोर्ट ने सुनवाई करते हुए इन दोनों को जमानत दे दी थी। इन दोनों पर दंगे भड़काने और हत्या की कोशिश का आरोप था। एफआईआऱ में कहा गया था कि हमे जानकारी मिली थी कि 100-150 लोगों ने जलालाबाद में एनएच 74 को जाम कर दिया है और सीएए व एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। इन लोगों की अगुवाई शफीक और इमरान कर रहे थे। पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश की। लेकिन ये लोग मारने की धमकी देने लगे और सड़क पर ही प्रदर्शन करने लगे। जिसके बाद मौके से इमरान को गिरफ्तार कर लिया गया और अन्य लोग भाग गए।पुलिस ने जमानत का किया विरोध कोर्ट रिकॉर्ड बताते हैं कि पुलिस ने दावा किया है कि उसने बहुत ही कम बल प्रयोग किया ताकि 20 दिसंबर को प्रदर्शनकारियो को हटाया जा सके। जमानत का विरोध कर रहे पक्ष ने कोर्ट में कहा कि आरोपियों का नाम एफआईआर में है, मौके पर इन लोगों ने पत्थरबाजी की और गोली भी चलाई, जिसकी वजह से पुलिसकर्मी घायल हुए थे। लेकिन पुलिस ने कम से कम बल प्रयोग किया ताकि भीड़ पर काबू पाया जा सके। पुलिस ने .315 बोर की बुलेट भी मौके से बरामद की थी। आरोपी पर गंभीर आरोप हैं, लिहाजा उसकी जमानत रद्द होनी चाहिए।


 

 



 

युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने की बेराजगारी रजिस्टर (एन0आर0यू0) बनाने की मांग की





बिजनौर(इन्तेजार मंसूरी)युवा कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान मे एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओ द्वारा बेराजगारी रजिस्टर (एन0आर0यू0) बनाने की मांग की गयी। कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल एड0 ने  कहा की केन्द्र की भाजपा सरकार ने सत्ता मे आने से पहले सालाना दो करोड रोजगार देने का वादा किया था। उल्टा केन्द्र की भाजपा सरकार ने सत्ता मे आने के बाद लोगो को बेरोजगार करने का काम किया है। नोटबंदी, जीएसटी ने लोगो के कारोबार ठप्प कर दिये है। मोदी जी से हम पूछना चाहते है मेक इन इंडिया, स्किल इंडिया, स्टैड अप इंडिया जैसी योजनाओ से कितने युवाओ को रोजगार मिले। हमारे देश के प्रधानमंत्री अपने मन की बात मे सिर्फ इधर-उधर की बात करते है। देश की जनता ने आपको सत्ता इसलिये नही दी थी की आप आपने मन की बात जनता को सुनाते रहे बल्कि इसलिये दी थी की आप जनता के मन की बात को सुने। हमारे देश के युवाओ को उनकी काबलियत के अनुसार नौकरी की आवश्यकता है जो की भाजपा सरकार देने मे नाकाम है। जब युवाओ को उनकी काबलियत के अनुसार नौकरी मिलेगी तभी देश तरक्की करेगा।  देश के युवाओ को अब समझ आ गया हैं कि भाजपा सरकार सिर्फ और सिर्फ जुमलेबाजी कर सकती है और कुछ नही। युवाओ का रुझान काग्रेस की ओर बढता जा रहा है। करोडो युवाओ ने देखा था एक सपना, पढाई के बाद मिलेगा अच्छा रोजगार, न आये अच्छे दिन न हुआ सपना साकार। युवा कांगेस कांर्यकर्ताओ ने अपील की जो भी युवा बेरोजगारी रजिस्टर (एन0आर0यू0) बनाये जाने के समर्थन मे है, वह युवा 8151994411 पर मिसकॉल दे। युवा काग्रेस के लोकसभा उपाध्यक्ष मौ0 फहीम एड0 की अध्यक्षता मे आयोजित बैठक मे अभिनव अग्रवाल एड0, सईद अब्दुला एड0, फाराज तनवीर एड0, फैसल अमिन एड0, विकास यादव एड0, सादीक एड0, जैद बेग एड0, जीबरान खान एड0, शाहरुख एड0, दिलशाद एड0 आदि रहे।


 

 



 

भारतीय रेल अनेक स्टेशनों में उन्नयन कार्य कर रही है

रेल मंत्रालय की आधुनिकीकरण योजना के तहत देशभर के अनेक रेलवे स्टेशनों में उन्नयन कार्य प्रगति पर है। इन स्टेशनों में से तमिलनाडु में सलेम जंक्शन और नगालैंड में डिमापुर रेलवे स्टेशन में आधुनिक यात्रा सुविधाओं को उन्नत किया जा रहा है और इन स्टेशनों को निखारा जा रहा है।


स्टेशन उन्नयन के तहत सलेम जंक्शन को चरणबद्ध तरीके से नया रूप दिया जा रहा है। इस स्टेशन को निखारने में अब तक लगभग 5 करोड़ रुपये खर्च किये जा चुके हैं। स्टेशन की इमारत को आज के समय के अनुरूप सुधारा गया है। स्टेशन का बाहरी क्षेत्र बढ़ाया गया है और परिसर की चहारदीवारी की ऊंचाई कम की गई है, ताकि उन पर पोस्टर इत्यादि न लगाए जा सकें। पहले चरण के दौरान सुगम यातायात को सुनिश्चित किया गया है। बसों, टैक्सियों, ऑटो और निजी वाहनों के लिए अलग-अलग लेन बनाई गई है। मौजूदा वाहन पार्किंग के निकट ऐप आधारित कैब के लिए स्थान बनाया गया है।  


महत्वपूर्ण अवसरों के मद्देनजर स्टेशन को प्रकाशित करने के लिए इमारत के सामने वाले हिस्से पर रोशनी का बंदोबस्त किया गया है। स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस जैसे महत्वपूर्ण राष्ट्रीय दिनों में राष्ट्रीय ध्वज के प्रतीक स्वरूप इमारत को तीन रंग की रोशनियों से सजाने की व्यवस्था की गई है।


एक नई पहले के तहत स्टेशन के चारों ओर हरित पट्टी और लम्बवत बगीचा बनाया गया है जिससे स्टेशन का दृश्य मनोहर हो गया है। सीढ़ियों के आसपास सुंदर दृश्यावलियां लगाई गई हैं। इसके अलावा एलईडी रोशनी वाले यात्री सुविधा बोर्ड लगाए गए हैं। दृष्टिबाधितों के लिए स्टेशन पर हर जगह ब्रेल बोर्ड भी लगाए गए हैं। स्टेशन पर बीएमआई क्योस्क, मसाज चेयर और पल्स क्योस्क लगाए गए हैं।


 इस समय ईरोड की तरफ जाने वाली सभी महत्वपूर्ण गाड़ियां प्लेटफार्म नम्बर 1 पर आती हैं। दोनों दिशाओं में चलने वाली अन्य गाड़ियां प्लेटफार्म नम्बर 3 और 4 पर और कुछ गाड़ियां प्लेटफार्म नम्बर 5 पर रुकती हैं। यात्रियों की सुविधा के लिये प्लेटफार्म नम्बर 5 पर निम्नलिखित सुधार किये गए हैं –



  • पूरे प्लेटफार्म के ऊपर नई डिजाइन वाली छत लगाकर प्लेटफार्म को नया रूप दिया जा रहा है।

  • प्लेटफार्म के दोनों छोरों पर शौचालय बनाए जा रहे हैं।

  • अतिरिक्त खान-पान स्टॉल लगाए जा रहे हैं।

  • अन्य प्लेटफार्मों को जोड़ने के लिए लिफ्ट की व्यवस्था की जा रही है।


 


परियोजना के तहत सभी प्लेटफार्मों को दुरुस्त करने के साथ स्टेशन में दूसरे प्रवेश द्वार को भी सुधारा जा रहा है। स्टेशन इमारत के सामने 15 फरवरी, 2020 तक एक स्मारक ध्वज लगा दिया जाएगा। हवाई अड्डे की शैली में रोशनी का बंदोबस्त भी किया जाएगा। उन्नयन कार्य जून, 2020 तक पूरा हो जाने की संभावना है।


उन्नयन कार्य शुरू किये जाने वाला अन्य रेलवे स्टेशन डिमापुर स्टेशन है, जो पूर्वोत्तर फ्रंटियर रेलवे के लूमडिंग डिविजन में आता है। नगालैंड में यह अकेला रेलवे स्टेशन है, जो लूमडिंग-डिब्रूगढ़ सेक्शन में आता है। यात्री आय के मामले में गुवाहाटी के बाद लूमडिंग डिविजन का यह दूसरा सबसे बड़ा स्टेशन है। इसलिए स्टेशन पर यात्री सुविधाओं और सेवाओं का बहुत महत्व है। स्टेशन में सुविधाओं में सुधार करने के लिए लगभग 2 करोड़ रुपये की लागत से विकास के कई काम किये जा रहे हैं। यात्रियों के बेहतर अनुभव के लिए स्टेशन को निखारा जा रहा है।


स्टेशन पर किये जाने वाले महत्वपूर्ण कार्य इस प्रकार हैं -



  • पार्किंग के लिए अलग स्थान और हरित पट्टी सहित चारो तरफ के क्षेत्र का उन्नयन।

  • अग्रभाग, पोर्टिको और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र का उन्नयन।

  • यूटिएस बुकिंग काउंटर और प्रतीक्षा क्षेत्रों का उन्नयन।

  • नगालैंड की क्षेत्रीय छवि के अनुरूप प्रवेश द्वार का उन्नयन।

  • 60 सीटों वाले एसी प्रीमियम प्रतीक्षालय का प्रावधान, जहां कॉफी/स्नेक्स कार्नर, हरित लम्बवत बगीचा और 8 सीटों की क्षमता वाले बाल परिचर्या कक्ष की सुविधा रहेगी।

  • प्लेटफार्म नम्बर 1 में सुधार।

  • सभी रिटायरिंग रूमों की मरम्मत

  • ‘पे एंड यूज’ शौचालयों का उन्नयन

  • स्मारक ध्वज लगाना

  • डिजिटल संग्रहालय की व्यवस्था

    नगालैंड से यात्रा शुरू करने और वहां आने वाले रेल यात्रियों ने पूर्वोत्तर फ्रंटियर रेलवे द्वारा किए जाने वाले कामों की सराहना की है।





राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्‍ली विधानसभा चुनाव पर महत्‍वपूर्ण तथ्‍यों की सूची

 





    1. सामान्‍य जानकारी
















राज्‍य



दिल्‍ली



मान्‍यता प्राप्‍त राज्‍य स्‍तरीय दलों की संख्‍या



1






    1. विधानसभा क्षेत्र :



  1. सबसे छोटा एवं सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र :- क्षेत्रफल के आधार पर





















क्षेत्रफल के आधार पर



विधानसभा क्षेत्र का नाम



क्षेत्रफल (वर्ग कि.मी. में)



सबसे छोटा



22-बल्‍लीमारन



2.50



सबसे बड़ा



01-नरेला



143.42



 



  1. सबसे छोटा एवं सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र :- मतदाताओं की संख्‍या के आधार पर





















मतदाताओं की संख्‍या के आधार पर



विधानसभा क्षेत्र का नाम



मतदाताओं की संख्‍या



सबसे छोटा



विधानसभा क्षेत्र-20 चांदनी चौक



125684



सबसे बड़ा



विधानसभा क्षेत्र-34 मटियाला



423682




  1. मतदाताओं की संख्या के आधार पर संरचना














































































































































































































































































































मतदाताओं की संख्‍या



विधानसभा क्षेत्र की संख्‍या और नाम  



1 लाख से कम



कोई नहीं



1 लाख से 1.50 तक



20-चांदनी चौक



 



21-मटिया महल



 



38-दिल्‍ली कैंट



 



22-बल्‍लीमारन



 



40-नई दिल्‍ली



 



15-शकूर बस्‍ती



 



41-जंगपुरा



 



 



1.50 लाख से 2 लाख तक



43-मालवीय नगर



 



42-कस्‍तूरबा नगर



 



29-तिलक नगर



 



48-अम्‍बेडकर नगर



 



44-आरके पुरम



 



16-त्रि नगर



 



18-मॉडल टाउन



 



4-आदर्श नगर



 



26-मादीपुर



 



28-हरी नगर



 



10-सुल्‍तानपुर माजरा



 



39-राजिंदर नगर



 



23-करोल बाग



 



52-तुगलकाबाद



 



27-राजौरी गार्डन



 



50-ग्रेटर कैलाश



 



17-वजीरपुर



 



65-सीलमपुर



 



25-मोती नगर



 



61-गांधी नगर



 



13-रोहिणी



 



19-सदर बाजार



 



51-कालकाजी



 



49-संगम विहार



 



14-शालीमार बाग



 



62-शाहदरा



 



30-जनकपुरी



 



12-मंगोल पुरी



 



56-कोंडली



 



63-सीमा पुरी



 



24-पटेल नगर



 



59-विश्‍वास नगर



 



 



2 लाख से अधिक



55-त्रिलोकपुरी



 



36-बिजवासन



 



3-तिमारपुर



 



45-महरौली



 



64-रोहतास नगर



 



67-बाबरपुर



 



60-कृष्‍णा नगर



 



46-छत्‍तरपुर



 



33-द्वारका



 



5-बादली



 



58-लक्ष्‍मी नगर



 



66-घोंडा



 



57-पटपड़गंज



 



68-गोकलपुर



 



47-देवली



 



37-पालम



 



35-नजफगढ़



 



1-नरेला



 



69-मुस्‍तफाबाद



 



11-नांगलोई जाट



 



9- किरारी



 



6-रिठाला



 



8-मुंडका



 



70-करावल नगर



 



32-उत्‍तम नगर



 



7-बवाना



 



53-बदरपुर



 



54-ओखला



 



2-बुराड़ी



 



31-विकासपुरी



 



34-मटियाला



3. निर्वाचक :


3.1.1 लिंग के आधार पर


































पुरूष



महिला



अन्‍य



कुल



 



 


जनसंख्‍या



 


10783804



9359882


(अन्‍य शामिल)



 



 


20143686



 


मतदाताओं की संख्‍या



 


8105236



 


6680277



 


869



 


14786382



ईपीआईसी जारी किया गया



8105236



6680277



869



14786382



2. एनआरआई और सर्विस मतदाता














एनआरआई मतदाताओं की संख्‍या



498



सर्विस मतदाताओं की संख्‍या



11608



3.2 आयु और लिंग के आधार पर मतदाताओं की संख्‍या









































 



पुरूष



महिला



अन्‍य



कुल



18-25 वर्ष



1000823



733514



228



1734565



25-40 वर्ष



342487



2809141



418



6236046



40-60 वर्ष



2728303



2234342



178



4962823



60 वर्ष से अधिक



949623



903280



45



1852948




  1. उम्‍मीदवारों की कुल संख्‍या (पुरूषमहिला एवं अन्‍य):


























उम्‍मीदवार



उम्‍मीदवारों की कुल संख्‍या



पुरूष



593



महिला



79



अन्‍य



0



कुल



672




  1. विधानसभा क्षेत्रों की संख्‍या और नाम जहां उम्‍मीदवारों की संख्‍या सबसे अधिक और सबसे कम है :


















1



विधानसभा क्षेत्र की संख्‍या और नाम जहां उम्‍मीदवारों की संख्‍या सबसे अधिक है



 


 


विधानसभा क्षेत्र-40 नई दिल्‍ली



 


 


28



2



विधानसभा क्षेत्र की संख्‍या और नाम जहां उम्‍मीदवारों की संख्‍या सबसे कम है



विधानसभा क्षेत्र-24 पटेल नगर



 


 


 


04



4.3 पार्टी के आधार पर उम्‍मीदवारों की कुल संख्‍या : 672


 







































































क्र.सं.



पार्टी का नाम



उम्‍मीदवारों की संख्‍या



 



मान्‍यता प्राप्‍त राष्‍ट्रीय राजनीतिक दल



 



1



बहुजन समाज पार्टी



68



2.



भारतीय जनता पार्टी



66



3.



भारतीय कम्‍युनिस्‍ट पार्टी



3



4.



भारतीय कम्‍युनिस्‍ट पार्टी (मार्क्‍सवादी)



3



5.



भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस



66



6.



राष्‍ट्रवादी  कांग्रेस पार्टी



5



 



राज्‍य स्‍तर पर मान्‍यता प्राप्‍त राजनीतिक दल



 



 



आम आदमी पार्टी



70



 



पंजीकृत राजनीतिक दल (राष्‍ट्रीय और राज्‍य स्‍तर पर मान्‍यता प्राप्‍त राजनीतिक दलों के अलावा)



243



 



निर्दलीय उम्‍मीदवार



148



 



उम्‍मीदवारों की कुल संख्‍या



672



5. चुनाव में उपयोग किए जाने वाले ईवीएम और वीवीपीएटी की कुल संख्या:


















बीयू



34222



सीयू



18765



वीवीपीएटी



20385



6. मतदान केंद्रों की कुल संख्या:














मतदान केंद्र



13750


(अतिरिक्‍त 1 (पूरक-प्रस्‍तावित))



 


मतदान स्‍थल



 


2688




सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता पुरस्कार के नामांकन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल, 2020 तक बढ़ाई गई

भारत सरकार ने देश की एकता और अखंडता में योगदान करने के लिए सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार के रूप में सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता पुरस्कार की शुरूआत की है। एकता और अखंडता के क्षेत्र में व्यक्तियों, संस्थानों और संगठनों द्वारा किये जाने वाले प्रेरक योगदान तथा मजबूत और अखंड भारत के मूल्यों को स्थापित करने के सम्बंध में यह पुरस्कार दिया जाता है। इस सम्बंध में पुरस्कार के लिए नामांकन/अनुमोदन आमंत्रित करने को 20 सितम्बर, 2019 को एक अधिसूचना जारी की गई थी। पुरस्कार सम्बंधी विस्तृत जानकारी www.nationalunityawards.mha.gov.in पर उपलब्ध है। नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल, 2020 तक बढ़ा दी गई है।

राज्‍यसभा समिति ने सभी उपकरणों पर अनिवार्य ऐप तथा पोर्नोग्राफी सामग्री तक बच्‍चों की पहुंच को रोकने का आह्वान किया

 


राज्‍यसभा अध्‍यक्ष श्री एम. वेंकैया नायडू द्वारा गठित राज्‍यसभा की तदर्थ समिति ने बच्‍चों के यौन उत्‍पीड़न की रोकथाम के लिए तथा सोशल मीडिया पर बाल पोर्नोग्राफी सामग्री तक बच्‍चों की पहुंच होने तथा उसे रखे जाने से रोकने के लिए 40 दूरगामी सुझाव दिए हैं। समिति के अध्‍यक्ष श्री जयराम रमेश ने आज श्री नायडू को समिति की रिपोर्ट सौंपी।


इस प्रकार के व्‍यापक सामाजिक सरोकार से जुड़े मुद्दे की जांच करने तथा रिपोर्ट सौंपने के लिए श्री नायडू द्वारा ऐसी समिति गठित करना अपने तरह की प्रथम पहल हैजिसकी व्‍यापक तौर पर सराहना की जा रही है। समिति की रिपोर्ट में श्री जयराम रमेश ने कहा कि यह एक अच्‍छा प्रारूप है तथा ज्‍वलंत सामाजिक मुद्दों पर विचार-विमर्श के लिए राज्‍यसभा के सदस्‍यों द्वारा इसका समय-समय पर अनुसरण किया जा सकता है।


बाल पोर्नोग्राफी की भयानक सामाजिक बुराई की मौजूदगी की गंभीरता के बारे में चिंता व्‍यक्‍त करते हुए, समिति ने बाल यौन अपराध संरक्षण अधिनियम, 2012 तथा सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 में महत्‍वपूर्ण संशोधनों के अलावा प्रौद्योगिकीय, संस्‍थागत, सामाजिक एवं शैक्षिक उपाय तथा राज्‍य स्‍तरीय पहलों के सुझाव दिए हैं, ताकि सोशल मीडिया पर पोर्नोग्राफी के खतरनाक मुद्दे का समाधान हो तथा कुल मिलाकर बच्‍चों एवं समाज पर इसके कुप्रभावों को रोका जा सके।


तदर्थ समिति द्वारा दिए गए 40 सुझाव बाल पोर्नोग्राफी की विस्‍तृत परिभाषा लागू करने, ऐसी सामग्री तक बच्‍चों की पहुंच को नियंत्रित करने, बाल यौन उत्‍पीडन सामग्री को रखे जाने, तैयार करने तथा प्रचारित करने, इंटरनेट सेवा प्रदाताओं तथा ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्मों को बच्‍चों की पहुंच रोकने के लिए उत्‍तरदायी बनाने तथा ऑनलाइन साइटों से ऐसी अभद्र सामग्रियों को हटाने के अलावा सामग्री की निगरानी करने, पता लगाने तथा हटाए जाने, ऐसी सामग्री का बच्‍चों द्वारा इस्‍तेमाल की रोकथाम करने, बच्‍चों द्वारा ऐसी सामग्री तक पहुंच कायम करने के बारे में पता लगाने के लिए माता-पिता को समर्थ बनाने, सरकारों तथा अधिकृत एजेंसियों द्वारा प्रभावी कार्रवाई करने आदि से संबंधित हैं।     



165 विदेशी कंपनियों सहित 1000 से अधिक कंपनियों की लखनऊ में अब तक के सबसे बड़े डेफ-एक्सपो में शिरकत

11वीं द्विवार्षिकी मेगा रक्षा प्रदर्शनी ‘डेफ-एक्सपो 2020’ में अनेक कंपनियों ने पंजीकरण कराया है। इसका आयोजन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 5 से 9 फरवरी, 2020 को होगा। पंजीकरण कराने वाली कंपनियों की संख्या 1000 तक पहुंच गई है। उल्लेखनीय है कि चेन्नई में आयोजित ‘डेफ-एक्सपो 2018’ में 702 कंपनियों ने भागीदारी की थी। इस तरह ‘डेफ-एक्सपो 2020’ भारत में आयोजित होने वाली अब तक की सबसे बड़ी रक्षा प्रदर्शनी बन गया है। इस बार प्रदर्शनी में भाग लेने वाली विदेशी कंपनियों की संख्या भी 165 हो गई है, जबकि पहले 160 कंपनियों ने शिरकत की थी।


इस प्रदर्शनी में प्रदर्शनकर्ताओं द्वारा स्थान की बुकिंग में भी 60 प्रतिशत का भी इजाफा हुआ है, जो पिछली प्रदर्शनी की तुलना में लगभग 42,800 वर्गमीटर अधिक है।रक्षा मंत्री और सेना प्रमुख के स्तर पर 35 देशों के विदेशी प्रतिनिधियों ने इसमें हिस्सा लेने की पुष्टि की है। आशा की जाती है कि इस प्रदर्शनी के दौरान कई समझौता-ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे, जिससे नए व्यापार सहयोग बढ़ेगा।


एक्सपो की थीम ‘इंडिया : दि इमरजिंग डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग हब’ है। इसका उद्देश्य रक्षा क्षेत्र में अग्रणी प्रौद्योगिकीयों को एक छत के नीचे लाना और सरकार, निजी निर्माताओं और स्टार्टअप के लिए अनेक अवसर प्रदान करना है। इस आयोजन में देश के एयरोस्पेस, रक्षा और सुरक्षा हितों के बारे में जानकारी पेश की जाएगी।


प्रदर्शनी में ‘भारत मंडप’ में सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों के बीच के सहयोग को दर्शाया जाएगा, जिसमें लघु और मध्यम उद्यम (एसएमई) / सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) तथा नवाचार ईको-प्रणाली शामिल हैं। डेफ-एक्सपो में उत्तर प्रदेश का मंडप भी रहेगा। प्रदेश की औद्योगिक शक्ति और अपार क्षमताओं के अलावा निवेशकों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश करेगी, जिसमें प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत दिखाई जाएगी। प्रदर्शनी स्थल पर ‘टेंट-सिटी’ का अनोखा अनुभव आगंतुको को होगा।


केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश में रक्षा औद्योगिक गलियारा स्थापित किया है। एक रक्षा योजना समिति का भी गठन किया गया है। इस सम्बंध में उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रस्तावित बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के आसपास रक्षा निर्माण गलियारा बनाने की योजना तैयार की है, जिससे रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने में मदद मिलेगी।


उल्लेखनीय है कि रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने 27 दिसंबर, 2019 को डेफ-एक्सपो 2020 के मोबाइल ऐप को लॉन्च किया। यह ऐप एप्पल ऐप स्टोर और एंड्रॉयड प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। इस ऐप की मुख्य विशेषताएं ‘इंफॉर्म, इंगेज, फीडबैक’ हैं। ऐप में दैनिक आयोजनों, हिस्सा लेने वाले प्रदर्शनकर्ताओं, रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों, सेमिनार/वेबिनार में हिस्सा लेने वाले मेहमान वक्ताओं, इलेक्ट्रॉनिक पुस्तिकाओं व ई-पुस्तकों जैसे प्रकाशन, स्थलों के मानचित्र व दिशा-निर्देश तथा शहर के मौसम की विस्तृत जानकारी उपलब्ध है।


रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने 5 जनवरी, 2020 को लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के साथ डेफ-एक्सपो 2020 की तैयारियों का जायजा लिया था। समीक्षा बैठक के दौरान रक्षा मंत्री ने डेफ-एक्सपो 2020 के बारे में एक संक्षिप्त फिल्म को भी जारी किया।


डेफ-एक्सपो 2020 की विस्तृत सूचना www.defexpo.gov.in पर उपलब्ध है।



स्‍वास्‍थ्‍य सचिव ने वीडियो कॉन्‍फ्रेंस के माध्‍यम से कोरोनावायरस से निपटने के लिए मंत्रालयों/विभागों तथा राज्‍यों की तैयारियों की समीक्षा की

स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण सचिव सुश्री प्रीति सूदन ने आज वीडियो कॉन्‍फ्रेंस के माध्‍यम से कोरोनावायरस संक्रमण की रोकथाम एवं प्रबंधन के लिए नेपाल से सटने वाले पांच राज्‍यों (उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल तथा सिक्किम) की तैयारियों के बारे में इन राज्‍यों के मुख्‍य सचिवों तथा पुलिस महानिदेशकों के साथ समीक्षा की। वीडियो कॉन्‍फ्रेंस में गृह सचिव श्री अजय भल्‍ला, डॉ. बलराम भार्गव, सचिव (डीएचआर), एनडीएमए के सदस्‍य सचिव श्री जी. वी. वी. सरमा, आईसीएमआर के वैज्ञानिक डॉ. गंगाखेड़कर, नागर विमानन मंत्रालय की संयुक्‍त सचिव सुश्री रूबीना अली, श्री आर. के. अग्रवाल, संयुक्‍त सचिव (पोर्ट) शामिल हुए।


स्‍वास्‍थ्‍य सचिव ने राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों को बताया कि केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन तैयारियों की स्थि‍ति पर निकटता से नियमित रूप से नजर रखे हुए हैं। स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्री ने नेपाल से सटने वाले पांच राज्‍यों को पत्र लिखा है। उन्‍होंने अन्‍य राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों से भी अनुरोध किया है कि वे इस मामले में व्‍यक्तिगत रूप से तैयारियों की समीक्षा करे।


नेपाल में नोवेल कोरोनावायरस मामले की पुष्टि की गई है। इसे देखते हुए भारत ने नेपाल की सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है। स्‍वास्‍थ्‍य सचिव ने नेपाल से सटने वाले इन राज्‍यों में स्‍वास्‍थ्‍य तथा अन्‍य एजेंसियों की तैयारी, विभिन्‍न रोकथाम और प्रबंधन प्रोटोकॉल के पालन, स्‍क्रीन किए जाने वाले लोगों में कोरोनावायरस की रोकथाम के बारे में जागरूकता प्रसार नेपाल से आने वाले लोगों की स्‍क्रीनिंग अपने स्‍तर पर लोगों द्वारा मामले की रिपोर्टिंग, आईसोलेशन वार्ड बनाने आदि के बारे में राज्‍यों की तैयारियों की समीक्षा की। राज्‍यों ने बताया कि सीमा से आने वाले लोगों की स्‍क्रीनिंग के लिए सभी आवश्‍यक प्रबंध किए गए हैं। राज्‍यों ने यह भी बताया कि स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय द्वारा जारी यात्रा परामर्श, अन्‍य दिशा-निर्देश और प्रोटोकॉल का व्‍यापक प्रसार-प्रसार किया गया है। सशस्‍त्र सीमाबल (एसएसबी), चिकित्‍सा कर्मियों और स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारियों का ओरिएंटेशन किया गया है। माइक से, पर्चियां बांट कर और सीमा चेक पोस्‍टों पर संकेतकों के जरिए जन-जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य सचिव ने पंचायती राज्‍य विभाग के सहयोग से विशेष ग्राम सभाओं की बैठक करने की सलाह दी ताकि सीमावर्ती गांव में कोरोनावायरस बीमारी, इसके लक्षणों, रोकथाम के उपायों, रिपोर्टिंग के बारे में जागरूकता बढ़ाई जा सके। उन्‍होंने पांच राज्‍यों के धार्मिक और पर्यटक स्‍थलों पर नेपाल से आने वाले पर्यटकों की स्‍वत: रिपोर्टिंग के लिए होटल एसोसिएशन के साथ तालमेल करने की सलाह दी।


स्‍वास्‍थ्‍य सचिव ने बताया कि सात हवाई अड्डों पर यात्रियों की स्‍क्रीनिंग की जा रही है और 12 अन्‍य हवाई अड्डों पर जोखिम संचार और स्‍वघोषणा के प्रबंधन किए गए हैं। उन्‍होंने राज्‍यों से कहा है कि वे हवाई अड्डा प्राधिकरण के साथ समन्‍वय के लिए चिकित्‍सा अधिकारियों की तैनाती सुनिश्चित करें। उन्‍होंने राज्‍यों से कहा कि संपर्क खोज तथा संदिग्‍ध मामलों में नमूने को समय से एकत्रित करना और उसे जांच के लिए समय पर एनआईवी, पुणे भेजने के बारे में प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित किया जाना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि राज्‍यों को कर्मियों की सुरक्षा के लिए उपकरण, मास्‍क आदि तथा पर्याप्‍त सप्‍लाई सुनिश्चित करने के लिए आवश्‍यक खरीदारी करने की आवश्‍यकता है। उन्‍होंने सभी राज्‍यों को स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के सहयोग का आश्‍वासन दिया। राज्‍यों को सलाह दी गई है कि वे राज्‍य के अन्‍दर विभिन्‍न एजेंसियों के कार्यों में तालमेल के लिए एक नोडल अधिकारी तैनात करें और नियमित रूप से केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय को प्रगति की ताजा जानकारी दें।


गृह सचिव श्री अजय कुमार भल्‍ला ने राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों के पुलिस महानिदेशकों से सीमावर्ती क्षेत्रों में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के सहयोग से उठाए जाने वाले कदमों के बारे में  बातचीत की और उन्‍हें निर्देश दिया। नौवहन मंत्रालय ने बताया कि राष्‍ट्रीय बंदरगाह प्राधिकरण को आवश्‍यक सूचना भेज दी गई है। उनसे भारतीय जलमार्ग प्राधिकरण के साथ सहयोग करने का निर्देश दिया गया है। एनडीएमए से राज्‍य के अधिकारियों के साथ दिशा-निर्देशों और सूचनाओं को साझा करने का अनुरोध किया गया है।