Friday, January 31, 2020

 यह फोटो- इन पंतियों के साथ लगेंगी

एक तरफ सूबे के मुखिया कानपुर के गंगा बैराज पर मां गंगा यात्रा का स्वागत कर रहे थे, लोगों को गंगा की स्वच्छता, निर्मलता का संकल्प दिलाई साथ  ही लोगों से केमिकल का प्रयोग न करने की अपील भी लेकिन लेकिन कानपुर के अधिकारी गंगा स्वच्छता को लेकर कितना प्रयासरत है यह इस तस्वीर में  साफ दिखायी दे रहा है। यह नजारा जाजमऊ क्षेत्र का है जहां दो युवक गंगा किनारे मल त्याग कर रहे है। सूत्रों की माने तो यहां सैकडो की संख्या में आस-  पास रहने वाले नित्य यह क्रिया गंगा के किनारे करते है ऐसे में गंगा की स्वच्छता पर सारे प्रयास विफल ही साबित होंगे। ऐसा यहीं नही कई स्थानो पर भी  है लेकिन सम्बन्धि अधिकारी भी क्या करे जनता है जो जागरूक ही नही होती।




 



 गंगा यात्रा का कानपुर में भव्य समापन

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया गंगा यात्रा का स्वागत
 सीएम योगी ने मां गंगा की आरती कर कमेकल का प्रयोग न करने की अपील की
 लोगों को दिलाया स्वच्छ, निर्मल, अविरल गंगा का संकल्प
 उपमुख्यमंत्री, जलशक्ति मंत्री के अलावा अन्य मंत्री, सांसद, विधायक व पदाधिकारी रहे उपस्थित
 फर्रूखाबाद घटना को लेकर कानून की तारीफ की
कानपुर नगर, देश की आत्मा और हजारो मान्यताओं की जननी मां गंगा के साथ भारत के करोडो लोगों की आस्था जुडी है। उसी मांग गंगा के लिए बलिया और बिजनौर से चली दो गंगा यात्राओं का संगम शुक्रवार को कानपुर के गंगा बैराज पर हुआ। इस विलक्षण अवसर पर उ0प्र0 के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, जलशक्ति मंत्री डा0 महेंन्द्र सिहं के साथ उपस्थित अनेक मंत्रियों ने गंगा यात्रा का स्वागत किया। बिजनौर की अरे से आने वाली गंगा यात्रा पहले गंगा बैराज पहुंची उसके उपरान्त बलिया से आने वाली यात्रा शुक्लागंज से रवाना होकर शहर के  विभिन्न घाटों  गुप्तारघाट, सरसैया घाट, परमट घाट से होते हुए अटल घाट पहुंची और यहां दोनो यात्राओं का भव्य मिलन हुआ। गंगा यात्रा के स्वागत  के उपरान्त योगी आदित्यनाथ अटल घाट पहुंचे, उन्होने घाट पर पूजन करने के साथ ही मां गंगा की आरती की। इसके उपरान्त वह नषाद पार्क पहंुचे ,  जहां उन्होने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि कानपुरवासी जानते है कि नमामि गंग का सबसे क्रिकटकल प्वांट यही था, लेकिन उसमें यहंा पर  बदलाव हुआ है। उन्होने कहा जब इसकी रिपोर्ट प्रधानमंत्री को दी तो उन्होने राष्ट्रीय गंगा परिषद की पहली बैठक यहीं पर रखी। कहा पहले जाजमऊ में  मछलियां मारी जाती थी, लेकिन अब स्थिति सुधरी है, लोग नमामि गंगे परियोजना से गंगा में डुबकी लगा रहे है। उन्होने कहा गंगा यात्रा के दौरान पांच दिनो  में विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रम हुए साथ ही उन्होने गंगा के किनारे के गावों के निवासियों से अपील की कि केमिकल का उपयोग न करे साथ ही मौजद लोगो
को गंगा की निर्मलता, अविरलता व स्वच्छता का संकल्प दिलाया। उन्होने कहा कानपुर मी पीएम ने मंत्र दिया था कि गंगा आस्था के साथ अर्थव्यवस्था का भी  मार्ग है। उन्होने फर्रूखाबाद की घटना को लेकर कहा कि एक दरिंदा 26 बच्चों को कब्जे में लिए हुआ था, जो मां गंगा की कृपा से मुठभेड मारा गया और सभी  बच्चों को सकुशल बचा लिया गया। कहा कानून ने बढिया काम किया है। यात्रा समापन कार्यक्रम अवसर पर ग्रामीण अभियंत्रण मंत्री मोती सिंह, गन्ना विकास मंत्री  सुरेश राणा, प्रदेश राज्य जल शक्ति मंत्री बलदेव सिंह, कैबिनेट मंत्री सतीश महाना, मंत्री नीलकंठ, बैबिनेट मंत्री कमलरानी वरूण, मंत्री विजय कश्यप, कपिल अग्रवाल,  मंत्री नीलिमा कटियार, प्रदेश अध्यक्ष स्वतत्रं देव सिंह, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल, मानवेंद्र सिंह, सांसद देवेंद्र सिंह भोले तथा पार्टी से जुड विधायक व  पदाधिकारी उपस्थित रहे। 

 

12 दिवसीय शिल्पकला प्रदर्शनी का आयोजन

कानपुर नगर, विलेज आर्ट एंड क्राफ्ट द्वारा कानपुर में 12 दिवसीय हस्तशिल्प प्रदर्शनी का आयोजन ब्रजेन्द्र स्वरूप पार्क में
आयोजित किया जारहाहै, जिसमें शामिल बुनकरो और शिल्पकारो ने अपनी कलाका प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शनी में 100 से ज्यादा
शिल्पकार और बुनकर आये है। कोलकाता के रायबर आलम रविंद्र नाथ टैगोर संस्था शांतिनिकेतन में बने लेदर बैग लाये है जहां
रहने वाले असहाय लोग इसे बनाते है तथा बैग्स पर खूबसूरत पेंटिंग बनाई गयी है।
            कोलकाता से ही आए बुनकर कमल तालुकदार अपने साथ ढाकाई मसलिन साडी जाये है, यह साडी बांग्लादेश की
राष्ट्रपति शेख हसीना पहनती है वहीं उत्तर प्रदेश के कलाकर मिट्टी कलाकृतियां लाये है, जिसमें फ्लावर पोट्स, क्राॅकरी, डोकोरेटिव
आइटम्स महिलाओं को अपनी ओर खींच रहे है। भदोही उ0प्र0 के बुनकर सिल्क के परंपरागत डिजाइनो वाले कारपेट लेकर आये है,   जिसे बनाने में तीन महीने का समय लग जाता है। इस दौरान आशीष गुप्ता ने बताया कि प्रदर्शनी 9 फरवरी तक चलेगी। यह सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक जनता के लिए खुली रहती है।


कंगना ने थलाइवी के सेट पर जश्न मनाया

मुंबई : महिला सशक्तिकरण और भागीदारी भारत में हमारी पीढ़ी के लिए गर्व का विषय है। फिल्म उद्योग में इस तरह के सशक्तिकरण की एक ताजा मिसाल मारिया शर्मा है। वह एक प्रसिद्ध हेयर स्टाइलिस्ट हैं, जिन्होंने पिछले 50 वर्षों से प्रसिद्ध हस्तियों के साथ काम किया है।
कंगना रनौत पहले भी फिल्म फैशन में उनके साथ काम कर चुकी हैं। वह मरिया शर्मा को काफी समय से जानती हैं। इसके चलते कंगना ने थलाइवी के सेट पर एक केक मंगवाया ताकि इंडस्ट्री में उनके अहम् योगदान को चिह्नित किया जा सके। कंगना जो खुद महिला सशक्तीकरण में विश्वास करती हैं और काम की जगह में महिलाओं के बारे में काफी मुखर हैं। मारिया ने कंगना के कॅरियर में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है क्योंकि वह फिल्म फैशन, वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई और वोह लम्हे जैसे कई अन्य परियोजनाओं में शामिल थीं। मारिया ने हेमा मालनी, मनीषा कोईराला, शर्मिला टैगोर जैसी उल्लेखनीय अभिनेत्रियों के साथ काम किया है तथा  उन्होंने वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई, फैशन, कंपनी, फूल और कांटे जैसी फिल्मों में हेयर स्टाइलिस्ट का काम किया है।


 

सितारों की मौजूदगी में 2020 का मुंबई पुलिस कैलेंडर

मुंबई पुलिस कैलेंडर 2020 को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री उद्धव ठाकरे द्वारा हाल ही में लॉन्च किया गया। "उमंग" नाम के इस भव्य आयोजन में बॉलीवुड स्टार्स और पुलिसकर्मियों के परिवार के लोग भी मौजूद थे। बॉलीवुड के स्टार धर्मेंद्र और पुलिस आयुक्त, मुंबई श्री संजय बर्वे भी खास तौर पर यहां उपस्थित थे।
   मुंबई पुलिस ने कई बॉलीवुड फिल्मों को प्रेरित किया है और कैलेंडर का कवर पेज किसी फिल्म के पोस्टर की तुलना में कुछ भी कम नहीं दिखता है, जिसमें एक पुलिस महिला का आश्वस्त चेहरा है जो महिला शक्ति की प्रतीक है। कैलेंडर में मछली पकड़ने के गांव से लेकर कॉलेज कैंपस, वर्ली सी लिंक से लेकर मन्त्रालय तक के विभिन्न रोचक दृश्यों को शूट किया गया है और कई दिल को छू लेने वाले क्षणों को कैद किया गया है। कैलेंडर के बारे में सबसे अच्छी चीजों में से एक यह है कि फोटोग्राफर प्रवीण तलन ने पिछले पांच वर्षों से अपनी ताजगी और अपील बरकरार रखी है और हर बार प्रदर्शन के लिए कुछ नया चुना है। इस अवसर पर  उद्धव ठाकरे द्वारा मुंबई पुलिस की ओर से देश भर के रक्षा और पुलिस बलों की अनूठी और प्रेरणादायक तस्वीरें लेने में उनके अमूल्य योगदान के लिए प्रवीण तलन को भी सम्मानित किया गया। 


 

कार्तिक आर्यन ने घटाया वज़न

मुंबई : अपने किरदारों में ढलने के लिए कलाकार क्या क्या नहीं करते। वह हर तरह के चैलेंज के लिए तैयार रहते हैं और अपने किरदार में फिट बैठने के लिए किसी भी हद तक जाना हो तो वह तैयार रहते हैं। एक ऐसे ही अभिनेता हैं कार्तिक आर्यन, जो अपने किरदार को परफेक्ट तरीके से निभाने में कोई कौताही नहीं कर रहे और खुद को अपनी हर फिल्म के लुक के अनुसार चैलेंज कर रहे हैं। यही वजह है कि जब इम्तियाज़ ने उन्हें अपनी आने वाली फिल्म लव आजकल के लिए आठ किलो वजन घटाने को कहा तो वह फौरन तैयार हो गए और उन्होंने मेहनत में कोई कसर नहीं छोड़ी। दरअसल, लव आजकल में वह दो दौर के किरदार में हैं। तो ऐसे में उन्हें 90s के दौर के लुक में ढलने के लिए अपने मौजूदा वजन से कम वजन में दिखना था। सो, वह फौरन तैयार हो गए। कार्तिक सबके चहेते रोमांटिक हीरो बन गए हैं और लव आजकल में तो वह दो रोमांटिक किरदारों में हैं।
   फिल्म में वह रघु और वीर के किरदार में हैं। रघु का किरदार 90 से संबंध रखता है। वहीं वीर नए जमाने का है। ऐसे में दोनों किरदारों में पूर्ण रूप से भिन्नता दिखाने के लिए ही उन्हें इम्तियाज़ ने वजन कम करने को कहा। चूंकि रघु का किरदार स्कूल गोइंग बॉय है, इसलिए उन्होंने अपने लुक को बदलने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस किरदार के लिए उन्होंने अपने सिग्नेचर अंदाज़ के हेयर स्टाइल को भी बदला, ताकि वह स्कूल किड लग सकें।
कार्तिक ने इस किरदार के लिए स्ट्रिक्ट डायट फॉलो किया और लगभग आठ किलो वजन कम किया।
    वाकई कार्तिक अपने हर किरदार के साथ न्याय करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। वह हर बार कुछ चैलेंजिंग करने की कोशिश में जुटे हुए हैं। बताते चलें कि कार्तिक के दोनों ही लुक की खूब तारीफ ही रही है। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों ने हरी झंडी दिखाई है और कार्तिक पर सभी बेशुमार प्यार लुटा रहे हैं। जाहिर सी बात है कि इस बार इम्तियाज़ जो कि रोमांटिक फिल्में बनाने में माहिर माने जाते हैं और उनके साथ कार्तिक जो कि इन दिनों सबके चहेते रोमांटिक हीरो हैं। ऐसे में जब दोनों पहली बार साथ आ रहे हैं, तो दर्शकों की उत्सुकता और अधिक बढ़ी हुई है। सारा अली खान और नई डेब्यूट कलाकार आरुषि के साथ कार्तिक जंच रहे हैं। कार्तिक के फैन्स को फिल्म की रिलीज का इंतजार है।


 

टाटा मोटर्स ने लॉन्च की इलेक्ट्रिक एसयूवी-नेक्सॉन ईवी

मुंबई : भारत में इलेक्ट्रिकल वाहनों के विकास को फिर से पारिभाषित करते हुए टाटा मोटर्स ने भारत की अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी-नेक्सॉन ईवी को लॉन्च करने की घोषणा की, जिसकी शुरुआती कीमत 13.99 लाख रुपये है। यह कार के उन व्यक्तिगत खरीदारों के लिए काफी महत्वकांक्षी एसयूवी है, जो रोमांच से भरपूर कनेक्टेड ड्राइव अनुभव के साथ जीरो एमिशन चाहते हैं। आधुनिक जिपट्रॉन तकनीक से पावर्ड, ये वाहन जबर्दस्त जिपी परफॉर्मेंस का वादा करता है। सिंगल चार्ज पर 312 किमी की माइलेज देने के लिए इन्हें एआरएआई से सत्यापित किया गया है। इस कार में प्रभावी हाईवोल्टेज सिस्टम, तेजी से चार्ज होने की क्षमता, लंबी बैटरी लाइफ और बेहतरीन और आधुनिक सेफ्टी फीचर्स हैं। नेक्‍सॉन ईवी 22 शहरों में 60 अधिकृत डीलरशिप पर तीन ट्रिम लेवल में उपलब्‍ध होगी। यह तीन आकर्षक रंगों, सिग्नेचर टील ब्लू कलर, मूनलिट सिल्वर और ग्लेशियर वाइट में उपलब्ध होगी।
    टाटा संस के ग्रुप चेयरमैन श्री एन चंद्रसेकरन ने लॉन्‍च के अवसर पर कहा, “ई-मोबिलिटी ना बदलने वाला ट्रेंड है और यह भारत में  लोगों की जरूरतों को पूरा करने तथा नौकरी के अवसरों को पैदा करने के लिए महत्‍वपूर्ण है। टाटा यूनीईवर्स के माध्‍यम से, हमारी ग्रुप कंपनियों ने अपने प्रयासों को सिंक्रोनाइज किया है ताकि भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में तेजी लाने के लिए एक समग्र ई-मोबिलिटी इकोसिस्‍टम बनाया जा सके। मुझेखुशी है कि यह इकोसिस्‍टम एक महत्‍वपूर्ण इलेक्ट्रिक एसयूवी, टाटा नेक्‍सॉन ईवी के लॉन्‍च के साथ एक साथ आया है जोकि मुख्‍यधारा के भारतीय ग्राहकों की आकांक्षाओं से बखूबी मेल खाती हैं।”


 

वैलेंटाइन मंथ में आएगी रोमांटिक हॉरर 'हॉन्टेड हिल्स'

मुम्बई : आरएसबीएस  फ़िल्म्स के बैनर तले बनी रोमांटिक हॉरर फ़िल्म 'हॉन्टेड हॉरर' का ट्रेलर शानदार अंदाज़ में लॉन्च किया गया। इस मौके पर फ़िल्म की कास्ट में से ज़ुबेर के. ख़ान, मानसी गुप्ता, मोनिका, निर्माता नितिन दीक्षित, निर्देशक संजीव कुमार राजपूत, निर्देशक संजीव कुमार राजपूत आदि भी मौजूद थे। इस फ़िल्म का निर्माण रविकांत दीक्षित, शशिकांत दीक्षित और भंवरीलाल दीक्षित ने साझा तौर पर किया है जबकि इस फ़िल्म के लेखन और निर्देशन की कमान संजीव कुमार राजपूत ने संभाली है। इस फ़िल्म में मुख्य भूमिकाओं में कृष्णा चतुर्वेदी, डायना ख़ान, सुरेंद्र पाल सिंह, गावी चहल, मानसी गुप्ता, सनी ठाकुर और मोनिका नज़र आएंगे।
   फ़िल्म 'हॉन्टेड हिल्स' की कहानी एक हनीमून कपल के इर्द-गिर्द घूमती है। गौरतलब है कि एक हादसे में पत्नी की मौत हो जाती है और उसकी आत्मा उसी पेंटिंग में जा बसती है, जिसे अधूरा छोड़कर वह चल बसी थी। इस फ़िल्म के कार्यकारी निर्माता हैं मतीन मर्चेंट। इस फ़िल्म की अधिकांश शूटिंग बादलों के करीब होने का आभास देने वाली जगह मसूरी,‌ नैनीताल में की गई है। निर्देशक संजीव कुमार राजपूत ने कहा कि हॉन्टेड हिल्स एक रोमांटिक हॉरर फ़िल्म है जो वैलेन्टाईन के महीने में रिलीज़ होगी।


 

 

फिल्म 'बेदाद' से होगा आर्यन विकल का डेब्यू

मुंबई : बॉलीवुड में इन दिनों कई नए चेहरों को मौका मिल रहा है और वे खुद को साबित भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में एक और नाम आर्यन विकल का भी है, जिनका फिल्म "बेदाद" से डेब्यू होने जा रहा है। फिल्म में आर्यन विकल के अलावा तीर्थ ठक्कर और पीयूष सुहाने की अहम भूमिकाएं हैं। अनिल रामचन्द्र शर्मा द्वारा निर्देशित 'बेदाद' संस्पेंस थ्रिलर हैे जिसके बारे में निर्देशक का कहना है कि 'बेदाद' उर्दू शब्द है जिसका अर्थ होता है 'नाइंसाफी'। फिल्म में एक बच्चे की भूमिका बहुत अहम है जिसे तीर्थ ठक्कर ने निभाया है। फिल्म कई फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जा चुकी है और प्रशंसा प्राप्त कर चुकी है। फिल्म को बिग कर्टेंस मीडिया के शकील हाशमी द्वारा रिलीज़ की जा रही है जबकि इसके प्रोमोशन की जिम्मेदारी शाज़ मीडिया एंटरटेनमेंट की नगमा खान निभा रही हैं।


 

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत प्रदेश में एक लाख से अधिक गरीब पुत्रियों की हुई शादी

बलरामपुर। भारतीय समाज में चाहे गरीब हो या अमीर पुत्री की शादी करना बड़ा महत्वपूर्ण कार्य माना गया है। नारी सशक्तीकरण के वर्तमान युग में भी समाज में काफी ऐसे लोग हैं जो अपनी गरीबी के कारण पुत्री की शादी में धनराशि व्यय करने में असमर्थ होते हैं। उ0प्र0 के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने प्रदेश के ऐसे गरीबों की पुत्रियों के हाथ पीले करने के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना लागू की है। इस योजना के अन्तर्गत लाभ लेने के लिए जरूरी है कि लाभार्थी की वार्षिक आय 2 लाख रुपये से कम हो और वह उत्तर प्रदेश का निवासी हो। सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत गरीब व कमजोर वर्ग परिवार की पुत्री, विधवा, परित्यक्ता, तलाकशुदा महिला के विवाह कराये जाते हैं। इस विवाह के लिए लड़की की उम्र 18 वर्ष तथा लड़के की उम्र 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के लिए कम से कम 10 जोड़ों को सम्मिलित किया जाता है।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत समाज कल्याण विभाग की वेबसाइट पर आॅनलाइन आवेदन करना पड़ता है जिसमें मूल निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज का फोटो लगाना होता है। इस विवाह का पूरा खर्च सरकार उठाती है। एक जोड़े के विवाह पर 51 हजार रु0 सरकार द्वारा दिया जाता है। जिसमें दाम्पत्य जीवन में खुशहाली एवं गृहस्थी की स्थापना हेतु कन्या के खाते में 35 हजार रु0 की धनराशि दी जाती है। विवाह संस्कार के लिए आवश्यक सामग्री यथा कपड़े, बिछिया, पायल, बर्तन आदि क्रय करने के लिए 10 हजार रुपये तथा प्रत्येक जोड़े के विवाह आयोजन पर खर्च के लिए 6 हजार रु0 व्यय किये जाने की व्यवस्था है। इस योजना के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों को पुत्री की शादी में कोई धनराशि व्यय नहीं करना पड़ता। प्रदेश सरकार पूरे विवाह का व्यय वहन करती है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का आयोजन प्रदेश के जिला मजिस्टेªट द्वारा किया जाता है। इस योजना का लाभ सभी वर्गों के गरीब पात्र परिवारों द्वारा लिया जा रहा है।

वर्तमान सरकार की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना सभी वर्गों की पुत्रियों के विवाह हेतु कल्याणकारी साबित हुई है। प्रदेश सरकार का ध्येय है कि गरीब लोग पुत्रियों को बोझ न समझें। उन्हें अच्छी शिक्षा दें और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रोत्साहित करें। पुत्रियों को समाज में अच्छा संस्कार और सम्मान दिया जाय जिससे उनका अच्छी तरह शारीरिक एवं मानसिक विकास हो। अच्छी शिक्षा व संस्कार से पुत्रियां समाज में अपना महत्वपूर्ण योगदान देती हैं। पुत्रियों के जन्म से लेकर शिक्षा, स्वास्थ्य सहित उनके विवाह तक का व्यय सरकार द्वारा वहन किया जाता है। वर्तमान सरकार ने प्रदेश में योजना के लागू होने से अब तक एक लाख से अधिक जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया है। प्रदेश के सभी पात्र परिवार इस कल्याणकारी योजना का लाभ उठाते हुए सरकार की प्रशंसा कर रहे हैं।

 

कांग्रेस भवन मे 30/1/2020को राष्टपिता महात्मा गांधी की 72वी पुण्य तिथ




गोंडा 30 जनवरी - 2020 जिला कांग्रेस भवन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 72 वी पुण्यतिथि पर  शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अब्दुल रहमान घोसी ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें खिराज ए अकीदत पेश किया तथा एक गोष्ठी भी आयोजित की गई  ! कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शहर कांग्रेस अध्यक्ष अब्दुल रहमान घोसी ने कहा कि आज के ही दिन देश के पहले आतंकवादी नाथूराम गोडसे ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को गोली मारी थी  ! अहिंसा को अपना सबसे बड़ा हथियार बनाकर अंग्रेजों को देश से बाहर का रास्ता दिखाने वाले , राष्ट्रपिता महात्मा गांधी खुद हिंसा का शिकार हुए , उस दिन भी रोज की तरह शाम की प्रार्थना के लिए जा रहे थे ! उसी समय नाथूराम गोडसे ने उन्हें बहुत ही करीब से गोली मारी और साबरमती के संत " हे राम "कहकर दुनिया से विदा हो गया ! आज हम ऐसे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को खिराज ए अकीदत पेश करते हैं  ! जिसने दुनिया को यह संदेश दिया कि बिना हथियार के भी लड़ाई जीती जा सकती है! इस अवसर पर अरविंद सिंह, मोहम्मद रईस ,अमरजीत सिंह ओबैदुर रहमान , इरशाद हुसैन पंडित शिव प्रसाद मिश्रा, अजय रस्तोगी, अशोक कुमार सिंह ,रफी अहमद , अजी बुश शान अली ,राघवेंद्र प्रताप सिंह, छेदन घोसी, अब्दुल तालिब    रेनी ,अनीश नाना, जाकिर अली ,गगन श्रीवास्तव, शफीउल हक ,इसरार खान, सुभाष चंद्र पांडे, बीके श्रीवास्तव , पंचम राम, हरीश चंद्र श्रीवास्तव ,धर्मराज सिंह, सगीर बाबा ,पंकज आजाद, शहजादे सलीम, शमसुद्दीन, अंबुज मिश्रा, शहजादे मेवाती आदि उपस्थित रहे !


 

 



 

लड़की का अपहरण करने का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार





*ब्यूरो रिपोर्टर सुरेश कनौजिया*


गोण्डा। अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान मे वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक गोण्डा राज करन नय्यर ने जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षो को कड़े निर्देश दिये थे। उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना को0 देहात पुलिस ने लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के वांछित अभियुक्त- रामकिशुन पुत्र मुन्नालाल नि0 अर्जुन पुरवा जगदीशपुर थाना को0 देहात जनपद गोण्डा को थाना को0 देहात पर पंजीकृत मु0अ0सं0-380/19, धारा 363.365 भा0द0वि0 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।
उक्त अभियुक्त ने थाना को0 देहात क्षेत्र की रहने वाली एक लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले गया था जिसके सम्बन्ध में पीड़िता की माता द्वारा थाना को0 देहात में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। जिसमें को0 देहात पुलिस ने आज दिनांक 30.01.2020 को मुखबिर की सूचना पर वांछित चल रहे उक्त आरोपी अभियुक्त को उसके घर से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना कर दिया गया। दहेज हत्या के 02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार- गोण्डा। गुरूवार, जनपद गोण्डा के थाना कौड़िया पुलिस ने दहेज हत्या के वांछित अभियुक्तों-01. तुलसीराम पुत्र बुद्धू, 02. श्रीमती प्रेमा उर्फ ऊषा पत्नी तुलसीराम निवासीगण सुकवापुर मौजा कोटियामदारा थाना कौड़िया जनपद गोण्डा को थाना कौड़िया पर पंजीकृत मु0अ0सं0-184/19, धारा 498ए, 304बी व 3/4 डी0पी0एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त मुकदमा वादी रामप्रसाद पुत्र राम सोहरत निवासी पकड़ीमारुडी थाना कौड़िया जनपद गोण्डा के द्वारा दिनांक 20.12.2019 को अपनी पुत्री पिंकी को इनके पति व परिवार वालो द्वारा दहेज की बात को लेकर जान से मार कर घर मे ही फाॅसी पर लटका देने के आरोप मे दिनांक 20.12.2019 को अभियोग पंजीकृत कराया गया था। जिसमें कौड़िया पुलिस ने आज दिनांक 30.01.2020 को वांछित चल रहे उक्त आरोपी अभियुक्तों को मुखबिर की सूचना पर उनके घर से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना कर दिया गया।


 

 



 



बलरामपुर में कांग्रेसियों ने CAA,NRC, NPR जैसे काले कानून के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर रैली का आयोजन किया





बलरामपुर। जनपद मुख्यलय पर कांग्रेस पार्टी द्वारा  अंबेडकर चौराहे पर CAA,NRC, NPR जैसे काले कानून के विरोध में और जामिया और जेएनयू विश्वविद्यालय निर्दोष छात्र-छात्राओं के ऊपर हुए संवेदनहीन सरकार की कार्यवाही के विरोध मे एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में रैली का आयोजन किया गया। कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के काले कानून CAA,NRC, NPR बेरोजगारी महंगाई महिला उत्पीड़न किसानों का उत्पीड़न विद्यार्थियों का उत्पीड़न के खिलाफ एक दिवसीय उपवास व धरना प्रदर्शन कर वीर विनय चौराहा तक मार्च निकाला कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष खालिद बिन अफजल ने की ।आयोजन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मंगल देव सिंह रहे। इस अवसर पर मंगल देव सिंह ने सभा को संबोधित  करते हुए कहा कि देश में वर्तमान सरकार हिटलर शाही की तरह काम करके देश की जनता पर CAA,NRC, NPR जैसे काले कानून थोपना चाहती है जबकि देश में महंगाई बेरोजगारी शिक्षा व्यवस्था आर्थिक मंदी महिलाओं की सुरक्षा व्यापारियों का उत्पीड़न आदि समस्या मुंह बाए खड़ी हुई है लेकिन भाजपा और संघ का देश विभाजन का एजेंडा व मोदी और शाह की सरकार देश पर जबरदस्ती थोप रही है जिला अध्यक्ष अनूज सिंह ने कहा की सरकार देश को बांटने में लगी है  देश एक बड़े ही अजीबोगरीब स्थिति से गुजर रहा है हम लड़े थे गोरों से हम ही लड़ेंगे इन चोरों से उन्होंने बीजेपी सांसद के नारे के जबाब में एक नया नारा देते हुए कहा भाजपा के दलालों को स्कूल भेजो सालों को कांग्रेसी नेता शाहिद हसन टीपू ने कहा बीजेपी सहित सपा  बसपा हमला बोलते हुए कहा कि गुजरात में मायावती ने बीजेपी को समर्थन दिया था मुलायम सिंह ही कल्याण सिंह को लाये थे।हिटलर के बाद  झूठलर है जो हमारे देश पर राज कर रहा है । अरमान रजा बलरामपुरी  में  शायरी के माध्यम से सरकार पर तंज कसे ,पूर्व जिला अध्यक्ष शफीक अख्तर ने कहा कि देश अपने मूल भावनाओं से भटक चुकी है जिस देश में युवाओं को रोजगार महिलाओं की सुरक्षा अच्छे स्वास्थ्य की व्यवस्था पर बात होनी चाहिए उस हिंदुस्तान में हिंदू मुस्लिम की बात हो रही है सुरेंद्र सिंह गौतम ने कहा कि यह सरकार देश विरोधी है देश में आज फिर काग्रेस सरकार की आवश्यकता है हम गांव गांव शहर शहर जाकर इस फासीवादी सरकार कि देश विरोधी कानून CAA,NRC, NPR से होने वाले नुकसान के बारे में बताएंगे पूर्व ब्लाक प्रमुख शिवलाल ने कहा यह सरकार देश के युवाओं बेरोजगारो,महिलाओं बच्चों किसानों सबको नजर अंदाज करके बाबा साहब और बापू के सपनों को चकनाचूर कर रही है इस अवसर पर कांग्रेसी वक्ताओं ने CAA,NRC, NPR के कानून पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए इस अवसर पर पूर्व विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह,पूर्व विधायक अशफाक अहमद खान,डॉ हामिद बलरामपुरी,अख्तर हुसैन खान,अरमान रजा बलरामपुरी,डॉ राकेश त्रिपाठी डॉ इश्तियाक मौलाना अब्दुल हसन सरवर,मोहसिन नेता,राजबहादुर यादव, महिला कार्यकर्ता अखिलेश्वरी मिश्रा स्वेता मिश्रा सल्लू  सबीना तबस्सुम कमरुननिशा गुड़िया सहित सैकड़ो कार्यकर्ता ने वीर विनय चौराहे पर पहुंच कर समाप्त किया