अमेठी की जनता की राय-

मुसाफिरखाना निवासी गृहणी और सामाजिक कार्यकर्ता सहला शाहिद का कहना है कि महिलाओं को बजट से काफी उम्मीदें थी, लेकिन बजट में ऐसा कुछ हुआ नहीं.महिलाओ को बजट में कुछ खास राहत नहीं दी गई है।

अमेठी के जूता व्यवसायी कुलदीप अग्रहरि का कहना है कि चूंकि हम जूता व्यवसायी है जूते मंहगे होने से हमारे व्यवसाय पर असर पड़ेगा पहले भी सरकार ने ज्यादा राहत नहीं दी थी अभी सरकार ने कुछ खास छूट नहीं दी है. बस टैक्स के स्लैब को डिवाइड कर दिया है हा आगे चलकर फायदा मिल सकता है ।

युवा नेता मुकेश यादव का कहना है कि जनता पहले भी इनकम टैक्स में छूट चाहते थी पहले भी सरकार ने ज्यादा राहत नहीं दी थी अभी भी सरकार ने कुछ खास छूट नहीं दी है बस टैक्स के स्लैब को डिवाइड कर दिया है वेतनभोगी सहित कई अन्य वर्ग इस बजट से काफी नाराज है लोगों को कुछ खास छूट नहीं दी गई है ।

तो वहीं अमेठी के युवा नेता और सामाजिक कार्यकर्ता प्रांजल तिवारी का कहना है कि इस बजट से आम जनता को सिर्फ मायूसी ही हाथ लगी है जब कि बजट से काफी उम्मीदें थी, लेकिन बजट में ऐसा कुछ हुआ नहीं.बजट में कुछ खास राहत नहीं दी गई है ।