Saturday, March 28, 2020

थाना ठाकुरगंज क्षेत्र ताहेसीनगंज पुलिस ने संभाला मोर्चा




*पुष्पेन्द्र सिंह ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ*

लखनऊ। थाना ठाकुरगंज क्षेत्र के सभी जगह पर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है ।

जनता कर्फ्यू को लेकर लखनऊ पुलिस आयुक्त सुजीत पाण्डेय ,डीसीपी, एसीपी के निर्देश अनुसार पूरी तरह से हर चौराहे पर पुलिस दिख रही है मुस्तैद।  ठाकुरगंज की ताहेसीनगंज रोड पूरी तरह से ब्लॉक करके सबको  घर वापस  किया । जो लोग सड़कों पर निकल रहे है उन लोगों को भी पुलिस जनता कर्फ्यू का पालन करने की दे रही हैं सलाह । थाना ठाकुगंज के इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार मिश्रा ने जनता कर्फ्यू का लोगो से अपील कर उन्हें घर वापस लौटने को कहा । थाना ठाकुरगंज क्षेत्र अंतर्गत चप्पे चप्पे पर पुलिस मौजूद लोगों को कर रही जागरूक। थाना ठाकुगंज क्षेत्र ताहेसीनगंज चौराहे पर पुलिस अपनी मुस्तैदी से कर रही है ड्यूटी।

जो लोग जनता कर्फ्यू का पालन नही कर रहे है। उनका चालान किया गया।  और सबको वापस भी किया गया।

  एस आई मनोज कुमार यादव , का0 संतोष कुमार , और महिला शिपाही भी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभाते हुए शामिल।


 

 



 

समाजवादी मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड ने कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन से प्रभावित अपने घरों को लौट रहे भूखे प्यासे परिवारों को खाने पीने की राहत सामग्री का वितरण की




पुष्पेंद्र सिंह ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार पार्टी पर आज दिनांक 28 मार्च 2020 को समाजवादी मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य इसरार सोलंकी ,मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के पूर्व महानगर उपाध्यक्ष मोहसिन मेवाती,पूर्व जिला सचिव अज़ीम अब्बासी यूथ ब्रिगेड के सदस्य फैजान बहादुर ने मास्क पहन कर सुरक्षा का ध्यान रखते हुए कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन से प्रभावित  

NH-24 लखनऊ -दिल्ली मार्ग पर दिल्ली से अपने घरों को लौट रहे भूखे प्यासे परिवारों को  रास्ते में सभी को रोककर जूस  बिस्किट ,नमकीन,फल,पानी जैसी राहत सामग्री का  वितरण किया एवं संभी लोगो को मास्क प्रदान किया ।

 

 


 



 

जिलाधिकारी के  आदेशो को ठेंगा दिखा  रहा है अनूप  आटे वाला






*कानपुर:-* जिलाधिकारी डॉo ब्रह्मदेव राम तिवारी महोदय ने चेतावनी पूर्वक आदेश दिए है। कोई भी खाद सामग्री विक्रेता निर्धारित रेट लिस्ट के अलावा यदि ग्रहकों से ज्यादा पैसे लेता है। तो उस पर सख्त से सख्त कार्यवाही करते हुए। विक्रेता की दुकान सीज की जाएगी व दुकान का लाइसेंस रद्द करते हुए भारी जुर्माना भी लिया जाएगा। जिलाधिकारी के आदेशो को नकारते हुए। अनूप आटे वाला डिप्टी पड़ाव चौराहा केसा के सामने अपने रसूक के दम पर खाद सामग्री पर मनमाने रकम ग्रहकों से ऐंठ रहा है। यहाँ तक जो लोग सोसाल्वर्क करके भुको तक खाना पहुँचा रहे है। अनूप आटे वाला उनसे भी। दोगुने से चारगुने तक रकम ऐंठ रहा है।


 

 



 



जुमा की नमाज को लेकर प्रशासन पूरी तरह दिखा सतर्क




बल्दीराय /सुल्तानपुर- 21 दिन के लॉक डाउन के अंतर्गत कोरोना वायरस (कोविड 19) संक्रमण से बचाने हेतु आज शुक्रवार (जुम्मा) की नमाज को लेकर *क्षेत्राधिकारी लाल चंद्र चौधरी, नायब* *तहसीलदार*अमरनाथपाल और थानाअध्यक्ष बल्दीराय अखिलेश सिंह* मय फोर्स के साथ बल्दीराय क्षेत्र के समस्त गांव में जाकर मस्जिद के इमाम और मोवज्जिन से निवेदन किया कि जुम्मा की नमाज सब लोग अपने-अपने घर में अदा करें ।मस्जिद में भीड़ इकट्ठा नहीं होनी चाहिए।और न ही किसी पूजा स्थल (मंदिरों) पर भी भीड़ इकट्ठा नही होगी शासन की तरफ से आदेश है कि आज से सभी गांव के इमाम गांव वालों को संदेश दे दें कि आज से  सब नमाजी (नमाज) अपने-अपने घरों में अदा करेंगे। मस्जिद में भीड़ इकट्ठा नहीं होनी चाहिये जिससे कोरोना वायरस संक्रमण से लोगों को महफूज रखा जाए और उन्हें इस गंभीर वायरस से बचाया जा सके।ये आदेश जनता के हित मे सरकार ने लिया है और  प्रशासन  पूरी तरह अपनी जिम्मेदारी निभा रही है और पुलिस क्षेत्र में गस्त करके चौकसी बनाए रखी है जो भी अनावश्यक लोग रोड पर दिखाई दे रहे हैं तो उनसे कड़ाई से पूछताछ करके उन्हें घर के अंदर परिवार के साथ रहने की सलाह भी दे रही है और अनावश्यक लोग यदि बिना कोई आवश्यक सामग्री के रोड पर दिखाई पढ़ रहे हैं तो तत्काल पुलिस उनसे सख्ती से निपटने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।


 

 



 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ली अफसरों की बैठक....सोशल डिस्टैंसिंग का कुछ यूं दिखा नजारा






*प्रदुम दीक्षित जिला संवाददाता लखनऊ दैनिक अयोध्या टाइम्स*  

कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में लॉकडाउन का ऐलान किया है। देश से लेकर प्रदेश सरकार सभी इन दिशा-निर्देशों का पालन कर रहे हैं। जनता से अपील की जा रही है कि वे घर पर ही रहें और सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करें। उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक में इन निर्देशों का साफ असर भी दिखा। लॉकडाउन के दौरान हालात की समीक्षा करने के लिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी अधिकारियों के साथ बैठक ली। इस दौरान सभी अधिकारी उचित दूरी बनाकर बैठे थे ताकि किसी के संपर्क में न आ सकें।

कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने से रोकने को लेकर बेहद गंभीर मुख्यमंत्री की बैठकों में भी इसका असर दिखाई दे रहा है। यहां पूरी सतर्कता बरती जा रही है। बैठक चाहे लोक भवन में हो या फिर सीएम योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर, हर जगह अब मुख्यमंत्री और अफसर एक-दूसरे से निश्चित दूरी पर बैठ रहे हैं और प्रदेश के हालातों की समीक्षा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ अफसरों ने प्रदेश भर में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही लोगों तक आपात जरूरत पहुंचाने के लिए पूरी ताकत झोंक रखी है। खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार स्थिति पर नजर बनाए रखे हैं और पूरी कार्रवाई की मॉनीटिरिंग कर रहे हैं।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अपने सरकारी आवास पर प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ की बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख््याल रखा। बैठक के दौरान उनके तथा बैठक में शिरकत कर रहे अधिकारियों की कुर्सियों के बीच काफी दूरी देखी गई।

इस दौरान सीएम ने समीक्षा बैठक में कोरोना पर प्रभावी नियन्त्रण पाने के लिए कोरोना एक्शन प्लान तैयार किया। लॉक डाउन के दौरान पान, तम्बाकू, गुटखे पर पूरी तरह से बैन लगा दिया गया है। अब सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से ग्राम प्रधानों से संवाद स्थापित किया जा रहा है। हर जगह पर अधिकारी व सभी लोग गांवों में कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करें। उन्होंने जिला प्रशासन तथा पुलिस के अधिकारियों को संयुक्त रूप से पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए हैं। रैन बसेरा, धर्मशालाओं में रह रहे लोगों के लिए पके हुये भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। कालाबाजारी, जमाखोरी या मुनाफाखोरी करने वालों के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि रैन बसेरों, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डे के बाहर तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर कोई भी व्यक्ति भूखा-प्यासा न रहे।


 

 



 



जीवन अनमोल है संकट भी गंभीर है लेकिन संकट के इस दौर मे हम आपको अकेला छोड़ दे ये हमारी संस्कृति नही






लॉकडाउन के कारण लोगो के सामने खाने पीने का संकट गंभीर न हो इसको ध्यान में रखते हुए मैंने सोशल डिस्टेंस को बनाये रखते हुए आज मा सांसद कैसरगंज जी के साथ नवाबगंज कस्बे के उन गरीब परिवारों के बीच  खुद को कैसे बचाये बताकर जागृत किया।नवाबगंज में 100 परिवारो को जिनके पास राशन कार्ड नही थे और उनके रोजगार बन्द है उन्हें एक सप्ताह का राशन 5 किलोआंटा,5 किलो चावल, 2 किलोआलू ,दाल सब्जी के मशाले और खाद्य तेल व नमक नवाबगंज थाना परिसर में व्यक्तिगत कोष से पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में वितरित किया है।

....... कल मैं प्रशानिक और पुलिस अधिकारियों के साथ इसी तरह से अपने  गोंडा विधानसभा के नगर छेत्र में रहने वाले जरूरतमंद गरीब परिवारों,जिनके रोजगार ठप्प है और खाने पीने का संकट है उनको रघुकुल विद्यापीठ गोंडा में शाम 2 बजे गोंडा नगर छेत्र के लोगो को राहत सामग्री वितरित करूँगा।

कल से ऐसे कार्यक्रम पूरे गोंडा विधान सभा छेत्र में कॅरोना संकट की समाप्ति तक अनवरत चलेगा। साथ ही आपको ये भी अवगत कराना है कि मेरे द्वारा बांटी जाने वाली राहत सामग्री कल से  गोंडा विधान सभा के थानों और पुलिस चौकियों पर भी मेरे द्वारा उपलब्ध करा दी जाएगी। कोई भी जरूरतमंद अपने पड़ोस के थाने या पुलिस चौकी से भी राशन(राहत सामग्री) प्राप्त कर सकता है.......प्रतीक भूषण सिंह विधायक गोंडा


 

 



 



वरिष्ठ सपा नेता बेनी प्रसाद वर्मा का निधन




*विनय सिंह ब्यूरो चीफ बाराबंकी*

बाराबंकी । समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद बेनी प्रसाद वर्मा का शुक्रवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे और लखनऊ के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। समाजवादी पार्टी ने आधिकारिक बयान जारी कर बेनी प्रसाद के निधन की जानकारी दी।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर बेनी प्रसाद वर्मा को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा, 'समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य और पूर्व केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा जी 'बेनी बाबू जी' का निधन अत्यंत दुःखद है। परिजनों के प्रति गहरी संवेदना। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।'


 

 



 

लॉकडाउन:प्रशासन ने कालाबाजारी रोकने के लिए जरूरी सामानों की कीमतों का निर्धारण कर दिया 

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर-लॉकडाउन के बीच लोगों को जरूरी सामान पहुंचाने की कवायद शुरू कर दी गई है। प्रशासन ने कालाबाजारी रोकने के लिए जरूरी सामानों की कीमतों का निर्धारण कर दिया है, इसमें फल दूध और सब्जी शामिल हैं। डीएम ने साफ किया है कि रेट से ज्यादा बेचने वालों वालों पर अब कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही प्रशासन ने निजी डाक्टरों की फोन नंबरों की सूची जारी की है। कोई भी व्यक्ति मुफ्त में फोन के जरिए डाक्टरों से संपर्क कर सकता है।कोरोना वायरस के संक्त्रमण को रोकने के लिए मंगलवार आधी रात से लॉक डाउन हो चुका है। लॉक डाउन के दौरान लोगों तक जरूरी सामान पहुंचाने के लिए प्रशासन ने अपनी ताकत लगा दी है। लोगों को घरों तक दूध, फल और सब्जी महंगे दामों न पहुंचे इसके लिए प्रशासन की ओर से कीमतों का निर्धारण कर दिया गया है। डीएम आंजनेय कुमार सिंह ने सभी सामान के रेट निर्धारित करते हुए लिस्ट जारी कर दी है डीएम ने साफ किया है यदि कोई विक्त्रेता निर्धारण रेट से ज्यादा रेट पर सामान बेचते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से घर पर ही रहने की अपील की है। कहा है कि आप घर में रहे आपकी सेवा के लिए हम सड़कों पर हैं इसलिए घरों से न निकले घरों से निकलने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उनके मुताबिक मोहल्ला समिति जरूरी सामानों की कीमतों की निगरानी करेगी लोग अपनी शिकायत कंट्रोल रूम में भी कर सकते हैं।।

यह है सब्जियों के निर्धारित रेट

आलू 30 से 35 रुपए किलो

प्याज 35 से 40 रुपये किलो

टमाटर 30 से 35 रुपये किलो

लोकी 25 से 30 रुपये किलो

गोभी 20 से 25 रुपये किलो

हरी मिर्च 70 से 80 रुपये किलो

भिंडी 80 से 90 रुपये किलो

यह है फलों के रेट

संतरा --45 से 50 रुपये प्रति किलोग्राम

सेब--- सौ रुपए से110 रुपये

पपीता----- 35 से 40 रुपए

दूध ---- 40 से 45 रुपये किलो

ब्रेड के दाम 20 से 25 रुपए

लॉकडाउन:एक भाजपा कार्यकर्ता करेगा पांच परिवारों की देखभाल

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर-कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर लॉकडाउन होने के बाद गरीबों की मदद के लिए भाजपा कार्यकर्ता मैदान में उतरेंगे। लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए ऐसे परिवारों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराएंगे, जो प्रतिदिन कमाने वाले लोग हों। भूख से किसी को भी परेशान नहीं होने दिया जाएगा। एक कार्यकर्ता पांच परिवारों की देखरेख करेगा। इसको लेकर जिलाध्यक्ष ने जिला स्तरीय कमेटी गठित कर दी है।भाजपा ने अपने संगठन के स्तर पर भी लोगों की मदद के लिए योजना बनाई है। इस बावत राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं को विशेष निर्देश दिए हैं, जिसके बाद जिलाध्यक्ष अभय गुप्ता ने जिला स्तर पर कमेटी का गठन कर दिया है। उन्होंने कहा है कि भाजपा का संगठन जिला स्तर से लेकर बूथ स्तर तक मजबूत है। ऐसे में संगठन के लिहाज से भी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां दी गई हैं। उन्होंने कहा कि जो सक्षम हैं वे अपने क्षेत्र के ऐसे पांच परिवारों की देखरेख करेंगे, जो दिहाड़ी मजदूर हैं और उनकी जीविका उनकी हर रोज की कमाई पर निर्धारित है। ऐसे लोगों को कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो पात्र होने के बाद भी अपने बीपीएल कार्ड नहीं बनवा सके हैं, उनकी भी मदद की जाएगी।

कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए गांव में प्रवेश को लेकर लगाए बैरियर चस्पा किए पर्चे



सुरसा/हरदोई ।(अयोध्या टाइम्स) सुरसा विकास खंड के उम्मरपुरवा मजरा खजुरहरा में बाहरी व शराबी लोंगो को गांव में प्रवेश पर रोंक लगा दी गई है ग्रमीणों ने कोरोना के प्रकोप से बचाव के लिए गांव को भी पूर्ण लाकडाउन किया  है ।।                            गांव के कुछ युवाओं ने नाम ना प्रकाशित किए जाने पर(फोन) से बताया की लाकडाउन होने के बावजूद भी गांव में सुबह और शाम को क्षेत्र के बाहरी लोग कच्ची शराब पीने के लिए गांव आते हैं गांव के शराब बिक्री करने वालें लोगों से और जो शराब पीने गांव आतें है ऐसे लोगों को कई बार मना किया गया की कोरोना संक्रमण का खतरा और समूचे देश में लाकडाउन है अब जब ये लोग माने नहीं तो समूचे गांव को लाकडाउन कर गांव की शुरुआत में ही बैरियर लगाकर रोंक लगा दी गई है और जिसमें बाहरी व शराबी व्यक्तियों का गांव में प्रवेश वर्जित कर दिया गया है ।


 

 



 

जिला अभिभावक संघ जनपद जालौन ,बच्चों एवं अभिभावकों से अपील करते है 




रविकांत गौतम दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो जालौन

अभिभावक एसोसियशन मदर एसोसियशन द्वारा जनपद में समस्त विद्यार्थीयो से निम्नवत अपील की जाती है

उरई (जालौन) हम सब आपके अभिभावक,  माता-पिता हैं एवं हम सबसे बड़ा आपका शुभचिंतक नहीं हो सकता है आप अवगत हैं कि कोरोना वायरस (कोविड -19)  के संक्रमण से पूरे देश को मिलकर लड़ाई लड़नी है  माननीय प्रधानमंत्री जी ने स्वयं सभी का आहवान किया है और सहयोग मांगा है अतः हम सब आपसे अपील करते है कि कोरोना वायरस को  फ़ैलने से रोकने के लिए सभी बच्चे अभिभावक गण अपने-अपने घरों ,हास्ट्ल अथवा  यहां भी हैं वही रहे l ट्रेन बस, हवाई जहाज या किसी भी तरह के भीड वाले सार्वजनिक वाहनो साधनो से यात्रा न करें l  इस प्रकार के साधन से यात्रा करने पर भी सक्रमण व्यापक रुप से फ़ैलता है पुन अपील है कि व्यारे बच्चों अभिभावक गण घर, हास्ट्ल या जहा है वही पर सुरक्षित रहे एवं देश की इस लडाई मे सहयोग करें


 

 



 

Friday, March 27, 2020

    श्री कृष्णा फाउंडेशन(समाज सेवी संस्था)के अध्यक्ष श्री पवन कुमार सोनी ने लॉक डाउन सरकार को पूरी तरह से भारत मे कर्फ़्यू लगाना होगा। सरकार आपके हित के लिए हर तरह का कार्य कर रही



पुष्पेन्द्र सिंह ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ


*आपको जीवनदान देगा यह लॉकडाउन-पवन सोनी*
   लखनऊ। श्री कृष्णा फाउंडेशन(समाज सेवी संस्था)के अध्यक्ष श्री पवन कुमार सोनी ने लॉक डाउन के बारे में बताते हुए कहा कि भारत के प्रधानमंत्री ने जो 21 दिन का लॉक डाउन लगाया है इससे आपको जीवनदान मिलेगा। जिस लॉक डाउन से आज आपको अपने ही घर मे, अपने ही परिवार के साथ रहने में दिक्कत हो रही है वही लॉक डाउन से कोरोना जैसी महामारी का खात्मा किया जा सकता है। इस महामारी का और कोई दूसरा इलाज नही है। एक बार यदि आपने सह्नयोग किया तो यह महामारी खत्म हो जाएगी और आप फिर से अपनी जिंदगी को आजादी से जी सकेंगे। इसलिए आपको अपने अपनो के साथ लॉक डाउन का सपोर्ट करना होगा। अगर आप सपोर्ट नही करेंगे तो सरकार को पूरी तरह से भारत मे कर्फ़्यू लगाना होगा। सरकार आपके हित के लिए हर तरह का कार्य कर रही है। आपको सिर्फ सावधानी से अपने घर में रहना है। सब्जी एवं अन्य घरेलू सामान को खरीदने के लिए दुकान पर भीड़ लगाने की जरूरत नही है। आपको जरूरत का सारा सामान आपके ही घर पर मिलेगा बस आपको सरकार द्वारा जारी किया गया नंबर मिलाना है और आर्डर करना है। पुलिस प्रशासन का साथ दीजिये वह आपके भले के लिए अपने परिवार से दूर होकर अपनी जिंदगी को दांव पे लगा के आपकी सेवा में लगी हुई है। स्वास्थ्य कर्मियों का धन्यवाद दीजिये एवं उनके लिए ईश्वर से दुआ करिये एवं अपने आस-पास एक दूसरे का सहयोग करिये।


 

 



 

गोंडा पुलिस कोरोना योद्धा के रूप में खाकी ने फिर पेस की मिशाल

सेवा, समर्पण, त्याग, खाकी तेरे कितने रूप। डटे है हम सड़कों पर फिर कैसे सताएगी किसी को भूख।।* के क्रम में थाना नवाबगंज क्षेत्र के रहने वाले एक जरूरतमंद व्यक्ति सुभम सिंह को दवा जो फैजाबाद में मिलती है की आवश्यकता थी, उसने पुलिस अधीक्षक गोंडा को फोन कर अपनी समस्या बताई, पुलिस अधीक्षक महोदय गोंडा ने समस्या को सुनकर तत्काल प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज को जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करने के लिए निर्देशित किया। नवाबगंज पुलिस ने आदेश का पालन व अपने कर्तव्य एवम् दायित्वों का निर्वहन करते हुए सुभम सिंह उपरोक्त को आवश्यकतानुसार दवा दिलवाई, और भरोसा दिलाया कि घबराए नहीं गोंडा पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर है।