Wednesday, April 29, 2020

कोरोना के कहर के बीच एक महिला ने पांच बच्चों को दिया जन्म

अयोध्या टाइम्स शिवपाल सिंह यादव नीरज 


उत्तर प्रदेश बाराबंकी :-एक तरफ जहां देशभर में कोरोना का संक्रमण फैला हुए है और इसकी चपेट में आए लोग जान गवां रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ उत्‍तर प्रदेश के बारांबकी जिले से एक अचंभित करने वाली खबर आई है। यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक साथ पांच बच्‍चों की किलकारी गूंजी। सीएचसी में एक-एक कर पांचों बच्चों का सामान्य प्रसव कराया गया। महिला की हालत स्वस्थ बताई जा रही है। इनका जन्म समय से पहले होने के कारण महिला समेत सभी बच्चों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। जहां एक बच्चे को सांस लेने में दिक्कत के चलते ऑक्सीजन पर रखा गया है, जबकि बाकी बच्चों की हालत स्थिर है। जानकरी के मुताबिक महिला का पांच वर्ष में यह दूसरा प्रसव है।



महिला ने एक साथ पांच बच्चों को दिया जन्म


मामला बाराबंकी जिले के सूरतगंज क्षेत्र का है। यहां के कुतलूपुर निवासी कुंदन की पत्नी अनीता गर्भवती थीं। वह बुधवार की सुबह आठ बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूरतगंज में दूसरी बार मां बनीं। अनीता ने एक साथ पांच बच्चों को जन्म दिया। इनमें से दो लड़के और तीन लड़की हैं। हालांकि, सात महीने में महिला ने इन बच्चों को जन्म दिया है। समय से पहले होने की वजह से सभी नवजातों का वजन सामान्य से कम बताया जा रहा है। इनमें से दो बच्चों का वजन एक किलो सौ ग्राम है, वहीं दो का 900 ग्राम है। जबकि एक का वजन 800 ग्राम है। सभी बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां एक बच्चे को सांस लेने में दिक्कत के चलते ऑक्सीजन पर रखा गया है, जबकि बाकी बच्चों की हालत स्थिर है


 समय से पहले हुए बच्चे


बच्चों के पिता कुन्दन गौतम ने बताया कि उनकी पत्नी ने पांच बच्चों को जन्म दिया है। जिसमें तीन लड़कियां और दो लड़के शामिल हैं। डाक्टरों ने उनकी पत्नी को स्वस्थ बताया है। वहीं जिला अस्पताल पर तैनात डाक्टर इंद्र मोहन तिवारी ने बताया कि यह बच्चे सूरतगंज सीएचसी पर हुए हैं और यह बच्चे समय से पहले सात महीने पर पैदा हुए हैं। इसलिए बच्चों के सभी अंग ठीक ढंग से काम नहीं कर रहे। इस कारण सबको जरुरी उपचार दिया जा रहा है। एक बच्चे को ऑक्सीजन पर रखा गया है। बाकी फिलहाल सभी ठीक से सांस ले रहे हैं। उनकी हालत स्थिर है।


गोवर्धन एसओ ने कितनी कीमत में बेची वर्दी

डॉ केशव आचार्य गोस्वामी मथुरा ब्यूरो रिपोर्ट दैनिक अयोध्या टाइम्स
गोवर्धन मथुरा। यूं तो सर्वविदित है कि पुलिस वो भी उत्तर प्रदेश और उसमें जनपद मथुरा की पुलिस कब रस्सी को सांप और सांप को रस्सी बना दे लेकिन जब पूरे देश मे पुलिस अपने मानवीय चेहरे और छवि को पाक साफ करके जनता के सामने नई नजीर पेश कर रही है तब मथुरा पुलिस अपने चेहरे पर कालिख पोतने में लगी हुई है अभी कोसी में करोड़ों रुपयों की शराब चोरी कर वेचने की आग ठंडी नही हुई कि थानाध्यक्ष गोवर्धन ने वर्दी को शर्मसार कर खाकी की अस्मत के साथ खुद को भी वेच कर निजी लाभ लेकर पीड़ित को ही आरोपी वनाकर उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया और मुख्य आरोपी को बचाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन एक झूठ को छुपाने को अनेक झूठ बोलने पड़ते वाली कहावत चरितार्थ होते हुए झूठ आखिर झूठ होता है अपनी ही कारगुजारियों में फंसते नजर आ रहे हैं एसओ गोवर्धन। घटनाक्रम कुछ इस प्रकार रहा जिसमें दिनांक 26 अप्रैल को सुबह एक पत्रकार द्वारा फेसबुक पर एक वीडियो वायरल किया गया जिसमें कुछ नशेड़ी लोग शोशल डिस्टेंस को धता बता कर सामुहिक रूप से चिलम लगा कर नशेवाजी करते नजर आ रहे हैं।
वीडियो अपलोड की सूचना पर 26 अप्रैल को सुबह समय करीब 6.30 पर नगर पंचायत अध्यक्ष का पुत्र व प्रतिनिधि नंदकिशोर शर्मा उर्फ नंदू अपने कुछ समर्थकों व उन नशेड़ी लोगों के साथ वीडियो वायरल करने वाले पत्रकार के घर जा धमकाते हैं और गलि गलौज करते हुए इतना उग्र हो जाते हैं कि दो जिम्मेदार पत्रकारों के नाम व अन्य सभी पत्रकारों को कैसे हड़का कर डरा धमका कर रखते हैं अपने मुंह मिया मिट्ठू बनते हैं लेकिन सामने वाले पत्रकार ने धैर्यशीलता का परिचय देते हुए नंदकिशोर का वीडियो बना लेते हैं और उसी दिन 26 अप्रेल को ही सुबह पुनः फेसबुक पर नंदकिशोर नंदू का वीडियो भी अपलोड कर देते हैं जिसके वायरल होने पर शोशल मीडिया से लेकर स्थानीय प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में हड़कंप मच जाता है और मामला सुर्खियों में आ जाता है। दिन भर उक्त वीडियो शोशल मीडिया पर धूम मचाता रहता है तो दबंग को लगता है मामला उल्टा पड़ गया और अपने बचाव हेतू अपने आकाओं की शरण मे पहुँच जाता है तो दूसरी तरह उक्त वीडियो का संज्ञान एसएसपी मथुरा द्वारा ले लिया जाता है और थानाध्यक्ष गोवर्धन को वीडियो में मीडिया से अभद्रता पूर्ण भाषा शैली के प्रयोग व धमकाने वाले शख्स नंदकिशोर नंदू के विरुद्ध कार्यवाही करने के आदेश जारी कर देते हैं ।
कप्तान की मंशा देख थानाध्यक्ष गोवर्धन अपनी टीम मौके पर भेजते हैं और आरोपी नशेड़ियों को पकड़वा कर थाने में बंद कर देते हैं और पीड़ित पत्रकार को दूसरे दिन थाने आकर तहरीर देने की कह कर मुख्य आरोपी से शुरु होता है साठ गांठ का खेल जिसमे नगर पंचायत अध्यक्ष गोवर्धन के पुत्र को बचाने के लिए 26 अप्रैल की रात्री में ही 9 बजे नगर पंचायत गोवर्धन के कर्मचारियों से एक तहरीर लेकर पीड़ित पत्रकार के विरुद्ध 25 अप्रैल की शाम की घटना दर्शाते हुए मुकद्दमा अपराध संख्या 137 वर्ष 2020 सरकारी कार्य मे बाधा उत्पन्न करने सहित विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लेते हैं । दूसरे दिन रात्रि में पकड़े गए नशेड़ियों के विरुद्ध मुकद्दमा अपराध संख्या 138 सन 2020 धारा 169,188 दर्ज के नशेड़ियों को किसी के सुपुर्द कर देते हैं उधर दूसरी तरफ बृज प्रेस क्लब मथुरा के अध्यक्ष कमलकांत उपमन्यु 27 अप्रैल की सुबह शोशल मीडिया पर एसएसपी मथुरा का धन्यवाद देते हुए वीडियो के आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज होने की सूचना प्रसारित करते हैं । 27 अप्रेल को पीड़ित पत्रकार जब थानाध्यक्ष के कहे अनुसार तहरीर लेकर गोवर्धन थाने पहुँचता है तो उसकी तहरीर की समुचित धाराओं को स्पष्ट दर्ज न कर मात्र 147 ,506 में पीड़ित पत्रकार का अभियोग मुकदमा अपराध संख्या 139 सन 2020 दर्ज कर लेते हैं । पीड़ित की तहरीर में राज आज्ञा व लॉक डाउन का उल्लंघन व जान माल का या जीवन की स्वतंत्रता का भय उत्पन्न करके वीडियो हासिल करने का आरोप है फिर भी उन अपराधों का एफआईआर में उलेखित न किया जाना थानाध्यक्ष की संलिप्तता और ईमानदारी के साथ कर्तव्यों में घोर लापरवाही उजागर करती है व स्पष्ट करती है कि कहीं न कहीं निजी लाभ या लालच में उक्त सीधे सबूत युक्त प्रकरण में तीन तीन एफआईआर दर्ज कर मामले को उलझया है जो अनेको प्रश्नों को जन्म देता है जैसे 1- जब पीड़ित पत्रकार ने नगर पंचायत कर्मियों को 25 अप्रैल की शाम को सरकारी कार्य करने से रोका तो पुलिस को तहरीर 26 की रात्री 9 बजे ही क्यों दी गई ? 2- जब 26 अप्रैल को सुबह ही वीडियो वायरल हो गई और विवाद सामने आ गया तो उसके बाद 25 अप्रैल की घटना स्वत् संगदिग्ध होती है तो फिर एफआईआर कैसे दर्ज की गई। 3- 25 अप्रैल की घटना का जन्म वीडियो वायरल होने के उपरांत होना यह पेशबंदी व वीडियो में कही बात की कैसे फर्जी मुकदमा लिखवा देता है आरोपी की पुष्टि करना। 4- जब 147 दर्ज हुई तो 144 का उलंघन व लॉक डाउन का उलंघन क्यों दर्ज नही किया गया। उक्त पूरे प्रकरण में अगर निष्पक्ष जांच हो तो थानाध्यक्ष गोवर्धन लोकेश भाटी ने कैसे रक्षक से भक्षक की भूमिका अदा करते हुए बर्दी को शर्मसार किया है। उक्त पूरे प्रकरण में पुलिस के आलाधिकारीयों ने चुप्पी साधी हुई है कोई कुछ बोलने को तैयार नही है।


थानाध्यक्ष नें भाजपा की चेयरमैन के घर पर तोड़ फोड़, गालियों से नवाजा

अनूप मिश्रा संबाददाता जिला पीलीभीत 
पीलीभीत जहानाबाद । पीलीभीत के जहानाबाद थानाध्यक्ष मनीराम सिंह का मां बहनों की गाली बकते हुए विडियों वायरल हो गया जिसके बाद एसपी अभिषेक दीक्षित ने थानाध्यक्ष के खिलाफ जांच के आदेश दें दिए है मामला कुछ यू है कि चेयरमैन पति दुर्गा चरण ने अपने घर के बाहर बैठे एक व्यक्ति को भगा दिया जो दारू पीए हुए था यह व्यक्ति वहां से उठा और थाने चला गया चेयरमैन पति दुर्गा चरण की माने तो उनकी थानाध्यक्ष से नहीं बनती है और इसी बात को लेकर थानाध्यक्ष मै फोर्स के साथ उनके घर आ धमका और घर के बाहर जमकर मां बहनों की गाली दी यही से जब थानाध्यक्ष का मन ना भरा तो वह दूसरे के घर से चेयरमैन के घर फोर्स के साथ घुसा और जमकर तोडफोड़ की घर मे रखा तीन लाख रुपया और जेवरात उठा ले गया फिलहाल पूरा मामला एसपी अभिषेक दीक्षित के संज्ञान मे आने के बाद उन्होंने सीओ स्तर की जांच बैठा दी है और जांच के बाद कार्यवाही की बात कह रहे है।


बिना बैण्ड बाजा और बिन बारात की हुई दारोगा कि बेटी की शादी

जिस शादी के धूम-धड़ाके पर खर्च होने थे बीस लाख वह शादी बीस लोगों की मौजूदगी में निपट गई। रिटायर पुलिस अफसर ने अत्यंत सादगी के साथ अपनी पुत्री का विवाह कर पेश की अनूठी मिसाल। पातेपुर के सैदपुर डुमरा गांव में पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी व मीडियाकर्मियों ने बाराती-सराती की निभाई भूमिका।
कोविड 19 संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए लागू लॉक डाउन से सामाजिक, आर्थिक गतिविधियां पूर्णतरू ठप है। चालू इस माह में 16 से 26 अप्रैल तक आधा दर्जन लग्न मुहूर्त थे। सैंकड़ों लड़के-लड़कियों की शादी अनिश्चित काल के लिए टाल दी गई। सीजन का सबसे पिक लग्न मुहूर्त अक्षय तृतीया पर अत्यंत सादगी के साथ हुई शादी समाज के लिए मिसाल बन गई है। 
पातेपुर के सैदपुर डुमरा गांव निवासी रिटायर दारोगा ने सामाजिक रीति-रिवाज, परंपरा को भी पीछे रखकर अपनी लाडली की शादी कर घर से विदा कर दिया। शादी में पुलिस, प्रखंड के अफसर, कुछ चुने हुए जन प्रतिनिधि व मीडियाकर्मियों ने ही बाराती से सराती की भूमिका निभाई। 
सात माह पहले पक्की हुई थी शादी अपनी लंबी व फबदार मूंछों के लिए कई अवार्ड जीत चुके, वर्तमान डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के हाथ भी सम्मानित हो चुके रिटायर दारोगा लेखा पहलवान जी को बिहार पुलिस में कौन नहीं जानता। तीन साल पहले छपरा कचहरी थाना के थानाध्यक्ष पद से रिटायर हुए हैं। रिटायर दारोगा लेखा पहलवान पातेपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर डुमरा गांव निवासी है। उन्होंने बीएड कर चुकी अपनी पुत्री मनीषा कुमारी की शादी की बात पिछले साल 09 दिसंबर 2019 को इसी प्रखंड के गंगादास चक गांव निवासी स्व. रामचंद्र राय के सुपूत्र उपेंद्र कुमार से तय की थी। लड़का उपेंद्र पटना में एक कोचिंग इस्टीच्यूट के डायरेक्टर हैं। परिवार से संपन्न हैं। रिटायर दारोगा लेखा पहलवान के विचार से प्रभावित लड़का उपेंद्र ने दहेज रहित विवाह करने का वचन दिया था। तत्काल ही मंगनी हो गई थी। 26 अप्रैल अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त पर शादी होना तय हुआ था। 
शादी पर खर्च होने थे 20 लाख
आदर्शवान युवक उपेंद्र के दहेज रहित शादी करने पर रजामंद होने के बाद रिटायर दारोगा लेखा पहलवान ने शादी के धूम-धड़ाके, डेकोरेशन, बारातियों के स्वागत व विदाई पर 20 लाख खर्च करने का बजट बना रखा था। अचानक कोरोना कहर के कारण लागू हुए लॉक डाउन ने उनके अरमानों पर जरूर पानी फेर दिया लेकिन लेखा गर्व महसूस करते हैं कि दहेज रहित विवाह के साथ लॉक डाउन का अनुपालन कर उन्होंने महती भूमिका निभाया है। 
20 से 25 लोगों की मौजूदगी में ही संपन्न हो गई शादी
दूल्हे के साथ उनके चाचा वकील राय दो छोटी कार से परिवार के छह लोगों को ही लेकर आए थे। इस शादी में लेखा पहलवान ने अपने सगे-संबंधियों तक को आमंत्रित नहीं किया। प्रीति भोज को टाल दिया। गांव-टोले के साथ खासकर गरीब परिवारों को ध्यान में रखकर गाड़ी पर लादकर पैकेट किया हुआ खाना घर-घर भिजवा दिया था। सोशल डिस्टेंस का मेंटेन हो भी रहा है या नहीं, इसका जायजा लेने के साथ आमंत्रित भी किए गए बीडीओ डा. संदीप कुमार कई बार राउंड लगा आश्वस्त हो चुके थे। शादी के मौके पर पातेपुर प्रमुख के प्रतिनिधि पंकज कुमार चिंकू, पातेपुर थानाध्यक्ष कृष्णदेव खटैत, सोशल वर्कर शिवनाथ कुमार, गौतम कुमार की मौजूदगी में अत्यंत सादगी के साथ वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न हुआ।


एसडीएम बल दी राय ने फैजाबाद सीमा पर बनाई गई बैरियर का निरीक्षण किया




*तहसील रिपोर्टर:- अजय पांडे*

उत्तर प्रदेश  लॉक डाउन का जायजा लेने के लिए उप जिलाधिकारी प्रिया सिंह दोपहर अचानक धनपतगंज ब्लॉक के एंजेल गांव कीट डर सा फैजाबाद सीमा पर बनाए गए बैरियर कारी चकिया एसडीएम द्वारा स्थितियों का जायजा लेते हुए देखा कि लोग मनमानी तरीके से आ जा रहे हैं स्थित देखकर एसडीएम राहगीरों को रोकते हुए कान पकड़ वाकर उठक बैठक लगवाया तथा बेवजह ना घूमने की दादी वहां पर लगी पुलिस कर्मियों स्वास्थ कभी कार्यो को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए सुरक्षा अपनाने का एक्स दिया पूरी तरह बॉर्डर को सील उठ जिलाधिकारी में बिना पास और परमिशन के कोई भी जिले में बॉर्डर से प्रवेश नहीं करेगा सुल्तानपुर अयोध्या जनपद में से ड्यूटी करने के लिए आने वाले जरूरी सेवा के कर्मचारियों को भी परमिशन और पास होने पर ही बॉर्डर के अंदर प्रवेश दिया जाएगा सीमा की बैरियर पर तैनात किए गए स्वास कर्मियों को भी सुरक्षा देने के लिए कहा सोशल डिस्टेंस इन पालन करने के लिए और मां लगाने के लिए कड़ी निर्देश दिए एसडीएम के साथ तहसीलदार अमरनाथ पाल मौजूद रहे


 

 



 

भाकियू भानू व अधिवक्ताओं ने बांटे मास्क व लंच पैकेट




   *विशेष संवाददाता:-जितेंद्र सिंह अन्नू*

 उत्तर प्रदेश बाराबंकी मंगलवार को रामसनेही घाट में अधिवक्ता संघ व भाकियू भानू गुट के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कोरोनावायरस महामारी में रोजगार से वंचित जरूर मंद लोगो को लंच पैकेट बांटे गए, भिटरिया चौराहे पर पुलिस वालों को अधिवक्ताओं ने मास्क व सेनेटाइजर बांटा और दिन रात सुरक्षा व्यवस्था देख रहे पुलिस विभाग को धन्यवाद प्रदान किया, भाकियू भानू गुट के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में सुमेरगंज व रामसनेही घाट क्षेत्र में बड़ी संख्या में जरुरत मंद लोगो को पका पकाया भोजन लंच पैकेट उपलब्ध कराया, इस मौके पर मुख्य रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता व जिला प्रभारी भारतीय किसान यूनियन भानू गुट दुर्गेश पांडेय, रोहित द्विवेदी, युवा जिलाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन भानू गुट रितेश सिंह नंदन, आशीष द्विवेदी, अमरेंद्र प्रताप सिंह प्रिंस, अनुज ठाकुर, अधिवक्ता रजनीश वर्मा, आशीष मिश्रा सचिव अयोध्या मंडल, वरिष्ठ पत्रकार रामबाबू मिश्रा, युवा पत्रकार  दिवाकर बाबा, पंकज शुक्ला, दिलीप कश्यप, समेत सैकड़ों समाज हितैषी मौजूद रहे!


 




 

छत्तीसगढ़ के मजदूरों के 62 परिवारों को आज बांटा गया राशन




पुष्पेन्द्र सिंह ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ

चौक हुसैनाबाद वार्ड के मोहनी पुरवा क्षेत्र में

 छत्तीसगढ़ से आकर रह रहे मजदूर वर्ग के 62 परिवारों के करीब 125 लोग लाकडाउन के रहते भोजन की समस्या से जूझ रहे थे। मंडल उपाध्यक्ष लखन मौर्या  द्वारा समस्या की जानकारी मिलते ही  तुरंत माननीय विधायक डॉक्टर नीरज बोरा  और नगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा  के संज्ञान में प्रवीण गर्ग महानगर संयोजक के द्वारा दिया गया,उत्तर विधानसभा के विधायक नीरज बोरा जी और महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा के संज्ञान में आते ही उन परिवारों के लिए भोजन उपलब्ध कराने के लिए डीएम अभिषेक प्रकाश  व  एसडीएम रोशनी यादव   के माध्यम से नगर निगम कंट्रोल रूम के द्वारा सहायता प्रदान करने हेतु कार्यवाही की गई।  एक ही दिन में त्वरित कार्यवाही करते हुए आज सभी 62 परिवारों को नगर निगम  जोनल_अधिकारी श्रीमती अंबे_बिष्ट व कर अधिकारी चंद्रशेखर यादव, नगर महामंत्री राम अवतार कनौजिया  व मंडल अध्यक्ष विशाल गुप्ता  की उपस्थिति में सभी को राशन किट उपलब्ध कराई गई। जिसको प्राप्त कर सभी ने योगी सरकार,  नगर अध्यक्ष  और विधायक  की जय जयकार की और आभार व्यक्त किया।


 

 



 

ठाकुरगंज क्षेत्र के पूर्व पार्षद अनुराग पांडे जी के द्वारा जरूरतमंद लोगों को  भोजन कराने का कार्य किया जा रहा है

  *प्रदुम दीक्षित संवाददाता लखनऊ दैनिक अयोध्या टाइम्स*    "रात्रि भोजन की व्यवस्था" के अंतर्गत आज का भोजन तैयार हो गया है अब अपने अपने क्षेत्र में लोगों तक पहुंचेगा जो लोग आज अपने लिए भोजन बना पाने की स्थिति में नहीं है इस कार्य में हम लगातार प्रयासरत हैं आपसे भी सहयोग की अपेक्षा है आप स्वयं या आपके साथी जो सक्षम है उन गरीब परिवारों की मदद में आगे आएं जो आज अक्षम है किसी भी प्रकार के सहयोग के लिए मेरे मोबाइल नंबर 99360 44445 पर संपर्क कर सकते हैं

                  *एडवोकेट अनुराग पाण्डेय*

            पूर्व पार्षद

दीपदान फाउंडेशन को एंटी कोरोना टास्क फोर्स ने किया सम्मानित



  *प्रदुम दीक्षित जिला संवाददाता लखनऊ दैनिक अयोध्या टाइम्स*     उत्तर प्रदेश कानपुर से संचालित दीपदान फाउंडेशन विगत करीब चार वर्षों से हर दैवीय आपदा  में जनता का पूरा सहयोग कर हर सम्भव मदद कर रही है दीपदान फाउंडेशन के विकास की ओर बढ़ते कदम और जन सेवा के लिए उक्त एनजीओ का भरसक प्रयास जारी रहा है दीपदान फाउंडेशन जो कि समाज सेवा ओर देश सेवा की लाजवाब मिसाल है लाँकडाउन में लंबे समय से दीप दान फाउंडेशन लगातार ज़रूरत मन्दो की सेवा और प्रशासनिक सहयोग कर रहे है इस एनजीओ परिवार की टीम के द्वारा किये गये कार्यों से संतुष्ट हो कर दीपदान फाउंडेशन के चेयरमैन गुरजीत सिंह दीवान को एंटी कोरोना टास्क फोर्स के राष्ट्रीय  विंग से जोड़कर सीनियर कैडेट से नवाजा गया।दीपदान फाउंडेशन के चेयरमैन ने हमारे संवाददाता को बातचीत में बताया कि अली अर्शद,सना,नम्रा,फैजान, आशीष, अभिजीत, देवांशु, आफान,इमरान, विदुषी, मोहम्मद उमैर आदि लोगों की कड़ी मेहनत के दम पर ही दीपदान फाउंडेशन इस मुकाम पर पहुंच पाया है।


 



 

मोहनलाल गंज लोकसभा के समस्त तहसील कर्मियों का सम्मान करेगी कौशल किशोर यूथ ब्रिगेड




 *प्रदुम दीक्षित जिला संवाददाता लखनऊ दैनिक अयोध्या टाइम्स

लखनऊ। करोना महामारी से जीतने के लिए आज पूरा विश्वं संघर्ष कर रहा है। ऐसे में कुछ गिनेचुने जनप्रतिनिधि ही घर से निकल कर करोना से बचाने की मुहिम में शामिल योद्धाओं का सम्मा न व हौसला अफजाई कर रहे हैं। इसी क्रम में मोहनलाल गंज सांसद कौशल किशोर ने मंगलवार को इंदिरा नगर थाने में करोना योद्धा पुलिस कर्मियों का स्वागत व सम्मालन किया गया। इंदिरा नगर थाने में सांससद कौशल किशोर ने पुलिसकर्मियों को गुलाब का फूल सैनिटाइजर मास्क और फल भेंट करके पुलिस कर्मियों का उत्साहवर्धन किया। इसी क्रम में सरोजिनी नगर तहसील में कौशल यूथ ब्रिगेड के तत्वाकधान में तहसील प्रशासन के लोगों का करोना योद्धा के रूप में पुष्प फल व सैनिटाइजर देकर सांसद कौशल किशोर ने अभिनंदन किया। इस अवसर पर सरोजिनी नगर एसडीएम व तहसीलदार के स्टाफ व एलायंस संस्था के सदस्य जो जरूरतमंदों को राशन पहुंचा रहे हैं का भी अभिनंदन किया गया। सांसद कौशल किशोर के साथ कौशल किशोर यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष के.के रघुवंशी, उपाध्य क्ष रज्जन लाल रावत, महासचिव सुशील रावत, संगठनमंत्री सुबोध रावत, कोषाध्यक्ष संजय रावत, सचिव सुमेर चंद्र रावत, जीडी रावत, प्रचारमंत्री रामबाबू, रामबिहारी, अनीता रावत, ज्ञानचंद ज्ञानी, प्रवीण अवस्थी जी द्वारा किया गया। तहसील सरोजनी नगर के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का एवं एलायंस संस्था के पदाधिकारियों का तथा मीडिया के लोगों का भी 2-2 मिनट तक तालियां बजाकर अभिनंदन किया गया। सांसद कौशल किशोर ने तहसील कर्मियों का अभिनंदन करते हुए कहा कि आप सभी लोग करोना से लड़ने के लिए करोना योद्धा के रूप में काम कर रहे हैं एवं जरूरतमंद लोगों तक राशन व पानी व दवा पहुंचाने का काम कर रहे हैं। साथ में राशन कार्ड भी बनवाने का काम कर रहे हैं जिसके कारण लाक डाउन पूरी तरह सफल हो रहा है। इसलिए हम सब आपका अभिनंदन करते हैं। इसी क्रम में मोहनलालगंज तहसील में कौशल यूथ ब्रिगेड द्वारा एसडीएम मोहनलालगंज व तहसीलदार, कानूनगो व लेखपाल एवं तहसील कर्मियों का स्वागत गुलाब, सैनिटाइजर व फल आदि वितरित करके किया गया। सभी तहसील के अधिकारी व कर्मचारियों का स्वागत करते हुए सांसद कौशल किशोर ने कहा लाकडाउन का पूरा पालन प्रशासन व पुलिस प्रशासन करा रहा है इसके अलावा तहसील प्रशासन के लोग जहां कहीं भी किसी गांव में जरूरतमंद लोग जिनको राशन की जरूरत है उनकी पहचान करा कर उनको राशन वितरित करने का कार्य कर रहे हैं। कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे इस मुहिम में मोहनलालगंज तहसील एसडीएम व तहसीलदार सहित सभी कर्मचारी पूरी मुस्तैदी से लगे हुए हैं। कार्यक्रम के अंत में सभी तहसील के अधिकारियों व कर्मचारियों व मीडिया कर्मियों का कौशल यूथ ब्रिगेड ने 2 मिनट तक ताली बजाकर अभिवादन किया। कौशल किशोर यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष के के रघुवंशी ने बताया कि मोहनलाल गंज लोक सभा में जितनी भी तहसीलें हैं सभी जगहो पर यूथ ब्रिगेड तहसील कर्मियों का सम्मान करेगी यह पूरा कार्यक्रम ब्रिगेड के संरक्षक माननीय सांसद कौशल किशोर जी की देखरेख में संपन्न होगा।


 

 



 

गुमसुदा व्यक्ति को लाने वाले को रुपये, दस हजार का इनाम




 बब्लू पुत्र राम अौतार निवासी ग्राम इलमासगंज, मकदूमपुर कला, सथिन,जनपद अमेठी का मूल निवासी है! जो अस्थायी निवास गुजरात के गणेश नगर के बाजू थनेहरी पार्क मकान न० 54 चांदलोढिया अहमदाबाद गुजरात से मेरा लडका बब्लू 30 वर्षीय चार दिन पूर्व दिनांक - 24 अप्रैल को गुम हो गया! कोविड 19 कोरोना फेज टू लॉकडाउन के चलते लडके को ढूढने में काफी दिक्कत हो रही है जिसकी दिमाकी हालात ठीक नहीं है जो गुलाबी रंग का शर्ट, वाइट पैन्ट,व वाइट बनियान, पहन रखा है सभी सह सम्मानित देशवासियों से विनम्र निवेदन है की यदि किसी भी भाई को मिलता है तो नीचे दिए मोबाइल नम्बर पर फोन कर मदद करें जिस भाई द्वारा उक्त जानकारी प्राप्त करवाई जायेगी एवं लडके को लाया जायेगा उस भाई को किराया भाडा व 10.000 दस हजार रुपये नगद पुरस्कार का हकदार होगा पुरस्कार की रकम सूचना देने वाले भाई के निवास पर जाकर सम्मानित किया जायेगा ।

सम्पर्क सूत्र- 8546079964,7905261874


 

 




 


कोविड-19 के तहत एक शिव भक्त ने लिया संकल्प




*पुष्पेंद्र सिंह  दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ*

भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता और नगर कार्यकारिणी के सदस्य दीपू शुक्ला 20 मार्च से प्रतिदिन 500 से अधिक लोगों को भोजन करा रहे हैं, येभाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता है शिव नगर खदरा लखनऊ के निवासी हैं ,यह मोदी जी, योगी जी और लखनऊ के सांसद और देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के प्रेरणा से प्रेरित है ,जब उनसे हमारे पत्रकार ने पूछा उन्होंने बताया-

 कि उन्होंने 9 साल से व्रत रखा हुआ है ,दीपू शुक्ला ने बताया कि वह 2 अक्टूबर2011से व्रत रखा है। यह गांधीवादी विचारधारा के हैं ,उन्होंने कहा कि जैसे गांधी जी आधी धोती पहनते थे, ओढ़ते थे और गरीबों के दुख दर्द को बांटते थे और देश की सेवा करते थे ,उसी प्रकार मेरा भी मन हुआ कि मैं उनकी तरह धोती तो नहीं पहन पाऊंगा लेकिन व्रत रख सकता हूं ,कम से कम उन भूखे व्यक्तियों की पीड़ा मुझे महसूस होगी ,जिनको  पौष्टिक भोजन  नहीं मिलता हैं और शिवजी की उपासना करते हुए दृढ़ संकल्प लिया कि अब तब तक भोजन नहीं करेंगे जब तक देश में कोई भूखा नहीं रहेगा ,सभी के पास अन्य के भंडार होंगे हमारे किसान भूखे नहीं मरेंगे और कोई मजदूर गरीब भूख से मरने नहीं देंगे कहीं भी उनको खबर लग जाती है तो वे तुरंत पहुंच जाते हैं, वे यह कार्य अपने दम पर कार्य कर रहे हैं ,कोई उनकी सहायता नहीं कर रहा सिवाय ईश्वर के और बड़ों का आशीर्वाद उनका कहना है कि वे मोदी जी ,योगी जी और माननीय सांसद और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जैसे देशभक्त से इतना प्रेरित हुए की उन्होंने उन्होंने जब तक कि देश में कोरोना रहेगा ,तब तक वे गरीबों को भूखे पेट नहीं सोने देंगे यही उनका दृढ़ संकल्प है दिन-रात गरीबों की सेवा में लगे रहते हैं।


 

 



 

आनन्द हास्पिटल के द्वारा वैश्विक महामारी में ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों को नाश्ते का पैकेट व जूस का किया गया वितरण




मनीष श्रीवस्तव ब्यूरो चीफ मिर्जापुर                         

                 नोवेल कोरोना वायरस " COVID - 19 के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत पूरे भारत में किये गये लॉकडाउन में मीरजपुर पुलिस वैश्विक महामारी की विषम परिस्थिति में अपनी भूमिका के वृहत्तर आयाम के दृष्टिगत उच्चकोटि की संवेदनशीलता व पूर्ण सर्मपण भाव के साथ अपने दायित्वो के निर्वहन में 24x7 सेवारत है,तथा हर पुकार पर आवश्यकता की आपूर्ति/सहायता  शत प्रतिशत सुनिश्चित कर रही है, ऐसी कठिन परिस्थिति में पिकेट,चेकिंग आदि अन्य संवेदनशील ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों में आज दिनांक 28.04.2020 को  आनन्द हास्पिटल मीरजापुर के डा0 आनन्द तिवारी के द्वारा पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के साथ 300 नाश्ते का पैकेट व जूस का वितरण कर पुलिस बल का उत्साह वर्धन किया गया।