Thursday, April 30, 2020

करहल के मुहल्ला खेड़ा में विवाहिता की हुई मौत , मायके पक्ष ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

पत्रकार:-प्रशान्त यादव

करहल के मोहल्ला खेड़ा में एक विवाहिता की मौत हो गई मायके पक्ष के लोगों ने ससुराली जनों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है मायके पक्ष की तरफ से छोटेलाल ने थाने में तहरीर देते हुए बताया है कि उनकी पुत्री सरिता की शादी करहल के मोहल्ला खेड़ा निवासी दीपेश पुत्र फूल सिंह के साथ वर्ष 2014 में हुई थी उन्होंने बताया कि अतिरिक्त  दहेज की मांग को लेकर सास ससुर , जेठ जेठानी उनकी पुत्री को आए दिन परेशान करते रहते थे उन्हें आज मोबाइल द्वारा सूचना मिली कि उनकी पुत्री की हत्या कर दी गई इस सूचना पर जब वह अपनी पुत्री के घर मोहल्ला खेड़ा पहुंचे तो मकान की गैलरी में उनकी पुत्री का शव मिला उन्होंने सास ससुर व जेठ जेठानी पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा भी पंजीकृत कर लिया है

 

नगर पंचायत करहल के ईओ  प्रभात रंजन यादव ने किया साफ सफाई का निरीक्षण

चेयरमैन सेवन संजीव यादव ने जाना लोगों का हाल चाल
चेयरमैन सेवन संजीव यादव ने नगर में मैंन रोड पर डलवाया चूना
करहल ईओ प्रभात रंजन यादव के निर्देश पर लॉक डाउन के दौरान नगर पंचायत क्षेत्र में प्रतिदिन सैनिटाइजेशन व सफाई का कार्य की किया जा रहा है । वही चेयरमैन सेवन संजीव यादव लोगों का हाल चाल ले रहे है नगर की मैंन रोड पर नगर पंचायत द्वारा चूना भी डलवाया गया एवं नगर में  उत्सव की तरह साफ सफाई की गयी।नगर पंचायत द्वारा किये गए सफाई कार्य का ईओ प्रभात रंजन  यादव में निरीक्षण किया है । इस दौरान चेयरमैन सेवन संजीव यादव ने नगर वासियों से संपर्क कर हाल चाल जाना , उन्होंने नगरवासियों से नगर पंचायत द्वारा किये जा रहे सैनिटाइजेश व सफाई के कार्य से संतुष्टि के  बारे में पूछा , नगर पंचायत के कार्य से ज्यादातर लोग संतुष्ट दिखे ।इस दौरान वरिष्ठ लिपिक अजमत राहत , दयानंद , अशोक , सुमेर , अवनेंद्र , विशाल मोहम्मद जफर , राजा बाबू भी मौजूद रहे ।


उपजिलाधिकारी रतन वर्मा ने हॉट स्पॉट एरिया में करवाई फल सब्जी व दूध की आपूर्ति

पत्रकार:-प्रशान्त यादव
करहल । उपजिलाधिकारी रतन वर्मा द्वारा लॉक डाउन के दौरान  हॉटस्पॉट क्षेत्र में फल सब्जी और दूध की आपूर्ति सुनिश्चित कराई गई है ।लॉक डाउन के दौरान हॉटस्पॉट क्षेत्र में लोगों की सुविधा को देखते हुए उपजिलाधिकारी ने क्षेत्र में फल सब्जी दूध की आपूर्ति करवाई है ।

 

सुरपुर काशीपुर निवासी युवक की महाराष्ट्र में हुई मौत




अमेठी विजय कुमार सिंह

मुसाफिरखाना अमेठी ।घर से परिवार का भरण पोषण के लिए कमाने महाराष्ट्र गए युवक की कोरोना की चपेट में आने से मौत की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया ।

मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के गॉव ओझा का पुरवा मजरे सुरपुर काशीपुर निवासी 41 वर्षीय युवक विनोद कुमार यादव पुत्र कमला प्रसाद यादव अपने परिवार का भरण पोषण करने के सिलसिले में महाराष्ट्र में निजी क्षेत्र की कम्पनी में काम करते थे ।तीन दिन पहले बुखार की शिकायत पर मुम्बई के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ इलाज के दौरान विनोद की मौत हो गयी ।सूचना के परिजनों के साथ साथ पूरे गॉव में मातम छा गया वही परिवार में कोहराम मच गया ।परिवार में पत्नी के अलावा पुत्र सत्यम  15 वर्ष व तीन पुत्रियां अश्वनी 12 वर्ष अनामिका 08 वर्ष  निधि 06वर्ष है ।सबसे बड़ा पुत्र सत्यम  स्थानीय कस्बा स्थित नारायण पब्लिक स्कूल में कक्षा नौ का छात्र है।विनोद की मौत की जानकारी मिलने के बाद  परिवार बेसहारा हो गया है ।


 

 



 

किसानों को परेशानी होने पर होगी कार्यवाही......डीएम

अमेठी विजय कुमार सिंह-

केंद्र पर अनुपस्थित रहने पर केंद्र प्रभारी से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश।

क्रय केंद्र पर अनियमितता पाए जाने पर जिला प्रबंधक पीसीएफ  को चेतावनी देने के दिए निर्देश।

अमेठी 29 अप्रैल 2020, जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार व पुलिस अधीक्षक डॉ ख्याति गर्ग ने आज साधन सहकारी समिति लिमिटेड सेम्भुई के गेहूं क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि  अभी तक जिन किसानों का गेहूं क्रय किया गया है उनका विवरण कहीं भी दर्ज नहीं किया गया है, एवं किसानों को 6-R रसीद भी नहीं दी गई है। क्रय केंद्र पर सचिव राजेश शर्मा के अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए, साथ ही केंद्र पर अनियमितता पाए जाने पर जिला प्रबंधक पीसीएफ सुभाष यादव को चेतावनी देने के निर्देश दिए। केंद्र पर अब तक कुल 4 किसानों से 190 कुंतल गेहूं की खरीद की गई है। इस दौरान जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त किसानों से अपील किया कि वे अपना गेहूं क्रय केंद्र पर ही बेचें। उन्होंने बताया कि इस बार गेहूं का मूल्य प्रति कुंतल 1925 रुपए निर्धारित किया गया है। उन्होंने केंद्र प्रभारियों को स्पष्ट करते हुए कहा कि केंद्र पर किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। जिस क्रम से टोकन जारी किया गया है उसी क्रम से खरीद की जाए तथा किसी भी किसान को वापस ना किया जाए बिना टोकन के किसी भी किसान से गेहूं ना खरीदा जाए तथा जिन किसानों का गेहूं क्रय किया जाए उनके खाते में आरटीजीएस के माध्यम से धनराशि भेज दी जाए। जिलाधिकारी ने केंद्र पर मौजूद काटा, छन्ना तथा नमी मापक यंत्र के साथ ही किसानों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की समस्या/समाधान/सुझाव हेतु जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी के मोबाइल नंबर 7233870888 पर संपर्क किया जा सकता है।

 

 

 मिट्टी ले जा रहे ट्रैक्टर की चपेट में आने से किसान की मौत






पिनाहट।बुधवार सुबह थाना पिनाहट क्षेत्र के पिनाहट अरनोटा मार्ग पर ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई । सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक गंभीर रूप से घायल किसान को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।  जहां से उसकी गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे आगरा रेफर कर दिया। उपचार के लिए आगरा ले जाते समय युवक की रास्ते में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिऐ भेज दिया है़ । 

        जानकारी के अनुसार थाना बसई अरेला क्षेत्र के गांव कांकर खेड़ा खदरिया निवासी 28 वर्षीय गिर्राज उर्फ बन्टू पुत्र कमल सिंह पिनाहट सब्जी मंडी में टमाटर बेचने के लिए आया था। सब्जी मंडी में टमाटर बेचने के बाद बुधवार सुबह करीब 6 बजे अपने गांव साइकिल से वापस लौट रहा था। तभी पिनाहट अरनोटा मार्ग पर झोरिया गांव  की तरफ से मिट्टी लेकर आ रहे ट्रैक्टर ने पीछे बाइक सवार किसान को अपनी चपेट में ले लिया।  जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया । और लहूलुहान होकर सड़क  पर गिर पड़ा। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी।  सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पिनाहट अंजीश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए । और घायल किसान को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट पहुंचाया । जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे आगरा रेफर कर दिया।  वही एंबुलेंस से उपचार के लिऐ आगरा ले आते समय किसान ने रास्ते में दम तोड़ दिया।  मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया।  मृतक अपने पीछे 1 पुत्र और दो पुत्री छोड़ गया है। पुलिस ने मिट्टी से भरे ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया है़ ।  और मृतक के परिजनों ने थाना पिनाहट में  गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है़ । 

     वहीं इस मामले में थाना प्रभारी पिनाहट अंजीश  कुमार का कहना है कि परिजनों की तहरीर पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चालक फरार है । मिट्टी से भरे ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया गया है।


 

 



 



अब ग्रामीण आंचल  में पुलिस के साथ कोरोना फाइटर भी ग्रामीणों को कोरोना वायरस को लेकर करेंगे जागरूक




पिनाहट। वैश्विक कोरोनावायरस महामारी से ग्रामीणों को बचाव हेतु जागरूक करने के लिऐ बुधबार को मनसुखपुरा पुलिस ने 7 गांव में करीब 70 कोरोना  फाइटर तैयार किये गये  । प्रत्येक गांव में 10 कोरोना फाइटरो की टीम बनाई गई है। प्रत्येक गांव में बनाए गए करना फाइटर के लिए सफेद ड्रेस कोड भी लागू किया गया है। थाना प्रभारी मनसुखपुरा  अशोक कुमार ने बुधवार को मनसुख पुरा थाना क्षेत्र के करीब  7 गांव के 70 कोरोना फाइटरो को थाना परिसर पर बुलाया गया । और सभी कोरोना फाइटरो  को सफेद रंग के ड्रेस कोड  टी-शर्ट वितरित की गई। और सभी कोरोना फाइटरो  को लॉक डाउन  उल्लंघन का पालन करने की शपथ दिलाई गई। वहीं थाना प्रभारी मनसुख पुरा अशोक  कुमार ने बताया कि 7 गांव के लिए 70 कोरोना  फाइटर तैयार किए गए हैं । जिन्हें सफेद रंग की ड्रेस कोड की टी शर्ट वितरित की गयी है। सभी लोगों को ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए कहा गया है। सभी लोग लॉक डाउन  का पालन करते हुए ग्रामीणों को जागरूक करेंगे।


 

 



 

भूख से तड़प रहे महाराणा प्रताप के वंशजो के लिऐ राशन लेकर पहुँचे एसडीएम बाह 






पिनाहट । देश के लिऐ अपने प्राणो का बलिदान देने वाले शूरवीर महाराणा प्रताप के वंशज जो कि लुहार जाति में आते है़ । पांच परिवार पिनाहट ब्लॉक की ग्राम पंचायत पिढौरा के गाँव बरपुरा , दलईपुरा , चंडीगढ़ शाला व गंजनपुरा में  तिरपाल डालकर रह रहे थे । लॉक डाउन के चलते लोहा पीटने का उनका धंधा चौपट हो गया । और भुखमारी के कगार पर आ गये । पांच परिवारो के बच्चे भूख बिलख रहे थे । घर में अनाज का एक दाना भी नहीं था । लुहार जाति के लोगों ने एसडीएम बाह  अब्दुल वासित से राशन की गुहार लगाई । लोहा पीटने वाले  गरीब मजदूरों की दहनीय हालात देख एसडीएम बाह अब्दुल बासित 10 किलो आटा,1 किलो तेल ,साबुन आलू,चीनी,मिर्च मसाले आदि राहत  सामाग्री दी।  एसडीएम बाह ने भी सभी से  घर पर रहने व मास्क लगाने की अपील की है़ ।


 

 



 



Wednesday, April 29, 2020

बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर पर पहुंचने लगे लोग




हसन सिद्धौर दैनिक अयोध्या टाइम्स

सिद्धौर बाराबंकी

आदर्श इंटर कॉलेज सिद्धौर में प्रशासन द्वारा बनाया गया क्वॉरेंटाइन सेंटर पर गैर प्रांत व राजधानी से वापस आए चार लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है। शासन द्वारा 2 दिन पूर्व सिद्धौर विकास खंड क्षेत्र के गंगा देवी लाल बहादुर डिग्री कॉलेज पूरे रूद्र, सद्गुरु इंटर कॉलेज सेमरावा, आदर्श इंटर कॉलेज सिद्धौर को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया था। सोमवार की शाम छपरा बिहार से वापस आए नरेंद्र कुमार पुत्र विजय बहादुर तथा राजधानी लखनऊ से मंगलवार शाम वापस आए नियाज अहमद पुत्र सुहेल रिजवाना पत्नी नियाज इनाया पुत्री नियाज ये सभी लोग नगर पंचायत सिद्धौर के रहने वाले है। प्रशासन द्वारा उन्हें आदर्श इंटर कॉलेज सिद्धौर में क्वॉरेंटाइन के लिए गया है। जिनके खाने-पीने की व्यवस्था प्रशासन द्वारा पहले से ही की जा चुकी है।


 

 



 

क्वॉरेंटाइन लोगों की जांच करने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम




हसन सिद्धौर दैनिक अयोध्या टाइम्स 

सिद्धौर बाराबंकी

आदर्श इंटर कॉलेज सिद्धौर में क्वॉरेंटाइन सेंटर पर क्वॉरेंटाइन किए गए। गैर प्रांत और राजधानी से आए 4 लोगों का सैंपल लेने सिद्धौर सीएचसी अधीक्षक के साथ बाराबंकी स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची।  बुधवार को प्रशासन द्वारा बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर आदर्श इंटर कॉलेज में छपरा बिहार से आए नरेंद्र कुमार तथा राजधानी लखनऊ से नियाज अहमद पुत्र सोहेल रिजवाना पत्नी नियाज इनाया पुत्री नियाज को कल प्रशासन द्वारा रात लगभग 9 बजे क्वॉरेंटाइन किया गया था। बुधवार को सीएचसी अधीक्षक सिद्धौर डॉ हरप्रीत सिंह के साथ कोरोना जांच के लिए जिले से पहुंची टीम ने आदर्श इंटर कॉलेज सिद्धौर में क्वॉरेंटाइन 4 लोगों के सैंपल लेकर वापस चली गई।


 

 



 

लॉकडाउन में हम सबको एक साथ जरूरतमंदों की करनी चाहिए मदद: फैजान अली 

दैनिक अयोध्या टाइम्स,रामपुर- जन उपकार सेवा संस्थान द्वारा लॉक डाउन के चलते जरूरतमंदों को राशन वितरण किया जारी बयान में ज़िलाध्यक्ष फैजान अली कहा जरूरतमंदों को संस्था द्वारा समान भिजवाया जा रहा है।इसके अलावा जो भी कोई जरूरत मंद मिलता है उसकी भी संस्था द्वारा जरूरत पूरी की जाती है कोई भी भूखा ना सोए इसलिए हमारी संस्था पूरा प्रयास कर रही है जरूरतमंदों की पूरी सेवा की जा रही उन्होंने कहा जब तक लॉक डाउन रहेगा तब तक हमारी संस्था गरीबों की मदद करती रहेगी उन्होंने कहा कोई भी गरीब जरूरतमंद हमसे संपर्क कर सकता है।हम उसको जरूरत का सामान उसके घर तक पहुंचाएंगे फैजान अली ने कहा यह समय ऐसा है सबको आगे आकर जरूरतमंदों को मदद करनी चाहिए 1 महीने से ऊपर हो गया है गरीब लोग जो रोज कमाते हैं रोज खाते हैं उनके लिए खाने की समस्या है उनकी समस्या को हम सब मिलकर ही दूर कर सकते हैं।समाज सेवा ही सच्ची इबादत है और सेवा करने से मुझे बहुत सुकून मिलता है । जन उपकार सेवा संस्थान गरीब जरूरतमंद लोगों की पूरी इमानदारी से सेवा कर रही है और आगे भी करती रहेगी अपनी पूरी टीम के साथ जब से लॉक डाउन हुआ है तब से लगातार जरूरतमंद लोगों की मदद कर रही है इसके अलावा संस्था से जुड़ी महिलाओं की भी संस्था द्वारा पूरी मदद की जा रही है सुबह से लेकर रात तक पूरी टीम लोगो की मदद कर रही है। जैसे आटा,दाल,चावल,तेल,खजूर आदि पहुंचाई जा रहा है।रमज़ान का पाक महीना शुरु हो गया है उसके मद्देनजर लोगों को इफ्तियारी का सामान भी पहुंचाया जा रहा है विक्की मियाँ, फ़ैसल,सुहेल,आदि लोग मौजूद रहे।

मैच में हुए विवाद के आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल



हरदोई।(अयोध्या टाइम्स) बघौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत महरी ग्राम सभा के मजरा सेमरा कला तथा सेमरा खुर्द के बीच कई दिनों से मैच खेला जा रहा था जिसमें रनों की बेईमानी को लेकर विवाद हो गया था जिसमें सभी खिलाड़ी आपस में जमकर मारपीट किए थे मारपीट में तीन खिलाड़ी गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिसमें जिला अस्पताल में उपचार के दौरान एक खिलाड़ी की  मौत हो गई थी बघौली पुलिस ने घटना के आरोपियों नागेंद्र सिंह,धर्मेन्द्र सिंह , पंकज सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।


 

 



 

असहाय लोगों को बांटे भोजन के 201 मोदी पैकेट

 




हरदोई(अयोध्या टाइम्स) इन दिनों करोना जैसी महामारी के कारण ऐसे गरीब एवं असहाय परिवार जो भोजन की कमी से जूझ रहे हैं उनकी मदद के लिए काफी तादाद में लोग जुटे हुए हैं आज भाजपा नगर उपाध्यक्ष प्रधुम्न सिंह नगर महामंत्री पंकज सिंह, नगर कोषाध्यक्ष अनिल वर्मा, सेक्टर संयोजक बाला जी गुप्ता, राघवेंद्र सिंह, और उनके सहयोगी जो स्वयं 201 मोदी पैकेट भोजन बनाकर ऐसे असहाय लोगों की अनवरत मदद कर रहे हैं इस दौरान पंकज सिंह ने बताया कि 3 मई तक इसी तरह से अपने सहयोगियों के साथ सेवा करते रहेंगे