Thursday, April 30, 2020

युवती ने फांसी लगाकर किया खुदकुशी का प्रयास, हरदोई रेफर



शाहाबाद ,हरदोई।(अयोध्या टाइम्स)मामूली घरेलू विवाद को लेकर एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। परिजनों ने तत्काल उसे सीएचसी में भर्ती कराया। हालत चिंताजनक होने के कारण हरदोई रेफर किया गया है। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खेडा बीबीजई निवासी निशा 20 वर्ष पुत्री अरविन्द ने घर के अंदर आपसी विवाद के चलते फांसी लगाकर खुदकुशी करने की कोशिश की। परिजनों ने देखने के बाद तत्काल युवती को नीचे उतारा । और सीएचसी में भर्ती कराया । परंतु हालत चिंताजनक होने के कारण युवती को हरदोई रेफर किया गया है।


 

 



 

34 वें दिन भी वितरित की सपा नेताओं ने समाजवादी राहत सामग्री



हरदोई ।(अयोध्या टाइम्स)समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर कोशिश कोई भी भूखा ना रहे के चलते आज लॉक डाउन के चलते 34 वें दिन समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव संजय कश्यप, समाजवादी छात्र सभा के नि0 राष्ट्रीय सचिव मुकुल सिंह आशा, समाजवादी मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के नि0 जिलाध्यक्ष रामज्ञान गुप्ता ने समाजवादी राहत सामग्री शहर के विभिन्न जगहों पर जाकर ज़रूरतमंद लोगों व महिलाओं को देकर उनका सहारा बनने का काम किया तथा सभी लोगों से कहा कि लॉक डाउन का पालन करें व मास्क व सैनेटाइज़र का प्रयोग करें। और साथ ही सोशल डिस्टेंस के लिए भी जागरूक किया। सपा नेताओं ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के निर्देश पर हम समाजवादी लोग लगातार 34 दिन से उन ज़रूरतमंद परिवारों तक राहत सामग्री पहुंचाने का काम कर रहे हैं। जो कि बेहद ज़रूरतमंद हैं। जिनको 2 समय की रोटी मिलने में दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा हैं। हम समाजवादी लोग ऐसे ही लगातार 34 दिनों से समाजवादी राहत पैकेट वितरण का काम कर रहें है और आगे लगातार करते रहेंगे। इस मौके प्रमोद गुप्ता, अवनीश पांडेय, सुधीर गुप्ता मिन्ना, अंकित सिंह, धर्मेंद्र यादव दीपू, आदित्य यादव, अभिषेक शुक्ला, अनुज यादव, मौजूद रहे।


 

 



 

थर्मल स्क्रीनिंग टीम का दूसरे दिन कई स्थानों पर पुष्प वर्षा से हुआ जोरदार अभिनन्दन



हरदोई:-(अयोध्या टाइम्स)माधौगंज कस्बे में जिलाधिकारी पुलकित खरे के निर्देश पर 29 अप्रैल से  शुरू हुई थर्मल स्क्रीनिंग  जांच के लिए सभी टीमों  द्वारा  दूसरे दिन भी घर-घर पहुंचकर स्वास्थ्य परीक्षण किया  गया। वही  अधिशासी अधिकारी डॉ प्रकाश चंद्र गोपालन की देखरेख में नगर पंचायत  कर्मियों  द्वारा सेनेटाइज का कार्य दिनभर चलता रहा।  तथा कस्बे में लाकडाउन को पूरी तरीके से अनुपालन कराने के निमित्त थानाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रताप सिंह  अपने दल बल के साथ काफी सख्ती से मुस्तैद रहे।  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक संजय कुमार के नेतृत्व में मोहल्ला किदवई नगर में टीम के पहुंचने पर रेडक्रॉस सोसायटी के पूर्व सचिव/प्रबन्ध समिति सदस्य पत्रकार दुर्गेश दीक्षित के पिता यमुना प्रसाद दीक्षित ने  टीम के सभी सदस्यों को गुलाब का फूल देकर  स्वागत किया , बेटे अरनव ने कोरोना वारियर्स को हस्तलिखित आभार पत्र और बेटी अदिति ने हाथ से बने कागज के फूल देकर  उन्हें  सम्मानित किया। वहीं पत्रकार एवं समाजसेवी दुर्गेश दीक्षित  द्वारा स्वास्थ्य टीम पर पुष्प वर्षा से अभिनन्दन करके टीम का उत्साहवर्धन किया गया। इसके अलावा व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष एवं समाजसेवी  नवल माहेश्वरी के आवास पर पहुंची थर्मल स्क्रीनिंग टीम जहाँ उनके घर की महिलाओं द्वारा पुष्पों की  वारिश करके सभी का जोरदार स्वागत किया गया  मौके पर मौजूद समाजसेवी नवल माहेश्वरी ने  पुलिस प्रशासन एवं चिकित्सकों के अहम योगदान की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए  कोरोना संक्रमण में ड्यूटी कर रहे सभी नागरिकों के प्रति आभार जताया। इसके अलावा डॉ नीरज गुप्ता  सहित कस्बे में कई अन्य स्थानों पर  टीम का अभिनंदन  किया गया। टीम ने घर-घर पहुंचकर स्कैनिंग करते हुए कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सभी को जागरूक  रहने के प्रति आवश्यक दिशा निर्देश  दिए।


 

 



 

टीम पर बरसे गेंदे के फूल और डॉक्टरों को पहनाई माला



सण्डीला/हरदोई। (अयोध्या टाइम्स)कछौना में सम्पूर्ण लॉक डाउन कर थर्मल स्क्रिनिग का कार्य शुरू हो गया है। आज दूसरे दिन भी डॉक्टर के साथ लगी सभी लोगो पुर फूलो की बारिश कर, सभी कोरोना योद्धाओं को माला पहनाकर सभी का हौसला बढ़ाया। साथ साथ ही ताली की गड़गड़ाहट से पूरा मोहल्ला गूंज उठा।
डॉ०विनीत से वार्ता कर जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि लोग बहुत ही अच्छे पूरा सहयोग कर रहे है। अभी तक किसी प्रकार की कोई दिक्कत या समस्या नही हुई। यहाँ की जनता हम सभी का स्वागत कर हमारा हौसला भी बढ़ा रही है।