Saturday, May 30, 2020

28 से 31 मई 2020 के दौरान उत्तरपश्चिम और मध्य भारत में बारिश के आसार

भारत मौसम विज्ञान विभाग के राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के अनुसार:



  • पूर्वी अफगानिस्तान और उससे लगे पाकिस्तान में मध्य क्षोभमंडल स्तर पर एक चक्रवाती प्रसार के रूप में पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। कम दबाव का क्षेत्र उत्तरपूर्व राजस्थान और आसपास में बना है तथा एक पूर्व-पश्चिम निम्न वायुदाब का क्षेत्र (गर्त) निचले क्षोभमंडल स्तर में उत्तरी मैदानी इलाकों में बना है।

  • इसके प्रभाव से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र (जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड) और उत्तर पश्चिम भारत के आसपास के मैदानी इलाकों में 28 से 31 मई 2020 के दौरान गरज के साथ छिटपुट से भारी वर्षा हो सकती है और इसी अवधि के दौरान मध्य प्रदेश में कई जगहों पर गरज के साथ छींटे/बारिश हो सकती है।

  • 28 से 31 मई के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में गरज के साथ बिजली, ओलावृष्टि, आंधी/तेज हवाएं चल सकती हैं और 28 से 30 मई के दौरान ही उत्तर प्रदेश और राजस्थान में धूल भरी आंधी/गरज/तेज हवाएं चलने की संभावना है।

  • उपरोक्त मौसम के कारण कल, 29 मई 2020 से उत्तरपश्चिम और मध्य भारत के मैदानी इलाकों में चल रही लू और गंभीर लू की स्थिति समाप्त हो सकती है।


इस बीच, आईएमडी द्वारा किए गए कुछ अवलोकन/अनुमान इस प्रकार से हैं:


दक्षिण-पश्चिम मॉनसून मालदीव-कोमोरिन क्षेत्र के कुछ हिस्सों, बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी हिस्से, अंडमान सागर के शेष इलाकों और अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूहों की तरफ आगे बढ़ा है। अगले 48 घंटों के दौरान मालदीव-कोमोरिन क्षेत्र के कुछ हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं।



  1. 31 मई के करीब दक्षिण-पूर्व और आसपास के पूर्वमध्य अरब सागर के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना को देखते हुए 1 जून 2020 के आसपास केरल में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून पहुंचने के लिए परिस्थितियां अनुकूल होने की संभावना है।

  2. पश्चिम-मध्य अरब सागर के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र और चक्रवाती प्रसार मध्य-क्षोभ मंडल स्तर तक बना हुआ है। अगले 48 घंटों के दौरान इसके उसी क्षेत्र में डिप्रेशन में तब्दील होने की पूरी संभावना है। यह अगले 72 घंटों के दौरान उत्तर-पश्चिम की ओर दक्षिण ओमान और पूर्वी यमन तट की ओर बढ़ सकता है।

  3. पूर्वी अफगानिस्तान और सटे हुए पाकिस्तान के ऊपर समुद्र स्तर से 5.8 और 7.6 किमी के बीच चक्रवाती प्रसार के रूप में पश्चिमी विक्षोक्ष बना हुआ है।

  4. उत्तरपूर्व राजस्थान और आसपास के क्षेत्र के ऊपर औसत समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर तक साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवाती प्रसार) है।

  5. यह विदर्भ से तमिलनाडु के अंदरूनी हिस्सों, तेलंगाना से रायलसीमा तक समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर तक फैला हुआ है।

  6. दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे सटे दक्षिण श्रीलंका तट पर चक्रवाती प्रसार समुद्र तल से 3.1 और 4.5 किमी के बीच बना है।

  7. पूर्व-पश्चिम कम दबाव का क्षेत्र पंजाब से उत्तर छत्तीसगढ़, हरियाणा,  उत्तर-पूर्व राजस्थान और उत्तर मध्य प्रदेश तक समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर बना हुआ है।

  8. दक्षिण असम और आसपास के इलाकों में चक्रवाती प्रसार समुद्र तल से 3.1 किमी ऊपर तक बना है।

  9. दक्षिण-पूर्व अरब सागर और उससे सटे मालदीव क्षेत्र में समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर चक्रवाती प्रसार बना हुआ है।


 


अगले 5 दिनों के लिए विस्तृत पूर्वानुमान और चेतावनी निम्नानुसार हैं:



Friday, May 29, 2020

पीड़ित ने शौचालय का पैसा दिलवाने की जिलाधिकारी से लगाई गुहार






*ब्यूरो रिपोर्ट विनय सिंह*

बाराबंकी । देवा विकास खण्ड अधिकारी की तानाशाही को लेकर पीड़ित ने ज़िलाधिकारी से की शिकायत दरअसल मामला जनपद बाराबंकी के विकास खंड देवां का है जहां पीड़ित धर्मपाल पुत्र रघुबर दयाल निवासी ग्राम बल्लापुर मजरे अजगना द्वारा विकास खण्ड के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुये बताया गया कि विकास खण्ड के अधिकारियों ने कहा कि आप अपना पैसा लगाकर शौचालय बनवा लीजिये जब शौचालय पूर्ण रूप से तैय्यार हो जायेगा तो आपके खाते मे पैसा 12 हजार रुपये भेज दिया जाएगा । शौचालय तैय्यार होने के बाद धर्मपाल ने शौचालय की फ़ोटो खींचकर विकास खण्ड अधिकारियों के पास गया और कहा की साहब हमने शौचालय तैय्यार कर लिया है अब आप हमारा पैसा बैक खाते मे भेज दे । परंतु काफी समय बीत जाने के बाद भी खाते में पैसा नही आया जिस पर पीड़ित द्वारा 25 मई 2020 को इस संबंद्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया लेकिन फिर भी खाते में पैसा नही भेजा गया । जिससे परेशान होकर पीड़ित ने बाराबंकी जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है । पीड़ित धर्मपाल का ये भी कहना है की अगर हमारा शौचालय का पैसा हमको नही दिया गया तो मैं अपने परिवार के साथ धरने पर बैठ जाऊँगा ।


 

 



 



पिनाहट ब्लॉक प्रमुख ने जरूरतमंद, असहाय लोगों को की खाद सामग्री किट वितरित




दैनिक अयोध्या टाइम्स संवादाता हिमांशु गुप्ता 

 पिनाहट | लॉक डाउनलोड में बाहर से आए हुए मजदूर लोग अपने घर पुनः वापस आ गए | एक तरफ देश  कोराना  जैसी महामारी से  लड़ रहा है लोकडाउन के  चलते सभी काम बंद चल रहे हैं मजदूर और असहाय वर्ग हाथ पर हाथ रखे घर पर बैठा हुआ है  ब्लॉक प्रमुख  की अनोखी पहल कमा रही है ब्लाक प्रमुख पिनाहट सुग्रीव सिंह चौहान ने आज दिन शुक्रवार को पिनाहट  ब्लाक के गांव उमरेठा में गरीब और असहाय लोगों को खाध सामग्री   किट वितरित की गई है बाहर से आए हुए लोगों को जागृत करते हुए बताया कि जरूरी कार्य से ही बाहर निकले अन्यथा अपने घर पर ही रहे घर से बाहर निकलते समय मुंह पर मास्क  होनी चाहिए एक दूसरे में कम से कम 1 मीटर की दूरी का  फासला होना चाहिए ब्लाक प्रमुख पिनाहट सुग्रीव सिंह चौहान  ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति गरीब , असहाय व्यक्ति राशन सामग्री से वंचित रह जाता है तो वह मुझे मेरे नंबर पर कॉल करके बता सके हम उसको खाध  सामग्री किट उपलब्ध कराएंगे


 

 



 

समाजवादी नेता व पूर्व लोकसभा प्रत्याशी मोहनलालगंज,सी.एल.वर्मा  जरूरतमंद लोगों के पास पहुॅचकर लगातार कर रहें है- मास्क व राशन कीटो का वितरण




*प्रदुम दीक्षित, संवाददाता लखनऊ, दैनिक अयोध्या टाइम्स*

लखनऊ, मोहनलालगंज। समाजवादी नेता,व पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सी.एल.वर्मा ने जरूरतमंद लोगों के गाॅवों में पहुॅचकर लगातार कर रहें है मास्क व राशन वितरण। शुक्रवार को सी.एल. वर्मा ने लाकडाउन के दौरान किये जा रहें अनवरत सेवा भाव कार्य के क्रम में विधानसभा -मोहनलालगंज के गाॅव-नटखेडा, कासिमपुर, कबीपुर, बिरूहा, मोहनलालगंज, भदेसुवा, नगराम, सेल्हूमऊ, उदवतखेडा, मुख्य स्थानों पर सैकडों गाॅव के जरूरतमंद परिवार के लोगों को कैम्प लगाकर लगभग एक हजार लोगों को वैश्विक आपदा कोरोना महामारी के बचाव के नियमों का पालन करते हुए मास्क व राहत-सामग्री वितरित की। इस अवसर पर सी.एल. वर्मा ने कहा- वैश्विक आपदा से निपटने के लिए गाॅववासियों से अपील करते हुए कहा कि घर से बाहर जाते समय मास्क लगाकर जरूर निकलें। साबुन या सैनिटाइजर से अपने हाथों को धोए व सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें। सी.एल.वर्मा ने कहा कि हमारे आदरणीय नेता, अखिलेश यादव जी विपक्ष में रहकर भी गरीब और मजूदरों की मदद करने में हमेशा से प्रयासरत हैं। उन्होंने मजदूरों, गरीबों और किसानों के लिए हमेशा ऐतिहासिक कार्य किये है। 

इस अवसर पर सपा. नेत्री, श्रीमती पूनम सरोज जी, श्रीमती सरोजनी अम्बेडकर जी, पूर्व जिलाध्यक्ष मो0 आशिक अली जी, विधानसभा अध्यक्ष श्री उमेश वर्मा जी, पूर्व चेयरमैन बृजेश यादव जी, पूर्व जिलासचिव श्री शमशेर यादव जी, ऐडवोकेट राम समुच रावत जी, श्री मान सिंह यादव नेता जी, शिवांशु यादव जी, ब्रजभान रावत जी, श्री कृष्ण कुमार विश्वकर्मा जी, श्री कमल किशोर यादव जी, श्री दिनेश यादव जी, श्री सर्वेश यादव जी, श्री अजेन्द्र यादव जी, श्री जितेन्द्र राजपूत जी, श्रीमती सरस्वती लोधी जी, श्री मानस रावत जी, श्री अभिषेक रावत जी उपस्थित रहें।