Wednesday, June 17, 2020

सड़क हादसे में स्कूल प्रबंधक की मौत,बेटा भी गंभीर रूप से घायल 






पिनाहट। कस्बा क्षेत्र के नयापुरा निवासी श्री राम पब्लिक स्कूल बघरैना के स्कूल प्रबंधक डॉक्टर श्रीनिवास ओझा की सोमवार को सड़क हादसे में मौत हो गई ।वही उनका पुत्र अजय भी गंभीर रूप से घायल हो गया ।मौत की सूचना से घर में कोहराम मच गया ।    जानकारी के अनुसार डॉक्टर श्रीनिवास ओझा सोमवार को समय करीब दस बजे अपनी मैक्स  पिकअप गाड़ी से अपने पुत्र अजय के साथ आगरा जा रहे थे ।तभी सुलतानगंज की पुलिया के पास तेज गति से आ रहे ट्रक ने मैक्स में टक्कर मार दी ।जिसमें स्कूल प्रबंधक की मौके पर ही मौत हो गई  । तथा उनके पुत्र अजय के पैरों में फैक्चर होने से गंभीर घायल हो गया। उसका इलाज आगरा में चल रहा है ।मौत की सूचना पर कस्बे में शोक की लहर दौड़ पड़ी ।पोस्टमार्टम के बाद आज सुबह उनके शव को भदरौली में पैतृक गांव नगरिया में उनका अंतिम संस्कार किया गया। जहां पूर्व मंत्री राजा अरिदमन सिंह ने भी अंत्येष्टि में शामिल होकर भाजपा कार्यकर्ता के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा के श्रीनिवास की मौत से विधानसभा में भाजपा को बड़ी  क्षति हुई है।


 

 



 



लोकल ट्रेने शुरू होगी, सिर्फ आपातकाल सेवाओ मे कार्यरत कर्मियों के लिए

कोलकाता : कोरोना के कारण लंबे लॉकडाउन के बाद, कुछ लोकल ट्रेनें आज से में चलने लगी। हालांकि, यह ट्रेन सेवा केवल आपातकालीन सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों के लिए शुरू की जा रही है। बाकी यात्री ट्रेन नहीं चलेगी। बीती रात वेस्टर्न रेलवे की ओर से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई। पश्चिम रेलवे ने कुछ उप-शहरी ट्रेनों को शुरू करने का फैसला किया है । हालांकि, केवल आपातकालीन सेवा के कर्मचारी ही ट्रेन में सवार हो सकते हैं। यह ट्रेन कुछ नियमों और स्वच्छता नियमों के अनुसार चलेगी। राज्य सरकार द्वारा दी गई श्रमिकों की सूची के अलावा, कोई और ट्रेन पर जोर नहीं दे सकता है। ट्रेन सेवा हर 15 मिनट में उपलब्ध होगी।


पंचायत सदस्यो समेत दर्जनो परिवार भाजपा छोड़ तृणमूल कांग्रेस मे हुये शामिल 

पुरुलिया: दुरकू ग्राम पंचायत के दो सदस्य भाजपा से तृणमूल में शामिल होते ही पुरुलिया के 1 ब्लॉक के दुरकु ग्राम पंचायत भाजपा से निकल कर तृणमूल के नियंत्रण में आ गई। भाजपा के दो पंचायत सदस्य जितेन बाउरी, सुजाता महतो और एक पंचायत समिति सदस्य कल्याणी सिंह सरदार पुरुलिया शहर में रांची रोड पर तृणमूल में शामिल हुए। तृणमूल जिला अध्यक्ष शांतिराम महतो ने उन्हें पार्टी का झंडा सौंपा। हालांकि, भाजपा के उन तीन सदस्यों के अलावा, कई नेता और कार्यकर्ता भाजपा से तृणमूल मे आ गए। मंत्री शांतीराम महतो ने कहा, पुरुलिया के दुरकु ग्राम पंचायत के दो और पंचायत समिति के एक सदस्य आज भाजपा से तृणमूल में शामिल हुए। परिणामस्वरूप, ग्राम पंचायत हमारे नियंत्रण में आ गया है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, ग्राम पंचायत में सीटों की कुल संख्या 10 है। पंचायत चुनाव में बीजेपी को 6, सीपीएम को 1 और तृणमूल को 3 सीटें मिली थीं। भाजपा के दो सदस्यों के शामिल होने के परिणामस्वरूप, तृणमूल के सदस्य 5 हो गए हैं। परिणामस्वरूप, भाजपा उक्त ग्राम पंचायत से हाथ धो बैठी। भाजपा छोड़ तृणमूल मे शामिल हुये सदस्यों ने कहा कि कोरोना काल जैसी विकत परिस्थिति मे भी हमारे भाजपा सांसद नहीं दिखे। हम लोगों के लिए कुछ नहीं किया, जबकि तृणमूल कांग्रेस हर किसी की सहायता कर रहे है। इसलिए आज हमने भाजपा छोड़ दी और तृणमूल मे शामिल हो गए। तृणमूल उपाध्यक्ष रतिंद्रनाथ महतो, पुरुलिया नंबर 1 पंचायत समिति के उपाध्यक्ष शिवराम कालिंदी और ब्लॉक के अन्य नेता मौजूद थे। दूसरी ओर, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आदर्शों से प्रेरित होकर पुरुलिया में काशीपुर विधानसभा क्षेत्र के रूरा-बिसपुरिया क्षेत्र के रामपुर गाँव के 75 परिवार भाजपा के स्थानीय विधायक स्वपन बेल्थरिया का हाथ पकड़कर भाजपा पार्टी से तृणमूल मे शामिल हुये।


'बंगाल सहायता केंद्र' खोले जा रहे हैं

कोलकाता: कोरोना महामारी और अम्फान चक्रवात हुई नुकसान के के दौरान राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों और राज्य में किन परियोजनाओं पर काम चल रहा है, एवं सरकार की विभिन्न परियोजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए राज्य भर में 'बंगाल सहायता केंद्र' खोले जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर, राज्य के सभी ब्लॉकों, उप-विभाजनों और जिला स्तरों के साथ-साथ राज्य सरकार द्वारा बनाए गए सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और पुस्तकालयों में केंद्र जल्द ही खोला जाएगा। पहले से ही राज्य पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों को जुलाई तक केंद्र खोलने के लिए पत्र भेजा है। बंगाल सहायता केंद्र ’शुरू किया जा रहा है, ताकि आम जनता राज्य सरकार की परियोजनाओं जैसे सबुज साथी, स्वास्थ साथी, खाद्य साथी, गातिधारा, प्रचेष्टा, युवाश्री, गीतांजलि, निज भूमि निज गृह, सबुजश्री आदि के बारे में जान सके। इस केंद्र में आने वाले किसी भी व्यक्ति को राज्य सरकार की कौन-कौन सी परियोजनाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं एवं कितने लोग इस परियोजना से लाभान्वित हुए इसकी जानकारी दी जाएगी हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह परियोजना राज्य के लगभग 5,000 युवा, पुरुषों और महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर खोल रही है। यह निर्णय लिया गया है कि जुलाई तक राज्य के प्रत्येक जिले में केंद्र खोला जाएगा। यह केंद्र प्रत्येक जिले में जिला शासक, महकमा शासक, बीडीओ कार्यालयों, स्थानीय स्वास्थ्य केंद्रों और राज्य सरकार के पुस्तकालयों व कार्यालयों में खोला जाएगा। इसके लिए राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग) डॉ.एमवी राव पहले ही सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिख चुके हैं। शुरुआत में, 2744 'बंगला सहायता केंद्र' या 'बीएसके' खोले जा रहे हैं। इनमें से 342 बीएसके बीडीओ कार्यालयों में, 6 बीएसके एसडीओ कार्यालयों में और 23 बीएसके जिला शासक कार्यालय में खोले जाएंगे। इसके अलावा, राज्य सरकार द्वारा वित्त पोषित 1500 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और 613 पुस्तकालयों में भी बीएसके खोला जाएगा। प्रत्येक बंगला सहायता केंद्र में 2 कर्मचारी, 2 कंप्यूटर और स्कैनर, प्रिंटर और इंटरनेट सेवाएं होंगी।


स्कूल, कॉलेज एवं शैक्षणिक संस्थाएँ आगामी आदेश तक बंद रहेंगी





शिवपुरी,  (शिवपुरी संवदाता वीरेंद्र वर्मा )16 जून 2020/ कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिये राज्य शासन द्वारा अनेक निर्णय लिये गये हैं। जिसके तहत स्कूल, कॉलेज एवं शैक्षणिक संस्थाएँ आगामी आदेश तक और अंतर्राज्यीय बसों का संचालन 30 जून तक बंद रहेगा। प्रमुख सचिव गृह श्री एस.एन. मिश्रा द्वारा जारी किये गये आदेश में राज्य के भीतर इंदौर, उज्जैन एवं भोपाल संभाग के सभी जिलों में 30 जून, 2020 तक यात्री बसों का संचालन 50 प्रतिशत क्षमता के साथ एवं अन्य जिलों में सामान्य रूप से किया जायेगा।
प्रमुख सचिव गृह ने बताया कि भोपाल नगर निगम क्षेत्र में सभी प्रकार की दुकानें सप्ताह में 5 दिन तथा इंदौर एवं उज्जैन नगर निगम क्षेत्र में डिस्ट्रिक्ट क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप के परामर्श के अनुरूप खुलेंगी। इन नगर निगम की सीमा के बाहर स्थित सभी प्रकार की दुकानें सामान्य स्थिति में खुली रहेंगी।
इंदौर, भोपाल एवं उज्जैन नगर निगम क्षेत्र में शासकीय संभागीय एवं जिला कार्यालय एवं निजी कार्यालय 50 प्रतिशत कर्मचारियों की क्षमता के साथ एवं अन्य स्थानों पर कर्मचारियों की पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे। सभी शासकीय कार्यालयों में अधिकारियों की उपस्थिति शत-प्रतिशत रहेगी। अत्यावश्यक सेवाओं को छोड़कर शेष समस्त गतिविधियों रात्रि 9 बजे से सुबह 5 बजे तक प्रतिबंधित रहेंगी।

 

 



 



बारिश से निर्माणाधीन घर का हिस्सा ढह गया, दो घायल

जामुड़िया: जमुड़िया थाना अंतर्गत धसाल गांव के बाउरी पाड़ा शाम करीब 5.30 बजे, भारी बारिश के कारण नवनिर्मित घर का एक हिस्सा अचानक ढह गया। उस समय, दो लोग अपने घर के सामने बैठे थे। घर की टूटी ईंटें, बांस उन पर गिर गई, जिसमे दबकर वे लोग घायल हो गए। परिवार के बाकी सदस्य किसी तरह उन्हें बाहर निकाल कर स्थानीय स्वस्थ्य केंद्र ले गए।


नो स्कूल-नो फीस की मांग पर अभिभावकों का प्रदर्शन

दुर्गापुर: पूरे राज्य में अभिभावकों का विरोध प्रदर्शन जारी है। सभी स्कूल मे अभिभावकों की एकमात्र मांग नो स्कूल नो फीस है। इस मांग के साथ माता-पिता स्कूलों के खिलाफ आंदोलन शुरू कर रहे हैं। हालांकि, कुछ अभिभावकों ने शिकायत की कि राज्य के शिक्षा मंत्री इन निजी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों को सीधे निर्देशित नहीं कर रहे है। इस बीच, अभिभावकों ने आज दुर्गापुर में एक निजी अंग्रेजी माध्यम स्कूल के सामने शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें नो स्कूल नो फीस की मांग की गई। अभिभावकों की शिकायत है कि इस कोरोना काल में विकास शुल्क लिया जा रहा है। ऑनलाइन कक्षाओं के नाम पर स्कूल की फीस वसूली जा रही है। स्कूल फीस के भुगतान के लिए स्कूल के संदेशों, फोन कॉल और कई अन्य तरीकों के माध्यम से शिकायतें की जा रही हैं। कुछ अभिभावक ने शिकायत की कि कई छोटे कारखाने के श्रमिकों को लॉकडाउन में भुगतान नहीं किया गया और उन्होंने एक पैसा भी नहीं कमाया। इस स्थिति में, स्कूल बेहद अमानवीय हो गया है और फीस की मांग कर रहा है। सबसे खराब समय में स्कूल से फीस देने का यह मानसिक तनाव व्यावहारिक रूप से छात्रों के साथ-साथ अभिभावकों पर भी पड़ रहा है। कुछ अभिभावकों ने कहा कि आज का विरोध शांतिपूर्ण था, और अगर स्कूल ने अपना मन नहीं बदला, तो बड़ा विरोध प्रदर्शन होगा।