Thursday, December 31, 2020

पुलिस विभाग में सेवा प्रदान करने के बाद सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों को कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा दी विदाई

कलेक्टर शिवपुरी श्री अक्षय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक,इंचार्ज सैनानी 18वीं बटालियन शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल ने 18वीं वाहिनी शिवपुरी में जिला पुलिस बल शिवपुरी से सेवानिवृत्त हो रहे सउनि श्री प्रीतम लाल, श्री तुलसीराम सैन, श्री राकेश जादौन, श्री सीताराम, श्री बी.पी. धाकड, श्री राजेन्द्र सिह यादव, प्रधान आरक्षक श्री कल्याण सिह, श्री जगदीश सिह, श्री अरविन्द सिंह अवस्थी, श्री विष्णु कुशवाह एवं प्रआर चालक श्री राधेश्याम एवं विशेष शसस्त्र बल 18वीं वाहिनी शिवपुरी से सउनि श्री सुरेन्द्र सिंह, प्रधन आरक्षक श्री बालाराम शर्मा, श्री प्रीत बहादुर, श्री श्री केशर बहादुर एवं प्रआर चालक श्री खिम बहादुर को सेवानिवृत्त पर विदाई दी गई। सभी सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों ने नौकरी के दौरान उनके अनुभवों को साझा किया तथा कलेक्टर शिवपुरी एवं पुलिस अधीक्षक,इंचार्ज सैनानी 18वीं बटालियन शिवपुरी द्वारा उनको अग्रिम भविष्य की सुभकामनाऐं देकर उनको सेवानिवृत्त प्रमाण पत्र, श्रीफल, अंग वस्त्र और एक-एक ट्राली बेग भैंट में दिये।

 
इस अवसर पर 18वीं बटालियन शिवपुरी से डीएसपी श्री जे.पी. नागर एवं डीएसपी श्री संघप्रिय सम्राट, रक्षित निरीक्षक शिवपुरी श्री भारत सिंह यादव, प्रभारी कण्ट्रोल रूम उनि. बिजेन्द्र राजपूत, प्लाटून कमांडर संदीप एवं अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

पूर्व सैनिक व कबीरपंथी बिंदेश्वर राय के निधन पर शोक सभा का आयोजन

                       राजापाकर।संवाद सूत्र । प्रखंड की राजापाकर उतरी पंचायत के पूर्वी टोला निवासी सेवा निवृत्त सैनिक  कबीरपंथी विचारक महान संत  बुद्धिजीवी बिंदेश्वर राय गोसाई का गुरूवार को  निधन हो गया। उनके निधन  पर कबीरपंथी विचार के लोगों ग्रामीणों गणमान्य लोगों बुद्धिजीवियों ने शोक व्यक्त किया है।  उनके आवास पर उनके निधन के बाद शोक सभा का आयोजन किया गया। जहां दर्जनों कबीर पंथी विचार के अनुआई, बुद्धिजीवी शिक्षाविद पूर्व सैनिक व ग्रामीण उपस्थित हुए और उनके शव पर फूलमाला अर्पित कर एवं 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके आवास पर विभिन्न संतो द्वारा भव्य भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया। मौके पर लोगों की भारी भीड़ देखी गई। शोक व्यक्त करने वालों में राजापाकर मठ के मठाधीश  ज्ञान प्रकाश शास्त्री सहित  सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक सह कबीर विचारक नगीना गोसाईं मुखिया प्रतिनिधि कमल राय रामएकवाल राय संजय राय ब्रह्मदेव सिंह, सागर राय प्रमोद राय दिनेश राय राजकिशोर राय जय नारायण राय  सहित अनेक लोग शामिल हुए।

विधायक ने दी अग्निपीड़ित को आर्थिक सहायता

     राजापाकर।संवाद सूत्र । बरांटी ओपी  क्षेत्र के अंधरबारा पंचायत के  बरांटी गांव में बीती रात  हुई अगलगी की घटना में गुरुवार को दिन के 12 बजे हाजीपुर के  विधायक अवधेश सिंह अग्नि पीड़ित परिवार से मिले व हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया। वही अंचलाधिकारी हाजीपुर सदर भी मौके पर पहुंचे एवं अग्नि पीड़ित परिवार पारस राय काजल कुमारी  दीना राय   को 98100 रुपए के तीन व्यक्तियों को चेक प्रदान किया गया। वहीं रहने के लिए तीन तिरपाल भी मौके पर दिए गए ।मालूम  हो कि 30 दिसंबर की शाम 8 बजे पारस राय के घर में सिलेंडर गैस  से घर में भीषण आग लग गई थी। जिससे घर के एक-एक सामान जलकर राख हो गए  थे ।इस संबंध में पंचायत के पूर्व मुखिया अर्जुन राय ने बताया कि अग्नि पीड़ित परिवार पारस राय द्वारा घर निर्माण शुरू करने को लेकर 29 दिसंबर को बैंक से 2लाख रूक निकासी कर लाए  गए थे,वे भी  जलकर राख हो गए।वही घर में रखे पलंग फर्नीचर टीवी सेट अनाज बर्तन आभूषण आदि  जलकर राख हो गए थे । जिसमें  लगभग दस लाख की क्षति का अनुमान है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ग्रामीणों पंचायत के मुखिया पंकज शर्मा अर्जुन राय प्रमोद राय उर्फ मिलन चंदेश्वर साह समिति सदस्य मिंटू राय शिवनाथ राय कैलाश राय राज मोहन राय आदि लोगों ने अग्नि पीड़ित परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर एवं आपदा कोष से 10लाख मुआवजे की जिला प्रशासन से मांग की है ।

नव वर्ष के आगमन पर मैथन मार्ग पर दो तोरण द्वार का उद्धघाटन


सलानपुर : नववर्ष के आगमन पर मैथन पर्यटक मार्ग पर गुरूवार संध्या दो तोरण द्वार का उद्घाटन किया गया। त्वरण द्वार में पर्यटकों की स्वागत करते पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एंव बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय की तस्वीर लगी हुई है। त्वरण द्वार के उद्धघाटन समारोह में जिला परिषद कर्माध्यक्ष सह सलानपुर तृणमूल कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मो. अरमान, सालानपुर पंचायत समिति अध्यक्ष फाल्गुनी कर्मकार घासी, उपाध्यक्ष विधुत मिश्रा, तृणमूल कांग्रेस कल्याणश्वरी आंचलिक कमेटी सभापति बूढ़ा खान, कल्याणश्वरी फाड़ी प्रभारी अमरनाथ दास, देन्दुआ पँचायत उपप्रधान रानजन दत्ता, तृणमूल कांग्रेस युवा नेता बिजय सिंह, तृणमूल कांग्रेस नेता नरेन्द्र घोषला, बाबई घोशाल, कंचन लहा, बिमल गोराई उपस्थित रहे ।

समारोह में सालानपुर पंचायत समिति अध्यक्ष फाल्गुनी कर्मकार घासी ने कहा कि मैथन पर्यटक स्थल पर पर्यटकों के लिए सभी व्यवस्था की गई हैं । राज्य सरकार की सभी नियमों के पालन यह किया जा रहा है, साथ ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी जा रही है पिकनिक स्थल पर ।