Sunday, March 7, 2021

सिंघेश्वर थाना के खिलाफ आक्रोशित महिलाओं के द्वारा बाजार के मुख्य मार्ग को जाम कर किया गया विरोध प्रदर्शन

मधेपुरा: संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स

 सिंघेश्वर थाना के खिलाफ आक्रोशित महिलाओं के द्वारा बाजार के मुख्य मार्ग को जाम कर, किया गया विरोध प्रदर्शन। बिते दिनों सिंहेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोरीपुर वार्ड नं 13 में आपसी जमीन विवाद को लेकर हुआ था मारपीट जिसमें सिंहेश्वर थाना के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया था, उसी केस में दिलीप यादव अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। वहीं बबीता देवी के द्वारा बताया जा रहा है कि बृध जगदीश यादव दस वर्ष पूर्व से ही बिमार चल रहा था, बीमारी के कारण ही जगदीश यादव की मृत्यु हुई है। जिस कारण जगदीश यादव के पुत्र ने थाने में आवेदन देकर आरोप लगाया है कि लक्ष्मण यादव ने बीते रात मेरे पिता की गला दबाकर हत्या कर दिया। जिसको लेकर लक्ष्मण यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं लक्ष्मण यादव के पत्नी बबिता देवी समेत अन्य सभी सहयोगियों ने रोड जाम कर सिंहेश्वर पुलिस प्रसाशन के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन। बतादे की प्रदर्शन के दौरान बबिता देवी ने सिंहेश्वर थाना के पुलिस पदाधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमलोग से घुस मांगा गया है उसके बाद ही मेरे पति लक्ष्मण यादव को छोड़ेगा।

विस चुनाव में मिली शिकस्त के बाद माननीय को अब याद आई अपनी समाज,कही अगली पीढ़ी की अब तैयारियां तो नही

मुज़फ़्फ़रपुर,07 मार्च () जिले के महेश्वर प्रसाद सिंह साइंस कॉलेज के मैदान में आयोजित ब्रह्मर्षि समाज के द्वारा चिंतन शिविर का मुख्य केंद्र रहा बीजेपी कोटा से बिहार सरकार में  रहे पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा जिनको विधानसभा चुनाव में नगर क्षेत्र से हार मिली थी वहीं दूसरी तरफ पूर्व मंत्री रहे अजीत कुमार जिन्होंने कांटी विधानसभा क्षेत्र से अपना भाग्य निर्दलीय आजमाया और हार गए इन्हीं दोनों के द्वारा इस चिंतन शिविर का आयोजन किया गया था इसमें काफी लोग शामिल हुए लेकिन शहर के ही कई जाने-माने ब्रह्मर्षि नेता और बुजुर्गों ने हिस्सा तक नहीं लिया किसी को आने के लिए नहीं कहा गया तो कोई राजनीतिक चिंतन के कारण अपने आप को इस शिविर से अलग रखा है पूरे भव्य आयोजन में लाखों रुपए खर्च हुए ब्रह्मर्षि समाज के नाम पर चिंतन शिविर लगाया गया जाम कर बैनर पोस्टर हार्डिंग के साथ प्रिंट मीडिया में प्रचार प्रसार डाला गया वह बस सिर्फ इसलिए कि खुद का तो टिकट तक नहीं बचा वह भी सिर्फ कुछ खास जगह अपने समाज के कारण ही कहावत चरितार्थ है कि जैसी करनी वैसी भरनी लेकिन अब अगला निशाना अपनी-अपनी अगली पीढ़ी के लिए है जो कि ऐसा इसलिए कि पूर्व मंत्री अजीत कुमार का कहना था कि डॉक्टर का बेटा डॉक्टर ही बनता है शिक्षक का बेटा शिक्षक बनता है तो इसमें हर्ज क्या है इससे यह साफ जाहिर है कि यह चिंतन शिविर अपने समाज के नाम पर अगली पीढ़ी की तैयारियों की शिविर थी । शहर के ब्रह्मर्षि समाज के कई बड़े चेहरे जो बड़े बिजनेस और कारोबार से जुड़े हैं उन्होंने बताया कि या सिर्फ व्यक्ति विशेष अपने अपने मैदान बनाने के लिए समाज के नाम पर चिंतन शिविर का नाम देकर सभी ब्राह्मण से लोगों को बुलाया गया था लेकिन जो लोग वहां शिविर में गए थे उन्होंने कहा कि सिर्फ चुनाव में मिली शिकायत थी मुख्य बिंदु रहा इससे यह साफ जाहिर है कि समाज के नाम पर राजनीति की गई लेकिन ब्रह्मर्षि समाज सबसे अग्रणी समाज है आने वाले इसके युवा वर्ग और गार्जियन लोग भी कितने हैं सभी देख रहे हैं सुने भी हैं समाज के नाम पर राजनीतिक ऐसे लोगों के लिए नहीं है जो सिर्फ अपनी ही सोचे समाज की नहीं और जब शिकस्त मिल जाए तो समाज याद आ जाती है ।

वार्ड सचिव ने बैठक कर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करने के लिए पटना चलने का किया आवाह्न

      (बिहार सोनपुर संजीत कुमार) दैनिक अयोध्या टाइम्स सोनपुर--सोनपुर के डाक बंगला मैदान में प्रखंड भर के सभी वार्ड सचिव ने एक  बैठक कर वार्ड के विकास एवं जनसमस्याओं के साथ-साथ सरकार के योजनाओं को जनकारी  करने के साथ साथ कार्यो में पर्दिशता के साथ धरातल पर उतारने एवं  प्रत्येक वार्ड में वार्ड सचिवों को नियुक्ति करने को लेकर पटना 8 मार्च को चलने को लेकर एक  बैठक की गई । इस बैठक की अध्यक्षता प्रखंड वार्ड सचिव संघ के सचिव संजीत कुमार व संचालन संध के प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने किया । इस बैठक को संबोधित करते हुए संध के प्रखण्ड सचिव  संजीत कुमार ने उपस्थित वार्ड सचिवों को संबोधित करते हुए कहा कि  वार्ड सचिव अपने कर्तव्य को ईमानदारी के साथ पालन करते हुए वार्ड के विकास करेंगे तभी पंचायत की विकास होगी और पंचायत के विकास से ही प्रखंड और जिला का विकास होगा इसमें जनप्रतिनिधियों की सहभागिता एवं आला अधिकारियों की सहयोग की जरूरत है इसे पूर्ण करने के लिए सरकार की योजनाओं को जानकारी हासिल करना एवं उस जानकारी के अनुसार धरातल पर कार्य करना ही सबसे बड़ी जिम्ववारी है तभी जनता खुशहाल होगी । वही संध के जिलाध्यक्ष गणेश कुमार ने कहा कि 8 मार्च को गर्दनीबाग थाना स्थित पटना में वार्ड सचिव के पद पर अनुरक्षक के पद पर स्थायी नियुक्ति करने को लेकर अनिश्चियत कालीन धरना प्रदर्शन में शामिल होने के लिए आवाहन किया । इस बैठक में शामिल रहे राजेश कुमार ,अरविंद कुमार, पिंटू कुमार, रवि कुमार, जितेंद्र शाह ,सुमन देवी ,चंद्रावती देवी, रामजी प्रसाद, अखिलेश कुमार, राकेश, संतोष ,मुकेश ,मुरारी, कामेश्वर सिंह ,रंजन, कविता सिंह, अनूप कुमार ,सूरज कुमार बीरबल कुमार, अखिलेश कुमार, रंजन कुमार ,कविता सिंह के साथ सैकड़ो वार्ड सचिव मौजूद रहे ।

जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव यज्ञ की महा आरती में शामिल होंगे

राजापाकर (वैशाली )संवाद सूत्र , दैनिक अयोध्या टाइम्स

 राजापाकर के इतिहास में हो रहे सबसे बड़ा यज्ञ श्री श्री 108 शिव शक्ति महारुद्र यज्ञ के छठे दिन सोमवार की संध्या 5:00 बजे महाआरती का आयोजन होगा। जिसमें जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव शामिल होंगे ।इस आशय की जानकारी यज्ञ समिति के सदस्य ने देते हुए बताया है कि सोमवार की संध्या 5:00 बजे जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव, मंगलवार 9 मार्च की संध्या 5:00 बजे वैशाली लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद रामा किशोर सिंह उर्फ रामा सिंह एवं उनकी पत्नी महनार विधानसभा क्षेत्र की विधायिका वीणा सिंह और बुधवार  10 मार्च की संध्या 5:00 बजे तिरहुत स्नातक क्षेत्र के विधान परिषद सदस्य देवेश चंद्र ठाकुर भी यज्ञ में पधार रहे हैं। ऐसा यज्ञ राजापाकर प्रखंड क्षेत्र के आसपास में भी नहीं हुआ था ।यज्ञ में प्रतिदिन हजारों की संख्या में दूर-दूर से श्रद्धालु शामिल होकर पूजा अर्चना कर रहे हैं।