Wednesday, March 24, 2021

प्रभुनाथ महाविद्यालय परसा में हुई विकास समिति की बैठक : प्राचार्य

सारण(परसा ) संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स  परसा महाविद्यालय में विकास समिति की बैठक प्रारंभ हुई ! जिसकी अध्यक्षता डॉक्टर पुष्पराज गौतम ने की l जिसमें महाविद्यालय के भी सम्मानित शिक्षक एवं विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि अवध किशोर पांडे भाग अध्यक्ष अंग्रेजी विभाग गोवा कॉलेज गोपालगंज के अलावा विश्वविद्यालय के सहायक अभियंता प्रमोद कुमार सिंह ने भाग लिया इस बैठक में महाविद्यालय के विकास से संबंधित समाजिक कार्यों को कराने का निर्णय लिया गया साथ ही क्लास रूम के आगे लोहे का ग्रिल लगाने महाविद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय दारोगा बाबू की प्रतिमा की सुरक्षा हेतु ग्रीन और दीवार लगाने संबंधित कार्यों का निर्णय लिया गया इसके अलावा महाविद्यालय के कार्यालय कार्य हेतु लैपटॉप और कंप्यूटर खरीदने का निर्णय लिया गया इसके अलावा महाविद्यालय में लाइव के रिपेयरिंग महिलाओं के शौचालय निर्माण पीने के स्वच्छ पानी की व्यवस्था करने संबंधी कार्यों का निर्णय लिया गया प्राचार्य पुष्प राज गौतम ने बताया कि की विश्वविद्यालय प्रतिनिधि अवध किशोर पांडे जी तथा विकास समिति के सभी सदस्यों एवं सभी सम्मानित शिक्षकों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से इन कार्यों को कराने का निर्णय लिया गया डॉक्टर अनिल कुमार के द्वारा प्राचार्य के निर्देश पर एक विकास समिति की बैठक बुलाई गई थी विश्वविद्यालय प्रतिनिधि  कमला राय कॉलेज  अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष ए के पांडे के नेतृत्व में विश्वविद्यालय विद्यालय के आदेश पर  बैठक बुलाई गई महाविद्यालय के प्राचार्य एवं संजय सिंह ने कई बिंदुओं पर चर्चा की साथ ही साथ डॉ अनिल कुमार ने बड़ा ही सकारात्मक सोच रखते हुए सुव्यवस्थित चलाने हेतु महाविद्यालय में कार्य कर रहे हैं कर्मचारियों का वेतन 60% बढ़ाने की लिए  समिति के समक्ष प्रस्तुत किया प्राचार्य ने कहा अनिल कुमार की सोच महाविद्यालय के प्रति सकारात्मक है सौरभ भट्टाचार्य अंग्रेजी विभाग के  विभाग अध्यक्ष सबसे पहले पानी की महाविद्यालय में सप्लाई होना अति आवश्यक है पंकज अमन  ने कहा हमारे विभाग जंतु विज्ञान को आधुनिक तरीके से सुव्यवस्थित करने के लिए समिति के समक्ष प्रस्तुत किया डॉक्टर कुमारी अनिता ने महिला टॉयलेट को अलग बनाने का प्राचार्य से आग्रह किया  रसायन शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष चंदन प्रकाश अहम  भूमिका निभाई और अपने विभाग को आधुनिक तरीके से बनाने का आग्रह किया  सारे सम्मानित शिक्षकों ने महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पुष्प राज गौतम ने कहा की महाविद्यालय के स्टाफ एवं शिक्षक समय पर आकर सुबह कक्षा संचालित करने का एक बहुत ही अच्छा उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं प्रचारिणी यह भी कहा कि महाविद्यालय में नियमित रूप से कक्षा संचालित हो एवं उनके मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति हो इसका महाविद्यालय प्राचार्य की तरफ से पूरा ध्यान रखा जाएगा

जैविक खेती करने के लिए दी जा रही सोनपुर ई किसान भवन में किसानों को छः दिवसीय प्रशिक्षण

सारण( ब्यूरो चीफ संजीत कुमार) दैनिक अयोध्या टाइम्स सोनपुर ई किसान भवन में जैविक खेती करने को लेकर क्षेत्र के दर्जनों किसानों ने उपस्थित होकर चल रहे छह दिवसीय प्रशिक्षण में  जैविक खेती करने एवं बचाव, सुरक्षा की विस्तृत जानकारी प्रशिक्षक अमितेश कुमार द्वारा दिया गया वही तकनीकी प्रबंधन राकेश कुमार त्रिवेदी ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे उपस्थित किसानों को बोआई से लेकर भंडारा तक का विस्तृत जानकारी दी जिससे किसानों की आय दुगनी हो सके एवं जैविक खेती करने के लिए प्रेरित किया गया  जिससे सभी किसानों ने छह दिवसीय प्रशिक्षण में भाग लेकर जैविक खेती करने का भरोसा उपस्थित प्रखंड तकनीकी प्रबंधक राकेश त्रिवेदी  एवं आत्मा अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह, प्रशिक्षक अमितेश कुमार को आश्वस्त किया है ।

सारण के प्रतिभाशाली युवक युवतियों को किया गया सम्मानित

 सारण (ब्यूरो चीफ संजीत कुमार )दैनिक अयोध्या टाइम्स सोनपुर में डॉ चंदन लाल मेहता के द्वारा शहीद दिवस पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व प्रमुख श्रीमती अर्पणा देवी, लग्नदेव राय की सुपुत्री रमा भारती ने इस साल  आईटीआई में ऑल इंडिया 6378 रैंक लाकर पूरे सारण जिला को गौरवान्वित की है । अपने सफलता का श्रेय भारती ने अपने माँ, गुरुजन को दी , वही राय ने सभा को सम्बोधित करते हुए भावुक होकर कहे कि जो मैं नही कर पाया वो मेरी बेटी ने किया है, एक पीढ़ी गैप ही सही परन्तु बिटिया ने परिवार का मान बढ़ाया है।  रमा नयागांव सोनपुर की मूल निवासी है ।  इस मौके पे गरीब रक्षक आर्मी के संयोजक प्रभात रंजन, संतोष कुमार, घनश्याम तिवाड़ी, यशवंत, शुभम सत्यार्थी को भी उत्प्रेरक कार्य के लिए सम्मानित किया गया। वही इस कार्यक्रम का आयोजन डॉ चंदन लाल मेहता द्वारा किया गया वहीं आयोजन का संचालन समाजसेवी छोटू चंद्रा सिंह ने किया ।

Tuesday, March 23, 2021

चकफ़ैज़ में बिहार दिवस मनाया गया जीविका दीदी द्वारा

सहदेई बुजुर्ग (वैशाली) संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स।


वैशाली सहदेई बुज़ुर्ग प्रखंड के पंचायत सुलतानपुर  मुरौवतपुर चकफ़ैज़ में जीविका दीदी द्वारा प्राकृति ग्राम संगठन गरिमा ग्राम संगठन, गगन ग्राम संगठन आदि सुलतानपुर, हरियाली संगठन, संग्राम ग्राम संगठन, निष्ठा ग्राम संगठन, अहिंसा ग्राम संगठन, भारत ग्राम संगठन आदि मुरौवतपुर, पवन ग्राम संगठन, सवेरा ग्राम संगठन, रोशनी ग्राम संगठन, प्रकाश संगठन, वसुंधरा ग्राम संगठन, रानी ग्राम संगठन, मुस्कान ग्राम संगठन आदि चकफ़ैज़ में बिहार दिवस मनाया गया।जिसमें जीविका के कैडर द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा दिये गए संदेश को पढ़कर सुनाया गया।एम आर पी शमशेर अली खान ने बिहार दिवस पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस मौके पर एच एन एस एम आर पी शमशेर अली खान,  सी एन आर पी संध्या कुमारी, सी एम रूब्बी कुमारी, रीता सिन्हा ,अनिता देवी , राधा कुमारी,विभा कुमारी, सोनी कुमारी, रेणु कुमारी, रेणु देवी, रीता कुमारी, गुंजा देवी, सविता देवी, सुनीता देवी, मंजीताजी , सैंकड़ों जीविका दीदी आदि शामिल थे।

बिहार मे कोरोना से बचाव के लिए नहीं अब नकल के भी लिए हो रहा है मास्क का इस्तेमाल

बिदुपुर (वैशाली) नवीन कुमार संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स

वैशाली जिले के बिदुपुर पानापुर धर्मपुर स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल केंद्र पर सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा के दौरान एक हैरतंगेज इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद की गई। इस डिवाइस को मास्क में सेट किया गया था। मास्क पहनकर परीक्षा देने की आजादी का फायदा उठाते हुए छपरा के एक नकलची अभ्यर्थी को वीक्षक ने नकल करते हुए रंगे हाथ पकड़ा। सबसे बड़ी चौंकाने वाली बात यह थी कि आरोपित अभ्यर्थी मास्क में इस डिवाइस को छिपाकर परीक्षा केंद्र के अंदर ले गया था, लेकिन मास्क चेकिंग के दौरान वीक्षकों ने इसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया इस संबंध में पुलिस को दिए आवेदन में कर्मचारी चयन पार्षद द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा के केंद्राधीक्षक छट्ठू यादव ने बताया कि कमरा नंबर 16 में द्वितीय पाली में वीक्षक आशुतोष कुमार और मो. मुमताज ने एक अभ्यर्थी को मास्क में लगे डिवाइस से प्रश्नों का उत्तर प्राप्त करते हुए पकड़ लिया। आरोपित अभ्यर्थी विशाल कुमार जो सारण के सोनिया के भथराहा का रहने वाला है। आरोपित अभ्यर्थी का रोल नंबर 4122140374 है। मास्क के अंदर डिवाइस को देखकर वीक्षक सहित सभी चौंक गए। मास्क के अंदर बैट्री, मोबाइल बोर्ड, सिम, चार्जर पिन बरामद किया गया। ये सभी डिवाइस इंटरकनेक्ट थे। इसके साथ ही डिवाइस से कॉपर का एक पतला तार कान में लगे ब्लूटूथ के साथ जुड़ा हुआ था। यह डिवाइस पूरी तरह से स्मार्ट फोन की तरह काम कर रहीथी 

शहर के प्रतिष्ठित मोबाइल दुकानदार सुशांत कुमार ने फोटो देखने के बाद बताया कि मास्क को देखने से पता चलता है कि यह पूरी तरह से एक मोबाइल की तरह काम कर रहा होगा। मोबाइल के पार्ट को अलग-अलग कर के मास्क के अंदर सेट किया गया था। मोबाइल बैट्री के साथ मोबाइल के बोर्ड को काले रंग के टेप के साथ चिपका दिया गया था। उन्होंने बताया कि यह मास्क मोबाइल डिवाइस ही है। कॉपर तार से जोड़कर यह ब्लूटूथ की तरह काम करता है, जिसने भी इसे बनाया है, वो काफी तेज और इंजीनियरिंग दिमाग वाला है

वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर बिदुपुर थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि परीक्षा केंद्र के केंद्रधीक्षक के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। वीक्षकों ने मास्क के अंदर से जो डिवाइस बरामद किया है, उसे जब्ती सूची में शामिल किया गया है। प्राथमिकी दर्जकर पुलिस मामले की जांच के साथ आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए जीविका सीएम बिभा ने सभी जीविका दीदियों को सिखायी कई गुर , जीविका दीदी ने बिहार दिवस पर ली शपथ

   सारण( ब्यूरो चीफ संजीत कुमार) दैनिक अयोध्या टाइम्स सोनपुर प्रखंड के भरपुरा गांव में सभी जीविका दीदी समूह ने एकत्रित होकर कोविड-19 का पालन करते हुए धूमधाम के साथ 109 वॉ बिहार दिवस मनाते हुए सभी दीदियों ने बिहार राज्य की स्थापना से लेकर महिलाओं के सर्वांगीण विकास को लेकर एक दूसरे में आगे बढ़ने की प्रेरणा देकर शपथ ली । जीविका दीदी के समूह के सीएम  विभा ,मेनिका,शारदा ने सभी जीविका दीदियों को आपस में एकत्रित रहने के साथ समाज के कार्यो में आगे बढ़कर सरकार की योजनाओं को पूर्ण पारदर्शिता के साथ कार्य करते हुए आत्मनिर्भर बनने की गुर सिखायी । इस मौके पर भरपुरा के सीएम विभा ने दर्जनों जीविका दीदियों को बिहार की स्थापना के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए सभी जीविका दीदी को  बतायी  कि सन 1912 में बंगाल प्रेसिडेंसी से अलग होकर बिहार राज्य का स्थापना 22 मार्च 1912 को बिहार राज्य का दर्जा दिया गया । 2000 ईसवी में बिहार राज्य से अलग होकर झारखंड राज्य की स्थापना हुई हैं । बिहार राज्य की स्थापना हुए सोमवार को 109 वर्ष बीत गए अब हमें 110 वां वर्ष में प्रवेश करने पर हमलोग शपथ ले कि हम सभी महिलाएं पुरुषों के हर कदम से कदम मिलाकर एक विकसित बिहार का सपना देखे । यह तभी संभव होगा जब महिलाएं बढ़ चढ़के समाज के हर कार्यों में हिस्सा लें साथ ही आत्मनिर्भर बने ।वही सीएम मेनिका व शारदा ने सभी दीदियों को बतायी कि जीविका से जुड़कर आज सभी दीदीया आत्मनिर्भर बन रही हैं । हर महिलाएं आपस मे द्वेष नहीं करे एक दूसरे को साथ दे तभी समाज में महिलाओं को सम्मान मिलेगा।वही शारदा ने कही कि सभी महिलाएं आत्मनिर्भर बनने के लिए एक दूसरे के मददगार के रूप में खड़ा रहे एवं आत्मनिर्भर बनने के लिए शिक्षित होकर समाज में अपना भागीदारी बने । इस मौके पर शामिल रही जीविका दीदी के समूह के पूजा देवी,अनिता,ज्ञानती,उषा, देवी,मीरा,सुनीता,आरती,रुकमण,शुकुनदेवी,प्रेमसुधा ,उर्मिला,संगीता,सरिता,रेणु,मुन्नी देवी, रिंकू देवी ,मंजू देवी,मगलावती देवी,ममता देवी ,चिन्ता देवी,पुनम देवी,नीलम देवी के साथ सभी जीविका दिदिया उपस्थित रहे ।

गैस सिलेंडर के लीक होने के कारण 7 घर जलकर राख

 सारण( ब्यूरो चीफ संजीत कुमार )दैनिक अयोध्या टाइम्स सोनपुर थाने के शिकारपूर शिवाना ढाला के नजदीक एक घर में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर के लिक होने के कारण अचानक झोपड़ी में आग लग गयी जब तक लोग एकत्रित हुए तब तक झोपड़ी  नुमा आधे दर्जन मकान में आग लग गई जिससे घर में रखे सभी सामान जलकर राख हो । लगे आग को स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया । इस बात की जानकारी देते हुए कल्याणपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजकुमार राय व समाजसेवी धर्मेंद्र कुमार राय ने बताया कि सोमवार की रात अचानक खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर के लिक करने से 7 झोपड़ी नुमा घर जलकर राख हो गई है जिससे अब परिवार के समक्ष रहने ,खाने की समस्या उत्पन्न हो गई है । ऐसे में स्थानीय प्रशासन से राज कुमार राय,धर्मेन्द्र कुमार  ने माँग करते हुए पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद करने के साथ-साथ आवास एवं अन्य सुख सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की  । मुखिया प्रतिनिधि राज कुमार राय ने बताया कि जिन झोपड़ी नुमा घर में आग लगी है उसमें महादेव महतो, शिवचंद्र महतो ,वीरेंद्र महतो, हरेंद्र महतो, कृष्णा महतो, नागेंद्र राय कुल 7 लोगों के घर आग लगी है ।