हरदोई।(अयोध्या टाइम्स) विकासखंड अहिरोरी के चनोखर गांव में चूल्हे की चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गई जिससे झोपड़ी में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया तथा एक मासूम बालक भी आग की चपेट में आकर झुलस गया
प्राप्त जानकारी के अनुसार अहिरी ग्राम सभा के मजरा चनोखर में श्रवण कुमार पुत्र बलवंत की झोपड़ी में खाना बनाते समय चूल्हे से निकली चिंगारी से आग लग गई वहां पर रखे कपड़े, गद्दा, रजाई तथा खाने के लिए रखे गेहूं सहित लगभग ₹20000 का सामान जलकर खाक हो गया जिस समय आग लगी उस समय अंशुल वर्मा पुत्र श्रवण कुमार उम्र लगभग 4 वर्ष खेल रहा था जोकि आग की चपेट में आकर झुलस गया सूचना पाकर राजस्व विभाग से लेखपाल मौके पर पहुंचकर मुआयना किया
श्रवण कुमार बहुत ही गरीब है जो कि किसी तरह से मेहनत मजदूरी करके अपना जीवन यापन कर रहा था असमय लगी आग से जो भी नुकसान हुआ उसके साथ खाने के लिए रखे गेहूं भी जलकर खाक हो गए जिससे अब वह भुखमरी की कगार पर आ गया है।
No comments:
Post a Comment